एमबीए कितने साल का होता है? – सिलेबस ,फीस ,योग्यता और कॉलेज | MBA kitne Sal Ka Hota Hai ?

दोस्तों एमबीए 2 वर्ष की अवधि का डिग्री प्रोग्राम है इस डिग्री कोर्स की पढ़ाई कंप्लीट करने के पश्चात छात्र छात्रा व्यवसाय एवं प्रबंधन के क्षेत्र में निपुणता प्राप्त करते हैं हमारे देश में ऐसे बहुत से उम्मीदवार है जो एमबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं.एमबीए की पढ़ाई करने के इच्छुक समस्त उम्मीदवारों के लिए यह जानना बेहद अनिवार्य है कि एमबीए कितने साल का होता है ? आज इस लेख में हम एमबीए कितने साल का होता है.,एमबीए कितने साल का होता है ?एमबीए का फुल फॉर्म क्या है ,एमबीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?,एमबीए का सिलेबस सेमेस्टर वाइज,  

इस तथ्य के विषय में व्यापक रूप से जानेंगे एमबीए डिग्री कोर्स की अवधि एवं संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

एमबीए का फुल फॉर्म क्या है ?

एमबीए का पूरा नाम Master Of Business Administration (व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर) होता है नीचे एमबीए के विषय में व्यापक जानकारी तालिका के माध्यम से दी गई है.

विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षाCUSAT, NMAT/ NMIMS, SNAP, IPU CET,TISSNET
Non IIM MBA Course Fees32,000 से लेकर 1500000 लाख तक
MBA ka full formMaster Of Business Administration
MBA IIM Course Fees2300000 लाख से लेकेर 32000000 लाख तक
Entrance Exam-शीर्ष राष्ट्रीय स्तर के MBA प्रवेश परीक्षाएँ ये हैCAT, XAT, MAT, CMAT, IIFT
Duration of Course2 वर्ष
Course SpecialisationMBA in Finance, MBA in Marketing, MBA in Human Resource, MBA in International Business, MBA in IT

एमबीए कितने साल का होता है ?

एमबीए को हिंदी में व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर कहां जाता है यह दो साल का डिग्री प्रोग्राम है इसकी पढ़ाई रेगुलर, ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड में कर सकते हैं इसमें एडमिशन लेने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. एमबीए के 2 वर्ष की अवधि में छात्र-छात्राओं को बिजनस या व्यसाय से संबंधित जानकारी दी जाती है वर्तमान समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण अब एमबीए डिग्री कोर्स कई तरह के उपलब्ध है.STUDY

जहां पर आप 1 वर्ष की अवधि का एमबीए भी कर सकते हैं एमबीए की पढ़ाई करके छात्र-छात्रा व्यवसाय प्रबंधन से संबंधित क्षेत्र में दक्षता प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य अलग-अलग खोज सकते हैं.

12वीं के एमबीएद एमबीए कितने वर्ष का होता है

एमबीए या मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन दो साल का डिग्री प्रोग्राम है, जो वास्तविक दुनिया से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सामान्य प्रबंधन एवं व्यावसायिक कार्यप्रणाली और तौर-तरीकों की जानकारी देता है. बहुत से उम्मीदवारों के मन में यह प्रश्न उठता है कि वह 12वीं के एमबीएद एमबीए कोर्स की पढ़ाई कितने वर्ष में कंप्लीट कर सकते हैं दोस्तों हम आप लोगों को बता दे इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना बेहद अनिवार्य है.

अगर आप 12वीं के एमबीएद सीधे एमबीए करना चाहते हैं तब आपको इसके लिए पहले बीए, बीएससी एवं बीकॉम जैसे डिग्री कोर्स की पढ़ाई करनी पड़ेगी तत्पश्चात आप एमबीए में एडमिशन ले पाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे एकीकृत एमबीए प्रोग्राम कर सकते हैं एमबीए पाठ्यक्रम की अवधि 2 वर्ष है जबकि एकीकृत एमबीए कार्यक्रम 5 वर्ष का होता है.

ग्रेजुएशन के एमबीएद एमबीए कितने वर्ष का होता है

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) एक स्नातक स्तर की व्यवसाय और प्रबंधन की डिग्री है एमबीए की पढ़ाई करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होनी चाहिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50%अंक होने आवश्यक है. ग्रेजुएशन के एमबीएद एमबीए कोर्स की अवधि मात्र 2 वर्ष की होती होती है ग्रेजुएशन फाइनल करने के पश्चात आप एक प्राइवेट एवं सरकारी कॉलेज से एमबीए डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.

एमबीए की पढ़ाई करने के एमबीएद आप व्यवसाय प्रबंधन से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में अपना सफल करियर बना सकते हैं इसके अलावा आप पृथक क्षेत्र में भी जब खोज सकते हैं.

MBA कोर्स के प्रकार 

एमबीए कोर्स के प्रकार नीचे दिए हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं.STUDY

1मॉडुलर MBA प्रोग्राम
2मिनी MBA प्रोग्राम
3ब्लेंडिड लर्निंग प्रोग्राम
4फुल टाइम एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम
5पार्ट टाइम MBA
6डिस्टेंस लर्निंग MBA प्रोग्राम
7एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम/ EMBA प्रोग्राम
8इवनिंग (सेकंड शिफ्ट) MBA प्रोग्राम
9MBA डुअल डिग्री प्रोग्राम
102 साल का फुल MBA प्रोग्राम

मिनी एमबीए कोर्स क्या है ? 

दोस्तों आप मिनी एमबीए यानी कि इसके नाम से ही समझ सकते हैं यह शार्ट एमबीए कोर्स है इसे एक तरह का ट्रेनिंग प्रोग्राम भी कह सकते हैं 2 वर्ष की अवधि वाले फुल टाइम एमबीए डिग्री कोर्स की तुलना में मिनी एमबीए कोर्स की फीस कम है. यह कोर्स 6 महीने से लेकर 1 वर्ष की अवधि के अंतराल में पूरा हो जाता है कुछ जगहों पर इस कोर्स की अवधि कुछ हफ्तों से 2 महीने भी निर्धारित की गई है.

मिनी एमबीए कोर्स किसके लिए अनिवार्य है ?

यहां पर हम आप लोगों को मिनी एमबीए कोर्स किसके लिए बेहद अनिवार्य होता है उसके एमबीएरे में जानकारी देने जा रहे हैं.computer

1 जो युवा कम पैसों और कम समय में एमबीए करके किसी खास सेक्टर के फंडामेन्टल्स समझने के इच्छुक हैं
2मैनेजर्स जो करियर में ग्रोथ के लिए अपने सेक्टर की बिजनेस से जुड़ी डिटेल्स को एमबीएरीकी से समझना चाहते हैं
3ऐसे लोग जो अपना काम शुरू करने से पहले बिजनेस वर्ल्ड के बेसिक्स को अच्छी तरह से समझना चाहते हैं

मिनी एमबीए में किस तरह के कोर्स होते हैं ? 

बहुत से लोगों की इच्छा होती है कि वह अपना समय एवं पैसा दोनों की बचत करते हुए उत्तम शिक्षा प्राप्त कर सके इसके लिए आप एमबीए मिनी कोर्स कर सकते हैं दोस्तों मिनी एमबीए कोर्स की डिग्री लेने पर छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा नहीं मिलता है. नीचे मिनी एमबीए कोर्स के विषय में जानकारी दी गई है आप इसमें से किसी भी विषय में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं.

1ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
2स्ट्रैटेजी एंड ऑपरेशंस
3मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस
4फाइनेंस एंड अकाउंटिंग
5एसेंशियल मैनेजमेंट स्किल्स
6इंटरनेशनल बिजनेस

एमबीए का संपूर्ण सिलेबस

एमबीए करने के लिए उसके सिलेबस एवं विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त करना छात्र-छात्राओं के लिए बेहद अनिवार्य होता है यहां पर हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए एमबीए के महत्वपूर्ण सिलेबस से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं यह जानकारी आपके लिए अच्छे अंको से सफल होने में मददगार साबित होंगी.

1. फर्स्ट सेमेस्टर

Computer Applications & Management Information SystemQuantitative Methods
Business CommunicationMarketing Management
Financial AccountingManagerial Economics
Organizational BehaviourHuman Resource Management

2. सेकंड सेमेस्टरDocument

Economic Environment of BusinessProduction Operations and SCM
Business Research MethodsOperation Management
Management ScienceManagement Accounting
Organization Effectiveness and ChangeLegal Aspects of Business

3. थर्ड सेमेस्टर

Business Ethics & Corporate Social ResponsibilityStrategic Analysis
Elective Course IIIElective Course IV
Elective Course IIElective Course I
Legal Environment of BusinessDigital Marketing

4. फोर्थ सेमेस्टर

Corporate GovernanceEntrepreneurship Development
Elective 4Elective 5
Elective 2Elective 3
Elective 1Cyber Security

एमबीए की सैलरी

एमबीए डिग्री कोर्स के अंतर्गत चार विषयों में स्पेशलाइजेशन कराया जाता है यहां पर हम आप लोगों को एमबीए में विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए कितने रुपए वेतन निर्धारण किया गया है उसकी जानकारी नीचे तालिका के माध्यम से दे रहे हैं.

एमबीए विशेषज्ञताऔसत एमबीए वेतन
MBA in Logistics Management6,25,000 रुपये से 8,50,000 रुपये
MBA in Human Resource Management4,50,000 रुपये से 15,50,000 रुपये
MBA in Finance2,00,000 रुपये से 14,70,000 रुपये
MBA in Marketing14,25,000 रुपये से 20,43,000 रुपये
MBA in Information Technology10,000 रुपये से 6,00,000 रुपये

एमबीए में कितनी सब्जेक्ट होती है ?

वैसे तो एमबीए में अलग-अलग विषय शामिल है नीचे एमबीए के प्रमुख विषयों की लिस्ट दी गई है आप हमारे द्वारा बताए गए किसी भी एक विषय में दक्षता प्राप्त कर सकते हैं.book

1Project work
2Principles of management
3Organizational behavior
4Marketing Management
5Management Information System
6Human Resource management
7Finance management
8Computer Application
9Business laws
10Business environment
11Business Economics
12Business Communication

एमबीए कोर्स के लिए आवश्यक कौशल

आवश्यक कौशल किसी भी डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने में रुचि उत्पन्न करती है यदि आप एमबीए कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तब आप इसके लिए अपने अंदर निम्न कौशल को विकसित कर सकते हैं.

1प्रबंधकीय कौशल
2विश्लेषणात्मक कौशल
3शिक्षण कौशल
4संचार कौशल
5निर्णय लेने का कौशल

एमबीए में एडमिशन पाने के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षाएं होती है ?

देश के फेमस विश्वविद्यालय में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है यहां पर एमबीए में एडमिशन के लिए जिन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है उनकी लिस्ट नीचे दी गई है.

OUCETGATE
GMATTS EAMCET
DUCETUPSEE
BHU PETJNU EEE

 एमबीए के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय कॉलेज

जैसा कि दोस्तों आप लोग जानते ही होंगे सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में डिग्री कोर्स में प्रवेश हेतु एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं यहां पर हम आप लोगों को उन विश्वविद्यालय संस्थान के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं जिनमें एडमिशन लेने के लिए आपको बताई गई प्रवेश परीक्षाएं पास करनी होगी.

1. सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय संस्थान

संस्थानएमबीए परीक्षा
XLRI JamshedpurXAT
Woxsen School of BusinessXAT
Symbiosis UniversitySNAP
NMIMS MumbaiNMAT
Indian Institute of Foreign TradeIIFT
IIM AhmedabadCAT
IIM BangaloreCAT
UPES DehradunCAT
IBS HyderabadCAT
FMS DelhiCAT

2. दुनिया के बेस्ट MBA कॉलेज

दुनिया के बेस्ट MBA कॉलेजजगहसालाना ट्यूशन फीस
व्हार्टन स्कूलअमेरिकाUSD 1.15 लाख (INR 86.07 लाख)
स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेसअमेरिकाUSD 74,706 (INR 55.69 लाख)
प्रबंधन के MIT स्लोन स्कूलअमेरिकाUSD 1.38 लाख (INR 1.03 करोड़)
हार्वर्ड बिज़नेस स्कूलअमेरिकाUSD 1.11 लाख (INR 83.15 लाख)
लंदन बिजनेस स्कूलयूकेGBP 92,735 (INR 94.18 लाख)
HEC पेरिसफ्रांसEuro 78,000 (INR 67.36 लाख)
शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेसअमेरिकाUSD 73,440 (INR 54.75 लाख)
IESE बिजनेस स्कूलस्पेनEuro 93,500 (INR 80.75 लाख)
जज बिजनेस स्कूलयूकेGBP 61,000 (INR 61.95 लाख)
SAID बिजनेस स्कूलयूकेGBP 94,800 (INR 96.28 लाख)
ESADE बिजनेस स्कूलस्पेनEuro 40,001 (INR 34.50 लाख)
येल मैनेजमेंट स्कूलअमेरिकाUSD 1.,02 (INR 76.22 लाख)
इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूलयूकेGBP 57,200 (INR 58.09 लाख)
SDA बोकोनी स्कूल ऑफ मैनेजमेंटइटलीEuro 57,045 (INR 49.20 लाख )

3. क्षेत्र के अनुसार टॉप एमबीए कॉलेजenglish

MBA Colleges in PuneMBA Colleges in Kolkata
MBA Colleges in ChennaiMBA Colleges in Jaipur
MBA Colleges in BangaloreMBA Colleges in Delhi
MBA Colleges in HyderabadMBA Colleges in Bhopal
MBA Colleges in MumbaiM.B.A Colleges in Indore

एमबीए के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

फेमस विश्वविद्यालय में एडमिशन पाने के लिए छात्र-छात्राओं के पास हमारे द्वारा बताई गई योग्यताओं का होना बेहद अनिवार्य है क्योंकि इन योग्यताओं के अभाव में उम्मीदवारों को फेमस विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता है.

1एमबीए डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के लिए छात्र-छात्राओं का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 से 60% अंक 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए.
2उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज से राजनीति शास्त्र या सम्बंधित क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए.
3प्रत्येक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में एमबीए डिग्री कोर्स में प्रवेश हेतु एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं आपको समस्त एंट्रेंस एग्जाम को पास करना है.
4इसके अलावा, कुछ संस्थानों को अध्ययन के इस क्षेत्र में छात्रों को 1-2 साल के कार्य अनुभव की भी आवश्यकता हो सकती है.
5विदेश में कुछ विश्वविद्यालयों में कहीं GMAT स्कोर की मांग की जाती है.

एमबीए में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं ?

एमबीए में एडमिशन लेने के लिए प्रमुख दस्तावेज की लिस्ट नीचे तालिका के माध्यम से दी गई है.

1Scanned passport copy
2bank details
3Professional/Academic LORs
4Portfolio (if required)
5Essay (if required)
6a passport and student visa
7official academic transcripts
8Updated CV/Resume
9SOP
10IELTS or TOEFL, required test scores

एमबीए कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया

देश के किसी भी फेमस विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को निर्धारित की गई एडमिशन प्रक्रिया अपनाना पड़ता है यहां पर एमबीए के लिए निर्धारित की गई एडमिशन प्रक्रिया के विषय में स्पष्ट दी गई है आप हमारे द्वारा बताई गई इस जानकारी को फॉलो करके किसी भी प्रसिद्ध विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

1सर्वप्रथम आप जिस विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
2कोई भी जानकारी भरने से पूर्व कोर्स के विषय में संबंधित जानकारी प्राप्त कर ले.
3अब स्टेप बाए स्टेप समस्त दस्तावेज जमा करें.
4ज्यादातर यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करें.
5ध्यान रहे फॉर्म भरते समय गलत जानकारी साझा ना करें इससे आपका ही नुकसान हो सकता है.
6जब आप प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे तब आपको उस विश्वविद्यालय कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा.

एमबीए के करियर क्षेत्र

बहुत से छात्र छात्राओं के मन में यह प्रश्न रहता है कि एमबीए की पढ़ाई करने के एमबीएद हम किन क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को एमबीए के बाद के करियर क्षेत्र के विषय में नीचे जानकारी दे रहे हैं यदि आप एमबीए की पढ़ाई कर चुके हैं तब आप निम्न क्षेत्र में जॉब करने के लिए स्वतंत्र है.

1Wipro
2Vodafone
3tourism industry
4public Works
5personal business
6NTPC
7Nestle
8multinational corporations
9Microsoft
10Larsen & Toubro
11ITC
12industrial houses
13Google
14Flipkart
15financial organization
16educational institution
17Deloitte
18Citibank
19Business Consultancies
20brand marketing
21banks
22Amazon

FAQ: एमबीए कितने साल का होता है ?

एमबीए का पूरा नाम क्या है ?

बेहतर कॅरियर बनाने के लिए एमबीए सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है यह डिग्री कोर्स भी अपने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में जॉब के अवसर प्रदान करता है एमबीएका पूरा नाम Advanced Microcontroller Bus Architecture, जिसका हिंदी रूपांतरण उन्नत माइक्रोकंट्रोलर बस आर्किटेक्चर होता है.

क्या 12वीं के बाद एमबीए कर सकते हैं

जी हां 12 के बाद एमबीए डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं लेकिन इसके पहले उम्मीदवारों को  स्नातक डिग्री हासिल करना होगा.

एमबीए के बाद किस डिग्री कोर्स की पढ़ाई करना चाहिए ?

एमबीए करने के बाद उम्मीदवार प्रबंधन में पीएचडी कर सकते हैं. एमबीए के बाद एचडी सबसे बेहतर विकल्प माना गया है

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के लेकर के माध्यम से हमने आप लोगों को एमबीए कितने साल का होता है ? इसके विषय में व्यापक रूप से संपूर्ण जानकारी दी है तथा एमबीए डिग्री प्रोग्राम के से संबंधित उपयोगी तत्व के विषय में अवगत कराया है.

यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा तब आप लोगों को एमबीए कितने साल का होता है ?  इसके विषय में संपूर्ण जानकारी ज्ञात हो गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment