बी फार्मा कितने साल का होता है ? कोर्स ,सिलेबस ,फीस और कैरियर | b pharma kitne saal ka hota hai ? b pharma kitne year ka hai | बी फार्मा कोर्स कितने साल का होता है ?

b pharma kitne saal ka hota hai ? | बी फार्मा कितने साल का होता है : जो भी विद्यार्थी 12वीं की कक्षा पास कर लेते हैं वह अपने लिए आगे की पढ़ाई करने के लिए कोई ना कोई कोर्स अवश्य चयन करते हैं और जो विद्यार्थी 12वीं की कक्षा में बायो की पढ़ाई करते हैं उनका एक ही ऑप्शन होता है डी फार्मा, बी फार्मा आदि डॉक्टरी लाइन की पढ़ाई करना है.

b pharma kitne saal ka hota hai, b pharma kitne saal ka hota hai course, graduation ke baad b pharma kitne saal ka hota hai, d pharma ke baad b pharma kitne saal ka hota hai, बी फार्मा कितने साल में होता है, b pharma kitne saal ki hoti hai, b pharma kitne saal ka hota h, b pharma kitne saal ka course hota hai, b pharma ka course kitne saal ka hota hai, b pharma kitne saal ka hota, b pharmacy kitne saal ka hota hai, b pharma kitne saal ka course hai, pharmacy course kitne saal ka hai, b pharma kaun sa course hai, b pharma course kitne saal ka hota hai, b pharma course kitne saal ka hai, graduation kitne saal ka hota hai, graduation kitne saal ki hoti hai, b pharma graduation hai ya nahin, graduation ke baad b.ed kitne saal ka hota hai, बी फार्मा कितने साल का होता है , बी फार्मा कितने साल में होता है, ग्रेजुएशन के बाद बी फार्मा कितने साल का होता है, डी फार्मा के बाद बी फार्मा कितने साल का होता है, bi pharma kitne saal ka hota hai, b pharma kitne saal ka course hota hai, बी फार्मा कितने साल का कोर्स होता है, बी फार्मा कितने साल का है, बी फार्मा कितने साल का कोर्स है,

ऐसे में यदि कोई छात्र बी फार्मा करना चाहता है लेकिन उसे नहीं मालूम है कि बी फार्मा कितने साल का होता है उसकी योग्यता, डिटेल्स, एडमिशन आदि कोई जानकारी नहीं है तो आज हम उन छात्रों के लिए यह लेख लेकर आए हैं इस आर्टिकल में आपको बी फार्मा के एडमिशन से रिलेटेड सारी जानकारी मिल जाएगी और कॉलेज फीस आदि भी जानकारी प्राप्त होगी तो आज के इस लेख को शुरू करते हैं.

बी फार्मा कितने साल का होता है ? | b pharma kitne saal ka hota hai ?

अगर हम बात करें कि बी फार्मा कितने साल का होता है तो अधिकतर सभी डिग्रियां 3 से 4 साल की होती हैं और कुछ डिग्री 6 साल की भी होती हैं लेकिन बी फार्मा एक ऐसी डिग्री है जो मात्र 4 वर्ष की होती है बी फार्मा का फुल फॉर्म Bachelor of pharmacy होता है. इस कोर्स में आपको डॉक्टरी लाइन से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी.

जैसे की दवाइयां कैसे बनाएं ? कौन सी दवाई किस काम की होती है ? और कौन सी दवाई के साइड इफेक्ट क्या है ? साफ शब्दों में तो इस कोर्स में आपको डॉक्टरी लाइन से जुड़ी सारी जानकारियां दी जाती है जो बच्चे मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह बी फार्मा की पढ़ाई कर सकते हैं और अपने सपने को साकार दे सकते हैं.

बी फार्मा करने की योग्यता | b Pharma karne ki yogyata

यदि आपका सवाल यह है कि भी फार्मा करने की योग्यता क्या होती है तो दोस्तों कोई खास योग्यता नहीं होती है बस जिन बच्चों ने 12वीं की कक्षा Physics, Chemistry, Math या फिर Bio से की है वह बी फार्मा की पढ़ाई कर सकते हैं लेकिन उन्हें 12वीं की कक्षा में 50% अंक जरूर लाने होंगे इससे कम अंक में वह बी फार्मा की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं.

PhD Kaise Kare

बी फार्मा कोर्स की डिटेल्स | B Pharma course ki details

नीचे हमने आपको भी फार्मा कोर्स की सारी डिटेल दे दी है आप डिटेल्स को देखकर कोर्स के बारे में अधिक जान सकते हैं.

Eligibility12th Pass Science Stream
Course NameB Pharma (Bachelor of Pharmacy)
Course Duration4 Years
B Pharma SalaryAround Rs 15,000-80,000 per month
B Pharma Course FeesAround Rs 40,000-2,00,000 per year
Age LimitMust be 17-23 years

बी फार्मा में एडमिशन कैसे ले ? | B Pharma mein admission Kaise le ?

दोस्तों यदि आप बी फार्मा करना चाहते हैं और एडमिशन के बारे में सोच रहे हैं तो आप दो तरीके से एडमिशन ले सकते हैं पहले तो आप किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले और दूसरा अपनी पसंद के किसी प्राइवेट कॉलेज में अच्छी फीस देकर एडमिशन ले यदि आपने 12वीं की कक्षा में अच्छे खासे अंक प्राप्त किए हैं तो आप अपने मनपसंद कॉलेज यानी कि प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

यह इंडिया में हो सकता है आप चाहे तो इंडिया से बाहर भी कर सकते हैं लेकिन कुछ विद्यार्थी सरकारी कॉलेज में पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें एंट्रेंस एग्जाम देना होगा आप जिस राज्य के कॉलेज में चाहे उस राज्य के कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

computer

क्योंकि बी फार्मा में राज्य स्तर पर कई एंट्रेंस एग्जाम होते हैं और इन सभी एग्जाम में सबसे बड़ा एग्जाम BITSAT होता है इसके अलावा Jharkhand कंबाइंड, Tamcet, Wbjee तरह के भी एंट्रेंस एग्जाम होते हैं इस तरीके से आप सरकारी या फिर प्राइवेट कॉलेज में बी फार्मा का एडमिशन ले सकते हैं और इसकी पढ़ाई कर सकते हैं.

बी फार्मा में एडमिशन के लिए तैयारी कैसे करें ? | B Pharma mein admission ke liye taiyari kaise karen ?

दोस्तों यदि आप किसी सरकारी कॉलेज में बी फार्मा की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंकों से पास होना होगा इसके लिए आप किसी भी किताबों की दुकान से अच्छी किताबें खरीद कर अपनी तैयारी कर सकते हैं और आपको कक्षा 11 तथा कक्षा 12 की भी किताबों को सही से पढ़ लेना चाहिए.

क्योंकि बी फार्मा में क्लास 11 और 12 से रिलेटेड सवाल अधिक आते हैं नीचे हमने आपको बी फार्मा में एडमिशन के लिए सिलेबस दे दिया है सिलेबस को देखकर आप अपने अनुसार तैयारी कर सकते हैं.

PhysicsChemistryBiologyMathematicsEnglish
Work and EnergyPhysical and Chemical EquilibriumStructure and Function – AnimalsDifferential calculusQuestion in the English section will be asked from Grammar, composition, Verbal Reasoning, Logical Reasoning, Reading, comprehension, Non-verbal Reasoning, vocabulary.
Wave,Principle of Organic Chemistry and HydrocarbonsGenetics and EvolutionMathematical Modeling
Units and MeasurementState of MatterDiversity in Living worldAlgebra
Rotational MotionElectrochemistryReproduction, Growth and Movement in PlantsIntegral Calculus
Power and Energy,Chemical KineticsReproduction and Development in HumansOrdinary Differential Equations
Oscillation,p-d-and f-block ElementsBiotechnology and its ApplicationsLinear Programming
Optics,Biological Industrial and Environmental chemistryCell: the Unit of Life; Structure and FunctionThree dimensional Coordinate Geometry
Modern PhysicsOrganic Compounds with Functional Groups containing Oxygen and NitrogenStructure and Function – PlantsVectors
Mechanics of Solids and FluidsHydrogen and s-block elementsBiology and Human WelfareStatistics
Magnetic Effect of CurrentTheoretical Principles of Experimental ChemistryEcology and EnvironmentTrigonometry
Law of motionChemical bonding and Molecular StructureTwo-dimensional Coordinate Geometry
KinematicsAtomic Structure
Impulse and MomentumThermodynamics
Heat and Thermodynamics,Stereochemistry
Gravitation,Surface Chemistry
Electrostatics
Electronic Devices
Electromagnetic Induction
Current Electricity,

बी फार्मा करने के लिए इंडिया के टॉप कॉलेज | B Pharma karne ke liye India ke top college

यदि आप डी फार्मा करने के लिए टॉप कॉलेज ढूंढ रहे हैं तो नीचे की लिस्ट को देखकर शायद आपका काम आसान हो जाए.

ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verification

1University College of Pharmaceutical Sci, Kakatiya UniversityWarangalRs. 1,10,000
2National Institute of Pharmaceutical Education and ResearchMohali, PunjabRs. 1,36,000
3Manipal College of Pharmaceutical SciencesManipalRs. 95,000
4KLE College of PharmacyHubliRs. 1,21,000
5JSS College of PharmacyMysoreRs. 70,000
6Jamia Hamdard UniversityNew DelhiRs. 88,000
7Dr. Harisingh Gour Vishwavidyalaya-SagarMadhya PradeshRs. 57,550
8Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and ResearchNew DelhiRs. 21,000
9Bombay College of PharmacyMumbaiRs. 22,500
10Birla Institute of TechnologyRanchiRs. 2,00,000

बी फार्मा करने की फीस | B Pharma karne ki fees

बी फार्मा की फीस कितनी होती है या आपके द्वारा चयन किए गए कॉलेज के आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकता है जैसे कि यदि आपने कोई सरकारी कॉलेज चुना है और आप उसमें b फार्मा करना चाहते हैं तो आपको कम फीस देनी होगी जैसे 15000 से 40000 सालाना. और वहीं पर यदि आप कोई प्रतिष्ठित और ज्यादा रैंकिंग वाले प्राइवेट कॉलेज में बी फार्मा कर रहे हैं.

तो वहां पर आपको एक हाई फीस पे करनी होगी जो हजार से लाखों में हो सकती है यह आपके द्वारा चयन किए गए कॉलेज और वह कॉलेज किस राज्य में है इस पर निर्भर करता है और यदि आप एक सटीक जानकारी कॉलेज की फीस के बारे में जानना चाहते हैं तो आप जिस भी कॉलेज में बी फार्मा करना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में सही और सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

फीस की बेसिक जानकारी के लिए नीचे हमने आपको उत्तर प्रदेश के बी फार्मा कराने वाले टॉप कॉलेज की फीस के बारे में लिस्ट दी है इससे आप फीस के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं.

कॉलेज का नामचयन मानदंडफीस
Teerthanker Mahaveer UniversityOn meritRupee. 1,44,000/-
Sunderdeep Group of InstitutionOn meritRupee. 1,00,000/-
Sanskriti UniversityOn meritRupee. 1,00,000/-
Sanskar Educational GroupUPCET (UPSEE)Rupee. 1,07,000/-
Sagar Institute of Technology and ManagementOn meritRupee. 86,500/-
Maharishi UniversityOn meritRupee. 80,000/-
Lloyd Institute of Management & TechnologyUPCET (UPSEE)Rs.1,11,000/-
Amity UniversityBased on video answers to posted questionsRupee. 1,82,000/-

बी फार्मा करने के बाद करियर ऑप्शन | B Pharma karne ke bad career option

जैसे ही आप बी फार्मा की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं उसके बाद आप स्वयं का मेडिकल स्टोर आदि खोल सकते हैं या फिर आप चाहे तो किसी बड़ी मेडिकल कंपनी में जॉब भी कर सकते हैं इसके अलावा आप कंसल्टिंग फार्मेसी एक्सपोर्ट बिज़नेस भी कर सकते हैं इसके अलावा नीचे हम आपको एक लिस्ट के माध्यम से बी फार्मा के बाद करियर ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं.

PhD Kaise Kare

1Self-employment/ Business prospects
2Career options after B.Pharmacy
3Higher education

FAQ: b pharma kitne saal ka hota hai ?

बी फार्मा कितने वर्ष का कोर्स होता है?

बी फार्मा एक डॉक्टरी कोर्स है और यह पूरे 4 वर्ष का होता है इसमें आपको डॉक्टरी लाइन से जुड़ी सारी जानकारियां दी जाती हैं.

बी फार्मा करने के लिए 12वीं में कौन सी पढ़ाई करें?

बी फार्मा करने के लिए 12वीं क्लास में आप Physics, Chemistry, Math या फिर Bio से पढ़ाई कर सकते हैं और आपके न्यूनतम 50% अंक आने आवश्यक हैं.

बी फार्मा करने के बाद करियर ऑप्शन क्या है?

बी फार्मा करने के बाद आप स्वयं का मेडिकल स्टोर ओपन कर सकते हैं किसी मेडिकल कंपनी में जॉब कर सकते हैं या फिर स्वयं का बिजनेस भी कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको b pharma kitne saal ka hota hai इसके बारे में जानकारी दी है इसके साथ-साथ बी फार्मा करने की योग्यता, डिटेल्स, एडमिशन कैसे लें, एडमिशन के बाद तैयारी करने के सब्जेक्ट, इंडिया के टॉप कॉलेज, फीस और बी फार्मा करने के बाद करियर ऑप्शन के बारे में भी जानकारी दी है.

इस लेख में शायद हमने बी फार्मा से रिलेटेड सारी जानकारी दे दी है यदि आपने लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक दिल से बड़ा होगा तो आपको बी फार्मा से रिलेटेड सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारा यह आर्टिकल आपके काम आया हो धन्यवाद.

Leave a Comment