BA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? – सब्जेक्ट लिस्ट ,यूनिवर्सिटी ,आवेदन प्रक्रिया और नौकरी | ba mein kaun kaun se subject hote hain ?

BA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं ? | BA mein kaun kaun se subject hote hain : आज के समय में हमारे भारत देश के सभी विद्यार्थी अपने करियर को लेकर बहुत ही ज्यादा सोच विचार करते हैं ऐसे में 12वीं पास करने के पश्चात जब वह ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के लिए जाते हैं तो उनके मन में सवाल रहते हैं कि ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करते समय हमें कौन-कौन से सब्जेक्ट का चुनाव करना चाहिए ऐसे में अपने करियर को बनाने के लिए BA mein kaun kaun se subject hote hain इसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है तभी आगे चलकर आप सरकारी जॉब में अपना करियर बना सकते हैं.B. A me kaun kaun se subject hote hai

यदि आप लोग भी BA करके अपना करियर अच्छा बनाना चाहते हैं. तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े क्योंकि आज हम आपको BA के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसकी मदद से आप लोग अपना करियर अच्छा बना सकते हैं.

BA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं ? | BA mein kaun kaun se subject hote hain ?

यदि BA में विषयों की बात करें तो इसमें 20 से भी अधिक विषय होती है लेकिन यह सारी सब्जेक्ट आपको पढ़ना नहीं पड़ता है आप लोगों को सिर्फ उन्हीं विषयों को पढ़ना पड़ेगा जो 3 विषय को आप लोग चयन करेंगे आप लोगों को 1st year और 2nd year में तीन सब्जेक्ट ही पढ़ना होगा.

1st year और 2nd year में सब्जेक्ट की संख्या एक समान रहती है 3rd year और फाइनल ईयर में सब्जेक्ट की संख्या कम हो जाती है BA में आप अपने मन पसंद की सब्जेक्ट को चयन कर सकते हैं आप लोग उस सब्जेक्ट को पढ़ सकते हैं जो आप लोगों को पसंद हो.

PhD Kaise Kare

1अंग्रेजी साहित्य (English Literature)
2 अर्थशास्त्र (Economics)
हिंदी साहित्य (Hindi Literature)
4 इतिहास (History)
5 राजनीति विज्ञान (Political Science)
दर्शन (Philosophy)
पर्यावरण अध्ययन (Environmental studies)
8 एलिमेंट्री कंप्यूटर (Elementary Computer)
संस्कृत (Sanskrit)
10 पुरातत्व (archeology)
11 समाजशास्त्र (sociology)
12 लोक प्रशासन (Public administration)
13 सामान्य अंग्रेजी (English General)
14 मनो विज्ञान (Psychology)
15 भूगोल (Geography)
16 सामान्य हिंदी (Hindi General)
17 शारीरिक शिक्षा (Physical Education)
18 गृह विज्ञान (Home science)
19 संगीत (Music)

1. हिंदी साहित्य

हिंदी तो भारत की एकमात्र भाषा है जो पूरे भारत देश में 80% लोगों द्वारा बोली जाती है हिंदी एक साहित्य विषय है हिंदी से जुड़े तमाम विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है BA के पूरे 3 साल में जो भी स्टूडेंट हिंदी सब्जेक्ट से पड़ता है.

PhD Kaise Kare

उसे हिंदी साहित्य जगत के कहानी, कविता, नाटक, लेख, हिंदी व्याकरण, मातृभाषा आदि इन सभी विषयों की जानकारी पूरे 3 साल में हिंदी वाले विद्यार्थी को विस्तार से दी जाती है.

2. English literature

हिंदी के जैसे ही अंग्रेजी भी एक साहित्य विषय है आप कोई भी विषय ले उस विषय में अंग्रेजी जरूर होगी पूरे भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा पढ़ी जाने वाली अंग्रेजी साहित्य तमाम कविता, नाटक,व्याकरण ,कवि इत्यादि के बारे में पूरे 3 साल में बच्चों को पूर्ण रूप से जानकारी दी जाती है.

3. History

इतिहास को बचपन से ही हर एक विद्यार्थी पढ़ रहा है कुछ विद्यार्थी दसवीं के बाद इतिहास छोड़ देते हैं और कुछ विद्यार्थियों को दसवीं के बाद भी इतिहास पढ़ना पसंद होता है तो वह विद्यार्थी कक्षा 11 या 12वीं में भी इतिहास पढ़ते हैं.

PhD Kaise Kare

और वे लोग आगे चलकर इतिहास को ही अपना मुख्य विषय बना लेते हैं और BA में भी 3 साल इतिहास को पढ़ते हैं 3 साल इतिहास पढ़ने के बाद इतिहास के विद्यार्थी को इतिहास के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है.

4. Psychology

साइकोलॉजी को हिंदी में मनोविज्ञान भी कहते हैं या एक बहुत ही खूबसूरत विषय होती है यदि आप लोग किसी के दिमाग को पढ़ना चाहते हैं तो यह सब्जेक्ट आपका बहुत साथ देगी मनोविज्ञान में मानव के मन मस्तिष्क से लेकर बहुत ही विस्तार से ज्ञान बताया जाता है इसीलिए जो भी व्यक्ति साइकोलॉजी को अंत तक पड़ता है वह व्यक्ति किसी भी मनुष्य का मन आसानी से पढ़ सकता है.

5. Home science

यह एक ऐसी सब्जेक्ट होती है जिसमें खाना बनाने से लेकर घर परिवार में यूज करने वाले सभी कार्यों के बारे में बताया जाता है होम साइंस को हिंदी में गृह विज्ञान कहा जाता है गृह विज्ञान में परिवार से जुड़े हर प्रकार की BAतों को विस्तार से बताता है एवं अपने घर को किस प्रकार सुरक्षित एवं सुंदर बनाए रखना चाहिए इस बारे में भी गृह विज्ञान के अंतर्गत बताया जाता है.

bsc ka full farm

 

6. अर्थशास्त्र

यह एक ऐसी सब्जेक्ट होती है जिसमें यदि विद्यार्थी पूरी रुचि लगा दे तो इस विषय में बहुत सारी जानकारीयो को हासिल कर सकता है अर्थशास्त्र में ज्यादातर इन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त होती हैं जैसे बैंक से जुड़ी BAतें, पैसों का लेनदेन, BAजार, व्यापार , इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है अर्थशास्त्र में.

7. राजनीति विज्ञान

राजनीति विज्ञान को पॉलिटिकल साइंस भी कहा जाता है या सब्जेक्ट बीए में मुख्य सब्जेक्ट में से एक सब्जेक्ट होती है BA में एडमिशन लेने वाले बहुत से छात्र ज्यादा तर पॉलिटिकल साइंस को ही चुनते है जिनकी रुचि पॉलिटिकल साइंस मैं होती है वे लोग पॉलिटिकल साइंस को अवश्य लेते हैं क्योंकि पॉलिटिकल साइंस में राजनीति से जुड़े बहुत सारी चीजों के बारे में बताया जाता है .

8. Environmental studies

इस विषय के अंदर पर्यावरण के बारे में अध्ययन कराया जाता है कि पर्यावरण को किस तरह से सुरक्षित रखना चाहिए कौन सी चीज पर्यावरण के लिए अच्छी नहीं होती आदि जो भी छात्र B .A में पर्यावरण विषय को चुनता है उसे पर्यावरण के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है.

9. Philosophy

फिलासफी विषय में आपको दार्शनिक विश्लेषण के बारे में अध्ययन कराया जाता है इसमें वास्तविकता ज्ञान और अस्तित्व जैसी चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है फिलासफी विषय में रूचि रखने वाले छात्र BA में फिलासफी सब्जेक्ट को चुनते हैं और इसमें विश्लेषणऔर समाज के प्रति दृष्टिकोण सही गलजैसी चीजों के बारे में अध्ययन कराया जाता है इन सब BAतें फिलासफी के अंतर्गत आते हैं BA में आप इसे मुख्य सब्जेक्ट के तौर पर ले सकते हैं.

10. संस्कृत

संस्कृत एक ऐसी भाषा है जिसका भारत में बहुत ही ज्यादा महत्व है संस्कृत की दुनिया तो प्राचीन काल से चली आ रही है और दुनिया की सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक भाषा है भले ही भारत में इसका उपयोग प्रचलन रूप से नहीं किया जाता है लेकिन कई सारे क्षेत्र में इसका उपयोग होता है बहुत से छात्रों की संस्कृत में रुचि होती है तो वे  लोग BA की पढ़ाई भी संस्कृत से ही करते है.

11. sociology

समाजशास्त्र को ही सोशियोलॉजी कहा जाता है समाजशास्त्र में समाज का ही अध्ययन कराया जाता है BA में बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जिनको समाज के बारे में जानकारी चाहिए तो वे लोग समाजशास्त्र ले सकते हैं समाजशास्त्र में यह अध्ययन कराया जाता है जैसे की समाज की उत्पत्ति किस प्रकार होती है समाज के दूसरे घंटक जैसे जाति व्यवस्था और समाज की संरचना आदि के बारे में समाजशास्त्र में अध्ययन कराया जाता है.

12. Geography

भूगोल में आपको धरातल यानी जमीन के बारे में अध्ययन कराया जाता है भूगोल विषय की पढ़ाई हम तो शुरू से ही करते आ रहे हैं इसलिए हमें BA में पहुँचने  से पहले ही यह जानकारी हो जाती है कि भूगोल के अंदर किन चीजों की पढ़ाई कराई जाती है बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जिनको भूगोल में काफी ज्यादा रुचि होती है  वे लोग BA में भी भूगोल विषय से ही अपनी पढ़ाई करते हैं भूगोल को आप मुख्य सब्जेक्ट के तौर पर ले सकते हैं.

13. Public administration

लोक प्रशासन उन छात्रों के लिए है जो सिविल सर्विससेज में जाने की इच्छा रखते हैं उनके लिए या सबसे अच्छी सब्जेक्ट होती है और BA में लोक प्रशासन के मुख्य सब्जेक्ट के तौर पर आप ले सकते हैं लोक प्रशासन का मतलब यही होता है कि लोक प्रशासन किस प्रकार काम करता है लोक प्रशासन सब्जेक्ट आपके करियर के लिए काफी ज्यादा अच्छी विषय है और इसमें करियर के कई सारे ऑप्शन भी रहते हैं.

BA क्यों करें ?

BA की डिग्री हासिल करने के बहुत से लाभ है BA कंप्लीट करने के बाद आप कहीं पर भी सरकारी नौकरी के अलावा भी आप ग्रेजुएशन की फील्ड में जॉब कर सकते हैं सरकारी नौकरी का मिलना आज के समय में बहुत ही मुश्किल है BA कंप्लीट करने के बाद जॉब के कई सारे ऑप्शन होते हैं सभी विद्यार्थी अगर चाहे तो कोई प्राइवेट कंपनी में जॉब कर सकते हैं.

या स्कूल में टीचर की जॉब कर सकते हैं इसके अलावा भी BA के विद्यार्थियों के पास बहुत सारे ऑप्शन रहते हैं जॉब के लिए क्योंकि आज के समय में कोई भी जॉब हो उसमें सबसे पहले डिग्री की मांग होती है तो यदि आपके पासBA की डिग्री है तो आपके पास जॉब के अवसर और भी बढ़ जाते हैं.

BA क्या है ?

BA का फुल फॉर्म बैचलर आफ आर्ट्स होता है BA का कोर्स 3 साल का होता है BA की डिग्री अध्ययन करने वाले सभी विद्यार्थी एक बहुत बड़ी डिग्री का अध्ययन करते हैं BA के सभी विद्यार्थी एक मूल और वैज्ञानिक सिलेबस को पूरा करते हैं कोई भी विद्यार्थी कहीं पर जॉब करना चाहता है .

और उसे डिग्री चाहिए तो वह यही सोचता है कि BA करके हम BA की डिग्री हासिल कर सकते हैं क्योंकि BA  की डिग्री भारत के सबसे लोकप्रिय स्नातक डिग्री कोर्सों में से एक है.

BA में विषयों का चयन

BA में विषयों का चयन सोच समझकर करना चाहिए आपको उस विषय को चुनना चाहिए जिसमें आपकी दिलचस्पी हो उस विषय को चुने इससे आपके करियर में काफी ज्यादा लाभ प्राप्त होता है यहाँ पर हम आपको बताएंगे कि BA में विषयों का चयन कैसे करें.

  1.  BA में एडमिशन लेने वाले हर एक स्टूडेंट को  अपनी रुचि के आधार पर ही सब्जेक्ट का चयन करना चाहिए इससे आपको काफी ज्यादा फायदा होता है यदि आपकी रूचि अंग्रेजी में ज्यादा लगती है तो आपको अंग्रेजी विषय का चयन अवश्य ही करना चाहिए.
  2.  BA में एडमिशन लेने के वक्त सभी स्टूडेंट काफी ज्यादा भ्रमित रहते है कि कौन सी सब्जेक्ट को हम चुने तो उन सभी स्टूडेंट को जिस भी विषय में ज्यादा समझ हो उसी विषय का चयन करें उस विषय को लेना बहुत बेहतर होता है.
  3. जो विद्यार्थी यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं उन सभी विद्यार्थियों को BA में विषयों का सही चयन करना बहुत ही महत्वपूर्ण है यदि वे लोग सही विषयों के बारे में जानकारी नहीं रखेंगे तो उनको पेपर में काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा इसलिए वे लोग BA में सही विषयों का चयन करें इससे उनको पेपर में काफी ज्यादा फायदा मिलेगा.

BA एलएलबी के विषय और BA पॉलीटिकल साइंस के विषय

BA के सभी स्टूडेंट के लिए एलएलबी के विषय और पॉलिटिसाइंस कल के विषय की लिस्ट हमने दी है उसे आप लोग अवश्य देखें.

 एलएलबी के विषय

पॉलीटिकल साइंस के विषय

फैमिली लॉपॉलिटिकल थिंकिंग साइंस मार्क्स
मैरीटाइम लॉपॉलिटिक सोशियोलॉजी
लीगल साइकॉलजीइंटरनेशनल पॉलिटिक्स
एनवायरनमेंटल लॉरिसर्च मेथोडोलॉजी
क्रिमिनल लॉपब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
एग्रीकल्चर एंड फूड रेगुलेशनवेस्टर्न पॉलिटिकल थॉट
लेबर लॉ एंड एंप्लॉयमेंट लॉकंटेंपरेरी पॉलिटिकल थ्योरी
साइबर लॉथ्योरीज ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन
कॉरपोरेट लॉसोशल मूवमेंट्स एंड रिवॉल्यूशंस
लीगल फिलोसॉफीएंसिएंट पॉलिटिकल थॉट
प्राइवेट एंड पब्लिक इंटरनेशनल लॉकॉम्प्रेटिव पॉलिटिक्स

BA में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते है ?

BA 1st year और 2nd year में आपको तीन सब्जेक्ट पढ़ना पड़ता है जैसे ही आप फाइनल ईयर में पहुंचते हैं आपको तीन सब्जेक्ट में से एक सब्जेक्ट को छोड़ना पड़ता है  यानी आपको फाइनल ईयर में 2 सब्जेक्ट ही पढ़ना पड़ता है इन तीन सब्जेक्ट के पेपर तो आपको देना ही होगा लेकिन इसके अलावा भी आपको एक पर्यावरण अध्ययन का भी पेपर देना होगा.

bsc ka full farm

BA में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन होता है ?

सब्जेक्ट तो सभी होते हैं लेकिन देखना या होता है कि हमारे लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है आप लोगों को सब्जेक्ट का चयन सोच समझ कर करना चाहिए जिस चीज में आपको अपना कैरियर बनाना हो उससे संबंधित सब्जेक्ट आपको चयन करनी चाहिए वह सब्जेक्ट आपको आपके करियर बनाने में आपकी हेल्प करेंगी यदि आपको अंग्रेजी का टीचर बनना है.

तो आपको मेजर अंग्रेजी रखना चाहिए जिससे आप लोगों को उसे सब्जेक्ट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त हो जाए अगर आप IPS या IAS ऑफिसर बनना चाहते है तो आप इनमें से कोई तीन सब्जेक्ट ले सकते हैं यह तीन सब्जेक्ट लेकर आप IPS या IAS ऑफिसर बन सकते है.

1भूगोल (Geography)
2 अर्थशास्त्र (Economics)
इतिहास (History)
अंग्रेजी (English)
हिंदी (Hindi)
लोक प्रशासन (Public Administration)

BA फाइनल आर्ट्स के विषय और BA इतिहास के विषय की लिस्ट

BA फाइन आर्ट्स के विषय और वा इतिहास के विषय की लिस्ट हमने नीचे दी है उसे आप लोग अवश्य देखें.

BA फाइन आर्ट्स के विषय

BA इतिहास के विषय

प्रिंटमेकिंगएंसिएंट इंडियन हिस्ट्री
पोट्रेट पेंटिंगप्री एंड पोस्ट कॉलोनाइजेशन
सिरेमिक एंड मोल्ड्समेडिवाल इंडिया
एसेथेटिकयूरोपियन इंटीग्रेशन एंड ट्रांसफॉर्मेशन
ग्राफिक डिजाइनिंगएंसिएंट वर्ल्ड हिस्ट्री
स्टोन वुड कार्विंगयूएसए एंड यूएसएसआर हिस्टरी
हिस्ट्री ऑफ आर्ट्ट्रांसफॉर्मेशन फ्रॉम मॉडर्न टू प्रेजेंट इंडिया
पोस्टर डिजाइनिंगपॉलिटिकल थ्योरी
कंपोजिशन पेंटिंगलाइफ स्टडी
एनवायरनमेंट एजुकेशनग्राफिक डिजाइनिंग

BA भूगोल के विषय और BA मनोविज्ञान के विषय की लिस्ट

BA भूगोल के विषय और मनोविज्ञान के विषय की लिस्ट हमने नीचे दी है क्योंकि कुछ विद्यार्थियों को या नहीं पता होता है कि कौन सी विषय के अंतर्गत कौन सी सब्जेक्ट होते हैं तो इसीलिए हमने आप लोगों को इस लिस्ट के माध्यम से बताया है की भूगोल के अंतर्गत और मनोविज्ञान के अंतर्गत कौन-कौन सी सब्जेक्ट आते है.

BA भूगोल के विषय

BA मनोविज्ञान के विषय

डिजास्टर मैनेजमेंटप्रोजेक्ट वर्क
पर्यावरण भूगोलडेवलपमेंटल साइकोलॉजी
भौतिक भूगोलइंडस्ट्रियल साइकोलॉजी
सामाजिक भूगोलसोशल साइकोलॉजी
कार्टोग्राफिक तकनीकफोरेंसिक साइकोलॉजी
गरूरल डेवलपमेंटएजुकेशनल साइकोलॉजी
भौगोलिक सोच का विकासफील्ड वर्क
विकास के स्थानिक आयामस्पोर्ट्स साइकोलॉजी
औशेयनोग्रफ़ीसाइकोसिस

BA अंग्रेजी के सब्जेक्ट और BA अर्थशास्त्र के विषय

BA अंग्रेजी सब्जेक्ट की लिस्ट और BA अर्थशास्त्र के विषय की लिस्ट हमने नीचे दी है उसे आप लोगों से देखें.

BA अंग्रेजी के सब्जेक्ट

BA अर्थशास्त्र के विषय

लिटरेरी क्रिटिसिज्मइंट्रोडक्टरी मैक्रो इकोनॉमिक्स
इंग्लिश ड्रामा: फ्रॉम एलिजाबेथन टू विक्टोरियाएग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स
इंडियन क्लासिकल लिटरेचरबिज़नेस इकोनॉमिक्स
अमेरिकन लिटरेचरइंट्रोडक्टरी इकोनोमैट्रिक्स
मॉर्डन यूरोपियन ड्रामामैथमेटिकल मेथड ऑफ इकोनॉमिक्स
इंग्लिश पोएट्री: द प्री रोमांटिक टू द विक्टोरियाडेवलपमेंट इकोनॉमिक्स
यूरोपियन क्लासिकल लिटरेचरमैनेजेरियल इकोनॉमिक्स
यूरोपियन रियलिज्म ऑफ द नाइन्टीन्थ सेंचुरीइंट्रोडक्टरी माइक्रो इकोनॉमिक्स

BA के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  1. आपके पास आपकी 10वीं और 12वीं की उत्तीर्ण मार्कशीट होना आवश्यक है.
  2. यदि आपने 12वीं के बाद कोई ग्रेजुएशन किया है तो उसकी उत्तीर्ण मार्कशीट चाहिए.
  3. जिस भी कॉलेज के बाद आप BA में एडमिशन लेना चाहते हैं उसका सर्टिफिकेट चाहिए.
  4. आपके पास आपका प्रमाण पत्र जिसमें आपकी जन्म तिथि या पासपोर्ट हो.
  5. आपके पास आपकी 5 पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है.

BA के लिए आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  2. जो भी अपने यूनिवर्सिटी को चुना है उसकी वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा.
  3. फिर आपको अपने सब्जेक्ट का चयन करना होगा आप इस कोर्स का चयन करें जिससे आप BA करना चाहते हैं.
  4. अपनी योग्यता वर्ग के साथ-साथ आवेदन फार्म को भरे.
  5. आवेदन फॉर्म भरने के बाद अपना आवेदन फार्म जमा करें और आवेदन शुल्क को जमा करें.

BA ऑनर्स सब्जेक्ट्स लिस्ट

BA आनर्स सब्जेक्ट की लिस्ट हमने दी है उसे आप लोग अवश्य देखें.

1साइकोलॉजी
2अंग्रेज़ी
3फिलोसॉफी
4सोशियोलॉजी
5रिलीजियस स्टडी
6पर्यावरण विज्ञान
7हिस्ट्री
8शिक्षा/शारीरिक शिक्षा
9राजनीति शास्त्र
10पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
11सोशल वर्क
12लॉ
13स्टेटिस्टिक्स
14फंक्शनल इंग्लिश

विदेशी टॉप यूनिवर्सिटी और भारत की टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट

BA के लिए इस लिस्ट के माध्यम से हमने कुछ विदेशी टॉप यूनिवर्सिटी और भारत की टॉप यूनिवर्सिटी के नाम दिए हैं क्योंकि जब विद्यार्थी BA में एडमिशन लेने के बारे में विचार करता है तो वे लोग यूनिवर्सिटी की खोज करते रहते हैं इसलिए हमने आपको इस लिस्ट के माध्यम से यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी दी है उसे आप लोग अवश्य देखें.

विदेशी टॉप यूनिवर्सिटी

 भारत की टॉप यूनिवर्सिटी

प्रिंसटन यूनिवर्सिटीरामजस कॉलेज, दिल्ली
हार्वर्ड यूनिवर्सिटीप्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंसगार्गी कॉलेज, दिल्ली
येल यूनिवर्सिटीलेडी ब्रेबोर्न कॉलेज, कोलकाता
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटीचंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटीउस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटीसेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कलेहिंदू कॉलेज, दिल्ली
ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटीलेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली
पेरिस इंस्टीट्यूट ऑफ़ पॉलिटिकल स्टडीज, साइंसेज पो पेरिसप्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, कोलकाता

BA के लिए टॉप कॉलेज

बहुत से ऐसे विद्यार्थी है जिनको ये नहीं समझ में आता है की कौन से कॉलेज में एडमिशन ले तो उन सभी विद्यार्थियों के लिए BA के कुछ टॉप कॉलेज की लिस्ट हमने दी है उसे आप लोग अवश्य देखें.

Presidency College, Chennai ₹ 1,250
St. Xavier’s College, MumBAi ₹ 7,000
Hansraj College  [HRC], New Delhi ₹ 21,865
Madras Christian College  [MCC], Chennai
CMR University – [CMRU], Bangalore ₹ 75,000
Hansraj College – [HRC], New Delhi ₹ 21,865
Hindu College, New Delhi ₹ 22,500
Miranda House, New Delhi ₹ 14,160
Christ University, Bangalore ₹ 95,000
Lady Shri Ram College for Women  [LSR], New Delhi ₹ 19,170

BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है ?

अगर आप BA में ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो आपको कुछ BAतो का ध्यान रखना होता है वरना आपकी इस डिग्री की कोई खास वैल्यू नहीं रह जाती है क्योंकि अगर आप कोई भी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो उसमें आपकी BA की डिग्री भी मांगी जाती है.

english

भारत में बहुत ही गवर्नमेंट जॉब है जिसे आप BA की सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करने के बाद सकते हैं हम आपको नीचे कई सारी ऐसी जॉब की लिस्ट दे रहे हैं जिसे आप BA से ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं.

1Auditor Accountant
2Junior Accountant
3Junior Statistical Officer
4Upper Division Clerk
5Tax Assistant
6Sub Inspector
7Assistant audit Officer
8Assistant Accounts Officer
9Income Tax Officer
10Inspector

FAQ : BA mein kaun kaun se subject hote hain ?

B A me कौन-कौन se subject Hote Hai

B. A. में 20 से भी ज्यादा सब्जेक्ट होते हैं लेकिन आपको तीन सब्जेक्ट ही पढ़ना पड़ता है

B. A. में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते है

B. A  में  बहुत ज्यादा सब्जेक्ट होते हैं लेकिन आपको तीन सब्जेक्ट लेकिन आपको तीन सब्जेक्ट से भी लेने पड़ते हैं

B.A. में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन होता है

सब्जेक्ट तो सभी अच्छे होते हैं लेकिन आपके सब्जेक्ट या सोच समझ कर चयन करना चाहिए कि हमें किस में अपना कैरियर बनाना है

B A कितने साल का होता है

B  A तीन साल का होता है 3 साल में आप जिस भी सब्जेक्ट को मेजर में रखते हैं उसे सब्जेक्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती

निष्कर्ष

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि BA में तीन सब्जेक्ट होते हैं जिनमें से आप कोई भी अपने मन की सब्जेक्ट लेकर पढ़ सकते हैं आपको इस विषय का चयन करना चाहिए जिस विषय में आप लोग अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो दोस्तों यदि आप लोग भी BA करना चाहते हैं तो आप सभी हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े क्योंकि आज हम आपको इस लेख में BA mein kaun kaun se subject hote hain इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है.

जिसके द्वारा आप BA में कौन-कौन सी सब्जेक्ट का चुनाव करना है इसका पता लगा सकते हैं और BA की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Comment