BA Passing Marks – BA में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ? | BA me passing Marks kitne chahiye ?

हेलो दोस्तों यह लेख उन सभी छात्रों के लिए लिखा गया है जिन्होंने 12वीं पास कर B.A में एडमिशन लेने का सोचा है b.a एक ऐसा बैचलर कोर्स है जिसको करना उन सभी छात्रों के लिए आवश्यक होता है जो की सरकारी जॉब करना चाहते हैं क्योंकि जब भी छात्र सरकारी जॉब का सपना देखते हैं तो उन्हें बैचलर कोर्स की डिग्री चाहिए होती है इसलिए B.A करना उन सभी छात्रों के लिए आवश्यक होता है.

यद्यपि कोई भी छात्र 12वीं पास कर B.A में पढ़ रहा है और यह जानना चाहता है कि ba first, second and third year में कितने नंबर होने चाहिए जिससे कि हम पास हो सके ऐसी जानकारी के लिए आप GKgo.in वेबसाइट से जुड़े रहे अगर आप BA में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए इस विषय के बारे में विस्तार से जानकारी चाहते हैं.

B.A me passing Marks kitne chahiye

तो हमारे इस लेख में बने रहिए क्योंकि हम आपको इस लेख में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ग्रेजुएशन जिसे हम B.A के नाम से जानते हैं इसमें पास होने के लिए कितने परसेंटेज लाने होंगे इसकी संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी जाएगी.

वैसे तो आप में से कई व्यक्ति इस विषय की जानकारी रखते होंगे कि इस समय भारत में 12वीं पास करने के बाद सबसे ज्यादा किया जाने वाला कोर्स B.A हैं से विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद BAchelor of Arts का कोर्स करना पसंद करते हैं अगर आप BAchelor of Arts का कोर्स करते हैं तो नौकरी के काफी ज्यादा असर मिलते हैं तो आईए जानते हैं कि BA me passing Marks kitne chahiye ?.

BA (B.A.) का फुल फॉर्म/अर्थ क्या होता है ?

(B.A.) बा का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट (BAchelor of Arts) है. 12वीं पास करने के बाद बा का कोर्स हर विद्यार्थी के लिए आवश्यक है या कोर्स लगभग 3 वर्ष का होता है यह एक बैचलर डिग्री है जो स्टूडेंट को लेनी होती है जो भी छात्र बैचलर डिग्री को प्राप्त कर लेता है उसे ग्रेजुएट स्टूडेंट कहा जाता है.

B.A ka full form

B.A का अर्थ एक ग्रेजुएशन प्रोग्राम है जो की 3 साल का होता है लेकिन अब कुछ देशों और केंद्र राज्य विद्यालयों में B.A 4 वर्ष का कर दिया गया है B.A कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 12वीं पास करना आवश्यक है B.A में हिंदी कोर्स करना बहुत ही आसान होता है हालांकि इसमें हिन्दी भाषा, साहित्य, सांस्कृतिक और सामाजिक मामलों की गहरी समझ और ज्ञान दिया जाता है जिसे कॉलेज या फिर महाविद्यालय के नाम से भी जाना जाता है.

Course NameBA (BAchelor of Arts)
Total YearsPart 1,2,3 लेकिन अब B.A 4 साल का हो गया है
Total Subjects5-6 in year
Total Semester6 Semester
Passing Marks35%
Mode of ExamOffline

अब B.A हुआ 4 साल का

पिछले वर्ष B.A 3 वर्ष का था लेकिन 2023 में कुछ देशों और कुछ केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन की डिग्री 4 वर्ष की कर दी गई है देश भर में लगभग 105 ऐसे विश्वविद्यालय होंगे जहां पर B.A ग्रेजुएशन की डिग्री 4 वर्ष की होगी B.A 4 वर्ष का हुआ है इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करें और B.A से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें.

BA में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ?

B.A का फुल फॉर्म (BAchelor of Arts) है B.A को पास करने के लिए अधिकतम 36 नंबर की आवश्यकता होती है B.A का Paper 100 नंबर का होता है जिसमें से आपको 75 नंबर थ्योरी एग्जाम में लाने होते हैं और दूसरी तरफ 25 नंबर प्रैक्टिकल एग्जाम में लाने होते हैं.

likhna book study

अगर B.A में परसेंटेज और पासिंग Marks की बात की जाए तो 36 % अंक लाना आपको B.A में पास कर सकता है. B.A Paper दो क्षेत्र में divide किए गए हैं.

  1. theory exam
  2. practical exam

दोनों Paper के नंबर अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं.

