B.Ed Subject List हिंदी में – टॉप विश्वविद्यालय लिस्ट , जॉब और सैलरी | b ed subjects list in hindi

B.Ed सब्जेक्ट लिस्ट हिंदी में | b ed subjects list in hindi : B. Ed का कोर्स आमतौर पर 2 साल का होता है Ed का कोर्स करने के बाद आप सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, ट्यूशन केंद्रों, शैक्षिक संगठनों में एक टीचर के रूप में कार्यरत हो सकते है लेकिन दोस्तों क्या आप लोगों ने कभी सोचा है.

कि बीएड कोर्स के अंतर्गत किन विषयों का अध्ययन कराया जाता है यदि आप लोगों का जवाब ना है तो आज इस लेख हम आप लोगों को b ed subjects list in hindi के विषय में व्यापक रूप से संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं.B.Ed का फुल फॉर्म ,b ed ka full form,B.Ed सब्जेक्ट लिस्ट इन हिंदी,b ed subjects list in hindi,B.Ed सिलेबस में शामिल सब्जेक्ट्स

b.Ed सब्जेक्ट लिस्ट इन हिंदी तथा b.Ed कोर्स से संबंधित अन्य उपयोगी बातें जानने के लिए हमारे लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें इस लेख में आप लोगों को बी एड कोर्स से संबंधित समस्त जानकारी मिल जाएगी जो आपके आगामी भविष्य को उज्जवल बनाने में आपकी मदद करेगी.

B.Ed का फुल फॉर्म | b ed ka full form

B. ED की फुल फाॅर्म बैचलर ऑफ एजकुेशन (Bachelor of Education) होती है जिसे हम हिंदी भाषा में ” शिक्षा में स्नातक” भी कहते हैं यह कोर्स उन लोगों के लिए एक अनिवार् है जो स्कूलों में प्राथमिक, माध्यमिक या वरिष्ठ माध्यमिक लेवल पर शिक्षण में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

कोर्स का नाम Bachelor of Education (बी.एड)
कोर्स अवधि2 साल
पात्रता मापदंड
आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी प्रासंगिक क्षेत्र में अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
कोर्स शुल्कINR 10,000-5 लाख (भारत में)
औसत प्रारंभिक वेतनINR 3-7 लाख
प्रवेश परीक्षा
DU B.Ed, IGNOU B.Ed, IPU CET, बिहार B.Ed CETआदि
जॉब प्रोफाइल्सस्कूल शिक्षक, शिक्षा सलाहकार, रिसर्चर, ट्यूटक आदि।

B.Ed सब्जेक्ट लिस्ट इन हिंदी | b ed subjects list in hindi

ऑन-कैंपस और फील्ड अध्ययन के माध्यम से, बैचलर ऑफ एजुकेशन, दो साल का पेशेवर डिग्री प्रोग्राम है कई भी व्यक्ति गणित, विज्ञान, इतिहास, या भाषा कला जैसे किसी विशिष्ट विषय क्षेत्र में बी.एड करते हैं, भले ही उनकी स्नातक डिग्री एक अलग क्षेत्र में हो,books

नीचे हम आप लोगों को b ed subjects list in hindi ke विषय में जानकारी देंगे तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए बीएड कोर्स के अंतर्गत किन विषयों का अध्ययन किया जाता है इसके विषय में विस्तार पूर्वक जानते हैं.

क्रम संख्यासम्पूर्ण सब्जेक्ट लिस्ट
1.Physics (भौतिक विज्ञान )
2.Physical education (शारीरिक शिक्षा )
3.Natural science (प्राकृतिक विज्ञान )
4.Mathematics (गणित )
5.Home science (होम साइंस )
6Hindi (हिंदी )
7.Geography (भूगोल )
8.English (अंग्रेजी )
9.Economics (अर्थशास्त्र )
10.Different languages आदि।
11.Computer science (कंप्यूटर विज्ञान)
12.Chemistry (रसायन विज्ञान )
13.Business (व्यापार)
14.Biology (जैविक विज्ञान )
15.Political science (राजनीतिक विज्ञान )

1. B.Ed फर्स्ट सेमेस्टर के सब्जेक्ट

क्रम संख्यासेमेस्टर 1 विषय
1.लर्निंग एंड टीचिंग- प्रैक्टिकल
2.लर्निंग एंड टीचिंग
3.ड्रामा एंड आर्ट इन एजुकेशन
4.डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्टिव 2
5.डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्टिव 1
6.जेंडर स्कूल एंड सोसाइटी
7.चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अप
8.क्रिटिकल अंडरस्टैंडिंग ऑफ आईसीटी

2. B.Ed सेकेंड सेमेस्टर के सब्जेक्ट

क्रम संख्यासेमेस्टर 2 विषय
1.लैंग्वेज अक्रॉस द करिकुलम
2.डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्टिव 6
3डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्टिव 5
4.डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्टिव 4
5.डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्टिव 3
6.क्रिएटिंग एन इंक्लूसिव स्कूल
7.एसेसमेंट फॉर लर्निंग
8.इंटर्नशिप

3. b.Ed थर्ड सेमेस्टर के सब्जेक्टbook

क्रम संख्यासेमेस्टर III विषय
1.सर्विस लर्निंग
2.वर्कशॉप ऑन स्कूल मैनेजमेंट
3वर्कशॉप ऑन लाइफ स्किल्स
4.लर्निंग रिसोर्स प्रोजेक्ट
5.फील्ड इंटर्नशिप
6.डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्टिव 6
7.डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्टिव 5
8.अंडरस्टैंडिंग द सेल्फ
9.अंडरस्टैंडिंग डिसीप्लाइंस एंड सब्जेक्ट्स

4. b.Ed 4th सेमेस्टर के सब्जेक्ट

क्रम संख्यासेमेस्टर IV विषय
1.वर्कशॉप ऑन स्कूल मैनेजमेंट
2.वर्कशॉप ऑन लाइफ स्किल्स
3रीजनिंग एबिलिटी
4.नॉलेज एंड करिकुलम
5.डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिक 7
6.करंट अफेयर
7.कंटेंपरेरी इंडिया एंड एजुकेशन
8.अंडरस्टैंडिंग द सेल्फ
9.अंडरस्टैंडिंग डिसीप्लाइंस एंड सब्जेक्ट्स

B.Ed सिलेबस में शामिल सब्जेक्ट्स | B.Ed syllabus Mein Shamil subject

B.Ed सिलेबस में सामिल होने वाले सब्जेक्ट्स की लिस्ट निचे दी गई है.

1. चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अपPhD Kaise Kare

1स्टेजेस ऑफ़ चाइल्ड डेवलपमेंट, इम्प्लिकेशन्स फॉर टीचर
2लर्निंग एस ए ग्रोइंग पर्सन
3डेवलपमेंट एंड लर्निंग
4अडोलेसेन्स: इश्यूज एंड कंसर्नस
5अंडरस्टैंडिंग चाइल्डहुड इन ए सोसियो कल्चरल पर्सपेक्टिव

2. लैंग्वेज एक्रॉस करिकुलम

1स्टूडेंट्स लैंग्वेज बैकग्राउंड
2नेचर ऑफ़ क्लासरूम डिस्कोर्स
3इन्फॉर्मेशनल रीडिंग एंड राइटिंग

3. लैंग्वेज एक्रॉस करिकुलम

1लर्निंग फ्रॉम ए कंस्ट्रक्टिविस्ट पर्सपेक्टिव
2
पेडगोगी ऑफ़ स्कूल सब्जेक्ट्स लाइक इंग्लिश, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, साइंस आदि।
3टीचिंग एस ए प्रोफेशन
4अंडरस्टैंडिंग लर्निंग
5अंडरस्टैंडिंग द लर्नर
6अंडरस्टैंडिंग टीचिंग

4. ICT और एप्लीकेशन्स की समझPhD Kaise Kare

1प्राइमरी स्कूल इंगेजमेंट
2
पेडागोजी ऑफ़ स्कूल सब्जेक्ट जैसे इंग्लिश, मैथमेटिक्स, साइंस, सोशल साइंस आदि
3एसेसमेंट एंड मैनेजमेंट के लिए आईसीटी
4इंट्रोडक्शन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी
5आईसीटी और पेडागोजी

B.Ed सिलेबस पेपर फर्स्ट जनरल नॉलेज | B.Ed syllabus paper first journal knowledge

B.Ed सिलेबस पेपर फर्स्ट के अंतर्गत जनरल नॉलेज के कोर्स को शामिल किया गया है जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है.

1हिस्ट्री
2साइंस
3वर्ल्ड अफेयर्स आदि
4पुरस्कार और मान्यता
5पाॅलिटिक्स
6जियोग्राफी
7करंट अफेयर्स
8इकोनाॅमिक्स
9आर्ट्स एंड कल्चर

1. B.Ed सिलेबस पेपर-1 | लैंग्वेजUniversity, SCHOOL

हिंदीइंग्लिश
वाक्य रचना- सामान्य वाक्य अशुद्धियां और संशोधनVoice (Active Voice and Passive Voice)
शब्द और पदVocabulary
समासUnseen PassagesComprehension
वचनTenses and their forms
संज्ञाSynonyms, Grammar
अव्ययSubject-Verb Agreement
ध्वनि (स्वर और व्यंजन)Sentence Rearrangement
लिंगIdioms & Phrases etc.
सर्वनामFill in the Blanks
विशेषणArticles Verb and its types
कारकAntonyms
निपातAdverb, Error Correction
अर्थ- पर्याय, विलोम, मुहावरे, लोकोक्तियां संधि
क्रिया
क्रिया विशेषण

प्रत्येक विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार हिंदी इंग्लिश का चुनाव कर सकते हैं यहां पर नीचे हम आप लोगों को बीएड सिलेबस पेपर फर्स्ट की लैंग्वेज तालिका दे रहे हैं.

2. B.Ed सिलेबस पेपर-2 | जनरल एप्टीट्यूड

1साझेदारी
2समय और दूरी
3संख्या
4श्रृंखला समापन
5वर्गीकरण
6लाभ और हानि
7रीजनिंग
8रिश्ते
9मिसिंग इमेज/शब्द/कैरेक्टर
10महत्तम समापवर्त्य और लघुत्तम समापवर्त्य।
11प्रतिशत
12पहेली
13दिशा
14डाटा इंटरप्रिटेशन
15चक्रवृद्धि ब्याज / साधारण ब्याज
16घन और पासा
17कोडिंग / डिकोडिंग
18औसत
19अनुपात और समानुपात
20अनुक्रमण (चित्र/शब्द)

B.Ed सिलेबस पेपर 2 जनरल इंस्टीट्यूट से संबंधित है जिसकी तालिका नीचे प्रस्तुत की गई है.

B.Ed  के लिए टॉप विश्वविद्यालय | B.Ed ke liye top Vishwavidyalaya

B.Ed एक ऐसा महत्वपूर्ण कोर्स है जिसकी डिग्री लेकर विभिन्न पदों पर कार्यरत हो सकते हैं भारत देश में b.Ed के लिए कुछ  फेमस विश्वविद्यालय जहाँ से आप बीएड की डिग्री ले सकते है.Kanpur university

क्रम संख्याटॉप विश्वविद्यालय
1
सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग, जामिया मिलिया इस्लामिया
2लोरेटो कॉलेज, कोलकाता
3यूपी राजर्षि टंडन मुक्त यूनिवर्सिटी, यूपी
4महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी यूनिवर्सिटी।
5बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, यूपी
6दिल्ली यूनिवर्सिटी
7जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
8गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नई दिल्ली
9गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
10कर्नाटक राज्य मुक्त यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
11
कमल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड एडवांस टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
12एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, नई दिल्ली
13सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान, राजस्थान

B.Ed के लिए बुक लिस्ट | B.Ed ke liye book list

बीएड में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों के लिए यह किताबें बेहद अनिवार्य होती है यहां पर हम आप लोगों को बीएड के छात्र-छात्राओं के लिए इंपोर्टेंट बुक के नाम दे रहे हैं जिनकी आवश्यकता कोर्स की अवधि के दौरान और प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए भी होती है.

क्रम संख्याBook name
1
Russel, J.(2004), Teaching of Mathematics, Campus Book International
2Ruhela S.P.: Shiksha ka Samajshastra
3Pandey R.S.: Shiksha Darshan
4
Oad. L.K.: Shiksha K; Darshanik Evam Samaj Shastriya Pristhabhoomi
5Misra, K.S.: Shiksha Manovigyan Ke Naye Kshitij
6Hurlock E.P.: Child Development.
7
Agarwal, J.C.: Essentials of Educational Technology

B.Ed कोर्स की फीस | B.Ed course ki fees

B.Ed के सब्जेक्ट के विषय में जानने के बाद प्रत्येक छात्र के लिए यह जानना बेहद अनिवार्य है की बीएड कोर्स की फीस कितनी है जानकारी के मुताबिक भारत में बी एड कोर्स की फीस 15,000 रुपये से 5,00,000 रुपये तक है.money

b.Ed के लिए फीस प्रत्येक देश में अलग-अलग हो सकती है यहां पर हम आप लोगों को कुछ प्रमुख देशों में बीएड कोर्स की फीस की तालिका दे रहे हैं.

कॉलेज का नामफीस
Jadavpur University, Kolkata85,000 रूपये
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMI)7,000 रूपये प्रति वर्ष
BHU Varanasi – Banaras Hindu University65,000 रूपये
Lady Irwin College, न्यू दिल्ली60,000 रूपये
यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ (LU)51,250 रूपये
छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर50,000 रूपये प्रति वर्ष
एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ (UP)50,000 रूपये प्रति वर्ष
LPU Jalandhar – Lovely Professional University50,000 रूपये
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)3,806 रूपये प्रति वर्ष
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)10,000 रूपये
SRM University Chennai – SRM Institute of Science and Technology1,00,000 रूपये

B.Ed के लिए योग्यता क्या है ? | B.Ed ke liye yogyata kya hai ?

B.Ed के लिए निर्धारित की गई योग्यताएं कुछ इस प्रकार हैं.

  1. विद्यार्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  2. उम्मीदवार इंटर की पढ़ाई किसी भी स्ट्रीम कला कॉमर्स एवं साइंस से कर सकते हैं लेकिन उनके न्यूनतम अंक 50 या 55% से अधिक होने चाहिए.
  3. भारत के अधिकांश विद्यालयों में b.ed में एडमिशन पाने के लिए कोई निर्धारित आयु सीमा नहीं है इसलिए आप किसी भी उम्र में b.Ed की पढ़ाई कर सकते हैं.
  4. B.Ed कोर्स करने के लिए छात्र-छात्राएं ग्रेजुएशन कोर्स के आधार पर अपनी स्पेशलाइजेशन का चयन कर सकते है.

बीएड के बाद करियर क्षेत्र | B.Ed ke bad career Kshetra

भारत देश में बीएड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्तर बढ़ाने का बेहतर मार्ग है b.Ed की सफल डिग्री रखने वाली उम्मीदवार ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के रूप में पढ़ा सकते हैं भारत देश में बीएड कोर्स की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद व्यक्ति गवर्नमेंट एवं प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं b.Ed की सफल डिग्री रखने वाली उम्मीदवारों के लिए नीचे कुछ जॉब प्रोफाइल्स की डिटेल दी गई है.PhD Kaise Kare

क्रम संख्याजॉब प्रोफ़ाइल
1रिसर्चर
2राइटर
3प्राइवेट ट्यूटर
4पोस्ट ग्रेजुएट टीचर
5ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर
6स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर
7जर्नलिस्ट
8कंटेंट राइटर
9ऑथर
10एजुकेशनल काउंसलर

B.Ed के पश्चात् जॉब एवं सैलरी | B.Ed ke pakshat job and salary

बैचलर्स ऑफ़ एजुकेशन दो वर्ष का एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है जो अध्यापक या अध्यापिका बनना चाहते है यहां पर हम आप लोगों को बीएड के बाद प्रमुख जॉब एवं सैलरी की तालिका दे रहे हैं.

जॉब प्रोफ़ाइलसालाना सैलरी (INR में)
हाई स्कूल टीचर6 से 8.40 लाख तक
मैथमेटिक्स टीचर5.40 से 8 लाख तक
सेकेंडरी स्कूल टीचर4.80 से 6 लाख तक
प्रीस्कूल टीचर4.80 से 6 लाख तक
मिडल स्कूल टीचर3.60 से 5 लाख तक
एकेडमिक कोऑर्डिनेटर3 से 4.80 लाख तक
प्राइमरी स्कूल टीचर3 से 4 लाख तक

FAQ: b ed subjects list in hindi

B.Ed करने की अधिकतम उम्र क्या है ?

B.Ed कोर्स में दाखिला लेने के लिए अधिकतम उम्र 33 वर्ष निर्धारित की गई थी लेकिन वर्तमान समय में व्यक्ति 33 वर्ष से ऊपर भी बीएड कर सकते हैं.

B.Ed करने से क्या होता है ?

एड कोर्स `बैचलर्स ऑफ़ एजुकेशन`दो वर्ष का एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है जो अध्यापक या अध्यापिका बनना चाहते है इसके अलावा आप बीएड करने के पश्चात सरकारी एवं गैरसरकारी पदों पर भी कार्यरत हो सकते हैं.

बीएड में admission लेने के लिए अनिवार्य मार्क्स कितने हैं ?

B.Ed में दाखिला पाने के लिए उम्मीदवारों के मार्क्स 57/68 के बीच में होने चाहिए.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को b ed subjects list in hindi के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अवलोकन किया होगा.

तो आप लोगों को बीएड सब्जेक्ट लिस्ट इन हिंदी तथा b.Ed से संबंधित जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment