M.A के सारे सब्जेक्ट की लिस्ट ,सिलेबस एवं टॉप कॉलेज लिस्ट और पुस्तके | m a me kitne subject hote hai

m a me kitne subject hote hai ? | एम ए में कितने सब्जेक्ट होते हैं ? : बहुत सारे विद्यार्थी हैं जो अपने करियर को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित रहते हैं और वह बिना किसी गलती के अपने करियर में को बनाना चाहते हैं. इसलिए वह पहले से ही अपने क्षेत्र के बारे में पूछा करते हैं कि वह किस क्षेत्र में क्या कर सकते हैं इसी तरह यदि आपका सवाल है कि हमें में कितने सब्जेक्ट होते हैं तो आपको इसकी संपूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की जाएगी.

साथ ही आपको यह भी बताया जाएगा कि आप कौन से सब्जेक्ट से किस क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं M.A की निम्नलिखित विषयों को के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है. M.A के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक विषय बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है M.A के अंतर्गत आने वाली विभिन्न प्रकार की विषयों के बारे में विद्यार्थी को संपूर्ण जानकारी रखने की आवश्यकता होती है क्योंकि बिना सब्जेक्ट के जानकारी के विद्यार्थी M.A में अपने सब्जेक्ट नहीं चुन सकता है.

एम ए में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?

विद्यार्थी यह जानने की इच्छुक रहते हैं कि B.A की सब्जेक्ट का M.A के सब्जेक्ट से क्या संबंध है और क्या इनमें के सब्जेक्ट में B.A के सब्जेक्ट फिर से पढ़ाए जाते हैं या नहीं इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी . इस प्रकार M.A में कितने सब्जेक्ट होते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस देखकर माध्यम से प्रदान की जाएगी संपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस लेखक को अंत तक अवश्य ही पढ़े .

m a me kitne subject hote hai ? | एम ए में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?

विद्यार्थी ज्यादातर 12वीं कक्षा के बाद आर्ट्स स्ट्रीम से होने पर अंडर ग्रेजुएशन में यानी बैचलर आफ आर्ट्स का कोर्स करते हैं इसके अलावा कॉमर्स और साइंस के विद्यार्थी भी M.A कर सकते हैं. परंतु B.A पूर्ण करने के बाद यदि आप उस सब्जेक्ट से आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप M.A कर सकते हैं M.A का पूरा नाम मास्टर आफ आर्ट्स होता है जो आपके करियर में बेहतर विकल्प उपलब्ध कराता है .

जिन विद्यार्थियों ने अपनी B.A की पढ़ाई पूर्ण कर ली है वह अक्सर यही सोचते हैं कि यदि आगे M.A में एडमिशन लेंगे तो उनके सामने किन-किन विषयों का सामना होगा और वह कौन-कौन सी ऐसी विषय हैं जिन्हें पढ़ना होगा. यदि विद्यार्थी M.A में ऐडमिशन लेता है तो उसे यह जानना बहुत जरूरी होता है कि उसने कौन-कौन सी विषयों को लिया है .

PhD Kaise Kare

M.A में कौन-कौन सी विषय मौजूद हैं जैसा कि आपको बताया गया है की M.A का मतलब ही मास्टर आफ आर्ट्स होता है तो M.A मेंआने वाले विषय जैसे- इतिहास,भूगोल,मानविकी,राजनीति,राजनीतिक,संचार आदि विषय कुछ इस प्रकार से उपलब्ध होते हैं M.A के मुख्य विषय में से कुछ इस प्रकार हैं-

1.राजनीति शास्त्र
2.मानव शास्त्र
3.मनोविज्ञान
4.भूगोल
5.इतिहास
6.अर्थशास्त्र
7.सोशल वर्क
8.इंटीरियर डिज़ाईन
9.कल्चर एंड मीडिया

इत्यादि विषय M.A के अंतर्गत पढ़ाई करने के दौरान उपलब्ध होते हैं विद्यार्थी इन सब्जेक्टों में से अपनी विषय को चुनकर आगे पढ़ाई कर सकता है तथा इन विषयों के साथ कुछ वैकल्पिक विषय भी पढ़ने होते हैं. जैसे यदि आपने B.A में जिन सब्जेक्टों को पढ़ा होगा M.A में भी वही सब्जेक्ट आपको पढ़ने होते हैं उन विषयों में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है M.A को कला का क्षेत्र भी कहा जाता है यह आर्ट क्षेत्र में किसी सब्जेक्ट में पढ़ाई करने पर उपलब्ध मास्टर की डिग्री होती है.

इसे पोस्ट ग्रेजुएट नाम से भी जाना जाता है M.A की पढ़ाई को पूर्ण करने के बाद आप अपने विषय में ग्रेजुएट करते हैं M.A कोर्स करना आपके लिए बहुत जरूरी है जो भी विद्यार्थी अपने करियर में आगे चलकर कुछ करना चाहते हैं. वह ग्रेजुएट जरूर ही पूर्ण करते हैं M.A का कोर्स करने के लिए आपको यह जरूरी होता है कि आप दिए गये कोर्से को पूर्ण कर ले जबकि आपके पास एक बेहतर विकल्प इंटीग्रेटेड M.A करने का होता है.

जिसमें आप 12वीं के बाद भारत में एडमिशन ले सकते हैं परंतु सभी कॉलेज में जिम B.A की पढ़ाई होती है उनमें M.A की पढ़ाई भी होती है .

Graduation kya hota hai

B .A के बाद आप इस कॉलेज से M.A भी कर सकते है इसमें ऐडमिशन लेने के लिए आपकी मेरिट अच्छी होनी चाहिए क्योंकि उसमें मेरिट बेस के आधार पर एडमिशन होता है आपके ग्रेजुएशन में जितने नंबर आते हैं उसी  के अनुसार आपको कॉलेज में एडमिशन मिलता है.

जैसे ही कुछ बड़ी यूनिवर्सिटी में यदि आप M.A में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको इंटरेस् एग्जाम पास करना होता है इसके लिए आपको तैयारी करनी होती है. क्योंकि इसमें परीक्षा को संचालित किया जाता है जो इसे विद्यार्थी इसपरीक्षा को पास कर लेता हैऔर उसके मेरिट अच्छा आता है तो उसे मेरिट के आधार पर उसका एडमिशन हो जाता है.

1.भूगोल
2.इतिहास
3.अर्थशास्त्र
4.मनोविज्ञान
5.राजनीतिक शास्त्र
6.मानव शास्त्र

1. Political Science

राजनीति शास्त्र को पॉलिटिकल साइंस कहा जाता है राजनीतिक विज्ञान में देश और विदेश के राजनीतिक दूसरे और उनके प्रभाव के बारे में पढ़ा जाता है यदि किसी विद्यार्थी की राजनीति विषय में रुचि है तो MA और ba में राजनीति विषय को ले सकता है .

इसमें बैचलर की डिग्री और पॉलिटिकल साइंस की डिग्री दोनों में ही एडमिशन ले सकता है कितना विद्यार्थियों की कसम मिली थी विज्ञान में होती है इसके अंतर्गत इतिहास और इसके वर्तमान हो रही गतिविधियों के भविष्य के बारे में ही पढ़ा जाता है.

2. Literature

साहित्य के अंतर्गत अंग्रेजी था हिंदी दोनों ही विषय उपलब्ध होती है यदि आपने हिंदी से BA किया है तो MA में इतिहास और उसके विकास के साथ व्याकरण की गहराई को पढ़ा जाता है दोनों ही प्रकार की विषयों में और भाषाओं में साहित्य की भूमिका है.

3. History 

इतिहास एक बहुत ही प्रचलित विषय है यह आर्ट स्ट्रीम के अंतर्गत आता है और यह काफी ज्यादा लोकप्रिय होने वाला विषय है छात्रों द्वारा दिए थे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है इतिहास की जानकारी हमें पिछली कक्षाओं से प्राप्त होती है. परंतु स्नातक मे की महत्वता और अधिक मान जाते हैं अखिलेश ने हमारे देश और विदेश की समाज के इतिहास कैसा है उसको जानने की इच्छा रहती है इसलिए इतिहास को पढ़ाना एक अच्छा विकल्प है.

एम ए मी कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a me kitne subject hote hai, m.b.a me kitne subject hote hai, m.a. में कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a. में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते हैं, m.a. में कितने पेपर होते हैं, एमबीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a. में कितने विषय होते हैं, एम ए के विषय, m.a. में कौन से सब्जेक्ट होते हैं, m a english me kitne subject hote hai, m a economics me kitne subject hote hai, m.a history me kitne subject hote hai, ,

4. Religious studies 

धर्मशास्त्र में धर्म से जुड़ी चीजों के बारे में अध्ययन किया जाता है क्योंकि धर्म एक ऐसा विषय होता है जो समाज की सही संरचना तथा उसके पूर्ण निर्माण में अपना योगदान करता है विभिन्न लोगों की धार्मिक दृष्टिकोण किस तरह स्थित बनाई जा सकती है इसके बारे में भी बताता है.

5. Economics

अर्थशास्त्र को इकोनॉमिक्स भी कहा जाता है इसमें फाइनेंशियल चीजों के बारे में बताया जाता है यह आर्ट स्ट्रीम के अंतर्गत आता है MA से पहले BA में आपको इकोनॉमिक्स पढ़ना होता है. अर्थशास्त्र के अध्ययन से आप बैंकिंग, फाइनेंस अकाउंट और देश-विदेश के इकोनामी के बारे में अध्ययन कर पाएंगे MA  में इकोनॉमिक्स अन्य कक्षाओं के मुताबिक ज्यादा गहराई से पढ़ाई जाती है.

और इसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार जैसी व्यापार नीतियों के बारे में बताया जाता है यह एक रिसर्च क्षेत्र के अंतर्गत आता है इसमें रुचि रखने वाले छात्र एक बेहतर करियर को प्रतिस्थापित कर सकते हैं.

6. Anthropology 

मानव शास्त्र को एंथ्रोपोलॉजी कहा जाता है यह मानव जाति और विकास से संबंधित चीजों का अध्ययन करता है मानव शास्त्र में मानव से जुड़े सांस्कृतिक विकास जैसे वैज्ञानिक विकास और साहित्य के विकास में अध्ययन को बताता है . मानव शास्त्र एक बहुत ही रोचक विषय है जिसे छात्र पढ़ कर स्पेशलिस्ट बनकर रिसर्च क्षेत्र में जा सकते हैं.

7. Different languages 

भिन्न-भिन्न प्रकार की बोली जाने वाली भाषाएं अलग-अलग देश में बोली जाती हैं यदि आप विभिन्न प्रकार की भाषाओं का अध्ययन करते हैं. तो आपको विदेश में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा आप भाषाओं के माध्यम से भाषा के स्पेशलिस्ट भी बन सकते हैं अलग-अलग भाषाओं में बहुत सारी भाषाएं उपलब्ध हैं जैसे स्पेनिश, चाइनीस, फ्रेंच आदि.

8. Public Administration

लोक प्रशासन में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़ी चीजों का अध्ययन कराया जाता है सिविल सर्विसेज के अंतर्गत लोक प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक का अध्ययन कराया जाता है. लोक प्रशासन विषय प्रशासन की कार्य प्रणाली होती है जो जान सरकारों के मुद्दों को समझता है और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री उपलब्ध करवाती है.

9. Music 

संगीत एक आर्ट विषय का हिस्सा है यह आर्ट विषयों के अंतर्गत आता है अन्य विषयों की तरह संगीत विषय में भी पढ़ने के लिए बहुत सारे टॉपिक उपलब्ध होते हैं और जब यह विषय से आप अपने कोर्स को पूर्ण कर लेते हैं. तो आपको इसकी मास्टर्स डिग्री भी प्राप्त होती है संगीत में कई सारे टॉपिक होते हैं और इसमें कई सारी चीजों के लिए थ्योरी होती है और यह सब संगीत से जुड़े होते हैं.

संगीत में राग , सुराग, ताल आदि चीज शामिल होती हैं संगीत में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह उनके करियर के लिए लाभदायक साबित विषय होगी.

10. Sociology 

समाजशास्त्र में आपको समाज से जुड़ी चीजों के बारे में अध्ययन करना होता है जैसे समाज का निर्माण कैसे हुआ है और किन चीजों के प्रभाव से हुआ है और समाज को ऐसी कौन सी चीज हैं जो प्रभावित करती हैं इन घटकों के बारे में पता लगाया जाता है.

11. Library and Information

यदि बात आती है पुस्तकालय और सूचना विषय की तो यह एक लाइब्रेरी का रखरखाव और उसके मैनेज करने के तरीके के बारे में अध्ययन करता है. शिक्षण संस्थानों में पुस्तकालय की देखभाल करने के लिए एक लाइब्रेरी की जरूरत होती है जिन विद्यार्थियों की इस विषय में रुचि है वह इस विषय को लेकर आसानी से आगे बढ़ सकते हैं.

12. Philosophy 

दर्शनशास्त्र आर्ट स्ट्रीम के अंतर्गत विभिन्न विषयों की तरह पढ़ा जाता है इस विषय में दार्शनिक विश्लेषण के बारे में बताया जाता है वास्तविकता और ज्ञान तथा अस्तित्व जैसी चीजों के बारे में जिन भी विद्यार्थियों को पढ़ना पसंद है वह दर्शनशास्त्र का अध्ययन कर सकते हैं.

13. Psychology 

मनोविज्ञान आर्ट स्क्रीन के अंतर्गत आता है या एक बहुत ही रोचक विषय है इसे विद्यार्थी काफी मात्रा में कुशल करते हैं मनोविज्ञान में मां और दिमाग के अध्ययन को कहा जाता है और इसमें मन और दिमाग का अध्ययन किया जाता है. वर्तमान समय में यहां इलाज के लिए बहुत जरूरी होता है आर्ट स्ट्रीम के दूसरे सब्जेक्ट की तरह साइकोलॉजी भी आप स्नातक में पढ़ सकते हैं.

14. Archaeology

पूरा का शास्त्र के अंतर्गत जो जमीन खोदकर या कहीं गुफा में मिले अवशेषों का अध्ययन करते हैं जिससे कि मानव इतिहास के बारे में नई और रोचक जानकारी प्रदान होती है वह पुरातत्व शास्त्र कहलाती है.

15. Geography 

भूगोल की पढ़ाई हमने पिछली कक्षाओं से बहुत ही अच्छे से प्राप्त की है और भूगोल के अंदर पृथ्वी की संरचना तथा देश और विदेश की भौगोलिक प्रदर्शित और अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय इतिहास की स्थिति के बारे में पढ़ा जाता है .ma में पढ़ी जाने वाली भूगोल उच्च स्तर की होती है भूगोल पढ़कर रिसर्च क्षेत्र भूगोल शास्त्री जैसे क्षेत्र और शिक्षक क्षेत्र में विद्यार्थी अपना कैरियर बना सकते हैं.

M.A किस सब्जेक्ट से करें ? | M.A kis subject se karen ?

बात आती है कि M.A किस सब्जेक्ट से करें तो आपने B.A में जिस विषय से B.A को कंप्लीट किया है इस विषयों से आपको M.A करना है इसके बाद आपको आगे रिसर्च एंड डेवलपमेंट जैसे क्षेत्र में PHD जैसे कोर्सों के लिए एडमिशन लेना होता है M.A के कुछ सब्जेक्ट इस प्रकार हैं-

1.साहित्य
2.समाजशास्त्र
3.संगीत
4..विभिन्न प्रकार की भाषा
5.लोक प्रशासन
6.राजनीतिक शास्त्र
7.में दर्शनशास्त्र
8.मानव शास्त्र
9.मनोविज्ञान
10.भूगोल
11.पुस्तकालय और सूचना
12.पुरातत्व शास्त्र
13.धर्मशास्त्र
14.इतिहास
15.अर्थशास्त्र

इत्यादि विषयों में विद्यार्थी की जो भी मनपसंद विषय हो उनके द्वारा M.A की पढ़ाई को पूर्ण कर सकता है B.A में जिन मुख्य विषय से आप पढ़ाई करते हैं . M.A में भी आपको ही विषयों को आगे विस्तार से पढ़ना होता है तथा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट एक ही विषय में करना होता है .

M.A सिलेबस लिस्ट | M.A syllabus list

M.A मैं कई सारे विषय शामिल है यह प्राथमिक आवश्यकता तथा भाषा में उच्च स्तर के लिए है सभी कॉलेजों में M.A का सिलेबस चेंज होता है परंतु हिंदी में कुछ मुख्य विषय हैं जो प्रत्येक के लिए सामान्य है M.A का सिलेबस कुछ इस प्रकार है-

प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास (Ancient, Medieval and Modern History)भारतीय साहित्य में समकालीन प्रवचन (Contemporary
Discourses in Indian Literature)
मीडिया अध्ययन और पत्रकारिता (Media Studies and Journalism)
भारतीय भाषा और साहित्य का
इतिहास (History of Indian Language and Literature)
उपन्यास, लघु कथाएँ, नाटक और कविता (Novels, Short Stories, Drama and Poetry)तुलनात्मक अध्ययन (Comparative Studies)
अनुवाद का सिद्धांत और अभ्यास (Translation Theory and Practice)लेखकों का वैकल्पिक अध्ययन (Optional Studies of Writers)परियोजना कार्य / शोध प्रबंध (Project Work/Dissertation)

M.A करने के लिए कुछ टॉप कॉलेज | M.A  karne ke liye kuch top college

M.A करने वाले छात्रों को कॉलेज एडमिशन लेने के लिए परेशानी होती है क्योंकि वह यह नही तय कर पाते हैं की कौन से कॉलेज में एडमिशन ले तो अगर आप यह जानना चाहते हैं कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए कौन सा कॉलेज टॉप पर है तो हम आपको नीचे दी गई सारणी में टॉप रैंकिंग कॉलेज के नाम दे रहे हैं और साथ में उनकी फीस के बारे में भी जानकारी दी जा रही हैं.

Kanpur university

NIRF इंडिया रैंकिंग कॉलेजकॉलेजसालाना फीस
1. मिरांडा हाउस, नई दिल्ली14,530
2.लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली17,976
3. हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली16,590
4. स्टीफन कॉलेज10,299
9.हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली13,309
10. आत्म राम सनातन धर्म कॉलेज11,771
11.श्री वेंकटेश्वर कॉलेज24,067
12.इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन21,000

M.A करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? | M.A karne ke liye kya yogyta honi chahiye ?

M.A हिंदी में यदि आप डिग्री को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको M.A के बारे में संपूर्ण जानकारी  अवश्य ही होनी चाहिए और इसके योग्यता के बारे में भी जानकारी होनी जरूरी होती है. तो अगर आप एम ए की योग्यताओं के बारे में जानना चाहते हैं तो M.A की योग्यताएं कुछ इस प्रकार है-

  • सर्वप्रथम जिन छात्रों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की पढ़ाई पूर्ण करके लगभग 40% से 45% अंक प्राप्त किए हो.
  • किसी भी संस्था से दो अनिवार्य पेपर के साथ किसी भी कोर्स में स्नातक की डिग्री लेने का पत्र होना चाहिए.
  • जो विद्यार्थी हिंदी भाषा का पात्र है वह उच्च डिग्री के लिए योग्य है.
कोर्स का नामहिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन (M.A. हिंदी)
योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन में न्यूनतम 40%
समयांतराल2 वर्ष
फीसINR 8,000-INR 25,000
शीर्ष कॉलेजमिरांडा हाउस, नई दिल्ली
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली
-हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
नौकरियांव्याख्याता / सहायक प्रोफेसर
शोधकर्ता
हिंदी अनुवादक
पत्रकार
MA Hindi के बाद पाठ्यक्रमB.Ed, PhD, MBA, M.phil (हिंदी)

M.A में आवेदन करने की प्रक्रिया | M.A me aavedan karne ki prakriya

जो भी विद्यार्थी M.A एडमिशन लेना चाहते हैं वह चाहे एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा हो या फिर डायरेक्ट ही एडमिशन कराना चाहते हैं तो वह बताए गए चरणों के माध्यम से एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं .

University Gujarat

अन्यथा डायरेक्ट ही कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं एंट्रेंस एग्जाम देने पर आपको एक अच्छी यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्राप्त हो सकता है अन्यथा आपको स्वयं ही कोई अच्छा सा कॉलेज ढूंढ कर एडमिशन लेना होगा M.A एडमिशन लेने के लिए कुछ निम्न चरणों का पालन करते हुए एप्लीकेशन प्रोसेस को एडमिशन लेने के लिए पूर्ण करना अति आवश्यक है.

  1. सबसे पहले विद्यार्थी जी कोर्स को करना चाहता है उसे कोर्स से संबंधित कॉलेज का चुनाव करें.
  2. कॉलेज को चुनने के बाद वहां के कोर्स और दी गई योग्यताओं के बारे में अवश्य ही जानकारी प्राप्त करें.
  3. M.A एडमिशन लेने के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के बारे में जानकारी एकत्रित करें और कॉलेज द्वारा पूर्ण रूप से स्वीकार किया जाने वाला एग्जाम को दें.
  4. यदि कैंडिडेट एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेता है तो मास्टर की डिग्री प्राप्त कर सकता है ज्यादातर यूनिवर्सिटी और कॉलेज इंटरेस्ट एग्जाम के ही स्कोर पर एडमिशन लेते हैं.
  5. बहुत सारी यूनिवर्सिटी ऐसी है जिसमें आपके एंट्रेंस एग्जाम के पास करने के बाद आपको डायरेक्ट ऐडमिशन दे देती हैं.
  6. इसके अलावा कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी भी हैं जो एडिशनल चीजों के मुताबिक सिलेक्शन करती हैं जिसमे इंटरव्यू और भी चीज शामिल होती है.
  7. परीक्षा का परिणाम आने के बाद काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करना होता है और कुछ प्रक्रिया को फॉलो करना होता है.
  8. आपने जिस भी कॉलेज को चुनाव होगा उसे और अपने द्वारा पसंद किए जाने वाले कोर्स को काउंसलिंग में सेलेक्ट करना होता है
  9. इसके बाद अपने सभी डॉक्यूमेंट को जमा कर दें और आपका M.A इस तरह से एडमिशन हो जाएगा.

M.A में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | M.A me admission lene ke liye avashyak dastavej

M.A एडमिशन लेने के लिए आपको विभिन्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है वह चाहे एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद आप एडमिशन ले रहे हो या फिर आप डायरेक्ट ही किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहे हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण कागज साथ में जमा करने होते हैं जो कि इस प्रकार हैं-

  • कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट
  • 10th और 12th में पास मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन पास करने की मार्कशीट
  • भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र जिसमें जन्म पत्र या पासपोर्ट हो सकता है.
  • फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जो किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा दिया गया हो.
  • उम्मीदवार की पांच फोटो पासपोर्ट साइज की होनी चाहिए.

M.A में होने वाली राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा | M.A me hone wali rashtriya pariksha

बहुत सारे भारतीय विश्वविद्यालय में जो की हिंदी और अन्य कोर्स को करने के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा को संचालित करते हैं वह चाहे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स हो या फिर डायरेक्ट ऐडमिशन या फिर एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से जो भी अंक आपके कॉलेज द्वारा प्राप्त किए गए जो भी अंक हैं उनकी योग्यता के आधार पर आपका प्रवेश कॉलेज में हो जाता है यदि हम बात करें सबसे लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा के बारे में तो सबसे लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा हिंदी में आपको मास्टर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज प्रदान करती हैं जो कि इस प्रकार है-

M.A kya hai

1.TISSNET
2.PU CET
3.JNUEE
4.ITM NEST
5.IPU CET
6.CUCET
7.CPGET (OUCET)
8.AUCET

M.A हिंदी की कुछ महत्वपूर्ण पुस्तक | M.A hindi ki kuch mahatvapurn pustak

यदि हम बात करें M.A हिंदी की कौन-कौन सी ऐसी पुस्तक हैं जो हिंदी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं उसके बारे में हम आपको नीचे दी गई सारणी में हुई विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे है.

1.हिंदी साहित्य का इतिहास
2.काव्य शास्त्र ईश्वर साहित्य लोचन
3.आधुनिक हिंदी काव्य
4.गद्य साहित्य

M.A करने वाले इच्छुक विद्यार्थियों के लिए M.A हिंदी विषयों के बारे में जानकारी दे दी गई है जो भी उम्मीदवार M.A में एडमिशन लेना चाहता है वह अपनी मनपसंद विषय कुछ चुनकर एडमिशन ले सकता है.

FAQ : m a me kitne subject hote hai ?

एमए के लिए कितने सब्जेक्ट चाहिए?

M.A करने के लिए आपको मुख्य तीन विषय लेनी होती है हालात इसमें कई सारी विषय उपलब्ध होती हैं परंतु M.A के विषय को लेने के लिए आपका यह जानना जरूरी है हो कि B.A आपका किन विषयों से हुआ है.

MA फर्स्ट ईयर में कितने विषय होते हैं?

MA में मुख्ता तीन सब्जेक्ट होते हैं और इसके अंतर्गत पांच पेपर को देना होता है.

Ma में कितने कोर्स होते हैं?

यदि बात करें कि हमें में कितने कोर्स होते हैं तो इमेज खुद ही एक प्रकार का कोर्स होता है इसमें कई सारी विषय उपलब्ध होती है जिन्हें विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार ले सकते है .

निष्कर्ष

इस लेखक के माध्यम से आप लोगों को यह जानकारी दे दी गई है की M.A कितने सब्जेक्ट होते हैं और आपको कौन से सब्जेक्ट के लेने की आवश्यकता है तथा आपके क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं . आपको सब्जेक्ट के बारे में तथा उनसे संबंधित क्षेत्र के बारे में विस्तार पूर्वक बता दिया गया है तथा सब्जेक्ट कौन से किस क्षेत्र के लिए योग्य है .

इसके बारे में भी बता दिया गया है ताकि विद्यार्थी अपने करियर को बनाने के लिए उसे विषय को लेकर आगे बढ़ सके और अपने मनपसंद सब्जेक्ट का चुनाव कर सके तो M.A में कितने सब्जेक्ट होते हैं. इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दे दी गई है यदि आपने हमारे इसलिए को अंत तक ध्यान पूरा पड़ा होगा तो आपको यह जानकारी अवश्य ही समझ में आ गई होगी धन्यवाद.