1. theory exam

अगर theory exam की बात की जाए तो उसमें पास होने के लिए 75 नंबर में से आपको 27 अंक लाने होते हैं यानी की 35% अंक लाने के लिए आपको 27 नंबर लाना अनिवार्य है तब जाकर आप के 35 % बनेंगे और तभी आप theory exam में पास हो सकते हैं.

2. practical exam

अगर practical exam की बात की जाए तो इसमें 25 नंबर का Paper होता है जिसमें से 10 अंक लाना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है अगर आपके 25 अंक में से 10 नंबर नहीं आते हैं तो आप practical exam में फेल हो जाएंगे कुल मिलाकर B.A में पास होने के लिए लगभग 36 नंबर लाना अनिवार्य है.

वैसे तो आजकल के सभी छात्रों को इस बात की जानकारी होगी कि बा के Paper Semester वाइज अलग-अलग श्रेणी में बांट दिए गए हैं मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह आपके विश्वविद्यालय एवं यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है कि आपके पासिंग Marks कितने होने चाहिए.

क्योंकि सभी विश्वविद्यालय में अलग-अलग Semester और ईयर के हिसाब से Paper दिए जाते हैं अगर कॉलेज में Semester वाइज Paper कराए जाते हैं तो आपके 6 एग्जाम एक Semester में होना तय है तभी जाकर आप B.A का कोर्स पूरा कर पाएंगे.

अगर आप B.A के first, second and third year मैं जानना चाहते हैं कि कितने Marks लाना अनिवार्य है तो हम आपको नीचे इस बात की जानकारी भी टेबल द्वारा देंगे.

B.A के Passing Marks 36 नंबर लाना अनिवार्य है
B.A. में टोटल मार्क्स कितने लाना अनिवार्य है ?B.A.का टोटल मास्क 1200 नंबर का होता है जिसमें से प्रत्येक ईयर में आपको 400 मास्क लाने होते हैं (1st, 2nd तथा 3rd ईयर में 400 नंबर होते है.
B.A. फर्स्ट डिवीजन में कितने परसेंटेज होने चाहिए?अगर कोई भी छात्र बा कर रहा है और उसे बा फर्स्ट डिवीजन लेकर आना है तो लगभग बा में 60% अंक होने चाहिए तभी जाकर आप बा फर्स्ट विजन आ सकते हैं किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए 60% अंक सर्वोच्च माने जाते हैं.

BA फर्स्ट ईयर में पासिंग मार्क्स

अगर कोई भी छात्र 12वीं पास कर BA first year में पढ़ रहा है और उसे इस बात की जानकारी चाहिए कि BA first year को पास करने में कितने Marks लाने होंगे तो आज हम उसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार नीचे देंगे जिसके द्वारा आप BA first year पास करने की तैयारी कर सकते हैं.

PhD Kaise Kare

Subject NameFull MarksPass Marks
History20072
Hindi10036
political science20072
Geography20072
English10036
Total Marks800288

BA सेकंड ईयर में पासिंग मार्क्स

अगर कोई भी छात्र BA first year पास कर सेकंड ईयर में पहुंचा है और उसे इस बात की जानकारी चाहिए कि बा सेकंड ईयर में पास होने के लिए हमें कितने नंबर लाने की आवश्यकता है तो आज हम आपके यहां पर विस्तार रूप से बताएंगे कि कौन सी सब्जेक्ट में कितने नंबर बा सेकंड ईयर में लाना आपके लिए अनिवार्य है तब जाकर आप पास होंगे.

Subject NamePaperTotal MarksPassing Marks
Geography220072
political science220072
History210036
Hindi220072
English210036
Education220072
Sociology220072
Total141200432

BA थर्ड ईयर में पासिंग मार्क्स

BA 2nd year पास होने के बाद BA 3nd year में कितने नंबर लाना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है इसकी जानकारी हम आपको टेबल द्वारा देंगे और उसमें आपको हर सब्जेक्ट के नंबर प्राप्त हो जाएंगे और टोटल नंबर आपको कितने लाने हैं इसकी जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी.

Subject NamePaperTotal MarksPassing Marks
political science220072
History220072
Geography220072
Total6600216

BA कोर्स में कितने विषय होते है ?

BA का कोर्स करने के लिए आपको कुल  19 सब्जेक्ट प्राप्त होंगे जिनमें से आप तीन सब्जेक्ट का चुनाव करके बा कोर्स को पूरा कर सकते हैं.

PhD Kaise Kare

1.Sociology
2.Sanskrit
3.Public Administration
4.Psychology
5.Political Science
6.Philosophy
7.Mathematics
8.Literature
9.Library Science
10.History
11.Hindi
12.German
13.Geography
14.French
15.English
16.Education
17.Economics
18.Archaeology
19.Anthropology

BA- BAchelor of Arts से सम्बंधित कोर्स

अगर कोई भी विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद BA का कोर्स करना चाहता है लेकिन उसे या नहीं समझ में आ रहा है कि BA में पढ़ने के लिए हम कौन से सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं तो आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं और यहां पर हम आपको बताएंगे कि BA- BAchelor of Arts का कोर्स करने के लिए आप हमारे द्वारा दी गई लिस्ट में से किसी एक सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं.

1.BAchelor Of Arts In Sociology
2.BAchelor Of Arts In Political Science Hons
3.BAchelor Of Arts In Philosophy Hons etc.
4.BAchelor Of Arts In Home Science Hons
5.BAchelor Of Arts In History Hons
6.BAchelor Of Arts In History
7.BAchelor Of Arts In Hindi Hons
8.BAchelor Of Arts In Geography
9.BAchelor Of Arts In French Hons
10BAchelor Of Arts In Fine Arts
11.BAchelor Of Arts In English Hons
12.BAchelor Of Arts In Education
13.BAchelor Of Arts In Economics Hons
14.BAchelor Of Arts In Computer Science
15.BAchelor Of Arts In Arabic Hons
16.BAchelor Of Arts In Ancient History

B.A. करने के बाद कौन सा कोर्स करें ?

BA- BAchelor of Arts का कोर्स पूरा होने के बाद सभी विद्यार्थियों के मन में यह सवाल गूंजता रहता है कि आखिर BA का कोर्स करने के बाद आगे हम किस चीज की पढ़ाई करें और कौन सा कोर्स करें ऐसे सवालों का जवाब पानी के लिए हमारे द्वारा दी गई लिस्ट में से आप किसी भी एक कोर्स का चुनाव कर सकते हैं BA करने के बाद हमारे द्वारा दी गई लिस्ट में से आप किसी भी कोर्स को कर सकते हैं.

teacher

1.MSC It (Master Of Arts In Information Technology)
2.Government Job Preparation
3.Fashion Designer
4.BTC (BAsic Training Certificate)
5.MBA (Master Of Business Administration)
6.LLB (BAchelor Of Law)
7.Diploma Course
8.MED (Master Of Education)
9.B.ED (BAchelor Of Education)
10.MA. (Master Of Arts)

BA करने के बाद करें टॉप कॉलेज में जॉब

अगर आप में से कोई भी छात्र बा कोर्स को complete करने के बाद इसी लाइन में जॉब करना चाहता है तो वह हमारे द्वारा दिए गए टॉप कॉलेज में किसी एक सब्जेक्ट से बैचलर ऑफ आर्ट का कोर्स करके टीचर की जॉब कर सकता है.

1.Sri Venkateswara College (University of Delhi)
2.Pune University
3.Mumbai University
4.Miranda House (Delhi)
5.Madras Christian College
6.Lucknow University
7.Loyola College (Chennai)
8.Hindu College (Delhi University)
9.Guru Gobind Singh Indraprastha University
10.Delhi University
11.BAnaras Hindu University
12.Anna University
13.Allahabad University
14.Aligarh Muslim University

FAQ : BA me passing Marks kitne chahiye ?

B.A में पास होने के लिए कितने नंबर होने चाहिए ?

B.A बैचलर डिग्री प्राप्त करने के लिए आपको 35 से 36 नंबर पेपर में लाना अनिवार्य है.

बीए में पासिंग मार्क्स कितने होते हैं?

B.A में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक छात्र को कम से कम 45% से लेकर 33% तक अंक प्राप्त करने होंगे दो सहायक विषयों में अलग-अलग अंक प्राप्त हर पेपर के हिसाब से करने होंगे

BA में कितने विषय होते हैं?

B.A बैचलर डिग्री प्राप्त करने के लिए लगभग पांच सब्जेक्ट पढ़ने के लिए होते हैं जिसमें से कुछ इस प्रकार है जैसे कि : इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिंदी और इंग्लिश इत्यादि.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से BA में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए इसकी जानकारी दी और उसी के साथ हमने आपको यह भी बताया है कि ba first, second and third year में कितने नंबर लाना अनिवार्य है ba बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद आप कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं ba कोर्स करने के लिए सब्जेक्ट क्या है ba कोर्स में कितने सब्जेक्ट पाए जाते हैं.

अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त हो गई होगी और आपको यह भी पता चल गया होगा कि BA me passing Marks kitne chahiye उम्मीद करते हैं हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आपको संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी.

Leave a Comment