(एमबीए) MBA की फीस कितनी है? -सिलेबस ,योग्यता ,करियर और सैलरी | mba ki fees kitni hai?

एमबीए का फुल फॉर्म master of Business Administration होता है यह कोर्स वही विद्यार्थी करना पसंद करते हैं जो व्यापार और प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यापार के बारे में शिक्षा देना होता है एमबीए का कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है.

इसमें विद्यार्थियों को मार्केटिंग, राजनीति आदि के बारे में सिखाया जाता है इस कोर्स को करने के बाद बहुत से नौकरी के अवसर सामने आते हैं इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है जो विद्यार्थी एमबीए करना चाहते हैं उनके मन में हमेशा यही सवाल होता है कि mba ki fees kitni hai.

mba ki fees kitni hai, mba ki fees kitni hai private college, mba ki fees kitni hai government college, mba ki sarkari fees kitni hai, mba ki government fees kitni hai, एमबीए की फीस कितनी होती है, सरकारी कॉलेज में एमबीए की फीस कितनी है, एमबीए की फीस कितनी है हिंदी में, एमबीए की फीस कितनी होती है, एमबीए कोर्स की फीस कितनी है, ,

प्राइवेट कॉलेज में एमबीए के फीस और सरकारी कॉलेज में एमबीए के फीस कितनी होती है तो आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे कि प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में एमबीए के फीस कितनी होती है एमबीए का सिलेबस, योग्यता, सैलरी आदि के बारे में जानकारी देंगे तो यदि आप इन विषयों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हमारे आज के इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है.

mba ki fees kitni hai ?

यदि बात mba की फीस की करें तो प्राइवेट कॉलेज में mba की फीस 20 लाख से 25 लाख रुपए तक होती है जो की एक सरकारी कॉलेज की तुलना में बहुत ही अधिक होती है वहीं पर सरकारी कॉलेज में एमबीए की फीस 50,000 से सिर्फ ₹400000 तक होती है.

इसीलिए अधिकतर विद्यार्थी प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी कॉलेज में एमबीए करना बहुत ही पसंद करते हैं क्योंकि यहां पर उन्हें बहुत ही कम फीस देनी पड़ती है भारत में mba का कोर्स कराने वाली बहुत सी सरकारी और प्राइवेट संस्था है इसीलिए प्रत्येक सरकारी और प्राइवेट संस्था की फीस अलग-अलग होती है लेकिन लगभग फीस इतनी ही होती है।

सरकारी कॉलेज में एमबीए की फीस

भारत में सरकारी कॉलेजों में एमबीए की फीस आमतौर पर प्रति वर्ष 50,000 रुपये से 4 लाख रुपये के बीच होती है हालांकि कुछ कॉलेजों में फीस इससे अधिक भी होती है दोस्तो सरकारी कॉलेजों में एमबीए की फीस कम होने के बहुत से कारण होते है जैसे सरकारी कॉलेजों को सरकार द्वारा subsidy दी जाती है और दूसरा कारण यह है कि सरकारी कॉलेजों में आमतौर पर प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में कम सुविधाएं होती हैं.

Banaras

लेकिन यदि आप सरकारी कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको पहले सरकारी कॉलेज द्वारा कराए गए प्रवेश एग्जाम को पास करना होगा तभी आप इस कॉलेज में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।

टॉप सरकारी एमबीए कॉलेज

यूबीएस चंडीगढ़
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ
एफएमएस बी.एच.यू
बैंगलोर विश्वविद्यालय
आईआईएफटी दिल्ली
वाणिज्य विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
पांडिचेरी विश्वविद्यालय
एलएन मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटनाआईआईएम रांची

निजी कॉलेज में एमबीए की फीस

प्राइवेट कॉलेजों में एमबीए की फीस प्रति वर्ष 5 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच होती है हालांकि कुछ कॉलेजों में फीस इससे अधिक भी होती है प्राइवेट कॉलेजों में भी एमबीए की फीस ज्यादा होने के कई कारण होते हैं जैसे प्राइवेट कॉलेजों को सरकार द्वारा सब्सिडी नहीं दी जाती है और प्राइवेट कॉलेजों में आमतौर पर सरकारी कॉलेजों की तुलना में अधिक सुविधाएं होती हैं.

तथा प्राइवेट कॉलेज की फीस कॉलेज के मालिक द्वारा निर्धारित की जाती है इसके साथ साथ प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती है।

Rajasthan

भारत के टॉप प्राइवेट एमबीए कॉलेज

GITAM प्रबंधन संस्थान, विशाखापत्तनम
टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, कोलकाता
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
दून बिजनेस स्कूल, देहरादून
एमआईटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, पुणे
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, डॉ. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय
केजे सोमैया SIMSR
स्कूल ऑफ बिजनेस, यूपीईएस, देहरादून
एसआईआईबी पुणे
एमडीआई गुड़गांव

क्या एमबीए के लिए स्कॉलरशिप मिलता है ?

यदि बात करे की क्या एमबीए के लिए स्कॉलरशिप मिलता है तो दोस्तों एमबीए के लिए भी जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिलता है ऐसे बहुत से बिजनेस स्कूल है जो विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देते हैं जैसे IIMs, NMIMS आदि लेकिन इसके लिए आपको परीक्षा देनी होती है और परीक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होती है.

तभी आप स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा कुछ ग्रुप भी हैं जैसे bml munjal scholarship, Aditya Birla group scholarship, PNB housing finance protsahan scholarship यह ग्रुप भी जरूरतमंद विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप देते हैं लेकिन इसके लिए आपको अप्लाई करना होता है तथा अप्लाई करने के बाद जो भी प्रक्रिया होती है उस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको स्कॉलरशिप दे दिया जाता है।

एमबीए कैसे करे ?

एमबीए करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को ग्रेजुएशन का कोर्स करना होगा और उसे ग्रेजुएशन में काम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे तभी वह एमबीए में प्रवेश ले सकता है भारत में एमबीए की बहुत से यूनिवर्सिटी हैं और वह अपने लेवल की परीक्षा प्रवेश के लिए लेती हैं.

lawyer

जैसे IIM (Indian institute of management मैं एडमिशन लेने के लिए आपको CAT की परीक्षा पास करनी होती है इसके अलावा नीचे हमने आपको भारत में एमबीए में एडमिशन के लिए जो भी परीक्षाएं देनी होती है उनकी लिस्ट प्रदान की है यदि आप इन परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तो आपको एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन प्राप्त हो जाता है।

प्रवेश परीक्षा कराने वाले टॉप एमबीए कॉलेज

institutemba exam
XLRI JamshedpurXAT
Woxsen School of BusinessXAT
UPES DehradunCAT
Symbiosis UniversitySNAP
NMIMS MumbaiNMAT
Indian Institute of Foreign TradeIIFT
IIM BangaloreCAT
IIM AhmedabadCAT
IBS HyderabadCAT
FMS DelhiCAT

एमबीए का सिलेबस

एमबीए का सिलेबस क्या है फर्स्ट सेमेस्टर, सेकंड सेमेस्टर, सेमेस्टर 3, सेमेस्टर 4 का जितना भी सिलेबस है उनकी लिस्ट नीचे की गई है.

books

सेमेस्टर 1

Organizational Behaviour
Human Resource Management
Financial Accounting
Managerial Economics
Computer Applications & Management Information System
Quantitative Methods
Business Communication
Marketing Management

सेमेस्टर 2

Organization Effectiveness and Change
Legal Aspects of Business
Management Science
Management Accounting
Economic Environment of Business
Production Operations and SCM
Business Research Methods
Operation Management

सेमेस्टर 3

Legal Environment of Business
Digital Marketing
Elective Course III
Elective Course IV
Elective Course II
Elective Course I
Business Ethics & Corporate Social Responsibility
Strategic Analysis

सेमेस्टर 4

Elective 4Elective 5
Elective 2Elective 3
Elective 1
Cyber Security
Corporate Governance
Entrepreneurship Development

एमबीए करने की योग्यता

  1. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  2. उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री की हुई हो।
  3. उम्मीदवार के Graduate में 50% अंक आए हो।
  4. उम्मीदवार के क्लास 12 के 60% एक हो।

एमबीए का कटऑफ

संस्थान का नाम
कटऑफ (CAT, XAT)
आईआईएम अहमदाबाद80 पर्सेंटाइल
आईआईएम बैंगलोर85 पर्सेंटाइल
आईआईएम कलकत्ता80 पर्सेंटाइल
आईआईएम लखनऊ90 पर्सेंटाइल
आईआईटी खड़गपुर90 पर्सेंटाइल
आईआईएम कोझिकोड85 पर्सेंटाइल
आईआईएम इंदौर90 पर्सेंटाइल
आईआईटी दिल्ली90 पर्सेंटाइल
एक्सएलआरआई जमशेदपुर94 पर्सेंटाइल
एमडीआई गुड़गांव95 पर्सेंटाइल

एमबीए करने के लिए फील्ड

यदि आप एमबीए करना चाहते है लेकिन आपको अगर आप नहीं जानते कि आपको कौन सा क्षेत्र ज्वाइन करना चाहिए तो यहां आपको सलाह दी गई है. इन कोर्स में से अपने लिए कोई भी कोर्स चुन सकते है।

group study

1. Finance

यह सबसे पसंदीदा MBA courses में से एक है finance से एमबीए करके छात्र Financial Management, Investment Management, और banking आदि में अपना करियर बना सकते हैं।

2. Marketing

marketing क्षेत्र से एमबीए करने वाले छात्र Marketing Management, Product Management, and Advertising आदि नौकरियों में अपना करियर बना सकते हैं।

3. Operations management

यह एक technology से जुड़ा MBA course है इससे एमबीए करने वाले विद्यार्थी Production Management, Supply Chain Management, और quality management जैसे क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

4. Human Resource Management

Human Resource Management से एमबीए करने वाले छात्र human resource management, recruitment, और Training जैसे कार्य कंपनी के लिए करते है।

5. Information Technology (IT)

यह एक बहुत तेजी से बढ़ता हुआ एमबीए का कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी Information Technology Management, Computer Science, और data analysis जैसी नौकरी प्राप्त कर सकते है।

एमबीए करने के बाद करियर विकल्प

1
Equity Research Analyst
2HR Manager
3R&D Manager
4Brand Manager
5Stock Broker
6
Account Manager
7Hotel Manager
8
Investment Banker

एमबीए करने की बाद सैलरी

MBA Specialization
Average MBA Salary
MBA in Marketing
14,25,000 रुपये से 20,43,000 रुपये
MBA in Logistics Management
6,25,000 रुपये से 8,50,000 रुपये
MBA in Information Technology
10,000 रुपये से 6,00,000 रुपये
MBA in Human Resource Management
4,50,000 रुपये से 15,50,000 रुपये
MBA in Finance
2,00,000 रुपये से 14,70,000 रुपये

FAQ: mba ki fees kitni hai ?

एमबीए क्या है?

एमबीए या Master of Business Administration एक पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री है जो छात्रों को व्यवसाय के बारे में ज्ञान प्रदान करती है।

एमबीए की फीस कितनी है?

एमबीए की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में अलग अलग होती है सरकारी कॉलेजों में फीस प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में कम होती है भारत में एमबीए की फीस प्रति वर्ष 50,000 रुपये से 20 लाख रुपये के बीच होती है।

एमबीए के लिए कौन से प्रवेश परीक्षा हैं?

भारत में एमबीए के लिए कई प्रवेश परीक्षाएं हैं जैसे - CAT, GMAT, XAT आदि।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की एमबीए एक पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री है जो छात्रों को Business के बारे में जानकारी देती है भारत में एमबीए की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में अलग अलग होती हैं होती है सरकारी कॉलेजों में फीस आमतौर पर प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में कम होती है.

एमबीए में ऐडमिशन आमतौर पर प्रवेश परीक्षा के बाद होता है एमबीए के बाद छात्रों के लिए कई करियर के अवसर खुल जाते है तथा उन्हें अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है यदि आपने हमारे आज के इस लेख को पूरा पढ़ा होगा तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा neet ka course kitne saal ka hota hai को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment