एमबीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? – सिलेबस ,एंट्रेंस एग्जाम ,आवेदन और दस्तावेज | MBA mein koun-koun se subject Hote Hai ?

आधुनिक समय में बढ़ती तकनीकी के कारण शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार प्रगति देखने को मिल रही है जिसकी वजह से शिक्षा आयोग द्वारा लगातार नए-नए कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. जिनकी पढ़ाई करके विद्यार्थी अपनी एवं अपने राष्ट्र की प्रगति कर सके उन्नत माइक्रोकंट्रोलर बस आर्किटेक्चर भी उन्हीं कोर्स के अंतर्गत आने वाला एक बेहद लोकप्रिय डिग्री कोर्स है.एमबीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं एमबीए कितने साल का होता है एमबीए का फुल फॉर्म क्या है , एमबीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?, एमबीए का सिलेबस सेमेस्टर वाइज, एमबीए की प्रमुख विषय से संबंधित जानकारी, क्षेत्रों के अनुसार एमबीए विषय,  फेमस कॉलेज में एडमिशन हेतु एमबीए के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम,  एमबीए के लिए पात्रता मापदंड क्या है ,  एमबीए करने के लिए अति महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन से हैं ,  एमबीए के लिए विदेश के टॉप रैंकिंग वाले विद्यालय, MBA कोर्स के प्रकार ,

इस डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने हेतु छात्र-छात्राओं के लिए एमबीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं ? इस तथ्य से संबंधित उपयोगी जानकारी प्राप्त करना बेहद अनिवार्य है. आज इस लेख में हम एमबीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं ? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी व्यापक रूप से देंगे बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

एमबीए का पूरा नाम क्या है ?

बेहतर कॅरियर बनाने के लिए एमबीए सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है यह डिग्री कोर्स भी अपने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में जॉब के अवसर प्रदान करता है एमबीएका पूरा नाम Advanced Microcontroller Bus Architecture, जिसका हिंदी रूपांतरण उन्नत माइक्रोकंट्रोलर बस आर्किटेक्चर होता है.

एमबीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

जैसा कि हम जानते हैंएमबीए में मुख्य तौर पर 4 विषयों में स्पेशलाइजेशन करवाया जाता है एवं विद्यार्थियों को इन्हीं विषयों की दक्षता के हिसाब से नौकरी दी जाती है नीचे हम आप लोगों को एमबीएमें कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं इसकी व्यापक जानकारी क्रमबद्ध रूप में दे रहे हैं.subject

1Marketing Management
2Human Resource management
3Finance management
4Principles of management
5Business laws
6Business Communication
7Computer Application
8Organizational behavior
9Business Economics
10Business environment
11Management Information System
12Project work

एमबीए का सिलेबस सेमेस्टर वाइज

एमबीए करने के लिए उसके सिलेबस एवं विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त करना छात्र-छात्राओं के लिए बेहद अनिवार्य होता है यहां पर हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए एमबीए के महत्वपूर्ण सिलेबस से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं यह जानकारी आपके लिए अच्छे अंको से सफल होने में मददगार साबित होंगी.

1. सेमेस्टर प्रथम

क्रम संख्यासेमेस्टर 1
2मैनेजीरियल इकोनॉमिक्स
3मार्केटिंग मैनेजमेंट
4बिजनेस कम्युनिकेशन
5फाइनेंशियल अकाउंटिंग
6क्वांटिटेटिव मेथड
7कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम
8ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर
9ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट

2. सेमेस्टर द्वितीयSTUDY

क्रम संख्यासेमेस्टर 2
2लीगल एस्पेक्ट्स ऑफ बिजनेस
3ऑपरेशन मैनेजमेंट
4बिजनेस रिसर्च मेथड
5आर्गेनाइजेशन इफेक्टिवनेस एंड चेंज
6प्रोडक्शन ऑपरेशंस एंड SCM
7इकोनॉमिक्स एनवायरमेंट ऑफ बिजनेस
8मैनेजमेंट साइंस
9मैनेजमेंट अकाउंटिंग

3. सेमेस्टर तृतीय

क्रम संख्यासेमेस्टर 3
2डिजिटल मार्केटिंग
3इलेक्टिव कोर्स 4
4बिजनेस एथिक्स एंड कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी
5इलेक्टिव कोर्स 3
6स्ट्रैटेजिक एनालिसिस
7इलेक्टिव कोर्स 2
8इलेक्टिव कोर्स 1
9लीगल एनवायरमेंट ऑफ बिजनेस

4. सेमेस्टर चतुर्थ

क्रम संख्यासेमेस्टर 4
2साइबर सिक्योरिटी
3इलेक्टिव कोर्स 4
4कॉरपोरेट गवर्नेंस
5इलेक्टिव कोर्स 3
6Entrepreneurship डेवलपमेंट
7इलेक्टिव कोर्स 2
8इलेक्टिव कोर्स 1
9इलेक्टिव कोर्स 5

वैकल्पिक एमबीए विषयों की सूचीb a subject list in hindi | ba ke subject

1स्थिरता के लिए प्रबंध
2सामरिक मानव संसाधन विकास
3संगठनात्मक व्यवहार
4व्यावसायिक अर्थशास्त्र
5व्यापार में संचार
6व्यापार और निगम कानून
7वैश्विक विपणन
8वित्तीय लेखांकन
9वित्तीय लेखा 2
10वित्तीय योजना
11वित्तीय एमबीएजार और उपकरण
12लेखांकन विचार में वर्तमान विकास
13लेखा प्रणाली और प्रक्रियाएं
14लेखा परीक्षा
15लागत और नियंत्रण के लिए प्रबंधन लेखांकन
16मानव संसाधन प्रबंधन
17प्रबंध परियोजना और सेवा नवाचार
18परिवर्तन के प्रबंधन
19नेतृत्व – एक महत्वपूर्ण परिप्रेक्ष्य
20निवेश विश्लेषण
21तलाश पद्दतियाँ
22ग्राहक व्यवहार
23कर लगाना
24कंपनी वित्त
25औद्योगिक संबंधों में उन्नत अध्ययन
26एकीकृत विपणन संचार
27आईसीटी परियोजना प्रबंधन
27आईसीटी परियोजना प्रबंधन
28आईटी प्रबंधन के मुद्दे
29आईटी जोखिम प्रबंधन
30आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट पीजी
31अंतर्राष्ट्रीय मानव संसाधन प्रबंधन

कोर एमबीए विषयों की सूचीacademic

1स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
2लीडरशिप एंड एंटरप्रेन्योरशिप
3रिसर्च मेथड्स
4मैनेजिंग फॉर स्टेबिलिटी
5मैनेजमेंट थ्योरी एंड प्रैक्टिस
6मैनेजमेंट ऑफ चेंज
7मार्केटिंग मैनेजमेंट
8बिजनेस इकोनॉमिक्स
9कॉरपोरेट फाइनेंस
10एचआर मैनेजमेंट
11अकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट

एमबीए की प्रमुख विषय से संबंधित जानकारी

वैसे तो एमबीए डिग्री कोर्स में अलग-अलग विषय शामिल है जिसमें से समस्त विषयों में निपुणता प्राप्त करना हर किसी के बस की बात नहीं है यहां पर हम आप लोगों को एमबीए के बेहद प्रमुख माने जाने वाले विषयों से संबंधित विवरण दे रहे हैं.

1स्ट्रेटेजिक एनालिसिसस्ट्रैटेजिक एनालिसिस विषय में कारोएमबीएर का व्यापक अध्ययन किया जाता है
2लीगल एनवायरनमेंट ऑफ बिजनेसलीगल एनवायरनमेंट ऑफ बिजनेस मैं व्यापार के प्रति सरकार का रवैया कैसा है इसके विषय में जानकारी प्राप्त की जाती है.
3मैनेजेरियल इकोनॉमिक्समैनेजेरियल इकोनॉमिक्स विषय मेंशक्तिशाली उपकरणों और तकनीकों का उपयोग करके ‘तर्क की समस्या’ और ‘नीति की समस्या’का विश्लेषणात्मक अध्ययन किया जाता है.
4मैनेजमेंट साइंसमैनेजमेंट साइंस के अंतर्गत प्रबंधन अर्थव्यवस्था व्यवसाय एवं समस्त समस्याओं का क्रमबद्ध रूप में अध्ययन अध्यापन किया जाता है
5मैनेजमेंट अकाउंटिंगविषय में एक संगठन की कई इकाइयों से वित्तीय डेटा एकत्र करने, व्यवस्थित करने, रिकॉर्ड करने और रिपोर्ट करने के लिए विभिन्न तरीकों और तकनीकों को शामिल किया गया है.

एकत्र किए गए डेटा को तब बजट आवंटन और वित्त पोषण के लिए देखा और विश्लेषण किया जाता है.

6मार्केटिंग मैनेजमेंटमार्केटिंग मैनेजमेंट के अंतर्गत एमबीएजार संसाधन एवं गतिविधियों के विषय मैं प्रशिक्षण दिया जाता है.
7मार्केट रिसर्चमार्केट रिसर्च सब्जेक्ट के अंतर्गत लक्षित एमबीएजार एवं उसके दर्शन से संबंधित जानकारी का विवरण एकत्र किया जाता है इस विषय को  राजनीतिक का महत्वपूर्ण घातक माना गया है.
8फाइनेंशियल मैनेजमेंटफाइनेंशियल मैनेजमेंट धन की खरीद और उपयोग जैसी वित्तीय गतिविधियों की योजना, आयोजन, निर्देशन, निष्पादन और नियंत्रण पर केंद्रित है.
9क्वांटिटेटिव मेथड्सक्वांटिटेटिव मेथड्स सर्वेक्षण, सर्वेक्षणों के माध्यम से एकत्र किए गए डेटा के वस्तुनिष्ठ माप और सांख्यिकीय और गणितीय विश्लेषण पर जोर देते हैं, या कम्प्यूटेशनल तकनीकों का उपयोग करके पहले से मौजूद रिकॉर्ड और डेटा में हेरफेर करते हैं.
10आर्गेनाइजेशन बिहेवियरयह विषय संगठन से संबंधित व्यक्तिगत एवं समूह दोनों के प्रदर्शन तथा गतिविधियों का अध्ययन करता है इस विषय का अध्ययन क्षेत्र अत्यंत व्यापक है.

क्षेत्रों के अनुसार एमबीए विषय

क्षेत्र के अनुसार एमबीए के विषय पृथक होते हैं यहां पर हम आप लोगों को कौन से क्षेत्र के लिए किस विषय की उपयोगिता होती है उसकी जानकारी प्रदान कर रहे हैं नीचे एमबीए के विषय क्षेत्र वाइज दर्शाए गए हैं.Document

1. MBA in Finance

1व्यापार नीति
2वैश्विक वित्तीय एमबीएजार
3विलय और अधिग्रहण
4वित्तीय जोखिम प्रबंधन [एफआरएम]
5बैंक और वित्तीय संस्थान

2. MBA in Information Technology

1सूचना सुरक्षा प्रबंधन
2वेब-आधारित सिस्टम विकास
 3रणनीतिक प्रबंधन
 4बिग डेटा और मशीन लर्निंग
 5दृश्य प्रणाली विकास

3. MBA in Human Resource Management

1संचालन अनुसंधान एवं प्रबंधन
2संगठनात्मक व्यवहार
3श्रम कानून
4प्रशिक्षण और विकास
5कर्मचारी कल्याण

4. MBA in Event Management

1सुरक्षा संचालन
2व्यावसायिक संस्था का संचार तंत्र
3विपणन प्रबंधन
4जनसंपर्क
5आयोजनों के प्रकार

5. MBA in Fashion Designing

1लक्जरी ब्रांड प्रबंधन
2पण्य विपणन
3उत्पाद विकास
4आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन
5अंतर्राष्ट्रीय फैशन प्रबंधन

6. MBA in Marketingbook

1व्यापार संचार
2एमबीएजार अनुसंधान और डेटा विश्लेषण
3खुदरा प्रबंधन
4उपभोक्ता व्यवहार
5ईकामर्स मार्केटिंग

7. MBA in Hotel Management

1पोषण और आहार विज्ञान
2केंद्रीय आरक्षण प्रणाली
3कार्गो प्रबंधन
4उद्यमिता विकास
5आवास प्रबंधन

MBA Subject: Quick Facts

1सबसे आम एमबीए विषय प्रबंधन, संगठनात्मक व्यवहार और विपणन के सिद्धांत हैं।
2व्यवसाय प्रबंधन, संचार और अधिक पर छात्रों की सहायता के लिए व्यापक विषयों को कवर करने वाले सभी बिजनेस स्कूलों में एमबीए पाठ्यक्रम लगभग समान है।
3एमबीए फाइनेंस, एमबीए एचआर, एमबीए मार्केटिंग, एमबीए इन अकाउंटिंग और एमबीए आईटी जैसे एमबीए विशेषज्ञता के लिए एमबीए सिलेबस अलग है।

 फेमस कॉलेज में एडमिशन हेतु एमबीए के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम

एमबीए की पढ़ाई करने के लिए छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन के लिए निम्नलिखित एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ सकते हैं.

OUCETGATE
GMATTS EAMCET
DUCETUPSEE
BHU PETJNU EEE

एमबीए प्रवेश परीक्षा सिलेबस

दोस्तों यहां पर हम आप लोगों को एमबीए प्रवेश परीक्षा सिलेबस के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं आप हमारे द्वारा बताए गए सिलेबस की तैयारी करके किसी भी फेमस विश्वविद्यालय के एंट्रेंस एग्जाम में सफल हो सकते हैं.

1लॉजिकल रीजनिंग- लॉजिकल सीक्वेंस, मैचिंग और कनेक्शन, ब्लड रिलेशन, क्लॉक और कैलेंडर।
2मौखिक क्षमता- व्याकरण उपयोग, अर्थ-उपयोग मिलान, समानार्थी और विलोम शब्द।
3मात्रात्मक योग्यता- संख्या प्रणाली, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, गति, समय और दूरी, अनुपात और समानुपात।
4डेटा इंटरप्रिटेशन- कॉलम ग्राफ, वेन डायग्राम, लाइन ग्राफ।
5करंट अफेयर्स और जीके- इतिहास / भूगोल / अर्थशास्त्र, राज्य और राजधानियाँ, विश्व नेता।

 एमबीए के लिए पात्रता मापदंड क्या है ?

एमबीए डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित पात्रता का होना बेहद अनिवार्य है क्योंकि निर्धारित की गई पात्रता के अभाव में आप एमबीए डिग्री कोर्स में एडमिशन नहीं ले पाएंगे.

1एमबीए डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के लिए छात्र-छात्राओं का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 से 60% अंक 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए.
2उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज से राजनीति शास्त्र या सम्बंधित क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए.
3प्रत्येक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में एमबीए डिग्री कोर्स में प्रवेश हेतु एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं आपको समस्त एंट्रेंस एग्जाम को पास करना है.
4इसके अलावा, कुछ संस्थानों को अध्ययन के इस क्षेत्र में छात्रों को 1-2 साल के कार्य अनुभव की भी आवश्यकता हो सकती है.
5विदेश में कुछ विश्वविद्यालयों में कहीं GMAT स्कोर की मांग की जाती है.

 एमबीए करने के लिए अति महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन से हैं ?

यदि आप एमबीए डिग्री कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तब आपके लिए नीचे बताए गए समस्त दस्तावेज होने चाहिए हालांकि प्रत्येक विश्वविद्यालय में दस्तावेज की अनिवार्यता पृथक भी हो सकती है.group study

1स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
2बैंक विवरण
3प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
4पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
5निबंध (यदि आवश्यक हो)
6एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
7आधिकारिक शैक्षणिक टेप
8अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
9SOP
10IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर

विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया

यहां पर हम आप लोगों को प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए कौन से प्रक्रिया  है उसकी जानकारी क्रमबद्ध रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके से भारत देश के किसी भी विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

1सर्वप्रथम आप जिस विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
2कोई भी जानकारी भरने से पूर्व कोर्स के विषय में संबंधित जानकारी प्राप्त कर ले.
3अब स्टेप एमबीएय स्टेप समस्त दस्तावेज जमा करें.
4ज्यादातर यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करें.
5ध्यान रहे फॉर्म भरते समय गलत जानकारी साझा ना करें इससे आपका ही नुकसान हो सकता है.
6जब आप प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे तब आपको उस विश्वविद्यालय कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा.

 एमबीए के लिए विदेश के टॉप रैंकिंग वाले विद्यालय

यहां पर हम आप लोगों को एमबीए के लिए सबसे फेमस विदेशी विश्वविद्यालय की लिस्ट दे रहे हैं आप में से प्रत्येक व्यक्ति अपने मनपसंद के विदेशी विश्वविद्यालय में एमबीए डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर सकता है.book

यूनिवर्सिटीक्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022: एमबीए
यूसीएलए एंडरसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट15
केलांग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, नॉर्थवेस्टार्न यूनिवर्सिटी14
एसेड बिजनेस स्कूल13
द यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस11
आईएसआई बिजनेस स्कूल11
हास स्कूल ऑफ बिजनेस, यूनिवर्सिटी ऑफ क्लीफोर्निया, बर्कले10
आइई बिजनेस स्कूल9
कोलंबिया बिजनेस स्कूल, कोलंबिया यूनिवर्सिटी8
लंदन बिजनेस स्कूल7
इंसेड6
एचईसी पेरिस5
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी4
एमआईटी Sloan स्कूल ऑफ मैनेजमेंट3
व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस, यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया2
स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी1

एमबीए के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय

हमारा भारत देश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है भारत देश में ऐसे कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालय संस्थान है जहां से आप एमबीए डिग्री कोर्स की पढ़ाई करके सफल डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं नीचे एमबीए के लिए भारत के उन सभी फेमस विश्वविद्यालय की लिस्ट दी गई है. प्रत्येक व्यक्ति स्वैक्षा अनुसार किसी भी विश्वविद्यालय का चयन कर सकता है इस विश्वविद्यालय में पढ़ने हेतु उसे विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित की गई सभी शर्तें एवं योग्यताएं करनी होगी.

1भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ
2भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझिकोड
3भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता
4भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर
5भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाएमबीएद।
6नार्मल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, Ahmadabad
7XLRI जमशेदपुर के जेवियर श्रम संबंध संस्थान
8XIMB जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर
9SIBM सिम्एमबीएयोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट

एमबीए स्पेशलाइजेशन सिलेबस

जैसा कि हम जानते हैं यह एमबीए में स्पेशलाइजेशन के हिसाब से उम्मीदवारों को नौकरी मिलती है इसीलिए यहां पर हम उम्मीदवारों के लिए MBA Specialization Subjects List देने जा रहे हैं आप इन विषयों में दक्षता प्राप्त करके अपने बेहतरीन करियर का निर्माण कर सकते हैं.book

1. एमबीए एचआर सिलेबस

1Fundamentals of HR Management
2HRM in service sector
3Managing Redundancy
4performance management

 2. MBA मार्केटिंग सिलेबस

1Human Resource
2business management
3marketing management
4consumer behavior

 3. एमबीए आईटी सिलेबस

1Computer Applications Management
2big data
3data mining

4. MBA फाइनेंस सिलेबस

1financial reporting
2managerial accounting
3portfolio management
4Financial Risk Management

एमबीए करियर विकल्प

एमबीए की सफल डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार निम्नलिखित क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं नीचे हम एमबीए के बाद मिलने वाले जॉब के पद एवं करियर क्षेत्र के विषय की जानकारी तालिका के माध्यम से दे रहे हैं.

1. MBA के एमबीएद रोजगार क्षेत्र 12th ke bad LLB ke liye patrata

1tourism industry
2public Works
3personal business
4multinational corporations
5industrial houses
6financial organization
7educational institution
8Business Consultancies
9brand marketing
10banks

2. MBA के एमबीएद मिलने वाले पदों 

1विपणन प्रबंधक (Marketing Managers)
2मानव संसाधन प्रबंधक (Human Resource Managers)
3प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer)
4खाता प्रबंधक (Account Manager)
5कार्ड भुगतान संचालन प्रमुख (Card Payments Operations Head)
6उपाध्यक्ष – निवेश बैंकिंग (Vice President)

FAQ: एमबीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

एमबीए में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते हैं ?

एमबीए में मुख्य तौर पर 4 विषयों में स्पेशलाइजेशन करवाया जाता है (MBA Specialization Subjects List) स्पेशलाइजेशन विषयों के हिसाब से ही नौकरी मिलती है.

एमबीए कितने साल का होता है ?

एमबीए 2 साल की अवधि का डिग्री कोर्स होता है इस डिग्री कोर्स को कल 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है.

एमबीए को हिंदी में क्या कहते हैं ?

एमबीए का पूरा नाम Advanced Microcontroller Bus Architecture, है जिसे हिंदी में व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर भी कहते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को एमबीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं ? इसके विषय में विस्तार पूर्वक संपूर्ण जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से अंत तक पढ़ा होगा तब आप लोगों को एमबीए में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं.

इस तथ्य से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारियां आप लोगों को पसंद आई होगी एवं आप लोगों के लिए कारगर भी रही होगी.

Leave a Comment