BCA Fees कितनी है? – सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज फीस ,योग्यता ,सिलेबस और वेतन | bca ki fees kitni hai

bca ki fees kitni hai ? | बीसीए की फीस कितनी है : बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन bca एक 3 साल का कोर्स होता है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं इस कोर्स में विद्यार्थी को कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर से जुड़ी सारी नॉलेज दी जाती है भारत में जितने भी आईटी सेक्टर हैं उनमें बीसीए कोर्स की मांग बहुत ही अधिक की जाती है.

एक तरीके से इसे हम कंप्यूटर का graduation भी बोल सकते हैं इस कोर्स में सॉफ्टवेयर कैसे बनाया जाता है वेबसाइट डिजाइनिंग, कोडिंग आदि के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है जो विद्यार्थी कंप्यूटर की तरफ अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह इस कोर्स को करना बहुत ही पसंद करते हैं यह एक ऐसा कोर्स है.

bca ki fees kitni hai , बीसीए की फीस कितनी है , bca सरकारी कॉलेज की फीस, bca private college ki fees, online bca College fees, ऑनलाइन बीसीए कोर्स विषय, बीसीए की योग्यता, bca syllabus, bca cutoff 2024, BCA College,

जिसे आप सरकारी या प्राइवेट दोनों कॉलेजों में कर सकते हैं और इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की नौकरियों के अवसर भी प्राप्त होते हैं आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बीसीए की फीस कितनी होती है bca की फीस प्राइवेट कॉलेज सरकारी कॉलेज में कितनी होती है तथा इससे जुड़ी पूरी जानकारी आज के इस लेख में आपको प्राप्त होगी तो चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं।

bca ki fees kitni hai ? | बीसीए की फीस कितनी है ?

यदि हम सीधे बीसीए की फीस की बात करें कि bca की फीस कितनी होती है तो यह कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है क्योंकि प्रत्येक कॉलेज अपनी फीस का निर्धारण अपने अनुसार करता है यहां पर भी दो तरीके के कॉलेज हैं एक सरकारी कॉलेज और एक प्राइवेट कॉलेज सरकारी कॉलेज में और प्राइवेट कॉलेज दोनों में फीस अलग-अलग होती है.

लेकिन सामान्यत प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी कॉलेज में फीस बहुत ही कम होती है नीचे हमने आपको bca के सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज दोनों की फीस के बारे में बताया है लेकिन एक मैक्सिमम फीस की बात करें तो 15000 से ₹200000 के अंदर ही bca की फीस होती है वह चाहे सरकारी कॉलेज हो या फिर प्राइवेट कॉलेज हो इतने पैसों में आप सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेज में बीसीए का कोर्स बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

bca सरकारी कॉलेज की फीस | bca Sarkari college ki fees

एक अच्छे खासे सरकारी कॉलेज में बीसीए की फीस 15000 से ₹20000 होती है यह फीस कॉलेज और राज्य के आधार पर भिन्न-भिन्न होती है यदि आप एक अच्छे सरकारी कॉलेज में बीसीए का एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको कॉलेज द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है.

इस परीक्षा में 12वीं लेवल से जुड़े ही प्रश्न आते हैं लेकिन इसमें कंप्यूटर साइंस से जुड़े प्रश्न होते हैं अर्थात कहने का मतलब यह है कि जो प्रश्न 12वीं का विद्यार्थी पढ़ सके और याद कर सके इस लेवल के प्रश्न आते हैं यदि आप bca गवर्नमेंट कॉलेज की प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं तो यह परीक्षाएं मई और जून के महीनो में अधिक होती हैं।

ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verification

collegeLocationfees/yearly
University of LucknowLucknow₹ 71,000
Rabindranath Tagore UniversityBhopal, MP₹ 20,000
OPJS UniversityChuru, Rajasthan₹ 40,000
Noida International UniversityNoida, UP₹ 70,000
National institute of MumbaiMumbai₹ 60,000
Madhav UniversitySirohi, Rajasthan₹ 20,000
ITM UniversityGwalior, MP₹ 70,000
DAV CollegeDelhi₹ 40,000
Chandigarh UniversityChandigarh₹ 1,17,000
Babu Banarasi Das UniversityLucknow₹ 80,000

bca प्राइवेट कॉलेज की फीस | bca private college ki fees

प्राइवेट कॉलेज में बीसीए की फीस 50000 से डेढ़ लाख या ₹200000 के बीच में होती है क्योंकि जिन विद्यार्थियों का एडमिशन सरकारी कॉलेज में नहीं होता है उनकी मजबूरी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना होता है और कहा जाता है कि प्राइवेट कॉलेज में सुविधा और पढ़ाई भी अच्छी होती है.

