आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ? | ITI karne ke bad kitni salary milti hai : हेलो दोस्तों क्या आप भी हैं 12वीं पास और आईटीआई करना चाहते हैं आज के समय में आईटीआई का नाम लगभग हर विद्यार्थी के जुबान पर रहता है क्योंकि आईटीआई का कोर्स job oriented course मैं मुख्य भूमिका निभाता है.
आईटीआई का कोर्स दसवीं या फिर 12वीं पास विद्यार्थी ही नौकरी की प्राप्ति के लिए करते हैं 12वीं पास करने के बाद आईटीआई कोर्स करना उनके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प होता है। हमारे भारत में आईटीआई कोर्स बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है हर साल बड़ी तादात में बच्चे आईटीआई में एडमिशन लेते हैं।
जब भी कोई भी विद्यार्थी आईटीआई job oriented course कर चुका होता है या फिर करने के बारे में अपने मन में विचार रखता है तो उसके मन में सवाल रहता है कि आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है या आईटीआई के बाद हमें जब में कितनी सैलरी मिलेगी।
आपके इस सवाल का जवाब देने के लिए हमने मुख्य तौर पर आपके लिए इस विषय पर इस लेख में चर्चा की है और बताया है कि आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है अगर आप में से कोई भी व्यक्ति आईटीआई कर रहा है।
या फिर आईटीआई करने की सोच रहा है लेकिन उससे पहले उसे इस बात की जानकारी चाहिए कि आईटीआई करने के बाद जब में हमें कितनी सैलरी प्राप्त होगी इसकी जानकारी के लिए आप हमारा यह ले ख पढ़ सकते हैं इसमें हमने आपको आईटीआई से जुड़ी हर एक जानकारी देने का प्रयास किया है।
आईटीआई का फुल फॉर्म | ITI ka full form
आईटीआई का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है जिसे अंग्रेजी में Industrial Training Institute के नाम से जाना जाता है आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए हर स्टूडेंट को 10वीं या 12वीं पास करना होगा और विद्यार्थी की उम्र लगभग 14 वर्ष की होनी चाहिए.
ITI का full form (Industrial Training Institute) | इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट |
आईटीआई कितने प्रकार की होती है ? | ITI kitne Prakar ki hoti hai ?
आईटीआई का कोर्स 12वीं पास करने के पश्चात किया जाता है जो कि दो प्रकार से होती है पहला इंजीनियरिंग ट्रेड दूसरा टेक्निकल ट्रेड के आधार पर कैंडिडेट को ट्रेनिंग दी जाती है और ऑल इंडिया टेस्ट में बैठाया जाता है टेस्ट में पास होने के पश्चात स्टूडेंट को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसके आधार पर तय होता है कि आप आईटीआई में पास हो चुके हैं।
यूपी आईटीआई एडमिशन विवरण पुस्तिका डाउनलोड करें | ITI रुल बुक pdf |
आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ? | ITI karne ke bad kitni salary milti hai ?
आईटीआई एक प्रकार का लोकप्रिय कोर्स है जो की दसवीं और बारहवीं परीक्षा पास करने के बाद किया जाता है 12वीं पास करने के बाद job की क्वालिफिकेशन के लिए आईटीआई कोर्स करना आवश्यक है।
लेकिन अगर इस जगह पर यह बात की जाए की आईटीआई करने के बाद हमें कितनी सैलरी मिलेगी तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आईटीआई कोर्स पूरा करने पर एक उम्मीद वार को बहुत ही आसानी से 10000 से 12000 शुरुआती वेतन नौकरी में मिल जाएगा।
आईटीआई का कोर्स किए हुए विद्यार्थी को बहुत ही आसानी से 10 ,12 ,15000 की नौकरी प्राप्त हो सकती है। हालांकि आप की सैलरी आपके एक्सपीरियंस एवं संस्थान पर निर्भर करता है क्योंकि आपको आईटीआई का कोर्स किसी एक विषय से पूर्ण करना होगा जैसे की – electrical, mechanical, carpenter, fitter आदि से हुआ हो।
Cernobia Technologies | 85, 000 |
Rapidlink Management Job Solution | 31,579 |
Bright Powerman Services | 40,000 |
PNR Corporate Job Solution | 20,400 |
Asian Visas | 22,090 |
NTPC Limited Electrician | 23,917 |
ITI Limited Electrician | 19,207 |
Altaf Enterprises Manpower Agency | 29,343 |
Abhinav Consultancy | 25,000 |
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी कितनी है ? | Location पर Based
Location | ITI Electrician Salary |
Pune Electrician | 12,123 रुपे |
Mumbai Electrician | 15, 472 रुपे |
Mohali, Punjab Electrician | 14,265 रुपे |
Hyderabad Electrician | 11,962 रुपे per month |
Bangalore Electrician | 15,606 रुपे |
आईटीआई में नौकरी के आसार | ITI Mein Naukri ke Asar
अगर कोई भी विद्यार्थी आईटीआई का कोर्स कर रहा है या फिर कर चुका है तो आईटीआई कोर्स करने के पश्चात आपको नौकरी के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपके यहां पर बताएंगे कि आईटीआई के बाद उम्मीदवारों के लिए नौकरी के आसार कुछ इस प्रकार है।
10वीं और 12वीं पास करने के पश्चात सभी विद्यार्थी आईटीआई , पॉलिटिकल या फिर B.A कोर्स करना पसंद करते हैं क्योंकि यह सभी कोर्स 12वीं पास करने के पश्चात बहुत ही ज्यादा नॉर्मल है। अगर बात की जाए की 12वीं के बाद आईटीआई पूरा होने पर हमें कौन सी नौकरी प्राप्त हो सकती है तो इसकी लिस्ट हम आपके यहां पर देंगे।
- रेलवे
- इलेक्ट्रीशियन बोर्ड
- पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
- इंडियन आर्मी
- दूरसंचार
- NTPC
- BHEL
- CRPF
- Factories
- Ordnance
आदि नौकरियां आपको बहुत ही आसानी से आईटीआई कोर्स करने के पश्चात मिल सकती हैं। इसके अलावा आईटीआई पास उम्मीदवार को इंडियन आर्मी रेलवे भर्ती corporations job offer करती है। वहीं अगर उम्मीदवार की अनुभव की बात की जाए तो आपकी सैलरी दुगनी हो जाएगी क्योंकि Experience उम्मीदवार की सैलरी लाखों में कर सकती है।
1. रेलवे की Salary ITI पास उम्मीदवार के लिए
12वीं पास कर चुके विद्यार्थी जो की आईटीआई का कोर्स कर रहे हैं या फिर कर चुके या करने वाले हैं उनके लिए आज हम यहां पर भारतीय रेलवे में नौकरी के आसार लेकर आए हैं आईटीआई का कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी के लिए आपके पास रेलवे में बहुत ही अच्छा विकल्प है भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए apprentice में दो पद मिल सकते हैं।
आईटीआई पास कर चुके विद्यार्थी जो कि भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं उनकी सैलरी कुछ इस प्रकार है।
Job Post | Salary per month |
Wireman apprentice | 8-10,000 |
Welder apprentice | 8-9,000 |
Turner apprentice | 8-9,000 |
Plumber apprentice | 8-10,000 |
Fitter apprentice | 8000 – 8,500 |
Electrician apprentice | 8,500 |
Draughtsman apprentice | 8-10,000 |
Diesel mechanic apprentice | 8,500 |
Computer operator/programming apprentice | 8-10,000 |
Carpenter apprentice | 8-10,000 |
2. NCL की Salary ITI पास उम्मीदवार के लिए
NCL जिसका full form Northern coalfields limited है इस फील्ड में भी आईटीआई पास कर चुके उम्मीदवार को बहुत ही आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाती है। NCL मैं जॉब करने पर आपको कितनी सैलरी मिलेगी वह कुछ इस प्रकार हमने आपको नीचे दी है कि इसमें कौन सी पोस्ट पर कितनी सैलरी प्राप्त होगी।
NCL आईटीआई पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए निम्न प्रकार के offer provide करता है।
Job Post | Monthly Salary |
Welder apprentices | 7,500 |
Stenographer mechanic diesel apprentices (English) | 7,500 |
Plumber apprentices | 7,500 |
Laboratory assistant apprentice | 8,500 |
Fitter apprentices | 8,000 |
Electronics mechanic apprentices | 8,000 |
Electrician apprentices | 8,000 |
Computer operator and programming assistant apprentices | 7-8,000 |
Carpenter apprentices | 8,000 |
Attendant operator apprentices | 8,500 |
3. इंडियन आर्मी Salary ITI पास उम्मीदवार के लिए
इंडियन आर्मी जो कि हमारे भारत देश की आन बान शान है इसमें नौकरी करने के लिए लोग अपनी की जान लगा देते हैं लेकिन फिर भी इतनी आसानी से इंडियन आर्मी में ज्वाइन नहीं हो पाते हैं।
लेकिन अगर आप आईटीआई पास कर लेते हैं तो आपको इंडियन आर्मी में बहुत ही आसानी से जब प्राप्त हो जाएगी क्योंकि बीच-बीच में आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकलती रहती है तो आप बहुत ही आसानी से इंडियन आर्मी में आईटीआई की मदद से ज्वाइन हो सकते हैं।
आईटीआई के अलग , अलग trade से सभी विद्यार्थी difference course में apprenticeship ले सकते हैं।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आईटीआई कोर्स करने के पश्चात इंडियन आर्मी में ज्वाइन होने पर आपको कितनी सैलरी मिलेगी तो इसकी जानकारी के लिए आप इंडियन आर्मी की अलग-अलग पोस्ट के मुताबिक सैलरी देख सकते हैं जिनकी लिस्ट हमने आपको नीचे दी है।
Job Post | Ave. Starting Salary per month |
Welder | 10-12,000 |
Tradesman mate | 18-55,000 |
Sheet metal worker | 9-15,000 |
Painter | 10-15,000 |
Mechanic | 9-12,000 |
Foundryman | 10-15,000 |
Fitter | 10-12,000 |
Electronics mechanic | 10-12,000 |
Electrician | 10-12,000 |
Carpenter | 9-12,000 |
UP ITI Admission योग्यता क्या है ? | UP ITI admission yogyata kya hai ?
उत्तर प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट से आईटीआई का फार्म निम्न प्रकार की योग्यता की आवश्यकता होती है जो कि कुछ बताई है आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए विभिन्न ट्रेड के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है।
- आईटीआई करने के लिए विद्यार्थी को आठवी या 10वीं पास करना अनिवार्य है।
- आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आपकी आयु लगभग 14 वर्ष की होनी चाहिए ।
UP आईटीआई में एडमिशन कैसे लें ? | ITI me admission Kaise le ?
अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी 12वीं पास करने के पश्चात आईटीआई में एडमिशन लेना चाहता है तो उसके लिए आपको जुलाई के महीने में आईटीआई फॉर्म भरना होगा क्योंकि हर वर्ष जुलाई के महीने में आईटीआई के फॉर्म एडमिशन के लिए निकलते हैं अगर आप खुद से आईटीआई फॉर्म रजिस्टर करना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट scvtup.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।
फॉर्म को ऑनलाइन करने के पश्चात आईटीआई में जाकर सर्टिफिकेट वेरीफाइड करवा डॉक्यूमेंट सबमिट करें उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसके आधार पर आप आईटीआई में एडमिशन ले पाएंगे जिन व्यक्तियों के नंबर 12वीं या फिर दसवीं पास में ज्यादा है तो उनके एडमिशन होने के चांस ज्यादा रहते हैं.
12वीं पास हुए बच्चे जिनके नंबर ज्यादा है उनके ऑप्शन ज्यादा होते हैं आईटीआई सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा की जाती है जिसकी परीक्षा अगस्त में शुरू होती है परीक्षा होने के पश्चात ही आप आईटीआई में सिलेक्ट हो पाएंगे।
आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए wedsite | वेबसाइट पर रजिस्टर करें |
आईटीआई कोर्स की अवधि कितनी होती है ? | ITI course ki avdhi Kitni hoti hai ?
जो भी विद्यार्थी 12वीं पास करने के पश्चात आईटीआई का कोर्स करता है तो उसे लगभग आईटीआई का कोर्स 6 महीने , 9 महीने या फिर 1 साल या फिर 2 साल तक का समय आईटीआई में देना होता है।
FAQ : आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है
आईटीआई में सबसे ज्यादा सैलरी कौन सी है ?
आईटीआई करने के बाद जॉब कैसे करें ?
आईटीआई में कितने विषय होते हैं ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है इसके बारे में जानकारी दी और उसी के साथ हमने आपको यह भी बताया है कि आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है और आईटीआई में अलग-अलग ट्रेड में कौन सी नौकरियां होती है.
उनकी सैलरी कितनी होती है अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।