12वीं के बाद MBA कैसे करे? – योग्यता ,फीस ,फायदे और करियर विकल्प | 12 ke baad mba kaise kare ?

अब तक सभी विद्यार्थी b.a. का कोर्स करने के बाद mba का कोर्स करते थे लेकिन अब नए नियमों के अनुसार कोई भी विद्यार्थी कक्षा 12 पास करने के बाद डायरेक्ट ही mba की पढ़ाई कर सकता है फिर वह चाहे दो वर्ष का mba हो या फिर 5 वर्ष का mba. वह दोनों mba 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं लेकिन इसकी प्रक्रिया क्या है 12 ke baad mba kaise kare ? इसके बारे में जानकारी काफी विद्यार्थियों को नहीं होती है.

12 ke baad mba kaise kare, एमबीए करने के लिए योग्यता, सरकारी कॉलेज में एमबीए के लिए शुल्क संरचना, 12वीं के बाद एमबीए करने के फायदे क्या है ?, एमबीए करने के बाद करियर ऑप्शन क्या है ?, 12 ke baad mba kaise kare fees, 12 ke baad mba kaise kare eligibility, 12 ke baad mba kaise kare syllabus, mba ki fees kitni hai, mba courses after 12th in hindi, ,

तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप 12 ke baad mba kaise kare ? और फीस, प्रवेश परीक्षा इसके फायदे आदि के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में दी जाएगी इसके लिए आपको हमारे लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा तो चलिए आज की चर्चा का प्रारंभ करते हैं.

12 ke baad mba kaise kare ?

ऐसे बहुत से छात्र हैं जो कक्षा 12 पास होने के बाद डायरेक्ट एमबीए करना चाहते हैं तो यदि आप भी 12वीं के बाद एमबीए करना चाहते हैं तो हम आपको बता दे कि एमबीए करने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं जिनके बारे में नीचे चर्चा की गई है।

1. इंटीग्रेटेड एमबीए

यह एक 5 साल का एमबीए कोर्स होता है जिसे आप कक्षा 12 पास करने के तुरंत बात कर सकते हैं इस कोर्स में आपको मैनेजमेंट के बारे में बहुत ही बारीकी से पढ़ाया जाता है लेकिन इसे करने के लिए आपको IPMAT की प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा तभी आप यह कोर्स कर सकते हैं और कुछ इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स है जो IIM Indore, IIM Rohtak, और NMIMS Mumbai द्वारा कराए जाते हैं आप इनसे भी एमबीए कर सकते हैं।

2. 3 साल का एमबीए

दोस्तों एक 3 साल का mba का कोर्स होता है जिसे आप ग्रेजुएशन के बाद करते हैं इसमें भी आपको वही चीजे सिखाई जाती हैं यानी कि मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है लेकिन इसमें प्रवेश पाने के लिए आपको CAT, MAT, XAT की परीक्षा पास करनी होती है यदि आप इन परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तो आप ग्रेजुएशन करने के बाद एमबीए कर सकते हैं और डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षा कौन सी है ?

  1. CAT (Common Admission Test)
  2. MAT (Management Aptitude Test)
  3. XAT (Xavier Aptitude Test)
  4. IIFT (Indian Institute of Foreign Trade) Entrance Exam

एमबीए करने के लिए योग्यता क्या है ?

  1. एमबीए करने के लिए उम्मीदवार किसी भी समूह का हो सकता है
  2. कोई विद्यार्थी कक्षा 12 पास होने के बाद रायबरेली का कोर्स करना चाहता है तो कक्षा 12 में उसके कम से कम 60% अंक अवश्य ही होने चाहिए
  3. एक बेहतरीन एमबीए कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद ही मिलता है
  4. कुछ ऐसे कॉलेज होते हैं जहां पर आपको इंटरव्यू और काउंसलिंग को भी क्लियर करना होता है

teacher

एमबीए कॉलेज की शुल्क संरचना और प्रवेश प्रक्रिया क्या है ?

5 Year Integrated MBA Top CollegesFee Structure of 5 Year MBAIntegrated MBA Entrance Exam/Admission Process
लखनऊ यूनिवर्सिटी30,000 per semesterClass 12 and Entrance Exam
मुंबई यूनिवर्सिटीNot available
  • passed class 12
  • MUCMET
निरमा यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंटt6.75 lakh
  • passed class 12
  • UGAT
नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीजNot available
  • passed class 12
  • npat
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौरNot available
  • passed class 12
  • DAVV CET
जेवियर यूनिवर्सिटी8.58 lakhpassed class 12
जिंदल ग्लोबल बिजनेस स्कूल
  • Program Fee: Rs.3,50,000/- (per year)
  • Residential Fee: Rs 2,60,000/- (per year)
  • 10th and 12th class marks
  • faculty interview
  • entrance examinations
  • Scores (JSAT/SAT/ACT/UGAT)
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटीApprox Fees: Rs 57,000/- per year
  • Qualifying Examination (Senior Secondary)
  • entrance examinations
  • Interview.
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ सांइंस ऐंड टेक्नोलॉजी1 lakh per yearpassed class 12
आईआईएम रोहतकTotal fee for five years: Rs 30,51,000/-
  • ipm aptitude test
  • Personal Interview (PI)
आईआईएम रांचीTotal fees for five years: around Rs 15.93 lakh
  • ipm aptitude test
  • Personal Interview (PI)
आईआईएम बोध गयाTotal fees for five years: around Rs 13.5 lakh
  • JIPMAT entrance exam
  • Personal Interview (PI)
आईआईएम जम्मूTotal fees for five years: around Rs 16.5 lakh
  • JIPMAT entrance exam
  • Personal Interview (PI)
आईआईएम इंदौरTotal fees for five years: 20 lakhs
  • IPMAT
  • Personal Interview (PI)
आईआईएफटी
  • Rs 4 lakh per year for the first 3 years
  • MBA (IB) program fee will be as per.
IPMAT

12वीं के बाद एमबीए करने के फायदे क्या है ?

दोस्तों ऐसे बहुत से विद्यार्थी होते हैं जो कक्षा 12 पास होने के बाद तुरंत ही एमबीए में एडमिशन ले लेते हैं अब कक्षा 12 पास होने के बाद तुरंत ही एमबीए में एडमिशन लेने के और एमबीए की पढ़ाई करने के कौन से फायदे होते हैं उनके बारे में नीचे विस्तार से चर्चा की गई है

  1. कक्षा 12 पास होने के बाद अक्सर विद्यार्थी ग्रेजुएशन करते हैं उसके बाद एंट्रेंस की तैयारी करते हैं जिसमें उनके 6 साल चले जाते हैं लेकिन यहीं पर यदि वह डायरेक्ट एमबीए का कोर्स करें तो उनका कुछ समय बस सकता है क्योंकि एमबीए का कोर्स 5 वर्ष का ही होता है.
  2. यदि आप ग्रेजुएशन करने के बाद एमबीए का कोर्स करते हैं तो इसमें आपकी अधिक फीस लगती है लेकिन यहीं पर यदि आप डायरेक्ट 12वीं पास करने के बाद एमबीए करते हैं तो आपको कम फीस भरनी पड़ती है.
  3. यदि आप 5 वर्ष का एमबीए का कोर्स करते हैं तो इसमें आप 5 वर्ष तक मात्र बिजनेस के बारे में ही सीखते हैं जो आपके ज्ञान को बढ़ाता है और यह 2 वर्ष के एमबीए के कोर्स से बेहतर कोर्स होता है.

computer

इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स क्या है ?

दोस्तों यह जो 5 वर्ष का इंटीग्रेटेड एमबीए का कोर्स होता है यह छात्रों को प्रबंधन शिक्षा आदि के बारे में जानकारी देता है इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को फाइनेंस, एचआर, बिजनेस एनालिस्टिक्स आदि के बारे में पढ़ाया जाता है जो आगे चलकर बिजनेस में उनकी बहुत ही अधिक मदद करता है नीचे हमने आपको 5 वर्ष के एमबीए कोर्स की क्या विशेषताएं हैं उनके बारे में बताया है.

1Finance
2Sales and Marketing
3Business analytics
4HR
5Supply chain management

एमबीए करने के बाद करियर ऑप्शन क्या है ?

एमबीए का कोर्स करने के बाद छात्रों के सामने बहुत से करियर ऑप्शन खुलकर सामने आते हैं जिनमें उन्हें सरकारी निजी दोनों तरीके के ऑप्शन मिल जाते हैं और वह चाहे तो राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पदों पर भी कार्य कर सकते हैं अर्थात हम कह सकते हैं कि एमबीए करने के बाद बहुत से करियर ऑप्शन खुल जाते हैं यहां पर नीचे कुछ मुख्य करियर ऑप्शनों की सूची दी गई है.

1Sales and Marketing
2Managerial Consultant
3Investment banking
4Entrepreneurship
5Data analytics
6Banking & Finance

group study

5 वर्षीय एमबीए कोर्स क्यों चुने ?

  1. यदि कोई विद्यार्थी 5 वर्ष का एमबीए का कोर्स करता है तो आगे चलकर वह बिना किसी मदद के अपना कारोबार यानी कि अपना बिजनेस सफलतापूर्वक कर सकता है.
  2. 5 वर्ष के एमबीए कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी को एक बेहतरीन वेतन वाली सैलरी प्राप्त होती है
  3. 5 वर्ष के एमबीए कोर्स में छात्रों को इन फील्ड प्रोजेक्ट और कई इंटर्नशिप कार्य भी मिलते हैं जो आगे चलकर उनके करियर में बहुत ही अधिक मदद करते हैं
  4. यदि कोई छात्र 5 वर्ष के एमबीए का कोर्स चुनता है तो इसमें उस छात्र को नेतृत्वकर्ता और प्रबंधक बनने के लिए आवश्यक ज्ञान दिया जाता है.

5 वर्षीय एमबीए की विशेषताएं क्या है ?

  1. एमबीए के अंतिम दो वर्षो की फीस पीजीपी की फीस के समान होती है.
  2. आईआईएम इंदौर कार्यक्रम में विद्यार्थियों को चौथे और पांचवें वर्ष में अकेला कमरा दिया जाता है
  3. जिस संस्थान में आप यह कोर्स कर रहे हैं वह शुरुआती 3 वर्षों में विद्यार्थी को Shared accommodation प्रदान करता है
  4. 5 वर्ष के एमबीए कोर्स में विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम फीस में ही उनके आवास की फीस होती है

FAQ: 12 ke baad mba kaise kare ?

12वीं के बाद एमबीए कितने साल करना है?

दोस्तों एकीकृत एमबीए कोर्स 5 वर्ष का होता है लेकिन अक्सर एमबीए कोर्स की अवधि 2 वर्ष ही होती है

एमबीए करने से क्या लाभ होता है?

एमबीए करने के बाद अच्छी खासी सैलरी मिलती है और विद्यार्थी को कम्युनिकेशन स्किल भी प्राप्त होती है इसके अलावा अन्य बहुत से फायदे हैं जो विद्यार्थी को एमबीए करने के बाद प्राप्त होते हैं

क्या BA के बाद MBA कर सकते हैं?

जी हां दोस्तों बीए करने के बाद भी स्टूडेंट MBA की पढ़ाई कर सकता है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि 112 ke baad mba kaise kare ? इसके अलावा इस लेख में हमने आपको एमबीए कॉलेज के शुल्क संरचना और प्रवेश परीक्षा के बारे में बताया है और एमबीए करने के फायदे, इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स क्या है तथा एमबीए करने के बाद आपको कौन से करियर ऑप्शन मिलते हैं इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से चर्चा इस लेख में की गई है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.

Leave a Comment