12 के बाद नीट की तैयारी कैसे करें? – टिप्स और परीक्षा सिलेबस | 12 ke baad neet ki taiyari kaise kare ?

NEET का मतलब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) है यह परीक्षा भारत में चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने लिए दी जाती है यह एक प्रकार की प्रवेश परीक्षा है NEET को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है इसकी परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है NEET UG और NEET PG।

12 के बाद नीट की तैयारी कैसे करें, 12 ke baad neet ki taiyari kaise kare, neet की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स क्या है , कक्षा 12 तथा neet परीक्षा के लिए सिलेबस क्या है, neet में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं, सिर्फ 3 महीने में neet की तैयारी कैसे करें, 12 ke baad neet ki taiyari kaise kare, 12 ke baad neet ki taiyari kaise karen, class 12 ke baad neet ki taiyari kaise kare, ,

ऐसा बहुत से छात्र हैं जो कक्षा 12 पास होने के बाद तुरंत ही नेट की तैयारी करना चाहते हैं तो उनके मन में यह सवाल होता है कि 12 ke baad neet ki taiyari kaise kare? तो आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी देंगे तो चलिए आज की चर्चा का प्रारंभ करते हैं।

12 ke baad neet ki taiyari kaise kare ?

दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि 12 के बाद neet की तैयारी कैसे करें तो यहाँ कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपको 12 के बाद neet की तैयारी करने में मदद कर सकते हैं

1. योजना बनाएं

आपको सबसे पहले एक अध्ययन योजना बनानी चाहिए जो आपके अनुसार उपयोगी हो और इसमें आपको प्रत्येक विषय के लिए समय भी निर्धारित करना चाहिए और आपको कब मॉक टेस्ट देना है और कब रिवीजन करना है इन सभी चीजों को उस अध्ययन योजना में शामिल करना चाहिए।

2. NCERT की किताबों से पढ़ाई करें

neet की परीक्षा का सिलेबस अधिकतर एनसीईआरटी की किताबों पर ही आधारित होता है इसीलिए आपको पढ़ाई करने के लिए एनसीईआरटी की किताबों का चयन करना चाहिए क्योंकि लगभग 70% सवाल इन्हीं किताबों से आते हैं और आपको इन्हें अच्छे तरीके से पढ़ना और समझना चाहिए।

3. नियमित रूप से अभ्यास करें

किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको नियमित रूप से पढ़ाई करना चाहिए और अभ्यास करना चाहिए नियमित रूप से पढ़ाई करें और प्रश्न पत्रों को हल करने का प्रयास करें और कोशिश करें कि आप रोजाना मॉक टेस्ट भी दें।

computer

4. कमजोर विषय ज्यादा पढ़े

लगभग सभी छात्र उन्हीं विषयों का अध्ययन करते हैं जो उन्हें पहले से ही आती है लेकिन आपको कमजोर विषयों पर भी ध्यान देना चाहिए और आपकी जो भी कमजोर विषय हैं आपको उन पर अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए.

5. स्वस्थ रहें

परीक्षा देने के लिए तथा पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आपका स्वस्थ होना बहुत ही आवश्यक है इसीलिए अपने खान-पान का ध्यान रखें तथा पर्याप्त नींद के साथ व्यायाम भी करें.

घर से neet की तैयारी कैसे करें ?

दोस्तों यदि आप किसी कोचिंग सेंटर को ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं बल्कि घर पर ही रहकर neet की तैयारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत भी करनी पड़ सकती है क्योंकि कोचिंग सेंटर में आपको जो भी प्रश्न नहीं आता है वह आप अपने टीचर से पूछ सकते हैं लेकिन घर पर आपको सभी प्रश्नों को स्वयं ही हल करना पड़ेगा.

लेकिन आपकी मदद करने के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा ऑनलाइन यूट्यूब तथा अन्य वेबसाइट पर आपको ऐसे हजारों टीचर मिल जाएंगे जो आपको बिल्कुल फ्री में neet की तैयारी कराते हैं आप उनकी भी सहायता ले सकते हैं और घर पर रहकर कड़ी मेहनत और लगन से neet की तैयारी कर सकते हैं और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं।

neet की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स क्या है ?

  1. तैयारी करने के लिए आपको अपने समय के अनुसार एक योजना बनानी चाहिए.
  2. neet की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है.
  3. एनसीईआरटी की किताबें सबसे अच्छी होती है आपको उनसे तैयारी अवश्य करनी चाहिए
  4. प्रत्येक पाठ्यक्रम और प्रत्येक टॉपिक के लिए मॉक टेस्ट निर्धारित करें.
  5. सिलेबस के जितने भी पाठ्यक्रम है उनको सही से और बारीकी से पढ़ना चाहिए.
  6. अपने दिमाग को भटकने से रोके मन लगाकर पढ़ाई करें.
  7. डिस्टर्ब करने वाली सभी आवश्यक चीजों को स्वयं से दूर रखें.

group study

neet में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं ?

यदि कोई विद्यार्थी neet की पढ़ाई करने वाला है तो उसके मन में यह सवाल आता है कि इस कोर्स में हमें कितने सब्जेक्ट पढ़ने होंगे तो दोस्तों इसमें आपको बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे तीन कोर्स को पढ़ना होगा और इन तीनों विषयों से परीक्षा में विद्यार्थियों से ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं पूरा पेपर 180 अंकों का होता है जिसमें प्रत्येक विषय के 45 सवाल पूछे जाते हैं और प्रत्येक सवाल का जवाब देने पर विद्यार्थी को चार अंक प्राप्त होते हैं.

कक्षा 12 तथा neet परीक्षा के लिए सिलेबस क्या है ?

BiologyChemistryPhysics
Unittopic/chapterUnittopic/chapterUnittopic/chapter
VIReproductionIsolid stateIstatic electricity
Chapter-1: Reproduction in OrganismsIIMergerChapter-1: Electric Charge and Field
Chapter-2: Sexual Reproduction in Flowering PlantsIIIelectrochemicalChapter-2: Electrostatic Capacity and Potential
Chapter-3: Human ReproductionIVchemical kineticsIIElectric current
Chapter-4: Reproductive HealthVsurface chemistryChapter-3: Electric Current
VIIgenetics and evolutionVIseparation of elementsIIIMagnetic effect of current and magnetism
Chapter-5: Principles of Heredity and VariationVIIp-block elementsChapter-4: Moving Charge and Magnetism
Chapter-6: Molecular Basis of HeredityVIIId and f-block elementsChapter-5: Magnetism and Matter
Chapter-7: DevelopmentIXcovalent compoundIVElectromagnetic induction and alternating current
VIIIBiology and Human WelfareXHaloalkanes and HaloarenesChapter-6: Electromagnetic Induction
Chapter-8: Human Health and DiseaseXIAlcohol, Phenol and EtherChapter-7: Alternating Current
Chapter-9: Strategy to Increase Food ProductionXIIAldehydes, ketones and carboxylic acidsVelectromagnetic waves
Chapter-10: Microorganisms in Human WelfareXIIInitrogen containing organic compoundsChapter-8: Electromagnetic Waves
IXBiotechnology and its applicationsXIVbiomoleculeVIoptics
Chapter-11: Biotechnology – Principles and ProcessesXVpolymerChapter-9: Ray Optics and Optical Instruments
Chapter-12: Biotechnology and its ApplicationsXVIChemistry in daily lifeChapter-10: Wave Optics
XEcology and EnvironmentVIIDual nature of matter and radiation
Chapter-13: Organisms and PopulationsChapter-11: Dual Nature of Matter and Radiation
Chapter-14: EcosystemVIIIatom and nucleus
Chapter-15: Biodiversity and ConservationChapter-12: Atoms
Chapter-16: Environmental IssuesChapter-13: Nucleus
IXelectronic equipment
Chapter-14: Semiconductor Electronics

सिर्फ 3 महीने में neet की तैयारी कैसे करें ?

यदि आपका बेसिक क्लियर है तो आप 3 महीने के अंतर्गत neet की तैयारी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं लेकिन यदि आपके बेसिक क्लियर नहीं है आपको बिलकुल जीरो से पढ़ाई करनी है तो आपको मन लगाकर अधिक से अधिक पढ़ाई करनी होगी तभी आप 3 महीने में इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको सही रणनीति और सही किताबों की आवश्यकता होगी.

neet की फ्री कोचिंग ज्वाइन कैसे करें ?

दोस्तों ऐसे बहुत से कोचिंग है जो विद्यार्थियों को फ्री में neet की तैयारी कराती हैं और भारत सरकार भी विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए फ्री में बहुत से संस्थान खोल रखे हैं जहां पर आप neet की तैयारी बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं इसके अलावा कई NGOभी हैं जहां से आप बिल्कुल फ्री में neet की तैयारी कर सकते हैं और यदि आप इन सभी को ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे बहुत से ऑनलाइन संस्थान है जहां पर आप ऑनलाइन neet की तैयारी कर सकते हैं।

STUDY

neet की परीक्षा में कितने चांस मिलते हैं ?

बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल होता है कि neet की परीक्षा में कितने चांस मिलते हैं तो दोस्तों नेशनल टैक्सिंग एजेंसी के अनुसार neet की परीक्षा में प्रयासों की संख्या पर कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया गया है आप किसी भी आयु सीमा में neet की परीक्षा दे सकते हैं और उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

पहली बार में ही neet क्लियर कैसे करें ?

दोस्तों यदि आप पहले प्रयास में ही neet क्लियर करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ टिप्स नीचे बताए गए हैं.

  1. पहली बार में ही neet क्लियर करने के लिए आपको अपने अनुसार एक समय सारणी बना लेनी चाहिए.
  2. समय सारणी में आपको सभी पाठ्यक्रमों को सही से रख देना चाहिए और उसी के अनुसार पढ़ाई करना चाहिए.
  3. जिन सब्जेक्ट में आप कमजोर है आपको उन पर अधिक ध्यान देना चाहिए यानी कि उन्हें अधिक पढ़ना चाहिए.
  4. किसी भी विषय को कठिन मानकर ना पढ़ें उन्हें सरल मानकर और ध्यानपूर्वक पढ़े.
  5. पढ़ाई करने के लिए सही किताबों का चयन करें.
  6. दोबारा रिवीजन करने के लिए आप नोट्स बना सकते हैं

exam

neet की परीक्षा के नियम क्या है ?

यदि आप neet की परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपको कुछ आवश्यक चीजों को लेकर जाना चाहिए अन्यथा परीक्षा हाल में आपकी एंट्री नहीं होगी।

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. पारदर्शी पानी की बोतल
  3. परीक्षा हाल में केवल सैंडल और चप्पल पहने की अनुमति दी जाती है।
  4. आप सैनिटाइजर और मास्क ले जा सकते हैं।
  5. आईडी प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि भी लेकर जा सकते हैं।
  6. कभी भी प्रवेश पत्र ले जाना ना भूले अन्यथा आपका प्रवेश वंचित कर दिया जाएगा।

neet क्लियर करने के लिए कितने अंक होने चाहिए ?

neet की परीक्षा क्लियर करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50% अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40% मार्क्स लाने अनिवार्य होते हैं तभी वह neet की परीक्षा क्लियर कर सकते हैं।

लगभग कितने छात्र neet क्लियर कर पाते हैं ?

neet की परीक्षा हर साल लाखों छात्र देते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही छात्र neet की परीक्षा क्लियर कर पाते हैं यदि हम 2023 की बात करें तो इस साल NEET UG की परीक्षा 18.72 लाख छात्रों ने दी थी जिनमें से मात्र 61% छात्र यानी की 11.45 लाख छात्र ही उत्तीर्ण हुए थे

neet की तैयारी कब से करनी चाहिए ?

यदि आप neet का एग्जाम देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कक्षा 12 पास होने के बाद तुरंत ही neet की परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और आपको कक्षा 10 तथा कक्षा 12 की किताबों को सही से पढ़ना चाहिए क्योंकि neet की परीक्षा में इन कक्षाओं से जुड़े सवाल भी आते हैं और पिछले साल के जो भी neet के प्रश्न पत्र हो आपको उन्हें भी हल करने का प्रयास करना चाहिए तथा आप एनसीईआरटी की किताबों का चयन अध्ययन करने के लिए करें क्योंकि 70% सवाल एनसीईआरटी की किताबों से ही आते हैं।

student

neet पास करने के लिए कौन सी किताब पढ़नी चाहिए ?

यदि आप एक बेहतरीन तरीके से neet की तैयारी करना चाहते हैं और पहले ही प्रयास में सफल होना चाहते हैं तो आपको कक्षा 10 और कक्षा 12 की एनसीईआरटी की किताबें से neet की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि neet की परीक्षा में 70 से 80 परसेंट सवाल एनसीईआरटी की किताबों के ही आते हैं और इनमें आपके प्रश्नों के सही ढंग से जवाब भी मिल जाते हैं जो याद करने में और समझने में काफी अधिक मददगार साबित होते हैं.

FAQ: 12 ke baad neet ki taiyari kaise kare ?

NEET क्या है?

NEET का मतलब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) होता है यह भारत में चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।

NEET कौन आयोजित करता है?

NEET को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है।

NEET परीक्षा में कितने विषय होते हैं?

NEET परीक्षा में तीन विषय भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान होते हैं।

NEET परीक्षा के बाद क्या होता है?

NEET परीक्षा के बाद NTA परिणाम जारी करता है यदि आप NEET परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं तो आप विभिन्न चिकित्सा कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको 12वीं के बाद नीट की तैयारी कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है इसके अलावा नीट की तैयारी करने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स सब्जेक्ट, फ्री कोचिंग और नीट की परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी को कितने चांस मिलते हैं तथा नेट की परीक्षा पहली बार में ही क्लियर कैसे करें इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।

Leave a Comment