जज बनने के लिए कोनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए? | jaj banne ke liye kaun sa subject Lena chahiye

आज के समय में पढ़ाई से जुड़ा हुआ सपना बहुत ही कम लोग देखते हैं लेकिन उन्हीं में से कुछ छात्र है जो की पढ़ाई और रिसर्च में इतना ज्यादा व्यस्त रहते हैं कि वह अपनी रियल लाइफ जीना भूल जाते हैं क्योंकि उनका सपना जज बनना होता है और वे लोग यह जानना चाहते है कि जज बनने के लिए कोनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए.

जज की पढ़ाई करने के पश्चात आप एक ऐसे पद को प्राप्त करते हैं जो की न्यायाधीश का कार्य करता है. कानून से बनी धाराओं और उनके आधार पर ली गई जिम्मेदारियां जज को दी जाती है यद्यपि आपने भी सोचा है कि कौन सा विषय आपकी न्यायाधीश की महत्वाकांक्षाओं को खोलने की कुंजी बन सकता है.

जज बनने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

नमस्कार अगर आप जज बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर जज बनने के लिए कौन सी क्वालिफिकेशन एवं एग्जाम की आवश्यकता होती है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारा यह लेख शुरू से अंत तक पढ़ना होगा आईए जानते हैं कि जज बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?.

जज बनने के लिए कोनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए ?

हमारे भारत देश में बहुत से ऐसे छात्र हैं जो एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद जज बनना चाहते हैं हालांकि जज बनने के लिए आपको पहले से ही सब्जेक्ट का विशेष ध्यान देना रहता है क्योंकि जज बनने के लिए आपके 11वीं और 12वीं कक्षा के विषय के मुताबिक ही विषय का चयन करना होता है हालांकि इसका कोई विशेष मतलब नही है कि आपने 11वीं और 12वीं कक्षा में कौन से विषय से पढ़ाई की है.

इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आपको 12वीं कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा जिसके बाद आप जज बनने के लिए LLB Course के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन जिन विद्यार्थियों का पहले से ही जज बनने का सपना होता है उन्हें 11वीं class में विषय का चयन करते समय बहुत मुश्किल होता है.

lawyer

लेकिन यदि कोई छात्र 11वीं कक्षा में विषय का चयन करते समय आर्ट स्ट्रीम का चयन करता है तो उसमे अलग-अलग विषय होते हैं जो जज बनने के लिए पढ़ाई करते समय आपके लिए फायदेमंद होती है हालांकि आप आर्ट्स विषय के अलावा साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का भी चयन करके जज बन सकते है जज बनने के लिए कौन से सब्जेक्ट जरूरी है इसके विषय में नीचे सूची में बताया गया है.

अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें : जज कैसे बने ? योग्यता, डिग्री, सिलेबस, यूनिवर्सिटी और संपूर्ण जानकारी | Judge kaise bane?

Sr.No.Judge banne ke liye best subject in hindiJudge banne ke liye best subject in English
2राजनीति विज्ञानpolitical science
3इतिहासHistory
4अंग्रेज़ीEnglish
5मनोविज्ञानPsychology
6अर्थशास्त्रEconomics
कानूनLaw

जज क्या होता है और इनके कार्य क्या होते है?

यदि आप में से कोई भी उम्मीदवार जज बनने के इच्छुक हैं और वह यह जानना चाहता है कि जज किसे कहते हैं और इनके कौन-कौन से कार्य होते हैं तो हम जज बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को बता दे कि जज क्या होता है और इनके क्या कार्य होते हैं? क्योंकि जब कोई उम्मीदवार कुछ बनना चाहता है तो वह उसके बारे में रिसर्च अवश्य करता है.

जज एक प्रकार से देखा जाए तो सार्वजनिक अधिकारी होता है जो अन्य न्यायाधीशों के साथ या फिर अकेले कानूनी कार्यवाही की छानबीन करने या कानून के मुताबिक निर्णय लेने का जिम्मेदार होता है इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में मतभेद होता है तो लोग न्याय पाने के लिए अदालत में जाते है.

jaj

जहां पर जज को पहले दोनों पक्षों की बातें या दलीलें सुननी होती है और उनके साथ कुछ गवाह होते हैं जज को उन गवाहों की गवाही सुननी होती है तथा मिले हुए सबूतों पर सोच-विचार करके अपना फैसला सुनाना होता है क्योंकि निष्पक्ष एवं सुझाव तरीके से निर्णय लेना ही न्यायाधीश की जिम्मेदारी होती है.

  • जज को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद विचार विमर्श करके फैसला सुनाना होता है.
  • दीवानी और फौजदारी दोनों कार्यवाही में सुनवाई और सुनवाई के आधार पर अध्यक्षता जज के द्वारा दी जाती है.
  • जज का काम यह होता है कि वह सभी पक्षों के साथ समान व्यवहार करें.
  • जज का अपने कोर्ट में न्याय प्रशासन की निगरानी रखना भी एक जिम्मेदारी होती है जिसमें यह सुनिश्चित करना रहता है कि अदालत में पर्याप्त कर्मचारी हो और मामलों को शीघ्रतापूर्वक निपटाया जाए.
  • वकीलों और अन्य कानूनी पेशेवरों को कानूनी सलाह तथा उन्हें सही राह प्रदान करने की जिम्मेदारी जज की होती है.

जज बनने के लिए कौन सी पढ़ाई जरूरी है?

अगर आप जज बनना चाहते हैं लेकिन आपको यह जानकारी नही हैं कि जज बनने के लिए कौन सी पढ़ाई पढ़नी जरूरी होती है तो जैसा कि हमें पता है कि जज बनने के लिए मुख्य रूप से दो पढ़ाई करनी जरूरी होती है जिसके बाद आप जज बनने के योग्य बन सकते है जैसे –

  1. Academic
  2. Entrance exam

हालांकि एंट्रेंस एग्जाम में प्रवेश लेने के लिए आपको पहले LLB की पढ़ाई करनी होती है क्योंकि आप एलएलबी कोर्स कंप्लीट करने के बाद ही एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेने के लिए योग्य है वरना आप एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए सक्षम नहीं है.

जज बनने के लिए महत्वपूर्ण योग्यताएं

जज बनने के लिए सबसे पहले आपको कुछ शैक्षणिक योग्यताओं को पास करना होता है जिसके बाद ही आप जज बनने के योग्य हो जाते हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके पास जज बनने के लिए एलएलबी की डिग्री प्राप्त होना मुख्य रूप से आवश्यक है जज बनने के लिए जरूरी योग्यताएं कुछ इस प्रकार है :

Document

  • जज बनने के लिए जज उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • जज बनने के लिए उम्मीदवार 12वीं कक्षा से पास होना चाहिए.
  • 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात उम्मीदवार को ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करनी है.
  • ग्रेजुएशन कंप्लीट हो जाने के बाद उम्मीदवार एलएलबी करने के योग्य हो जाते हैं.
  • जज बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार, अच्छी सोच-समझ , बुद्धिमान तथा कम समय में अच्छा निर्णय लेने वाला होना चाहिए.

ग्रेजुएशन में जज बनने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट लें?

स्नातक की पढ़ाई करते समय आपको मात्र एक विषय का चयन करना होता है आप नीचे दी गई विषयों में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं यह सभी कानूनी पाठ्यक्रम है आप इनमें से किसी एक कोर्स को पूरा करके जज बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं यह सभी पाठ्यक्रम आपके न्यायाधीश बनने में मदद करेंगे.

book

क्योकिं इन पाठ्यक्रमों के अंतर्गत विद्यार्थी को कानूनी ज्ञान और व्यावहारिक कौशल की जानकारी दी जाती है अगर आप अधिक अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं तो कंपटीशन या फिर अन्य पाठयक्रम गतिविधियों में हिस्सा लेकर आप अधिक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.

Sr.No.Graduation me judge banne ke liye subject
1.Bachelor of Law (LLB)
2.Bachelor of Business Administration (BBA LLB)
3.Bachelor of Arts in Law (BA LLB)
4.Bachelor of Commerce in Law (BCOM LLB)
5.Bachelor of Science in Law (BSc LLB)

जज बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है?

यदि आप जज बनने के लिए कानून की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं और आपको कानून से संबंधित कुछ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो जाता है तो उसके बाद आपको न्यायिक सेवा परीक्षा (judicial service examination) देनी पड़ती है जो कि राज्य लोक सेवा आयोग या उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित की जाती है.

इस परीक्षा के माध्यम से आपके कानूनी ज्ञान और व्यवहारिक कौशल तथा स्पष्ट और संक्षिप्त कानूनी तर्क लिखने की क्षमता का परीक्षण किया जाता है यद्यपि आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि इस परीक्षा में सफल होने के बाद आपको न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद  पर स्वीकार किया जाता है जो आपके जज बनने का यह पहला कदम होता है.

12th ke bad LLB ke liye patrata

आपको कुछ वर्षों तक न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर रहकर सेवा करना है फिर उसके बाद अगर आप न्यायिक मजिस्ट्रेट पद से और उच्च पद पर जाना चाहते हैं तो आप उसके लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि आपको इन परीक्षाओं को पास करने के लिए आपके पास General knowledge, law, English language and regional language के बारे में अधिक अनुभव होना चाहिए.

इसे पढ़ें : जज बनने के लिए क्या करें – जानिए पूरी प्रक्रिया ,योग्यता और सैलरी | Judge banne ke liye kya kare

जज की सैलरी कितनी होती है?

जज की सैलरी की बात करें तो जब शुरुआत में कोई भी व्यक्ति judicial service examination पास करके जज बनता है तो उसे Civil Judge junior entry level के पद पर नियुक्त किया जाता है जिसकी शुरुआत में सैलरी 56100 00 होती है उसी के साथ नए जज बनने पर सरकार की तरफ से कई सारे भेंट भी प्रदान किए जाते हैं.money

जैसे – Dearness Allowance जो कि 17% जज को सरकार के द्वारा भी दिया जाता है सिविल जज का वार्षिक वेतन 65000 रुपये होता है इसके आलावा भी हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में जज के पद पर नियुक्त व्यक्ति को प्रतिमाह 1 लाख से 2,50,000 के आसपास वेतन प्रदान किया जाता है.

FAQ : जज बनने के लिए कोनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

जज के लिए कौन सा सब्जेक्ट बेस्ट है?

जज बनने के लिए सबसे बेस्ट पाठ्यक्रम LLB Course है इसके अलावा अन्य पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं जिसका जज बनने के लिए अध्ययन किया जाता है जैसे - BA LLB, BCom LLB, BSc LLB, BBA LLB आदि.

जज बनने के लिए अधिकतम उम्र क्या है?

जज बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए तथा न्यूनतम उम्र की बात करें तो न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए.

जज बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या है?

जज बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके पास एलएलबी की डिग्री होना चाहिए एलएलबी करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी 12वीं की पढ़ाई पास करनी होगी.

जज में कितने एग्जाम होते हैं?

जज की परीक्षा तीन चरणों में विभाजित होती है इसके लिए सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी इसके बाद जज बनने के लिए मुख्य परीक्षा होती है मुख्य परीक्षा होने के पश्चात आपका इंटरव्यू होता है अगर आप इंटरव्यू निकाल ले जाते हैं तो आप जज बनने की योग्य हो जाते हैं.

निष्कर्ष

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि जज बनना बहुत लोगों का सपना होता है लेकिन जज बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ती है उसके लिए आपको काफी ज्यादा पढ़ाई करनी होती है और तमाम सारे पेपर देने होते हैं यदि आप उस पेपर में पास हो जाते हैं तब ही आप जज बनने के योग्य हो जाते हैं.

जैसा कि हमने इस लेख में आप लोगों जज बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले इस बारे में पूरी जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारा यह पूरा लेख ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो आप लोगों को जज बने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी.धन्यवाद!

Leave a Comment