बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स लिस्ट – सिलेबस Qualification, Salary, डिग्री | b.sc ke baad Medical course

बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स | b.sc ke baad Medical course : अच्छा करियर बनाने के लिए बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स करना एक बेहतर विकल्प हैं b.sc ke baad Medical course के अंतर्गत MBBS, BAMS, BHMS, BUMS, और BDS जैसे विभिन्न कोर्स शामिल है इन कोर्स में एमबीबीएस कोर्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है.

इस कोर्स में मेडिसिन और सर्जरी में बैचलर डिग्री दी जाती है एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार को नेट की परीक्षा पास करना पड़ता है बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्स की पढ़ाई लंबे समय तक करनी पड़ती है बीडीएस ही एक ऐसा कोर्स है जो 5 वर्ष के अंदर ही कंप्लीट हो जाता है.बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स , B.Sc. ke baad Medical course, मेडिकल के बाद कोर्स में एडमिशन के लिए नेट एक्जाम, B.Sc. ke baad Medical course me Admission ke lie net exam, बीएससी का फुल फॉर्म , B.Sc. ka full form, B.Sc. ke baad short term medical course, बीएससी के बाद ऑपरेशन थिएटर कोर्स, B.Sc. ke baad medical course ke

साइंस एवं तकनीक से जुड़े फील्ड में आगे बढ़ने के लिए योग्यता बीएससी मांगी जाती है इसीलिए जब आप b.sc ke baad Medical course को चुनते हैं तब आपके पास पहले से ही थोड़ा अनुभव होता है जो की आपको बीएससी के बाद बेहतर मेडिकल कोर्स की पढ़ाई करने में मदद करता है.

आज हम आप लोगों को इस लेख में बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स कौन-कौन से कर सकते हैं उनके विषय में विस्तार से बताएंगे बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स से संबंधित समस्त उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अवलोकन करें.

बीएससी का फुल फॉर्म | B.sc ka full form

मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने के लिए b.sc ke baad Medical course करना सबसे बेहतर विकल्प है बीएससी के बाद आप हाई एजुकेशन पढ़कर विभिन्न तरह के जॉब कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को बीएससी से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है.

CourseCourse BSc
full form
full form Bachelor of Science
Duration
Duration 3 – 4 years
course level
course level Undergraduate/Bachelors
Ability
Ability: Candidate must have passed 10+2 from Science stream.
Admission method
Admission method based on merit and entrance examination
Employment opportunities after BSc
Employment opportunities after BSc “1. Research Scientist
2. Forensic Scientist
3. Analytical Chemist
4. Science Writer
5. Toxicologist
6. Clinical Scientist”

बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स | B.sc ke baad Medical course

पढ़ लिखकर एक अच्छी सी जॉब करना अधिकांश विद्यार्थियों का सपना होता है लेकिन प्रत्येक विद्यार्थी के जॉब फील्ड अलग-अलग हो सकते हैं वर्तमान समय में करियर बनाने के लिए लोगों के पास हजारों विकल्प मौजूद है उन्हीं के अंतर्गत आने वाला मेडिकल कोर्स उम्मीदवारों द्वारा सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले कोर्स में से एक हैं.एम ए मी कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a me kitne subject hote hai, m.b.a me kitne subject hote hai, m.a. में कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a. में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते हैं, m.a. में कितने पेपर होते हैं, एमबीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a. में कितने विषय होते हैं, एम ए के विषय, m.a. में कौन से सब्जेक्ट होते हैं, m a english me kitne subject hote hai, m a economics me kitne subject hote hai, m.a history me kitne subject hote hai, ,

बीएससी की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद कोई भी व्यक्ति डायरेक्टर मेडिकल कोर्स में दाखिला नहीं ले सकता है इसके लिए उसे यूनिवर्सिटी कॉलेज द्वारा निर्धारित किए गए एंट्रेंस एग्जाम यानी नेट की परीक्षा को पास करना पड़ता है इसीलिए मेडिकल लाइन में जाने की खातिर उम्मीदवार 3 से 4 वर्षीय बीएससी कोर्स साइंस वर्ग से कर लेते हैं.

इस दौरान उन्हें नेट की परीक्षा के लिए तैयारी करने का भी एक बेहतरीन मौका मिल जाता है जिससे वह आने वाले समय में नेट की परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल कोर्स में दाखिला ले पाते हैं नीचे हम आप लोगों को बीएससी के बाद बेहतरीन मेडिकल कोर्स के विषय में बताने जा रहे हैं.

तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए जानते हैं कि आखिर बीएससी के बाद कौन-कौन से मेडिकल कोर्स हैं जिनकी पढ़ाई करना उम्मीदवार के भविष्य को परिवर्तित कर सकती है.

Serial numberMedical course name
1.Ophthalmic Technology
2.MLT-Medical Lab Technology Course
3.MBBS
4.BHMS
5.BDS
6.BAMS
7.Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry (BVSc AH)
8.Bachelor of Physiotherapy (BPT)
9.Bachelor of Naturopathy & Yogic Science (BNYS)
10.Pharmacy Courses

मेडिकल के बाद कोर्स में एडमिशन के लिए नेट एक्जाम | B.sc ke baad Medical course me Admission ke lie net exam

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली (AIIMS Delhi) भारत का सबसे फेमस मेडिकल कॉलेज है वैसे तो भारत देश में कुल 704 मेडिकल कॉलेज है जिनमें 379 सरकारी और 315 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.

नीट Medical College में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा है नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको नीट काउंसलिंग में भाग लेना होता है नेट एग्जाम का सहारा लेकर आप भारत के एक बेहतरीन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. doctor

नेट एग्जाम में पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों को 720-138, एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी के छात्रों को 137-108, सामान्य दिव्यांग श्रेणी के छात्रों को 137-122 और एससी/एसटी/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी के छात्रों 121-108 अंक चाहिए दोस्तों प्रत्येक कोर्स के लिए नेट एग्जाम में सफल होने के लिए निर्धारित किए गए मार्क्स अलग-अलग हो सकते हैं.

1.NEET

बीएससी के बाद मेडिकल पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्सेज | B.sc ke baad Medical Postgraduate degree courses

साइंस वर्ग के विद्यार्थी बीएससी की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स की पढ़ाई भी कर सकते हैं इसके अंतर्गत डिप्लोमा एवं एमबीए जैसे कोर्स शामिल है यहां पर हम आप लोगों को बीएससी के बाद टॉप पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स के विषय में बताने जा रहे हैं जिनकी पढ़ाई करके आप अच्छी खासी सैलरी वाली जॉब कर सकते हैं.

Serial numberPost graduate Medical course name
1.Master of Science in Environmental Microbiology
2.Master of Science in Conservation
3.Master of Science in Computational Biology
4.Master of Science in Biological Sciences
5.Master of Science in Applied Biology
6.Master of Philosophy in Plant Biotechnology
7.Master of Philosophy in Plant Biology
8.Master of Business Administration in Biotechnology
9.Postgraduate Diploma in Computational Biology

बीएससी के बाद शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्स | B.sc ke baad short term medical course

मेडिकल लाइन में जाने के लिए बीएससी के बाद लोग एमएससी, एचडी, डिप्लोमा एवं एमबीबीएस जैसे कोर्स की पढ़ाई करने का फैसला करते हैं यहां पर हम आप लोगों को बीएससी के बाद शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्स कौन से हैं उनकी लिस्ट प्रदान कर रहे हैं.रक्त doctor

आप में से जो भी व्यक्ति बीएससी के बाद शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्स करने की इच्छा रखता है वह हमारे द्वारा दिए गए किसी भी कोर्स की पढ़ाई कर सकता है.

Serial numberShort term Medical course name
1.Plaster technician certificate course in Orthopaedics
2.Ophthalmic technician course
3.Hospital aides certificate course
4.EEG-EMG technician course certificate
5.CSSD technician course
6.Certificate in Pulmonary function testing & Polysomnography
7.Certificate in Medical records management
8.Certificate in Dialysis technology
9.Certificate in Clinical pastoral education
10.Certificate course in Radiography
11.Certificate course in ECG
12.Certificate course for OT Technicians
13.Postgraduate certificate course in health care administration

बीएससी के बाद ऑपरेशन थिएटर कोर्स | B.sc ke baad operation theater course

मेडिकल लाइन में जाने के लिए व्यक्ति को अपार मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि डॉक्टर एक ऐसे व्यक्ति होते हैं जिनकी वजह से कई बार मरने वाले इंसान को भी जिंदगी मिल जाती है यहां पर हम आप लोगों को बीएससी के बाद ऑपरेशन थिएटर कोर्स कौन से हैं उनके विषय में जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं.कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

Serial numberOperation theatre course name
1.MSc Bioinformatics
2.MSc / Diploma X-Ray technology
3.MSc / Diploma Medical transcription.
4.MSc operation theater techniques

बीएससी के बाद मेडिकल पाठ्यक्रम |B.sc ke baad medical pathyakram

बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम कुछ इस प्रकार है.

Serial numberMahatvapurn medical pathyakram
1.Plaster technician certificate course in Orthopaedics
2.Ophthalmic Technician Course
3.Hospital aides certificate course
4.EEG- EMG technician course certificate
5.CSSD Technician Course
6.
Certificate in Pulmonary function testing & Polysomnography
7.Certificate in Medical records Management
8.Certificate in Dialysis technology
9.Certificate in Clinical pastoral education
10.Certificate course of OT Technicians
11.Certificate course in Radiography
12.Certificate course in ECG
13.
Postgraduate certificate course in health care administration

बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स के लिए स्किल | B.sc ke baad medical course ke lie skill

जहां तक हम जानते हैं किसी भी व्यक्ति के अंदर की अच्छी स्किल तरक्की को चौगुना कर देती है इसीलिए जो भी छात्र मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके अंदर कुछ इस प्रकार की स्किल होना अनिवार्य है..DOCTOR डाक्टर

Ability to work in a critical and dynamic environment
Dedication to professional commitments and medical ethics
Knowledge and desire to do new researchScientific Research and Development Skills
Communication and interpersonal skillsSharp memory and quick perspective
Ability to provide counseling and careempathetic skills
medical writing abilitypatience and perseverance

बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स के लिए भारत के फेमस विश्वविद्यालय |B.sc ke baad medical course ke lie bharat ke phemaser vishwavidyalaya

यूजीसी आयोग के मत अनुसार भारत में कुल विश्वविद्यालय की संख्या 789 है जिनमें से प्रत्येक विद्यालय किसी एक विशेष वजह के लिए प्रसिद्ध है यहां पर हम आप लोगों को भारत देश के उन फेमस विश्वविद्यालय के नाम बताने वाले हैं.

जो की बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स करने के लिए जाने जाते हैं इन विश्वविद्यालय में मेडिकल कोर्स से संबंधित सभी प्रकार सुविधाए उपलब्ध हैं.

Serial numberFamous Vishwavidyalaya
1.MS Ramaiah Medical College
2.Maulana Azad Medical College
3.Kasturba Medical College
4.
Jawahar Institute of Postgraduate Medical Education and Research
5.Institute of Medical Science
6.Grant Medical College
7.Christian Medical College
8.Banaras Hindu University
9.Armed Forces Medical College
10.AIIMS Delhi
11.St. John’s Medical College

बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स के लिए निर्धारित योग्यताएं | B.sc ke baad medical course ke lie nirdharit yogyata

मेडिकल कोर्स में जाने के लिए व्यक्ति के पास तमाम तरह की योग्यताएं होनी चाहिए भारत देश के अधिकांश विश्वविद्यालय में मेडिकल कोर्स करने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है.medical checkup, doctor

जिन्हें पूरा करने के पश्चात ही व्यक्ति को मेडिकल कोर्स में एडमिशन मिलता है बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स करने के लिए निर्धारित की गई योग्यताएं कुछ इस प्रकार हैं.

  • बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
  • हाई एजुकेशन के लिए विद्यार्थियों के पास इंटर के अलावा ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी अनिवार्य है.
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है.
  • भारत की यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन के लिए तमाम तरह की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिनमें विद्यार्थी की स्किल एवं योग्यताओं का परीक्षण होता है.
  • विश्वविद्यालय द्वारा तय की गई समस्त योग्यताओ को पूरा करके आप विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं.

बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज | B.sc ke baad medical course ke lie avashyak dastavej

अगर आप देश के किसी फेमस विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके पास आपके लिए हमारे द्वारा बताए गए निम्न दस्तावेज होने अनिवार्य हैं.

Serial numberDastavej name
1.Transfer Certificate
2.school leaving Certificate
3.
Scheduled Caste/Scheduled Tribe/Other Backward Caste Certificate
4.provisional certificate
5.Proof of disability (if any)
6Proof of date of birth.
7.Migration Certificate
8.Domicile Certificate / Residential Proof or Certificate
9.character certificate
10.
Your 10th or 12th exam marksheet and pass certificate.

बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं | B.sc ke baad medical course ke lie vibhinn pravesh pariksha

हमारे देश में डॉक्टर जब किसी इंसान की जान बचा लेते हैं तब उन्हें लोग भगवान का दर्जा देने लगते हैं लेकिन दोस्तों क्या आप लोग जानते हैं की मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए व्यक्ति को कितना संघर्ष करना पड़ता है.Doctor banne ke liye 10vin Ki Baat Kya Karen ?

किसी भी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले ही उम्मीदवार को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई तमाम प्रवेश परीक्षाएं देनी होती हैं जब वह इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होते हैं तब ही उन्हें विश्वविद्यालय में एडमिशन मिलता है.

Serial numberPravesh Pariksha name
1.TS EAMCET
2.NIPER Joint Entrance Examination
3.NEET UG
4.NEET PG
5.KIITEE
6.Jamia Millia Islamia Entrance Exam
7.Central Universities Common Entrance Test
8.AP EAMCET
9.TS ECET

बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया | B.Sc. ke baad medical course ke lie aavedan prakriya

ऊपर हमने आप लोगों को देश के फेमस विश्वविद्यालय के नाम बता दिए हैं अब आप लोग हमारे द्वारा बताई गई आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करके इन विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं.

  1. सबसे पहले ऊपर बताए गए विश्वविद्यालय में से किसी एक को चुने तत्पश्चात उस विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
  2. यूनिवर्सिटी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें रजिस्ट्रेशन करने पर आपको यूजर नेम एवं पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा.
  3. तत्पश्चात जाति वर्ग एवं समस्त व्यक्तिगत जानकारी साझा करें.
  4. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन ही शुल्क जमा करना होता है इसीलिए अब आपको शुल्क के साथ फॉर्म भी जमा कर देना है.
  5. मित्रजनो जैसा कि हमने आप लोगों को ऊपर बताया है कि भारत देश में मेडिकल कोर्स की पढ़ाई करने के लिए व्यक्ति को एंट्रेंस एग्जाम पास करने होते हैं इसीलिए अब आपको सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करना है.
  6. ऐसा करने पर आपको प्रवेश परीक्षा की एक निश्चित तिथि मिल जाएगी इस परीक्षा में आपको उत्तीर्ण होना है.
  7. यूनिवर्सिटी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही लिस्ट जारी की जाती है लिस्ट में आपका नाम होने पर आप उस विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं.

बीएससी मेडिकल कोर्स करने के बाद जॉब एवं सैलरी | B.Sc. medical course ke ke baad job evan salary

पढ़ाई करने का अधिकांश लोगों का उद्देश्य नौकरी करना होता है अगर आप बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स की पढ़ाई कर लेते हैं तो आप मेडिकल कोर्स से संबंधित कुछ पदों पर जॉब कर सकते हैं. आप अपनी योग्यता अनुसार जिस पोस्ट पर जॉब करेंगे आपको उस हिसाब से सैलरी दी जाएगी यहां पर हम आप लोगों को कुछ प्रमुख जॉब एवं उनमें मिलने वाली सैलरी के विषय में बता रहे हैं.Doctor

job profile
Annual Salary as per Payscale (in INR)
Doctor3 to 10 lakhs
Nurse2 to 5 lakhs
therapist3 to 8 lakhs
lab technician2 to 5 lakhs
medical Technologist2 to 6 lakhs
medical microbiologist3 to 5 lakhs

FAQ: बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स

बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी है ?

नर्सिंग कोर्स की सालाना फीस 40900 तय की गई है लेकिन यह फीस प्रत्येक कॉलेज में अलग-अलग हो सकती हैं.

क्या बीएससी भविष्य के लिए अच्छा कोर्स है ?

बैचलर ऑफ साइंस करियर बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है बीएससी कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप प्रोफेसर, असिस्टेंट, क्लीनिकल, साइंटिस्ट एवं बायोलॉजिस्ट जैसे विभिन्न पदों पर नौकरी कर सकते हैं.

बीएससी के बाद कौन सा कोर्स अच्छा होता है ?

बीएससी के बाद एमएससी को सबसे स्पष्ट एवं बेहतर कोर्स माना जाता है इसके अलावा भी कई ऐसे कोर्स हैं जिन्हें आप इच्छा अनुसार कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को b.sc ke baad Medical course के विषय में जानकारी दी है इसके अलावा मेडिकल कोर्स के लिए एडमिशन, एग्जाम एवं मेडिकल से संबंधित विभिन्न तरह के कोर्स तथा मेडिकल क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए कुछ प्रमुख जॉब के विषय में भी बताया है.

अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इसलेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को b.sc ke baad Medical course से संबंधित समस्त जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment