टैली कोर्स क्या है? – फायदे ,सिलेबस ,करियर और योग्यता | Tally Course

दोस्तों टैली एक कंप्यूटर कोर्स है जिसका फूल फॉर्म Transaction Allowed in a Liner Line Yards होता है यह कोर्स आमतौर पर 1-3 महीने लंबा कार्यक्रम होता है जहां लोगो को सॉफ्टवेयर को गहराई से समझने और इन्वेंट्री मैनेजमेंट, जीएसटी एवं टीडीएस कैलकुलेशन, कंपनी के विवरण को संशोधित करने आदि से संबंधित कॉन्सेप्ट्स के विषय में सिखाया जाता है.

टैली एक ईआरपी अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर पैकेज है जिसका उपयोग किसी कंपनी के दिन-प्रतिदिन के व्यावसायिक डेटा को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है जहां तक हम जानते हैं वर्तमान समय में टैली कोर्स की उपयोगिता अधिक होने के कारण हमारे भारत में टैली कोर्स की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. टैली कोर्स,tally course,टैली कोर्स का पूरा नाम क्या है ,टैली कोर्स,टैली कोर्सेज के प्रमुख विषय, टैली कोर्स सिलेबस,

आज इस लेख में हम टैली कोर्स से संबंधित विवरण क्रमबद्ध रूप में देंगे यदि आप भी टैली कोर्स की पढ़ाई करके अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिया गया यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाला है टैली कोर्स के विषय में अधिक जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेखक का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

टैली कोर्स का पूरा नाम क्या है ?

आधुनिक समय में टैली कोर्स एक सर्वश्रेष्ठ, विश्वसनीय, तीव्रतम अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर बन गया है जिसके माध्यम से बिजनेस की जटिल आवश्यकताओं की पूर्ति संभव होती है इस कोर्स को आप सरलता पूर्वक ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन स्वैक्षा अनुसार कर सकते हैं नीचे हम आप लोगों को टैली कोर्स के विषय में अधिक जानकारी तालिका के माध्यम से दे रहे हैं.

CourseTally Computer Course (Tally)
Full NameTransactions Allowed in a Linear Line Yards
course levelCertificate and/or Diploma
Course TypeOffline and Online Courses
DurationDiploma: 1-2 years, Certification: 2-4 months
Eligibility10+2 or equivalent with commerce stream with minimum 50% marks
Eligibility CriteriaMaster’s degree in relevant field with marks prescribed by the University + Entrance Exam
course feeINR 3,000 to INR 10,000
Job Profile AvailableInventory Manager, Bookkeeper, Billing Manager, Accountant, Tally Freelancer
employment sectorBanking, MNCs, Corporate etc.
average salaryINR 5-10 lakh annually (in India)

टैली कोर्स

जानकारी के मुताबिक टैली कोर्स की पढ़ाई करने के बाद लोगों को सॉफ़्टवेयर का कुशलतापूर्वक उपयोग ज्ञात हो जाता है जिसे पूरा करने के बाद, उम्मीदवार अकाउंट एक्जीक्यूटिव, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, टैली ऑपरेटर, अकाउंटेंट ऑफिसर आदि क्षेत्रों में विभिन्न भूमिकाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं.exam

टैली कोर्स करने से आप कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग की जानकारी प्राप्त कर लेते है यह एक नौकरी-उन्मुख कोर्स है जो उम्मीदवारों के लिए विभिन्न प्रकार की नौकरियों के अवसर प्रदान करता है.

टैली कोर्सेज के प्रमुख विषय

टैली कोर्स में विभिन्न प्रकार के विषय शामिल है नीचे हम आप लोगों को टैली कोर्स के महत्वपूर्ण विषय का विवरण क्रमबद्ध रूप में दे रहे हैं.

1स्टॉक एनालिसिस एंड ट्रांसफर
2सेल्स एंड परचेज ऑर्डर प्रोसेसिंग
3बैलेंस शीट
4बैंक रिकॉन्सिलेशन
5बहीखाते
6प्रिंसिपल ऑफ टैक्सेशन
7प्रिंटिंग ऑफ चेक
8डेटा तुल्यकालन
9टीडीएस एंड इट्स कैलकुलेशन
10गुड्स एंड सर्विस टैक्स
11क्रेडिट लिमिट
12कॉस्ट कैटेगरी एंड सेंटर
13कॉन्ट्रा, जर्नल और मैन्युफैक्चरिंग वाउचर
14कंपनी फॉर्मेशन
15एकाउंटिंग फंडामेंटल्स
16अंडरस्टैंडिंग वैट एंड एक्साइज ड्यूटी

टैली कोर्स सिलेबस

टैली कोर्स में शामिल होने वाले अनिवार्य विषयों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों के लिए टैली कोर्स के सिलेबस से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक है नीचे हम आप लोगों को टैली कोर्स के सिलेबस से संबंधित जानकारी तालिका के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं.

1Storage and Classification of Inventory
2Statutory and taxation GST and TDS
3Recording advance and adjustment entries
4Receivables and Payables Management
5Principle of Accounting
6Order processing
7Maintain in GST complaints Records Using Tally
8Inventory Management
9Introduction to GST
10Getting started with GST , services
11Getting started with GST , goods
12Generating MIS Report
13Generating GST Report
14Fundamentals of Accounting
15E – Way Bill
16Data management and technical aspects
17Data Management
18Banking and Payments
19Allocated and tracking of expensive and income
20Administration of complete order processing cycle
21Accounting of TDS other than salary
22Accounting day to day transaction

 1. Tally Simplifiedteacher

Volume 2AEssentials of Taxation, Service Tax Excise and Advance Feature, TDS
Volume 1A
  • Creating Masters in Tally Voucher Entry and Invoicing Cost Centers and Cost Categories, Accounting and
  • Inventory Management, Getting Started with Tally and Fundamental Features, Basic of Banking Interest
  • Calculation and Simple Interest Calculation, Point of Sale Different Actual and Build Quantity

2. Tally Comprehensive 

Volume IFundamentals of Accounts and Inventory
Volume IIIFundamentals of Transaction
Volume VPayroll Advanced Features
Volume IVadvanced taxation
Volume IIAdvanced Inventory and Technological Capabilities

 3. Tally Advanced

Volume IFundamentals of Accounts and Inventory
Volume IIIFundamentals of Transaction
Volume IIAdvanced Inventory and Technological Capabilities

4. Tally Advanced Taxation STUDY

Volume IVadvanced taxation
Volume VPayroll Advanced Features

प्रारंभिक टैली कोर्स

दोस्तों टैली कोर्स कंप्यूटर से संबंधित होता है यह कोर्स ज्यादा कठिन नहीं है इस कोर्स के अंतर्गत बिजनेस मैनेजमेंट फाइनेंस का परीक्षण किया जाता है Beginners सक्रिय संस्थान द्वारा पेश किए जाने वाले बिजनेस कोर्स का चयन कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक टैली सॉफ्टवेयर के लिए ऑनलाइन एक साथ टर्म कोर्स है जो लोगों को करियर बनाने के लिए विभिन्न तरह के ऑप्शन प्रदान करता है इस कोर्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने लिए अलग-अलग क्षेत्र में जब खोज सकते हैं.

ऑनलाइन टैली कोर्सेज

अगर आप ऑनलाइन टैली कोर्स की पढ़ाई करना चाह रहे हैं लेकिन आपको इसके लिए किसी बेस्ट ऑनलाइन टैली कोर्स की तलाश है तब आप नीचे बताए गए किसी भी कोर्स की ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं.

1Skillshare
2Udemy
3National Institute of Electronics and Information Technology, Kohima
4Coursera

1 . Skillshare

इस कोर्स के थ्रू बिगिनर्स के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम पेश किए जाते हैं इस कोर्स की फीस बहुत अधिक नहीं है इसीलिए कोई भी उम्मीदवार स्किल शेयर कोर्स की पढ़ाई कर सकता है.

2. Udemy

इसे सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन कोर्स माना जाता है जानकारी के मुताबिक या कोर्स ₹500 से भी कम फीस में किया जा सकता है इस कोर्स की पढ़ाई आप दुनिया के किसी टैली संस्थान से कर सकते हैं.computer

3. National Institute of Electronics and Information Technology, Kohima

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कोहिमा कई विषयों में शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करती है निकाय बेगिनर्स के लिए टैली में 2 महीने का कोर्स प्रदान करता है.

4. Coursera

ऑनलाइन टैली कोर्स के अंतर्गत इसे भी शामिल किया गया है Coursera वह ऑनलाइन शिक्षक मंच है जो सक्रिय टेली संस्थान के द्वारा ऑनलाइन टैली कोर्स प्रदान करता है.

टैली कोर्स का पाठ्यक्रम

टैली कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है

सर्टिफिकेट टैली कोर्स और डिप्लोमा टैली कोर्स में अंतर

टैली कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों का यह जानना बेहद अनिवार्य है की सर्टिफिकेट टैली कोर्स और डिप्लोमा टैली कोर्स में क्या अंतर है नीचे हम सर्टिफिकेट टैली कोर्स एवं डिप्लोमा टैली कोर्स के निम्नलिखित अंतर नीचे तालिका के माध्यम से आदर्श जा रहे हैं.

कोर्स स्तरसर्टिफिकेट/सर्टिफिकेशन लेवलहायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC)
भिन्नतासर्टिफिकेट टैली कोर्सडिप्लोमा टैली कोर्स
पर केन्द्रित हैयह कोर्स अकाउंटिंग कांसेप्ट, अकाउंटिंग प्रैक्टिसेज और समस्याओं को हल करने के लिए एनालिटिकल स्किल्स पर अधिक केन्द्रित है.यह कोर्स बड़े संगठनों, बैंकों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में एक क्षेत्र के रूप में अकाउंटेंसी पर केन्द्रित है.
अवधि2-4 महीने1-2 साल
पात्रता10+210+2 कॉमर्स के साथ न्यूनतम 50% प्राप्त करना.

टैली वर्सेस SAP Fico के बीच अंतर

बहुत से उम्मीदवार टैली वर्सेस SAP Fico के बीच अंतर जानना चाहते हैं इसीलिए यहां पर नीचे जानकारी के लिए हम आप लोगों को टैली कंप्यूटर कोर्स और SAP Fico बीच का अंतर बता रहे हैं.

कीमतसस्ताअधिक महंगा
पैरलल एकाउंटिंगयह पैरलल एकाउंटिंग का सपोर्ट नहीं करता.यह पैरलल एकाउंटिंग का सपोर्ट करता है.
डेटा हैंडलिंगयह कम मात्रा में डेटा को संभाल सकता हैबिना किसी कठिनाई के बड़ी मात्रा में डेटा
स्थानबैंगलोर, भारतजर्मनी
उपयुक्त उद्योगटैली स्टार्टअप्स और छोटी कंपनियों के लिए उपयुक्त है.उन्नत, मध्यम आकार और बड़ी कंपनियों के लिए उपयुक्त है.
सुविधाएंउपयोगकर्ता के अनुकूल, सीखने में आसान और पेशेवर प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं हैकम उपयोगकर्ता के अनुकूल, इसे टैली के विपरीत पेशेवर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है.
प्रोडक्टTally.ERP 9, Tally.Developer 9, Shoper 9, Tally.Server 9कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, सप्लायर रिलेशनशिप मैनेजमेंट
भिन्नताTallySAP Fico
स्थापना का वर्ष19861972

टैली कोर्स कितनी अवधि का होता है ?

टैली कोर्स की अवधि आमतौर पर -3 महीने होती है जिसमे डिप्लोमा: कोर्स की अवधि 1-2 साल, तथा सर्टिफिकेशन: 2-4 महीने हैं इस कोर्स की अनुमानित फीस 8,000- 10,000 INR हैं यह फीस प्रत्येक संस्थान में भिन्न हो सकती है.

सबसे प्रसिद्ध टैली संस्थान कौन से हैं ?

यहां पर हम आप लोगों को टैली कोर्स की पढ़ाई करने के लिए सबसे फेमस विश्वविद्यालय कॉलेज संस्थान के नाम बताएंगे जहां से आप स्वयं की अनुसार टैली कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.

1St. Teresa’s College, Kerala
2Sant Gadge Baba Amravati University, Amravati
3Women’s Christian College, Chennai
4YMCA Institute of Office Management, New Delhi
5Madras Christian College, Chennai
6Bhopal School of Social Science, Bhopal
7Institute of Computer Accountants

 टैली कोर्सेज के लिए योग्यता

टैली कोर्सेज की पढ़ाई करने के लिए निर्धारित की गई योग्यताएं कुछ इस प्रकार है.group study

1उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 होना अनिवार्य है.
2टैली कोर्स के लिए कॉमर्स स्ट्रीम को प्रमुखता दी जाती है लेकिन किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
3इस कोर्स की पढ़ाई विद्यार्थी ग्रेजुएशन पूरा करने के पश्चात भी कर सकते हैं.
4बिजनेस मैनेजमेंट और एकाउंटिंग के बुनियादी ज्ञान वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है,

टैली कोर्स करने के बाद करियर क्षेत्र

दोस्तों बहुत से उम्मीदवारों के मन में यह प्रश्न उठता है कि टैली कोर्स की पढ़ाई करने के बाद हम किन क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं जानकारी के लिए यहां पर हम आप लोगों को टैली कोर्स के बाद करियर क्षेत्र एवं जॉब प्रोफाइल के विषय में अवगत कराने जा रहे हैं.

1. टैली कोर्स के बाद टॉप कार्यक्षेत्र कंपनियां

नीचे उन बेस्ट कंपनियों के नाम दिए गए हैं जिनमें आप टैली कोर्स की पढ़ाई करने के बाद जॉब कर सकते हैं.

1स्मिथ और विलियमसन.
2रिलायंस इंडस्ट्रीज
3बीडीओ इंटरनेशनल
4प्राइसवॉटरहाउसकूपर्स
5डेलॉयट
6जेनपैक्ट
7ग्रांट थॉर्नटन इंटरनेशनल
8केपीएमजी
9एसएस कोठारी और मेहता
10एक्सेंचर
11आरएसएम टेनन
12आईबीएम इंडिया
13अर्न्स्ट एंड यंग

2. जॉब प्रोफाइल और सैलरी

यहां पर हम आप लोगों को टैली कोर्स करने के बाद प्रमुख job एवं उनसे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं.PhD Kaise Kare

1इंवेंट्री मैनेजर
2अकाउंटेंट
3बिलिंग मैनेजर
4बुककीपर
5टैली फ्रीलांसर

1 इंवेंट्री मैनेजर

इन्वेंटरी मैनेजर एक पेशेवर होता है जो व्यवसायों के इन्वेंट्री स्तरों की देखरेख करता है वे अलग-अलग आपूर्तिकर्ताओं का विश्लेषण करके, दैनिक डिलीवरी रिकॉर्ड करके और नए शिपमेंट का मूल्यांकन करके नए स्टॉक को प्राप्त करने और रिकॉर्ड करने के लिए एक टीम का नेतृत्व करते हैं.

2 अकाउंटेंट

अकाउंटेंट का काम बिजनेस के विवरण को एकत्रित करना होता है अकाउंटेंट बिजनेस को सुचारू रूप से चलने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं.

3 बिलिंग मैनेजर

बिलिंग में बिजनेस के इंटरनेशनल और एक्सटर्नल स्टेक होल्डर को रसीद, प्रॉपर्टी, शेयरधारक जारी करना शामिल है इस कार्य का संपूर्ण संचालन बिलिंग मैनेजर की देखरेख में किया जाता है.

4 बुककीपर

बुक्कीपर समस्त प्रकार के बिजनेस डिटेल को सक्रियता पूर्वक संभालते हैं इसके अंतर्गत अर्थव्यवस्था से रिलेटेड कार्य भी शामिल है बुककीपर विभिन्न खातों, लेनदेन और रिपोर्टों पर नजर रखकर व्यवसायों को अपने वित्त को ट्रैक पर रखने में मदद करते हैं.

5 टैली फ्रीलांसर

टैली में फ्रीलांसिंग आधुनिक सोच रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद उपयोगी है जो किसी एक को अपनी सेवा न देकर अलग-अलग संगठन से जुड़ना पसंद करते हैं बिजनेस स्टार्ट करने के लिए, सबसे पहले आपको अपनी स्किल और उत्पादकता की जांच करनी होगी टैली फ्रीलांसर कई प्रकार के होते हैं और इनका कार्य भी अलग-अलग होता है.

 3. टैली कोर्स के बाद प्रत्येक देश में कितनी सैलरी मिलती है

यदि आप अपनी मेहनत के द्वारा टैली कोर्स के माध्यम से जॉब प्राप्त कर लेते हैं तब आपको कितनी सैलरी मिलेगी इसके विषय की जानकारी नीचे तालिका के माध्यम से दी गई है दोस्तों प्रत्येक देश में मिलने वाली सैलरी एक दूसरे से भिन्न हैman

job profileSalary in India (INR)Salary in UK (INR)Salary in USA (INR)Salary in Canada (INR)Salary in Australia (INR)
tally freelancer406/hour1,462/hour2,264/hour18 to 25 lakhs1,721/hour
Inventory Manager3-5 lakhs20-30 lakhs33-42 lakhs21-32 lakhs28-37 lakhs
billing manager2-6 lakhs25-34 lakhs34-43 lakhs30-36 lakhs40-56 lakhs
bookkeeper2-5 lakhs1,183/hour1,378/hour1,236/hour1,682/hour
accountant2-5 lakhs20-30 lakhs22-40 lakhs27-32 lakhs29-34 lakhs

टैली करने के फायदे

दोस्तों जहां तक हम जानते हैं बहुत से उम्मीदवारों के मन में यह प्रश्न होता है कि टैली कोर्स की पढ़ाई करने से हमें क्या लाभ होगा इसीलिए यहां पर हम आप लोगों को टैली कोर्स के फायदे से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं.PhD Kaise Kare

1टैली कोर्स में आप को एक सर्टिफिकेट मिलता है, जिसे आप अपने CV में ऐड कर अपने जॉब की प्लेसमेंट को बड़ा सकते है
2टैली कोर्स का सबसे बड़ा फायदा ये है, की आप एक सॉफ्टवेर की मदद से पूरा बिजनेस का अकाउंट सम्भाल सकते है.
3टैली कोर्स करने के बाद आप एक टैली टीचर बन सकते है.
4किसी भी कंपनी में अकाउंटेंट का काम कर सकते है.

FAQ: टैली कोर्स

टैली एग्जाम कितने नंबर का होता है ?

जानकारी के मुताबिक टैली एग्जाम अधिकतम अंक: 50, उत्तीर्ण अंक: 25 (50%)

टैली पढ़कर कौन सी नौकरी कर सकते हैं ?

टैली पढ़ने के बाद उम्मीदवार
  • अकाउंटेंट
  • टैली ऑपरेटर
  • टैली अकाउंट्स मैनेजर
  • टैली जूनियर अकाउंटेंट
  • टैक्स अकाउंटेंट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं.

टैली का सबसे बेहतरीन कोर्स कौन सा होता है ?

टैली ERP 9- यह Tally का सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला वर्जन है यह कोर्स मध्य साइज के बिजनेस के लिए उपयोगी माना जाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज जी लेख में हमने आप लोगों को टैली कोर्स के विषय में जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा तब आप लोगों को टैली कोर्स के विषय में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment