(DMLT syllabus) डीएमएलटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?- एग्जाम पैटर्न ,एडमिशन ,योग्यता और बुक्स | DMLT mein kitne subject Hote Hain?

डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी डीएमएलटी डिप्लोमा कोर्स होता है जो छात्रों को मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन के रूप में कार्य करने के लिए कराया जाता है यह कोर्स विद्यार्थियों को मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन के लिए प्रशिक्षण देता है. यह पूरे 2 साल का कोर्स होता है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं 1 साल में दो सेमेस्टर होते हैं इस कोर्स में मुख्य पांच विषय होते हैं पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, इम्यूनोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, फार्माकोलॉजी इन पांच विषयों पर ही यह पूरा कोर्स आधारित है.

डीएमएलटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?, डीएमएलटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं, dmlt में कितने सब्जेक्ट होते हैं, dmlt mein kitne subject hote hain, DMLT ki taiyari ke liye books , डीएमएलटी कोर्स क्या है, डीएलएड में कितने सब्जेक्ट होते हैं, डीएमएलटी क्या होता है, DMLT ki taiyari ke liye important tips,

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि डीएमएलटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं वह सब्जेक्ट कौन-कौन से होते हैं आदि विषयों पर पूरी जानकारी विस्तार से देंगे तो चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि डीएमएलटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

डीएमएलटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?

जो बच्चे डीएमएलटी करना चाहते हैं उनके मन में यह सवाल होता है कि इसमें टोटल कितने सब्जेक्ट होते हैं तो यहां पर नीचे हमने आपको डीएमएलटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं उसकी लिस्ट प्रदान की है जैसा कि हमने आपको बताया है कि यह कोर्स 2 साल का होता है इसीलिए इसमें हमने नीचे यहां पर पहले वर्ष के सब्जेक्ट और दूसरे वर्ष के subject की लिस्ट दी है लिस्ट में से आप देख सकते हैं कि इसमें टोटल कितने सब्जेक्ट होते हैं।

1st year

1
Clinical Pathology (body fluids) and Parasitological
2
Blood Banking & Immune Hematology
3
Basics in Laboratory Equipment and Chemistry
4
Basic Hematology

2nd year

1Microbiology
2Immunology
3
Clinical Biochemistry

डीएमएलटी क्या है ?

डीएमएलटी कोर्स एक तरीके का डिप्लोमा कोर्स होता है जो लोगों को मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियन के रूम में कार्य करने के लिए कराया जाता है यह टेक्नीशियन बीमारियों को दूर करने और उपचार में डॉक्टरों की सहायता करने के लिए विभिन्न प्रयोगशाला परीक्षण और प्रक्रियाओं को करके स्वास्थ्य के देखभाल करने के लिए कराया जाता है.

बात करें इस कोर्स की अवधि की तो इस कोर्स की अवधि 2 साल होती है और इस कोर्स में बच्चों को मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी के बारे में सिखाया जाता है डीएमएलटी का पूरा नाम डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी होता है।

DMLT course level
Diploma Program
DMLT full form
Diploma in Medical Laboratory Technology
Course Duration2 years
entrance examcet
Examination Type
Semester system
Ability50% in 12
DMLT course fees
20 thousand to 1 lakh
Top Recruiting Areas
Government & Private Hospitals, Colleges & Universities, Pathology Labs, Medical Content Writing, Military Services

सेमेस्टर वाइस डीएमएलटी के विषय

PhD Kaise Kare

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया है कि यह कोर्स पूरे 2 साल का होता है अर्थात इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं और प्रत्येक Semester में आपको अलग-अलग विषय पढ़ाए जाते हैं नीचे हमने आपको Semester wise डीएमएलटी के विषय के बारे में बताया है।

Semester 1

1
Microbial instrumentation
2
Information and Communication Technology
3
Human Psychology
4
Fundamental biochemistry
5
Community development
6
Basic Pathology

Semester 2

1
Microbial instrumental
2
Information and Communication Technology
3
Human psychology
4
Fundamental biochemistry
5
Community development
6
Basic pathology

Semester 3

1
Technical microbiology
2
Metabolic and biochemistry
3
Human Psychology 2
4
community development activities 2
5
Clinical hematology

Semester 4

1
pathology lab
2
Histopathological technique
3
Clinical pathology
4
Clinical microbiology
5
Clinical biochemistry

डीएमएलटी एग्जाम के लिए पैटर्न

PhD Kaise Kare

डीएमएलटी की परीक्षा देने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के मन में परीक्षा का pattern जानने की इच्छा रहती है तो आईए जानते हैं की परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है।

  1. इसमें आपको दो तरीके की परीक्षाएं देनी होती हैं पहली परीक्षा में आपको बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं और इसमें आपसे लगभग 200 प्रश्न पूछे जाते हैं और समय 3 घंटे का होता है।
  2. दूसरे पेपर में आपसे प्रयोगशाला परीक्षा ली जाती है इस परीक्षा में आपके लगभग 100 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न का जवाब लिखना होता है यह Paper लगभग 2 घंटे का होता है।
  3. इस परीक्षा के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी को दोनों परीक्षाओं में 50% अंक प्राप्त करने होते हैं यदि कोई विद्यार्थी 50% अंक प्राप्त नहीं करता है तो उसे परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जाता है।

डीएमएलटी करने की योग्यता

डीएमएलटी की परीक्षा देने के लिए अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग योग्यताएं होती हैं यहां पर कुछ सामान्य योग्यताएं बताई जा रही हैं।

  1. सबसे पहले उम्मीदवारों को Physics, Chemistry and Biology की subject से कक्षा 12 की परीक्षा पूरी करनी होती है।
  2. कुछ संस्थाएं ऐसी होती हैं जहां पर विद्यार्थी से कक्षा 10 या कक्षा 12 में विज्ञान विषयों में न्यूनतम प्रतिशत की मांग की जाती है।
  3. इस कोर्स को करने की कोई आयु सीमा नहीं होती है लेकिन कुछ संस्थानों में आयु सीमा के लिए कुछ मानदंड हो सकते हैं।

डीएमएलटी मे एडमिशन का प्रोसेस

computer

यदि आप डीएमएलटी की परीक्षा देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा यहां पर हमने आपको Application Process के बारे में बताया है।

  1. सबसे पहले आपको application form भरना होगा इस फॉर्म में व्यक्ति से उसका Personal Details, Educational Qualification और कई चीजे पूछी जाती हैं।
  2. आपको उस संस्थान का फॉर्म भरना है जिस संस्थान में आप एडमिशन लेना चाहते हैं।
  3. कुछ संस्थान ऐसे होते हैं जो Biology, Chemistry and Physics जैसे syllabus में उम्मीदवारों के ज्ञान का चेकअप करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं लेते हैं ऐसे में आपको प्रवेश परीक्षा देना होता है।
  4. कुछ संस्थानों में आपसे कक्षा 10 या 12 के अंकों के आधार पर ही प्रवेश ले लिया जाता है।
  5. एक बार जब आप प्रवेश परीक्षा में पास हो जाते हैं तब आपको Interview के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में आपसे आपकी skill के बारे में जानकारी पूछी जाती है।
  6. इन सभी को पूरा करने के बाद सिलेक्ट किए जाने पर उम्मीदवार को पात्रता और शैक्षिक योग्यता को सत्यापित करने के लिए Document जमा करने होते हैं।
  7. इतना सब करने के बाद आप डीएमएलटी में Admission प्राप्त कर सकते हैं।

DMLT की तैयारी के लिए किताबें

बुकराइटर
ह्यूमन एनाटोमी रीजनल एंड अप्लाइडबीडी चौरसिया
ह्यूमन एनाटोमी एंड फिजियोलॉजीस्वाति जोगदंड
क्लिनिकल केमिस्ट्रीनडार रिफाई
एटलस ऑफ ह्यूमन एनाटोमी इंटरनेशनलनेटर
ए टेक्स्ट बुक ऑफ ह्यूमन एनाटोमीटी एस रंगनाथन

DMLT की तैयारी के लिए आवश्यक टिप्स

एम ए मी कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a me kitne subject hote hai, m.b.a me kitne subject hote hai, m.a. में कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a. में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते हैं, m.a. में कितने पेपर होते हैं, एमबीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a. में कितने विषय होते हैं, एम ए के विषय, m.a. में कौन से सब्जेक्ट होते हैं, m a english me kitne subject hote hai, m a economics me kitne subject hote hai, m.a history me kitne subject hote hai, ,

डीएमएलटी एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ आवश्यक टिप्स आपको नीचे बताए जा रहे हैं।

  1. सबसे पहले आपको अपने सिलेबस को समझना है और आपके जितने भी Topic हैं उनकी List बनानी है।
  2. इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको पाठ्य पुस्तक, संदर्भ पुस्तक और Notes आदि को इकट्ठा करना है।
  3. प्रत्येक विषय को पढ़ने के लिए एक समय अवधि निश्चित करें और बीच-बीच में आराम और ब्रेक भी लेते रहे।
  4. पढ़ाई करते वक्त Important topics की नोट बनाएं और बीच-बीच में नोटिस को भी कवर करते रहें।
  5. यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है इसीलिए आपको नियमित रूप से पढ़ाई करनी है और पिछले सालों के question paper को भी हल करने का प्रयास करना है।
  6. आपने दिन भर में या हफ्ते भर में जितने भी पढ़ाई की है दिन के अंत में या हफ्ते के अंत में उसका revision अवश्य करें।
  7. अपनी तैयारी को अधिक मजबूत बनाने के लिए आप online study का सहारा ले सकते हैं।
  8. अपनी दिनचर्या बनाए और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें ताकि आप अच्छे से और मन लगाकर पढ़ाई कर सके।
  9. परीक्षा को लेकर हमेशा सकारात्मक रहे और अपने दिमाग पर तनाव न बनने दें इससे आप परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हैं।

FAQ: डीएमएलटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?

डीएमएलटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

डीएमएलडी 2 साल का कोर्स है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं इस कोर्स में पांच सब्जेक्ट पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, इम्यूनोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री और फार्माकोलॉजी होते हैं।

डीएमएलडी अधिकारी की सैलरी कितनी है?

यदि बात करें डीएमएलडी अधिकारी की सैलरी तो सरकारी क्षेत्र में 25,000 से ₹30,000 की सैलरी और प्राइवेट क्षेत्र में 10,000 से ₹15,000 की सैलरी प्राप्त होती है।

डीएमएलडी कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?

डीएमएलडी कोर्स में विद्यार्थियों का रक्त विज्ञान, संक्रामक रोग, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, सिटोपैथोलॉजी, इम्यूनोलॉजी, रेडियोलॉजी जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको डीएमएलटी मैं कितने subject होते हैं इसके बारे में बताया है इसके साथ-साथ हमने आपको यह भी बताया है कि इस Course में कितने Semester होते हैं और प्रत्येक सेमेस्टर के subject कौन से होते हैं और आप किस तरीके से इस परीक्षा को देने के लिए प्रवेश ले सकते हैं तथा आपको परीक्षा से पहले कौन-कौन सी tips अपनानी चाहिए उनके बारे में भी जानकारी दी है.

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद।

Leave a Comment