डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मेसी 2 वर्ष – योग्यता, सिलेबस, फीस, कॉलेज और सैलरी | Diploma in Veterinary Pharmacy 2 Years

क्या आप लोग मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मेसी 2 वर्ष के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पड़े क्योंकि इसलिए के माध्यम से हम आप लोगों को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मेसी 2 वर्ष

जैसा कि आप सभी लोग को जानते ही हैं कि आज के समय में ऐसा कई सारे छात्र होते हैं जो मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना बहुत ही आसान होता है साथ ही इस क्षेत्र में काम के बदले अच्छे पैसे भी मिलते हैं.

जैसे कि आप सभी लोग तो जानते हैं कि कई सारे छात्र ऐसे होते हैं जो 12वीं की कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद मेडिकल लाइन में जाने का सोचते हैं अगर आप लोग भी 12th पास कर चुके हैं और उसके बाद वेटरनरी फार्मेसी में डिप्लोमा करना चाहते हैं. लेकिन आपको यह नहीं पता है कि यह क्या होता है और इसके लिए योग्यता क्या होती है तो लिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं :

डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मेसी 2 वर्ष

कई सारे छात्र ऐसे होते हैं जो 12वीं की कक्षा पास करने के बाद वेटरनरी फार्मेसी के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेते हैं इस डिप्लोमा कोर्स में आपको एनिमल हेल्थ इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का अच्छा अवसर मिलता है. साथ ही आप लोगों को इसके नाम से ही पता चलता होगा कि यह एक जानवरों के डॉक्टर की पढ़ाई है.

कई सारे ऐसे छात्र होते हैं जो जानवरों के प्रति बहुत ही ज्यादा आकर्षित होते हैं और वह लोग जानवरों की देखभाल करने के लिए इस कोर्स को करते हैं अगर आप लोग इस कोर्स को कर लेते हैं तो आप बहुत ही आसानी से जानवरों की देखभाल कर पाएंगे. इस कोर्स को करने के लिए आपको 4.5 साल का समय देना होगा और इन 4.5 साल में आपका 1 साल का इंटर्नशिप भी शामिल होता है इसके बाद ही आप संपूर्ण रूप से जानवरों की देखभाल करने वाले डॉक्टर बन जाएंगे और उसके बाद आप अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं.

वेटरिनरी फार्मेसी कोर्स क्या है ?

इस कोर्स के माध्यम से आपको पशुओं से संबंधित जानकारी प्रदान कराई जाती है इसके अलावा दवाइयां और ड्रग्स के कंपोजिशन के बारे में जानकारी प्रदान कराई जाती है इसके साथ ही छात्रों को यह भी सिखाया जाता है कि जानवरों की बीमारियों के लिए किस प्रकार उन्हें दवाई व ड्रग्स दिए जाते हैं.

अगर कोई मनुष्य बीमार होता है तो वह बोल करके अपनी बीमारी बता सकता है, लेकिन जानवर नहीं बोल पाते हैं इसलिए छात्रों को इस कोर्स के माध्यम से एनिमल नेचर को कैसे समझा जाता है ? इसके बारे में विस्तार से जानकारी बताया जाता है, जिससे की उनको अच्छा इलाज प्रदान किया जा सके.

वेटरिनरी फार्मेसी योग्यता

ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verification

अगर इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होती है इसके बारे में बात की जाए तो आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वीं कक्षा का पास होना अनिवार्य होता है और 12वीं कक्षा में आपका साइंस स्ट्रीम फिजिक्स केमिस्ट्री बायो और मैथ होना से अनिवार्य होता है. इसके साथ ही आपके ट्वेल्थ में कम से कम 50% अंक जरूर होना चाहिए.

वेटरिनरी फार्मेसी की फीस

अगर भारत में फीस की बात की जाए तो प्रत्येक कॉलेज में इस कोर्स की फीस अलग-अलग होती है इसलिए इस कोर्स की फीस कितनी होती है इसके बारे में जानकारी दे पाना मुश्किल हो जाता है ऐसे में इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को 50000 से ₹100000 तक फीस देनी पड़ती है. लेकिन एडमिशन के समय छात्र को इस कोर्स की फीस कितनी होती है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाती है

वेटरिनरी फार्मेसी का सिलेबस

कई सारे छात्रों के मन में सवाल रहता है कि वेटरिनरी फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स में कौन-कौन से है ? इसके बारे में जानने की इच्छा हर छात्र को होती है. अगर आप लोग कोई भी कोर्स कर रहे हैं, तो आपको उसे कोर्स में कौन-कौन से सिलेबस होते हैं, उसके बारे में जरूर जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए.

b a subject list in hindi | ba ke subject

क्योंकि अगर आप उसे कोर्स के सिलेबस को बिना पता करें, उसे कोर्स को करने लगते हैं, तो आपको आगे चलकर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, तो नीचे हम आप लोगों को वेटरिनरी फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स में कौन-कौन से सिलेबस होते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जोकि इस प्रकार है :

प्रथम वर्ष सिलेबस

आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन एंड स्टोरेज ऑफ़ सीमेनArtificial insemination and storage of semen
एनिमल न्यूट्रिशनAnimal nutrition
एनिमल ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्सAnimal breeding and genetics
लाइवस्टॉक प्रोडक्ट टेक्नोलॉजीLivestock product Technology
लाइवस्टोक प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंटLivestock production and management
वेटरिनरी एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजीVeterinary anatomy and physiology

द्वितीय वर्ष सिलेबस

जनरल क्लीनिक वेटरिनरीGeneral clinical veterinary medicine
जनरल प्रीवेंटिव वेटरिनरी मेडिसिनGeneral preventive veterinary medicine
पोल्ट्री मैनेजमेंट एंड प्रीवेंशन ऑफ डिसीजPoultry management and prevention of disease
प्रैक्टिकलPractical
माइनर सर्जरीMinor surgery
वेटरिनरी फार्मोकोलॉजीVeterinary pharmacology

वेटरिनरी फार्मेसी के बाद नौकरी

कई सारे लोगो के मन में यह सवाल रहता है कि वेटरिनरी फार्मेसी में डिप्लोमा करने के बाद आपको कौन से क्षेत्र में नौकरी लगती हैं, तो इस कोर्स को करने के बाद आपकी नौकरी प्राइवेट व सरकारी विभाग में बहुत ही आसानी से मिल जाती हैं और सरकारी विभाग वाले प्रत्येक साल कई सारी नौकरी निकालती हैं.

doctor

जिसमें आवेदन करके आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं, साथ ही हम आप लोगों को नीचे इस कोर्स को करने के बाद कौन सी नौकरी लगती है, इसके बारे में बताएंगे, जो इस प्रकार है :

एनिमल बिहेवियर कंसलटेंसीAnimal behaviour consultancy
वेटरिनरी ऑफिसरVeterinary officer
वेटरिनरी कंसलटेंटVeterinary consultant
वेटरिनरी कॉलेजेस एंड यूनिवर्सिटीजVeterinary Colleges and universities
वेटरिनरी क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएटVeterinary clinical research associate
वेटरिनरी डॉक्टरVeterinary doctor
वेटरिनरी फार्मासिस्ट शॉप्सVeterinary pharmacist shops
वेटरिनरी सर्विस रिप्रेजेंटेटिवVeterinary service representative
वेटरिनरी हॉस्पिटल्सVeterinary hospitals
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटरHospital administrator

वेटरिनरी फार्मेसी के बाद सैलरी कितनी मिलती हैं ?

अगर बात की जाए कि वेटरिनरी फार्मेसी में डिप्लोमा करने के बाद कैंडिडेट की शुरुआत में कितनी सैलरी होती है, तो यह उसकी योग्यता पर निर्भर करता है, साथ ही हम आप लोगों को यह भी जानकारी देंगे कि अगर वेटरिनरी फार्मेसी में डिप्लोमा करने के बाद कैंडिडेट को किसी सरकारी विभाग में नौकरी मिलती है, तो उसकी सैलरी प्रत्येक माह 50000 से 60000 के आसपास होती है.

लेकिन वहीं पर अगर आपकी नौकरी प्राइवेट सेक्टर में लगती है, तो आपकी शुरुआती सैलरी 20,000 से 25,000 के आसपास होती है.

वेटरिनरी फार्मेसी के टॉप कॉलेज लिस्ट

अगर आप लोग कोई भी कोर्स करने जा रहे हैं, तो आप किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले. क्योंकि अगर आप किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, तो आपका कॉन्फिडेंस पड़ता है. ऐसे में कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि इस कोर्स के सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं, तो नीचे हम आप लोगों को कुछ कॉलेज की लिस्ट देंगे.

collage

जिसमें से आप लोग अपनी इच्छा अनुसार या अपने नजदीकी कॉलेज में आसानी से प्रवेश ले सकते हैं, तो आइए कॉलेज के नाम जानते है :

आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी गुजरातAnand agricultural University Gujarat
इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट कोलकाताIndian veterinary research Institute Kolkata
इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली यूपीIndian veterinary research Institute Bareilly UP
कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस बीकानेरCollege of veterinary and animal science Bikaner
खालसा कॉलेज ऑफ वेटरिनरी एंड एनिमल साइंस पंजाबKhalsa College of veterinary and animal sciences Punjab
दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट न्यू दिल्लीDelhi paramedical and management Institute New Delhi
नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनालNational dairy research Institute Karnal
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेशPandit deendayal upadhyay pashu chikitsa vigyan vishwavidyalaya Uttar Pradesh
मद्रास वेटरिनरी कॉलेज चेन्नईMadras veterinary College Chennai
विजडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट लखनऊWisdom School of management Lucknow

FAQ : डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मेसी 2 वर्ष

वेटरनरी का सबसे अच्छा कोर्स कौन-सा है ?

बीवीएससी (बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस) सबसे अच्छा कोर्स होता है.

वेटरनरी का सब्जेक्ट क्या हैं ?

वेटरनरी का सब्जेक्ट पशुपालन एवं पशुचिकित्सा विज्ञान होता हैं.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मेसी 2 वर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को इस कोर्स को करने के लिए कितनी फीस देनी पड़ती है व सिलेबस क्या होता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

अगर आप लोग इस कोर्स को करना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए जानकारी के माध्यम से आप आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं. अगर आप लोग इस कोर्स को करते हैं, तो आप किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहिए. क्योंकि किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेने से आपको कई सारे फायदे मिलते हैं. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आप लोगों के लिए सहायक की साबित हुई होगी.

Leave a Comment