बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं? – सब्जेक्ट, ब्रांच, सैलरी और नौकरी | bsc me kitne subject hote hai

यदि आप अपनी कक्षा 12 पास के लिए है तो आपके मन में एक ही सवाल चल रहा होगा की कक्षा 12 पास करने के बाद हम कौन सा कोर्स करें कौन सा कोर्स हमारे लिए बेहतर होता है यह बहुत है डिफिकल्ट सवाल होता है और इस सवाल का जवाब ढूंढने के बाद जो विद्यार्थी bsc का चयन करते हैं उनके मन में दूसरा यह सवाल आता है कि bsc me kitne subject hote hai.

क्योंकि यदि आपको सब्जेक्ट की जानकारी नहीं है और आप bsc में नाम लिख लेते हैं और जब पढ़ने जाते हैं तब आपको कोई भी सब्जेक्ट पसंद नहीं आता है ऐसे में आपके पैसे के साथ-साथ आपका समय भी बर्बाद होता है ऐसे में पहले से यह जान लेना कि किस कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं बहुत ही बड़े बुद्धिमानी होती है.

bsc me kitne subject hote hai, bsc me kitne subject hote hai english, bsc me kitne subject hote hai result, bsc mein kitne subject hote hai, bsc me kitne subject hote h, बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं, बीएससी नर्सिंग में कितने विषय होते हैं, बीएससी बायोलॉजी में कितने विषय होते हैं, बीएससी गणित में कितने विषय होते हैं, बीएससी एग्रीकल्चर में कितने विषय होते हैं,

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बीएससी में कितनी सब्जेक्ट होते हैं बीएसई के फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और फाइनल ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं और प्रत्येक सब्जेक्ट में कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं इन सभी के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे इन सभी के बारे में जानने के लिए आपको हमारे आज के इस लेखक को एंड तक करने की आवश्यकता होगी.

bsc me kitne subject hote hai ?

अक्सर कक्षा 12 पास करने के बाद विद्यार्थी बैचलर डिग्री प्राप्त करने के लिए बीएससी का 3 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स करना पसंद करते हैं बीएससी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ साइंस होता है इसे वह विद्यार्थी करते हैं जो कक्षा 12 साइंस विषय से पास करते हैं और मैथमेटिक्स के बच्चे इसे करना कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं.

जो विद्यार्थी विज्ञान के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना पसंद करते हैं अक्सर वही विद्यार्थी बीएससी का कोर्स करते हैं बीएससी का कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को अच्छी खासी सैलरी वाली जॉब प्राप्त होती है भारत में ऐसी बहुत सी संस्थाएं हैं जो बीएससी का कोर्स कराती हैं जिनमें कुछ सरकारी संस्थाएं होती हैं.

तो कुछ प्राइवेट होती हैं लेकिन दोनों संस्थानों में सिलेबस लगभग एक ही होता है आईए जानते हैं कि bsc me kitne subject hote hai वैसे तो दोस्तों बीएससी में सिर्फ तीन ही सब्जेक्ट होते हैं और इन तीनों कोर्स को विद्यार्थी को हर साल पढ़ना पड़ता है.

1
Zoology (जंतु-विज्ञानं)
2
Physics – (भौतिकी)
3
Mathematics (गणित )
4
Chemistry ( रसायनशास्त्र)
5
Botany (वनस्पति विज्ञानं)

B.Sc के प्रकार

दोस्तों भारत में बीएससी दो प्रकार की होती हैं दोनों प्रकार की लिस्ट नीचे दी गई है.

1
B.Sc General
2
B.Sc Honours

1. बीएससी फर्स्ट ईयर सब्जेक्ट

यदि बात करें कि बीएससी फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं तो बीएससी फर्स्ट ईयर में टोटल पांच सब्जेक्ट होते हैं जिसमें तीन core सब्जेक्ट होते हैं और दो additional सब्जेक्ट होते हैं यदि आप बीएससी के सेमेस्टर सिस्टम के तहत दे रहे हैं.

books

तो बीएससी के फर्स्ट सेमेस्टर में आपको टोटल 4 पेपर देने होते हैं जिसमें दो core course होते हैं और 1 generic elective तथा एक पेपर compulsory होता है और इसी तरह दूसरे सेमेस्टर में भी चार पेपर होते हैं ऐसे में बीएससी फर्स्ट ईयर में टोटल 8 पेपर देने पड़ते हैं.

