कहीं भी आने जाने के लिए या सफर करने के लिए लोग वाहन का इस्तेमाल करते हैं आज के समय में वाहन व्यक्ति की बहुत ही आम जरूरत हो गई है बिना इसके हम कहीं भी दूर का सफर नहीं कर सकते हैं लेकिन दोस्तों भारत हो या फिर कोई अन्य देश हो वहां पर वाहन को चलाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को लाइसेंस की आवश्यकता होती है और यदि लाइसेंस नहीं है और व्यक्ति ड्राइविंग करते हुए पकड़ा गया तो उसे भारी जुर्माना के साथ सजा भी मिलती है.
इसीलिए जिन लोगों के पास वाहन है वह सबसे पहले लाइसेंस बनवाने की तरफ अग्रसर होते हैं लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है तथा लाइसेंस बनवाने से जुड़ी अन्य जानकारियां लोगों को पता नहीं होती है इसलिए लोग भ्रमित रहते हैं आज के इस लेख में हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे.
ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है ? | Driving License ki fees kitni hai ?
दोस्तों प्रत्येक राज्य में प्रत्येक वस्तु की फीस अलग-अलग होती है उसी प्रकार ड्राइविंग लाइसेंस की फीस भी अलग है लेकिन फीस लगभग एक ही होती है उसमें थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव होता है बस. जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है.
लर्निंग लाइसेंस से छोटे वाहनों के लिए बनता है और जो बड़े वाहन होते हैं उनके लिए डायरेक्ट ड्राइविंग लाइसेंस ही बनता है नीचे हमने आपको ड्राइविंग लाइसेंस की फीस औसतन कितनी होती है उसके बारे में बताया है.
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस की फीस ₹200 है
- कंडक्टर लाइसेंस की फीस ड्राइविंग लाइसेंस की फीस की आधी होती है.
- यदि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹200 देने होते हैं.
- अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ₹1000 फीस और रिनुअल करने के लिए ₹200 फीस होती है.
- कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस की फीस ₹200 होती है.
- परीक्षण या दोहराए जाने परीक्षण के लिए प्रत्येक वाहन का शुल्क ₹300 है.
- लाइसेंस टेस्ट फीस या दोबारा टेस्ट की फीस ₹50 देना होता है.
- डुप्लीकेट कंडक्टर लाइसेंस की फीस ड्राइविंग लाइसेंस की फीस के आधी होती है.
- लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए ₹150 रुपए फीस होती है.
- यदि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में दूसरा वाहन जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए ₹500 की फीस होती है.
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
दोस्तों अपने नॉर्मल ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन इसके अलावा भी ड्राइविंग लाइसेंस के कई प्रकार होते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है.
- Light motor vehicle license
- Permanent license
- Learning license
- Heavy motor vehicle license
- International driving license
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें ?
दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश का ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं इसके लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा यहां पर नीचे हमने आपको उन चरणों को स्टेप वाइज बताया है.
- उत्तर प्रदेश का ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट की लिंक हम नीचे आपको प्रोवाइड कर देंगे.
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगी और आपको उस पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद आपको न्यू ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करना है.
- न्यू ड्राइविंग लाइसेंस का चयन करने के बाद आपको अपना राज्य चुनना है.
- राज्य का चयन करने के बाद आपको अपना आरटीओ चुनना है.
- आरटीओ का चयन करने के बाद आपका जो भी वाहन है उसका चयन करना है.
- इसके बाद आपको अपना पता, जन्मतिथि मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और नाम आदि सारी जानकारियां सही-सही भर देनी है.
- जानकारी भरने के बाद तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करने हैं.
- इतना सब कुछ करने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भी Payment करना है.
- जैसे ही आप आवेदन शुल्क का Payment कर दे आपका आवेदन जमा हो जाएगा.
आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपको एक आवेदन नंबर प्राप्त होगा इस नंबर का उपयोग आप आवेदन की स्थिति यानी कि लाइसेंस की स्थिति जानने के लिए प्रयोग कर सकते हैं. और दोस्तों यदि आपका आवेदन पत्र सरकार द्वारा स्वीकृत कर लिया जाता है तो फिर आपको एक ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है और यदि आप ड्राइविंग टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाता है.
प्रत्येक व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज होने बहुत ही जरूरी है यहां पर हमने आपको उन दस्तावेजों के बारे में बताया है जिन दस्तावेजों का उपयोग आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए करते हैं.
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग टेस्ट के लिए फीस
- मोबाइल नंबर
- लर्निंग लाइसेंस नंबर
- आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने के लिए पात्रता
ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए पात्रता होना बहुत ही जरूरी है यहां पर जो पात्रता आवश्यक होती है इसके बारे में जानकारी दी गई है.
- लाइसेंस अप्लाई करने वाले व्यक्ति को सड़क परिवहन से संबंधित सभी नियमों की जानकारी होनी चाहिए.
- लाइसेंस बनवाने के लिए उम्मीदवार के पास परिवार की सहमति का होना आवश्यक है
- आवेदन करने वाला व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आप जहां का भी ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करना चाहते हैं वहां के निवासी होना आवश्यक है.
- इसके अलावा उन सभी दस्तावेजों का भी होना जरूरी है जो ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए जरूरी होते हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस का रिनुअल कैसे कराए ?
जिन व्यक्तियों का ड्राइविंग लाइसेंस से पहले से बना हुआ है और वह उसका रिनुअल करना चाहते हैं तो यह कैसे होता है इसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है.
- ड्राइविंग लाइसेंस का रिनुअल कराने के लिए आपको सबसे पहले आरटीओ ऑफिस जाना है.
- ऑफिस में आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा फॉर्म को आपको सही से पढ़ कर भर देना है.
- इतना करने के बाद आपको एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म लेना है और उसे भी भर देना है.
- दोस्तों यदि आपके पास ट्रांसपोर्ट व्हीकल है तो आपको फॉर्म 1A लेना है और यदि गैर ट्रांसपोर्ट व्हीकल है तो आपको फॉर्म नंबर 1 लेना है.
- इस फॉर्म को भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के पीछे चिपका देना है यानी अटैच कर देना है.
- इतना करने के बाद आपको ऑफिस में फॉर्म को जमा कर देना है.
- फार्म जमा करने के बाद ऑफिस के जो भी कर्मचारी होंगे वह आपके ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कर देंगे.
ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस कैसे चेक करें ?
ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा.
- सबसे पहले आपको राजमार्ग मंत्रालय और सड़क परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इतना करने के बाद आपको ऑनलाइन सर्विसेज के पेज पर जाना है और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सर्विसेज पर जाना है.
- इसके बाद आपको अपने स्टेट का चयन करना है.
- स्टेट का चयन करने के बाद आपके पेज पर ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सभी सेवाएं आ जाएगी.
- इसके बाद आपको में मेनू पर दिख रहे एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इतना करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा आपको उसमें डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड और एप्लीकेशन नंबर डालना है.
- इतना करने के बाद आपको फॉर्म को जमा कर देना है.
- जैसे ही आप फॉर्म को जमा करेंगे आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस खुलकर सामने आ जाएगा.
एलएल, डीएल और अंतर्राष्ट्रीय लाइसेंस का फीस
लाइसेंस के प्रकार | पुरानी फीस | नई फीस |
learner license application | 30 | 150 |
Issuance of renewed driver’s license | 50 | 200 |
Renewal and issuance of licenses for driving schools | 2,000 | 10,000 |
Issuance of duplicate license for driving schools | 2,000 | 5,000 |
driving license fee | 40 | 200 |
driver’s license test | 50 | 300 |
driver’s license renewal | 50 | 200 |
Appeal fee against RTO | 100 | 500 |
international driver’s license | 500 | 1,000 |
वाहन पंजीकरण के लिए फीस
पंजीकरण प्रकार | पुरानी फीस | नई फीस |
Transport license for white board cars and autos | 200 | 600 |
Passenger and cargo vehicles | 400 | 1,000 |
passenger and heavy goods vehicles | 600 | 1,500 |
motorbike registration | 60 | 50 |
Medium and Heavy Vehicle Hypothecation | 100 | 3,000 |
Transport license for yellow board cars and autos | 300 | 1,000 |
two wheeler hypothecation | 100 | 500 |
hypothecation of three wheeler | 100 | 1,500 |
imported vehicle duty | 800 | 5,000 |
imported motorcycle duty | 200 | 2,000 |
लर्नर लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस फीस को ऑनलाइन कैसे भरें ?
दोस्तों यदि आप अपने लर्निंग लाइसेंस या फिर ड्राइविंग लाइसेंस की फीस ऑनलाइन भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप का पालन करना होगा जो नीचे बताए गए हैं.
- सबसे पहले आपको परिवहन की गवर्नमेंट वेबसाइट pariVehicle.gov पर जाना है.
- उसके बाद online services के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस related services पर क्लिक करना है.
- अपने राज्य का चयन करें और फीस जमा करने के लिए क्लिक करें.
- उसके बाद आपको LL/DL के लिए Payment करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इतना करने के बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें और जरूरी जानकारियां भरे.
- सब कुछ तैयार करने के बाद आपको Bank/Gateway/Treasury के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको verification नंबर दर्ज करना है.
- इसके बाद आपको Payment करें या अभी Payment करें कि ऑप्शन पर क्लिक करना है.
दोस्तों इस तरीके से आप अपने लर्नर लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस की फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
FAQ: ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है ?
ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कब जमा करें?
क्या ड्राइविंग लाइसेंस की फीस में छूट प्राप्त होती है?
ड्राइविंग लाइसेंस की फीस का भुगतान कैसे करें?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है इसके बारे में बताया है लेख में हमने ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार, ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, तथा लाइसेंस बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज तथा पात्रता बताया है और लाइसेंस का रिनुअल कैसे कराये, स्टेटस कैसे चेक करें.
इसके अलावा सभी प्रकार के लाइसेंस के फीस भी बताई है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.