इसलिए इसकी फीस भी अधिक होती है लेकिन अच्छी बात यह है कि प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको कोई भी प्रवेश एग्जाम नहीं देना होता है कक्षा 12 के अंकों के आधार पर ही आपका प्रवेश ले लिया जाता है लेकिन ऐसी भी बहुत सी संस्थाएं हैं जो बीसीए प्राइवेट कॉलेज में भी विद्यार्थियों से प्रवेश परीक्षा लेती हैं।

ज़ेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशनअहमदाबाद₹ 10,000
विवेकानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीजदिल्ली₹ 86,000
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजीचेन्नई₹ 85,000
पारुल विश्वविद्यालयवडोदरा, गुजरात₹ 80,000
लॉर्ड्स विश्वविद्यालयअलवर, राजस्थान₹ 25,000
केआर मंगलम विश्वविद्यालयलखनऊ₹ 1,88,000
गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनलखनऊ₹ 50,000
क्राइस्ट यूनिवर्सिटीबैंगलोर₹ 1,19,000
गुडगाँव₹ 1,35,000
अम्बालिका उच्च शिक्षा संस्थानलखनऊ₹ 42,000

ऑनलाइन बीसीए कॉलेज फीस | online bca College fees

दोस्तों भारत में ऐसी बहुत सी संस्थाएं हैं जो आपको ऑनलाइन भी bca का कोर्स प्रदान करती हैं यहां पर नीचे हमने आपको उन संस्थाओं के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली फीस की एक लिस्ट प्रदान की है लिस्ट के माध्यम से आप जान सकते हैं कि वह संस्थाएं कौन सी हैं और वह कितनी फीस का चार्ज करती हैं।

University

Private Universities Offering Online BCANIRF RankingStarting Fee Range
UPES Online52INR 1,40,000
LPU Online38INR 1,30,000
DMIMS Online39INR 1,45,000
Chandigarh University Online27INR 1,50,000
Amrita University Online7INR 1,40,000
Amity University Online35INR, 1,30,000

ऑनलाइन बीसीए कोर्स विषय | Online BCA Course Subjects

Web DevelopmentMobile App Development
Operating SystemsSoftware Engineering
Digital ElectronicsMathematics for Computing
Database Management SystemsObject-Oriented Programming
Computer FundamentalsProgramming Fundamentals
Communication SkillsData Structures and Algorithms
Cloud ComputingComputer Graphics and Multimedia

बीसीए की योग्यता | bca ki yogyata

बीसीए में एडमिशन लेने के लिए कोई खास योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है पर जो भी योग्यताएं होती हैं वह कक्षा 12 से ही जुड़ी होती हैं नीचे हमने आपको bca में प्रवेश की योग्यताओं के बारे में जानकारी दी है।

  1. बीसीए का कोर्स करने के लिए कक्षा 12 में विद्यार्थी ने गणित सब्जेक्ट से पढ़ाई की हो
  2. विद्यार्थी की उम्र कॉलेज के आधार पर होती है लेकिन एक न्यूनतम आयु 21 वर्ष होती है
  3. विद्यार्थी की कक्षा 12 में 45 से 50% अंक आने चाहिए।
  4. एसटी, एससी, ओबीसी आदि आरक्षित वर्गों के लिए पांच प्रतिशत अंक की छूट होती है।

Graduation kya hota hai

बीसीए का सिलेबस | bca ka syllabus

दोस्तों bca 3 साल का कोर्स होता है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं यहां पर नीचे हमने आपको 6 सेमेस्टर का जितना भी सिलेबस होता है लिस्ट के माध्यम से पूरा सिलेबस प्रदान किया है।

1. प्रथम सेमेस्टर

विषयविषय प्रकार
सूचना प्रौद्योगिकी का परिचय
लिखित
सी के माध्यम से प्रोग्रामिंग भाषा
लिखित
डिजिटल कंप्यूटर की बुनियादी बातें
लिखित
गणित-I (ब्रिज कोर्स)
लिखित
अंग्रेजी भाषा और संचार कौशल
लिखित

2. दूसरा सेमेस्टर

विषयविषय प्रकार
सी का उपयोग करके डेटा संरचना
लिखित
सिस्टम विश्लेषण और डिज़ाइन
लिखित
व्यक्तित्व और सॉफ्ट कौशल विकास
लिखित
लेखांकन और वित्तीय प्रबंधन
लिखित
गणित – II (अलग गणित)
लिखित

3. तीसरा सेमेस्टर

विषयविषय प्रकार
प्रबंधन सूचना प्रणाली
लिखित
गणित – III (संख्यात्मक विश्लेषण)
लिखित
कंप्यूटर संगठन और वास्तुकला
लिखित
ऑपरेटिंग सिस्टमलिखित
C++ में ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
लिखित

4. चौथा सेमेस्टर

विषयविषय प्रकार
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
लिखित
मिनी प्रोजेक्ट के साथ वीबी प्रोग्रामिंग
व्यावहारिक
पर्यावरण और पारिस्थितिकी
लिखित
डेटाबेस प्रबंधन तंत्र
लिखित
जीयूआई प्रोग्रामिंग
लिखित
कम्प्यूटर नेट्वर्किंग
लिखित
ओरेकल प्रयोगशाला
व्यावहारिक

5. पांचवां सेमेस्टर

विषयविषय प्रकार
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
लिखित
मिनी प्रोजेक्ट के साथ वीबी प्रोग्रामिंग
व्यावहारिक
पर्यावरण और पारिस्थितिकी
लिखित
डेटाबेस प्रबंधन तंत्र
लिखित
जीयूआई प्रोग्रामिंग
लिखित
कम्प्यूटर नेट्वर्किंग
लिखित
ओरेकल प्रयोगशाला
व्यावहारिक

6. बीसीए सिलेबस 2024- छठा सेमेस्टर इलेक्टिव – I कोर्स

विषयविषय प्रकार
डेटा माइनिंग और वेयरहाउसिंग
लिखित
कंप्यूटर नेटवर्क सुरक्षा
लिखित
ई-गवर्नेंस का परिचय
लिखित

बीसीए सिलेबस 2024- इलेक्टिव – II कोर्स

विषयविषय प्रकार
टीसीपी/आईपी की बुनियादी बातें
लिखित
कंप्यूटिंग का सिद्धांत
लिखित
ऑपरेशन अनुसंधान
लिखित
आईटी अधिनियम और साइबर कानून
लिखित

बीसीए पाठ्यक्रम 2024- वैकल्पिक – III पाठ्यक्रम

विषयविषय प्रकार
सिमुलेशन और मॉडलिंग
लिखित
कृत्रिम होशियारीलिखित
एल्गोरिदम का विश्लेषण और डिजाइन
लिखित
इंटरनेट और ई-कॉमर्स
लिखित

बीसीए 2024 प्रवेश परीक्षा तिथियाँ | bca 2024 Pravesh Pariksha dates

बीसीए की जो भी प्रवेश परीक्षाएं होती है जैसे CUET, SET, IPU CET आदि की 2024 में कौन सी तिथियां हैं यानी कि इन परीक्षाओं को देने की कौन सी तिथियां है उनकी एक लिस्ट नीचे प्रदान की गई है।

computer

प्रवेश परीक्षाआवेदन तिथिपरीक्षा तिथि
मिलेअक्टूबर, 2023 से आगे
अप्रैल, 2024 से आगे
तय करनाजनवरी 2024मई, 2024
डीसैटदिसंबर, 2023अगस्त 2024
आईपीयू सीईटीमार्च, 2024मई-जून, 2024
CUETफरवरी, 2024
15 से 31 मई 2024
CUCETफरवरी-मार्च 202415 मई – 31, 2024

बीसीए कटऑफ 2024 | bca cutoff 2024

College nameopen category without any subcategoryGeneral category outside Delhi
SC category inside Delhi
Institute of Information Technology and Management
Minimum Rank – 297
Max Rank – 923
Minimum Rank – 420
Max Rank – 592
Minimum Rank – 2144
Max Rank – 5380
Maharaja Surajmal Institute
Minimum Rank – 7
Max Rank – 160
Minimum Rank – 1
Maximum Rank – 99
Minimum Rank – 209
Max Rank – 1225
Bosco Technical Training Society, Don Bosco Technical School
Minimum Rank – 212
Max Rank – 2321
Minimum Rank – 1073
Max Rank – 1601
Minimum Rank – 3299
Max Rank – 4108
Banarsidas Chandiwala Institute of Information Technology
Minimum Rank – 277
Max Rank – 195
Minimum Rank – 594
Max Rank – 1209
Minimum Rank – 2148
Max Rank – 5766
Fairfield Institute of Management and Technology
Minimum Rank – 595
Max Rank – 2361
Minimum Rank – 1328
Max Rank – 1493
,
Institute of Management Education and Research
Minimum Rank – 1090
Maximum Rank – 1943
Minimum Rank – 1111
Max Rank – 1183
Minimum Rank – 3821
Max Rank – 6460
Delhi Technical Campus
Minimum Rank – 377
Maximum Rank – 2300
Minimum Rank – 766
Max Rank – 1067
Minimum Rank – 4674
Max Rank – 5750
Delhi Institute of Rural Development
Minimum Rank – 2200
Max Rank – 3027
Minimum Rank – 1527
Maximum Rank – 2018
,
Don Bosco Institute of Technology, Okhla Road
Minimum Rank – 23
Max Rank – 2465
Minimum Rank – 505
Maximum Rank – 1835
Minimum Rank – 2685
Max Rank – 6165
Jagannath International Management School
Minimum Rank – 48
Max Rank – 671
Minimum Rank – 2340
Max Rank – 385
Minimum Rank – 1325
Max Rank – 3985
Jagan Institute of Management Studies
Minimum Rank – 4
Max Rank – 648
Minimum Rank – 108
Max Rank – 381
Minimum Rank – 1806
Max Rank – 3685
Chandraprabhu Jain College of Higher Studies and School of Law
Minimum Rank – 673
Max Rank – 2343
Minimum Rank – 751
Max Rank – 1621
Minimum Rank – 6686
Max Rank – 6686
KCC Institute of Legal and Higher Education
Minimum Rank – 653
Max Rank – 3002
Minimum Rank – 97
Maximum Rank – 1813
Minimum Rank – 6246
Max Rank – 6246
JIMS Engineering Management Technical Campus
Minimum Rank – 668
Maximum Rank – 1947
Minimum Rank – 422
Max Rank – 814
Minimum Rank – 4010
Max Rank – 4934

बीसीए छात्रों के लिए नौकरियां | bca student ke liye jobs

1.
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (System Administrator)
2.
साफ्टवेयर डेवलपर या साफ्टवेयर प्बलिशर (Software Developer Or Software Publisher)
3.
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन (Database Administration)
4.
किसी भी कालेज या इन्सटीट्यूट में शिक्षक या लेक्चरर (Teacher Or Lecturer In Any Organisation Or Institute)
5.
कम्प्यूटर सिस्टम एनालिस्ट( Computer System Analyst)
6.
कम्प्यूटर प्रोग्रामर(Computer Programmer)
7.
इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर (Information System Manager)

बीसीए करने के बाद वेतन | bca karne ke bad salary

शुरुआती समय में एक bca प्रोफेसर सालाना साढे तीन से ₹500000 कमाता है वहीं पर जो 10 से 12 साल का bca प्रोफेसर है वह सालाना 10 से 12 लाख रुपए बहुत ही आसानी से कमा लेता है यहां पर नीचे हमने आपको bca करने के बाद कितना वेतन मिलता है इसकी लिस्ट प्रदान की है।

money

Top recruiters
Annual average salary
MicrosoftINR 5.70 LPA
InfosysINR 4.15 LPA
IBMINR 8.80 LPA
HCLINR 5.63 LPA
Google
INR 10.30 LPA
DeloitteINR 9.15 LPA

FAQ: bca ki fees kitni hai ?

बीसीए की फीस कितनी है?

सरकारी कॉलेज में बीसीए की फीस 15000 से ₹20000 और वहीं प्राइवेट कॉलेज में bca की फीस 50000 से डेढ़ लाख से 2 लाख के बीच में होती हैं।

बीसीए का कोर्स कितने साल का होता है?

बीसीए का कोर्स 3 साल का होता है जिसमें टोटल 6 सेमेस्टर होते हैं और प्रत्येक सेमेस्टर में आपको अलग-अलग बीसीए सब्जेक्ट को पढ़ाना होता है।

बीसीए छात्रों को क्या सिखाया जाता है?

बीसीए में छात्रों को कंप्यूटर साइंस से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती है जैसे की वेबसाइट कैसे बनती है वेबसाइट कैसे डिजाइन होती है एप्लीकेशन कैसे बनता है आदि के बारे में जानकारी दी जाती है एक तरीके से इसे हम कंप्यूटर का ग्रेजुएट भी बोल सकते हैं जिसमें विद्यार्थियों को कंप्यूटर से जुड़ी सारी नॉलेज दी जाती है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको bca का कोर्स, बीसीए की फीस कितनी होती है इसके बारे में जानकारी दी है लेख में हमने आपको bca के सरकारी कॉलेज, प्राइवेट कॉलेज की फीस कितनी होती है बताया है और bca के लिए योग्यता कितनी होती है.

प्रवेश परीक्षा कौन सी होती हैं, 2024 का कट ऑफ, सैलरी, सिलेबस आदि के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है यदि आपने हमारे आज के इस लेखक को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद।

Leave a Comment