2. बीएससी सेकंड ईयर सब्जेक्ट

दोस्तों बीएससी सेकंड ईयर में टोटल तीन सब्जेक्ट होते हैं और विद्यार्थियों को एक सब्जेक्ट के दो एग्जाम देने होते हैं लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जहां पर बीएससी सेकंड ईयर में पांच विषय पढ़ने होते हैं क्योंकि इनमें जो अनिवार्य विषय होते हैं पहले दो वर्ष से उन्हें पढ़ना पड़ता है. प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की तरह बीएससी के तृतीय सेमेस्टर में चार पेपर देने होते हैं.

जिसमें 2 core पेपर और एक generic elective का पेपर होता है तथा एक और पेपर होता है जो compulsory का होता है और चौथे सेमेस्टर में विद्यार्थियों को 4 पेपर देने होते हैं इस तरीके से इसमें भी टोटल 8 पेपर देने होते हैं.

3. बीएससी फाइनल ईयर सब्जेक्ट

बीएससी फाइनल ईयर में तीन सब्जेक्ट होते हैं और इसमें भी प्रत्येक विषय के दो पेपर देने होते हैं लेकिन फाइनल ईयर में बीएससी के जितने भी सब्जेक्ट होते हैं वह सारे core subject होते है फाइनल ईयर की बीएससी में तीन पेपर होते हैं और यह तीनों पेपर core subject के होते है इस तरीके से बीएससी के फाइनल ईयर में पेपर 6 होते हैं

बीएससी सब्जेक्ट लिस्ट

दोस्तों बीएससी में जितने भी सब्जेक्ट होते हैं उन सभी सब्जेक्ट की लिस्ट नीचे दी गई है जिनमें से कुछ खास सब्जेक्ट लिस्ट आपको दोबारा प्रदान की गई है.

STUDY

1
Zoology (जन्तु विज्ञान)
2
Statistics (साँख्यकि)
3
Physics (भौतिक विज्ञान)
4
Microbiology (सूक्ष्मजीव विज्ञान)
5
Mathematics (गणित)
6
Home Science (गृह विज्ञान)
7
Geology (भुगर्भ विज्ञान)
8
Geography (भूगोल)
9
Computer Science (कंप्युटर विज्ञान)
10
Chemistry (रसायन विज्ञान)
11
Botany (प्राणी विज्ञान)
12
Agriculture (कृषि विज्ञान)

बीएससी केमिस्ट्री सिलेबस लिस्ट

Structure and Bonding
Mechanism of Organic Reactions
Solid StatesColloidal States
Mathematical ConceptsComputers
Gaseous StatesLiquid State
Chemistry of Noble Gasses
p-Block Elements
Chemical Bonding
s-Block Elements
Atomic Structure
Periodic Properties
Alkyl and Aryl Halides
Chemical Kinetics and Catalysis
Alkenes, Cycloalkenes, Dienes and Alkynes
Arenes and Aromaticity
Alkanes and Cycloalkanes
Stereochemistry of Organic Compounds

बीएससी मैथमेटिक्स सिलेबस लिस्ट

Vector Analysis
Probability Theory
Theory of Real Functions
Ring Theory and Linear Algebra
Sequences & Series of Real NumbersMechanics
Matrices
Data Structures and Operating Systems
Linear Programming & Its Applications
Numerical Analysis
Discrete Mathematics
Complex Analysis
CalculusAlgebra
Basic Statistics & ProbabilityReal Analysis
Analytical Solid Geometry
Differential Equations
Abstract Algebra
Linear Programming

बीएससी फिजिक्स सब्जेक्ट लिस्ट

STUDY

Thermal PhysicsMathematics
Solid State Physics
Nuclear & Particle Physics
Oscillations & Waves
Digital Systems and Applications
Optics
Mathematical Analysis & Statistics
Numerical Analysis
Quantum Mechanics and Applications
Mechanics and Wave Motion
Kinetic Theory and Thermodynamics
Mathematical PhysicsMechanics
Elements of Modern Physics
Analog Systems and Applications
Electromagnetic Theory
Statistical Mechanics
Electricity and Magnetism
Waves and Optics
Digital Electronics
Microprocessors & Computer Programming
Chemistry
Technical Writing & Communication in English
Atomic and Molecular Physics
Electronic Devices

बीएससी जूलॉजी विषय सूची

Principles of Genetics
Developmental Biology
Principles of EcologyCell Biology
Physiology: Controlling and Coordinating Systems
Physiology: Life-Sustaining Systems
Non-chordates I: Protista to Pseudocoelomates
Non-chordates II: Coelomates
Molecular Biology
Fundamentals of Biochemistry
Evolutionary Biology
Diversity of Chordates
Comparative Anatomy of Vertebrates

बीएससी वनस्पति विज्ञान विषय सूची

Research Methods
Mycology, and Phytopathology
Plant taxonomy And Embryology
Cell Biology, Genetics & Plant breeding
Plant Ecology & Phytogeography
Microbial Diversity, Algae, and Fungi
Diversity Of Archegoniates & AnatomyPractical Lab
BacteriaBiodiversity
Algae AnatomyFungi Anatomy

बीएससी में कौन सा सब्जेक्ट ले ?

बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह चिंता रहती है कि उन्हें बीएससी में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए कौन सा सब्जेक्ट लेने से उनका भविष्य बेहतर बनेगा तो हम उन्हें बताना चाहते हैं कि वैसे में उन्हें वही सब्जेक्ट लेना चाहिए जो उन्हें अपना अच्छा लगता है और जिस सब्जेक्ट के बारे में उन्हें जानकारी हो और आगे चलकर वह उस सब्जेक्ट से अपना कैरियर बनाना पसंद करते हैं.

subject

यहां पर नीचे हमने आपको बीएससी में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए इसके निर्णय के लिए कुछ टिप्स बताए हैं यह टिप्स बीएससी में आपके सब्जेक्ट का चयन करने में बहुत ही मदद करेगी.

  1. उस सब्जेक्ट को चुने जिस सब्जेक्ट में आपकी रुचि हो और जिस सब्जेक्ट की जानकारी आपको अधिक हो.
  2. आगे चलकर आप जिस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उस क्षेत्र से जुड़े सब्जेक्ट लेना आपके लिए लाभकारी होगा
  3. जितना हो सके बीएससी में उन सब्जेक्ट को ले जिन सब्जेक्ट से आपने कक्षा 10 और कक्षा 12 की पढ़ाई की हो क्योंकि उन सब्जेक्ट के बारे में आपको पहले से ही जानकारी होती है.

बीएससी जनरल और बीएससी ऑनर्स में क्या करे ?

दोस्तों यदि आपको रिसर्च और पीएचडी नहीं करनी है तो आप बीएससी जनरल का कोर्स कर सकते हैं लेकिन यदि आप रिसर्च और पीएचडी का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको बीएससी ऑनर्स का कोर्स करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको एक ही सब्जेक्ट को 3 सालों तक पढ़ाया जाता है.

जिससे आपकी बेसिक्स बहुत ही अच्छे से क्लियर हो जाती हैं और उसमें आपको मजबूत भी हो जाएगी लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएससी जनरल का कोर्स सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में कराया जाता है लेकिन जो बीएससी ऑनर्स का कोर्स होता है वह सभी यूनिवर्सिटी में नहीं कराया जाता है.

बीएससी की टॉप ब्रांच

COLLEGE

1BSc IT
2B.Sc Nursing
3
bsc animation
4
B.Sc Agriculture
5
B.Sc Nautical Science
6
B.Sc Computer Science
7
BSc Fashion Design
8
BSC Hospitality
9
B.Sc Biotechnology
10
B.Sc Zoology

अच्छी खासी सैलरी देने वाली बीएससी ब्रांच

1B.Sc Agriculture
2
B.Sc Aquaculture/Fisheries Sciences
3
B.Sc Biochemistry
4
BSc Bioinformatics
5BSc Dietetics
6bsc electronic
7
B.Sc Food Technology
8
B.Sc Forensic Science
9B.Sc Forestry
10
B.Sc Medical Technology
11
B.Sc Microbiology
12
B.Sc Nautical Science
13B.Sc Nursing
14BSc Nutrition
15
BSc Physiotherapy
16
B.Sc Psychology
17BSc Genetics

बीएससी करने के बाद नौकरी के अवसर

बीएससी करने के बाद आप नीचे दिए गए जॉब प्रोफाइल में से कोई भी जॉब कर सकते हैं.

lawyer

CourseJob Profile
Annual Average Salary
BSc (Nursing)Nurse2 लाख से 5 लाख
BSc (Information Technology)
  1. Programmer
  2. Computer Support Specialist
  3. Tester
  4. Database Administrator
  5. System Analyst
2.5 लाख से 4 लाख
BSc (Agriculture)
  1. Assistant Manager
  2. Social Forestry Officer
  3. Land Geomatics Surveyor
  4. Plant Breeder/Grafting Expert
  5. Soil Quality Officer
  6. Seed/Nursery Manager
3 लाख से 5 लाख
BSc (Aquaculture)/ Fisheries Science
  1. Biological Technician
  2. Aquaculture Consultant
  3. Aquaculture Manager
  4. Wildlife Biologist
2 लाख से 5 लाख
BSc (Electronics)
  1. Software testing
  2. Technical support associate
  3. Electronic design engineer
  4. Software developer
3 लाख से 7 लाख
BSc (Medical Technology)
  1. Medical Technologist
  2. Laboratory Manager
  3. Lab Technician
  4. Research Assistant
2 लाख से 6 लाख
BSc Dietetics
  1. Dietitians
  2. Food Scientists
  3. Food Service Managers
3 लाख से 6 लाख
BSc (Biochemistry)
  1. Biochemist
  2. Healthcare scientist, clinical biochemistry
  3. Forensic scientist
  4. Clinical research associate
  5. Research Scientist
  6. Physician associate
3 लाख से 6 लाख
BSc (Computer Science)
  1. Software Developer
  2. Computer Programmers
  3. Network Administrators
  4. Computer Systems Analysts
  5. Hardware Developer
2 लाख से 4 लाख
BSc (Microbiology)
  1. Biomedical Scientist
  2. Geneticists
  3. Cell Biologists
  4. Mycologists
  5. Biotechnologist
3 लाख से 6 लाख
BSc (Forestry)
  1. Forester
  2. Mycologist
  3. Field Investigator
  4. Ecologist
  5. Fruit Growers
4 लाख से 6 लाख
BSc (Biotechnology)
  1. Lab Assistant
  2. Biostatistician
  3. Teacher
3 लाख से 6 लाख
BSc (Physiotherapy)
  1. Assistant Physiotherapist
  2. Sports physiotherapist
  3. Rehabilitation specialist
  4. Research Assistant
25000 से 9 लाख
BSc (Forensic Science)
  1. Forensic Pathologists
  2. Forensic Psychologists
  3. Forensic Anthropologists
  4. Clinical Forensic Medicine Experts
  5. Forensic Chemists
  6. Forensic Serology Experts
4 लाख से 8 लाख
BSc (Nautical Science)
  1. Deck Officer
  2. Oceanographer
  3. Nautical Surveyors
  4. Scuba Diver
  5. Radio Officer
5 लाख से 8 लाख
BSc (Food Technology)
  1. Laboratory Technician
  2. Food Processing Operator
  3. Food Handler
  4. Food Inspector
  5. Toxicologists
  6. Bacteriologist
  7. Organic Chemists
6 लाख से 7 लाख
BSc (Bioinformatics)
  1. Biophysicist
  2. Actuary
  3. Bioinformatics Scientist
  4. Research Scientist
5 लाख से 6 लाख
BSc (Nutrition)Nutritionists6 लाख से 8 लाख
BSc (Genetics)
  1. Assistant Geneticist
  2. Research Assistant
  3. Lab Assistant
  4. Assistant Professor
3 लाख से 5 लाख
BSc (Psychology)
  1. Psychotherapist
  2. Assistant Clinical Psychologist
  3. Counsellor
  4. Psychiatrist
2 लाख से 7 लाख

FAQ: bsc me kitne subject hote hai ?

बीएससी मैथमेटिक्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

बीएससी मैथमेटिक्स में Vector Analysis & Geometry, Integral Calculus & Trigonometry, Differential & Vector Calculus, Algebra, Advanced Calculus आदि सब्जेक्ट होते हैं

बीएससी कितने प्रकार के होते हैं?

बीएससी 2 प्रकार की होती है BSc Honours और BSc General. और दोनों 3 साल की होती है

बीएससी में कौन सा विषय चुनना चाहिए?

बीएससी में आप Physics Chemistry, Maths, zoology, Botany में से कोई भी विषय चुन सकते हैं यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की bsc me kitne subject hote hai इसके साथ-साथ बीएससी के प्रकार, बीएससी का फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और फाइनल ईयर का सब्जेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की है तथा इस लेख में हमने बीएससी के टॉप ब्रांच कौन से होते हैं और अच्छी खासी सैलरी देने वाली बीएससी के ब्रांच तथा बीएससी करने के बाद हम कौन सी नौकरी कर सकते हैं.

इसके बारे में जानकारी प्राप्त की है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा bsc me kitne subject hote hai को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment