(GNM Details) जीएनएम कोर्स की फीस – योग्यता, सिलेबस, बेस्ट कॉलेज और सैलरी, फायदे | GNM course fees – gnm कोर्स फीस

जीएनएम का कोर्स एक तरीके का नर्सिंग कोर्स होता है इस कोर्स को वही विद्यार्थी करते हैं जो मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं यह 3 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों को 6 साल की इंटर्नशिप करनी पड़ती है और इसे करने के बाद विद्यार्थी सरकारी अस्पताल तथा निजी अस्पतालों में अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

जीएनएम कोर्स की फीस, GNM कोर्स करने के बाद जॉब और सैलरी, जीएनएम का कोर्स क्यों करना चाहिए , जीएनएम कोर्स के फायदे क्या है , जीएनएम की सैलरी कितनी होती है , gnm course fees, gnm course fees in private college, gnm course fees in government college, gnm course fees in up, gnm course fees lucknow,

हमारे बीच ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जिन्होंने कक्षा 12 फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी से किया होता है और वह इसके आगे की पढ़ाई जीएनएम का कोर्स करना चाहते हैं ऐसे में उनके मन में यह सवाल रहता है कि इस कोर्स की फीस कितनी होती है तो दोस्तों आज के लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे कि जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है.

इस विषय पर विस्तार से चर्चा प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि इसमें आपको संपूर्ण जानकारी और अच्छे तरीके से देखने को मिलेगी.

जीएनएम कोर्स की फीस

जीएनएम का कोर्स करने वाले सभी विद्यार्थियों के मन में यह विचार आता है कि इस कोर्स के फीस कितनी होती है तो दोस्तों प्रत्येक कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है यदि आप एक सरकारी कॉलेज में जीएनएम का कोर्स करते हैं तो आपको सालाना ₹5,000 से ₹40,000 के अंदर फीस भरनी पड़ सकती है.

लेकिन यहीं पर यदि आप अच्छे खासे प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम को करते हैं तो आपको ₹50,000 से लेकर ₹3 लाख रुपए या फिर उससे अधिक भी फीस पे करनी पड़ सकती है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप सरकारी कॉलेज में यह कोर्स करना चाहते हैं या फिर प्राइवेट कॉलेज में.

हालांकि आपको अपने बजट के अनुसार कॉलेज का चयन करना चाहिए इसके अलावा भी बहुत से खर्च होते हैं जैसे की हॉस्टल का खर्चा. खाना पीना और आने जाने का किराया. लेकिन यदि आप अपने रोजाना के खर्चे पर थोड़ा प्रतिबंध लगाएंगे तो आपके खर्च थोड़े कम हो सकते हैं. लेकिन एक जीएनएम के कॉलेज की औसतन फीस इतनी ही होती है.

जीएनएम की सैलरी कितनी होती है ?

दोस्तों यदि हम बात एक जीएनएम कोर्स करने वाली नर्स की सैलरी की करें तो यह सैलरी कई कारकों पर निर्भर करती हैं जैसे कि यदि कोई नर्स सरकारी अस्पताल में नौकरी कर रही है तो उसकी सैलरी कम होगी लेकिन वहीं पर यदि वह एक प्राइवेट का अस्पताल में नौकरी कर रही है तो उसकी सैलरी अधिक होती है.

यदि बात सैलरी की करें तो लगभग सैलरी ₹15,000 से ₹25,000 प्रति महीना होती है इसके अलावा एक जीएनएम कोर्स करने वाली नर्स को सेवानिवृत्ति लाभ और स्वास्थ्य बीमा भी प्राप्त होता है तथा यदि आप शहर में नौकरी कर रहे हैं तो आपकी सैलरी अधिक होगी और यदि आप गांव में नौकरी कर रहे हैं तो आपकी सैलरी ऑटोमेटिक कम होगी या कुछ मुख्य कारण है जो एक जीएनएम नर्स की सैलरी को कम ज्यादा करते हैं.

यदि बात हम एक सरकारी नर्स की सैलरी की करें तो एक सरकारी नर्स की सैलरी शुरुआती महीना में ₹25000 से ₹30000 महीना होती है लेकिन जैसे-जैसे उनका अनुभव और उनकी उम्र बढ़ती है ऐसे वैसे प्रमोशन के साथ उनके सैलरी भी बनती है जो ₹50,000 से 70,000 रुपए महीने तक हो जाती है यह सैलरी रिटायरली के समय में नर्स को दी जाती है.

money

GNM कोर्स करने के बाद जॉब और सैलरी

GNM का कोर्स करने के बाद आपको कौन सी जॉब पर कितनी सैलरी मिलती है उसके बारे में नीचे बताया गया है.

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
होम नर्स2.37-3 लाख
लीगल कंसल्टिंग नर्स5.30-6 लाख
फॉरेंसिक नर्स4.94-5.30 लाख
टीचर9.13-9.75 लाख
क्लीनिकल/हॉस्पिटल नर्स4.50-5 लाख

जीएनएम का कोर्स क्यों करना चाहिए ?

जीएनएम का कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें आपको डॉक्टरी लाइन से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती है इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार किसी भी अस्पताल में नौकरी कर सकता है यहां पर कुछ मुख्य कारण बताए गए हैं जिनके वजह से विद्यार्थी को इस कोर्स को करना चाहिए.

  1. जीएनएम का कोर्स आज के समय में एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स हो गया है एक जीएनएम की नर्स स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इस कोर्स को करने के बाद आप रोगियों की सहायता करने में सक्षम हो सकते हैं.
  2. जीएनएम का कोर्स करने के बाद छात्र डॉक्टर की मदद कर सकते हैं समाज की मदद कर सकते हैं
  3. जीएनएम का कोर्स कुछ इस तरीके से डिजाइन किया गया है जिसमें छात्रों को नर्सिंग पेशेवर से जुड़ी सारी जानकारी सारा ज्ञान दिया जाता है इस ज्ञान को प्राप्त करने के बाद छात्र नर्सिंग से जुड़ा कोई भी कार्य आसानी से कर सकता है और अच्छा खासा पैसा कमा सकता है

जीएनएम कोर्स के फायदे क्या है ?

दोस्तों यदि आप जीएनएम कोर्स के फायदे के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पर नीचे बताया गया है कि जीएनएम कोर्स के फायदे क्या है.

  1. जीएनएम की नौकरी करने के साथ-साथ आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स, प्रोबलम सॉल्विंग स्किल बढ़ती है जो आपके जीवन में बहुत ही काम आती है.
  2. इस नौकरी को करने के बाद आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार आ सकता है क्योंकि इस नौकरी में आपको स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ कई सारे लाभ प्राप्त होते हैं.
  3. जीएनएम का कोर्स करने के बाद आप अस्पतालों में अच्छी खासी सैलरी वाली जॉब प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इंडिया में नर्स की डिमांड बहुत ही अधिक होती है.
  4. इस कोर्स को करने के बाद आप लोगों का सम्मान प्राप्त कर सकते हैं और उनकी प्रशंसा पा सकते हैं क्योंकि इसमें एक जीएनएम निस्वार्थ समर्पण के साथ मरीजों की सेवा करती है
  5. यह कोर्स करने के बाद आपको गरीबों की सेवा करने का मौका मिलता है और आप स्वास्थ्य सेवा केंद्र पर काम करके अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं.

Doctor

जीएनएम का कोर्स करने की योग्यता क्या है ?

ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी हैं जो जीएनएम का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम होता है कि इस कोर्स को करने की योग्यता क्या होती है तो यहां पर बताया गया है कि यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपके अंदर कौन सी योग्यताओ का होना जरूरी है.

  1. जीएनएम का कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले कक्षा 12 साइंस से पास करना होगा और साइंस में आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी विषय से पढ़ाई करना है.
  2. उम्मीदवार के इंटरमीडिएट में कम से कम 50% अंक आवश्यक हो.
  3. जीएनएम कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार को मेडिकल रूप से फिट होना जरूरी है अन्यथा वह इस कोर्स को करने के योग्य नहीं है.
  4. कोर्स को करने के लिए यदि कोई प्रवेश परीक्षा होती है तो प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
  5. इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए

जीएनएम कोर्स के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाएं ?

जीएनएम का कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त करना बहुत ही आसान हो जाता है यहां पर कुछ टिप्स दिए गए हैं जिनका पालन करके आप आसानी से इस कोर्स को करने के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

1. वॉक-इन इंटरव्यू

बहुत से ऐसे सरकारी अस्पताल होते हैं जो पद की भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित करते हैं यदि कोई जीएनएम कोर्स का विद्यार्थी है और वह नर्स की नौकरी प्राप्त करना चाहता है तो वह उनके द्वारा आयोजित किए गए इस इंटरव्यू को क्लियर करके नौकरी प्राप्त कर सकता है.

2. नौकरी पोर्टल

नौकरी पोर्टल एक तरीके की वेबसाइट है और इंडिया में ऐसे बहुत सारे हेल्थ केयर फैसेलिटीज है जो समय-समय पर नर्स की भर्ती के लिए पोस्ट निकालते रहते हैं आप यहां से अप्लाई कर सकते हैं और नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

3. लोक सेवा आयोग (पीएससी)

भारत जैसे देश में प्रत्येक राज्य का एक लोक सेवा केंद्र होता है जीएनएम का कोर्स करने वाले विद्यार्थी लोक सेवा केंद्र द्वारा निकाली गई पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और नर्स की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

4. स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा

भारतीय सरकार के द्वारा Army Medical, AIIMS and ESIC मैं भारती के लिए पोस्ट निकलती है यदि किसी विद्यार्थी ने जीएनएम का प्रयोग इन पोस्ट के लिए आवेदन कर सकता है और नौकरी प्राप्त कर सकता है.

5. बोंडेड सर्विस

यदि आप एक सरकारी अस्पताल में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो भारत में कुछ ऐसे राज्य है जहां पर जीएनएम नर्स को ब्रांडेड सर्विस दी जाती है इसमें उन्हें कुछ समय के लिए ग्रामीण या फिर दूर क्षेत्र  में नौकरी करने का मौका मिलता है उसके बाद उनके काम से प्रसन्न होकर सरकार उन्हें सरकारी नौकरी प्रोवाइड कर देती है.

doctor

जीएनएम के कोर्स का सिलेबस क्या है ?

दोस्तों जैसा कि आपको मालूम है कि जीएनएम का कोर्स 3 साल का कोर्स होता है और इसमें कौन सी विषय पढ़ाई जाती हैं इसका सिलेबस क्या है उसके बारे में नीचे बताया गया है.

Syllabus For First Year2nd Year3rd Year
PsychologyMental Health and Psychiatric NursingClinical Areas in General Nursing and Midwifery
nutritionco-curricular activitiesnursing education
Nursing Foundationchild health nursingIntroduction to Research and Statistics
MicrobiologyMedical-Surgical NursingMidwifery and gynecological nursing
Health Education and Communication Skillsnursing education
first aidcommunity health nursing
environmental sanitationNursing Administration and Ward Management
environmental sanitationBusiness Trends and Adjustments
Englishco-curricular activities
computer education
community nursing
co-curricular activities
civics
Bio Sciences
Basics of Nursing
applied science
Anatomy and Physiology

भारतीय जीएनएम कॉलेज की लिस्ट

1Post Graduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER), Chandigarh
2St. John’s Medical College, Bangalore
3Armed Forces Medical Services, Pune
4Sharda University, Greater Noida, Uttar Pradesh
5National Institute of Nursing Education, Chandigarh
6Ram Manohar Lohia Hospital, New Delhi
7Rajiv Gandhi College of Nursing, Bangalore
8Government Medical College and Hospital, Chandigarh
9Christian Medical College, Vellore
10Indira Gandhi Institute of Medical Sciences, Patna
11Armed Forces Medical College, Pune
12All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi
13SRM Institute of Science and Technology, Chennai

जीएनएम कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन

ऐसे बहुत से विद्यार्थी होते हैं जो जीएनएम का कोर्स कर तो लेते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम होता है कि वह इस कोर्स को करने के बाद अपना कैरियर कहां पर बनाएं तो यदि आपने जीएनएम का कोर्स कर रखा है तो यहां पर बताया गया है कि आप इस कोर्स को करने के बाद किन क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं.

1. सैन्य नर्स

आप चाहे तो सैन्य नर्स के रूप में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इनका कार्य सेवा की देखभाल करना होता है हालांकि यह एक जोखिम भरा कार्य हो सकता है लेकिन इस कार्य को करके आप देश की सेवा कर सकते हैं

2. नर्सिंग ट्यूटर/प्रशिक्षक

जीएम का कोर्स करने के बाद आप Nursing Tutor के रूप में कार्य कर सकते हैं यह कॉलेज था ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में काम करते हैं इस कोर्स को करने के बाद करियर बनाने का एक यह अच्छा विकल्प होता है.

3. गृह स्वास्थ्य नर्स

गृह स्वास्थ्य नर्स का कार्य लोगों के घर जाकर उनकी देखभाल करना होता है जीएनएम का कोर्स करने के बाद आप इस क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते हैं इसमें अच्छा खासा पैसा है.

4. स्टाफ नर्स

जीएनएम का कोर्स करने के बाद आप स्टाफ नर्स के रूम में कार्य कर सकते हैं इनका कार्य रोगियों के देखभाल करना तथा डॉक्टर की सहायता करना होता है.

5. नर्सिंग पर्यवेक्षक

जीएनएम का कोर्स करने वाले विद्यार्थी नर्सिंग पर्यवेक्षक के रूप में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इनका कार्य स्टाफ की देखभाल करना तथा स्टाफ को मैनेज करना होता है.

medical checkup, doctor

जीएनएम कोर्स करने के बाद कौन सी पढ़ाई करें ?

यहां पर कुछ ऐसे कोर्स के नाम बताए गए हैं जो आप जीएनएम कोर्स करने के बाद भी कर सकते हैं

  1. बीएससी नर्सिंग
  2. पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग
  3. नर्सिंग में सर्टिफिकेट कोर्स
  4. नर्सिंग में फ्रीलांसिंग
  5. PH Nursing
  6. PGD Nursing
  7. OT Nursing
  8. M.Sc. Nursing

जीएनएम कोर्स करने की स्किल क्या होती है ?

  1. नर्स के अंदर कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए क्योंकि उसे बड़े-बड़े डॉक्टर से और एक से एक मरीज से बात करनी होती है
  2. एक नर्स के अंदर सहानुभूति तथा धीरज होना चाहिए क्योंकि उसे रोगियों के साथ अच्छा व्यवहार करना पड़ता है
  3. एक नर्स अच्छी ऑर्गेनाइजेशन होनी चाहिए क्योंकि उसका कार्य रोगिया के दस्तावेजों को इकट्ठा करना होता है

जीएनएम कोर्स के लिए विदेशी विश्वविद्यालय

यूनिवर्सिटीजसालाना ट्यूशन फीस
Yale UniversityUSD 56,000 (INR 42 लाख)
Washington UniversityUSD 36,000 (INR 27 लाख)
University of TorontoCAD 51,666 (INR 31 लाख)
University of Technology SydneyAUD 36,363 (INR 20 लाख)
University of PennsylvaniaUSD 54,666 (INR 41 लाख)
University of North CarolinaUSD 37,333 (INR 28 लाख)
southampton universityGBP 21,000 (INR 21 लाख)
Manchester UniversityGBP 24,000 (INR 24 लाख)
King’s College LondonGBP 25,000 (INR 25 लाख)
John Hopkins UniversityUSD 61,333 (INR 46 लाख)

GNM कोर्स करने के लिए भारतीय यूनिवर्सिटीज

1Sharda University, Greater Noida (Uttar Pradesh)
2Rabindranath Tagore University (Bhopal)
3Rayat Bahra University (Mohali)
4Maharaja Institute of Medical Sciences (Vijayanagaram)
5Postgraduate Institute of Medical Education and Research – [IPGMER], Kolkata
6Noida International University (Gautam Buddha Nagar)
7Indira Gandhi Institute of Medical Sciences (Patna)
8Aligarh Muslim University (Aligarh)
9NIMS University, Jaipur (Rajasthan)

जीएनएम कोर्स करने के लिए भारतीय कॉलेज

COLLEGE

कॉलेज का नामजगहऔसत सालाना फीस (INR)
St. John’s Medical CollegeBengaluru5 लाख
Government Medical College and HospitalChandigarh25,000
Christian Medical College (CMC)Vellore35,000
SRM Institute of Science and TechnologyChennai55,000
KIITBhubaneswar1.50 लाख

FAQ: जीएनएम कोर्स की फीस

जीएनएम करने में कितना खर्च आता है?

सरकारी कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस ₹5000 से 40000 रुपए सालाना होती है लेकिन वहीं पर एक प्राइवेट कॉलेज में इसी कोर्स की फीस ₹50000 से ₹300000 के अंतर्गत होती है.

जीएनएम में एडमिशन कैसे होता है?

जीएनएम के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा या फिर आप ऑफलाइन भी कैंपस में जाकर एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं.

जीएनएम करने से क्या फायदा होता है?

जीएनएम कोर्स करने के बाद आप सरकारी या फिर निजी अस्पतालों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं जहां पर आपको अच्छी खासी सैलरी प्राप्त होती है और आप मरीजों की देखभाल करके पुण्य भी कमा सकते हैं.

जीएनएम से क्या बनते हैं?

जीएनएम एक तरीके का नर्सिंग कोर्स होता है और इस कोर्स को करने के बाद आप नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है इसके बारे में बताया है इसके अलावा जीएनएम की सैलरी कितनी है जीएनएम कोर्स करने के बाद आपको कौन सी जॉब पर कितनी सैलरी मिलती है अच्छा यह कोर्स क्यों करना चाहिए इसके फायदे, योग्यता और इस कोर्स को करने के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाएं.

इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की है यदि आपने हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.

Leave a Comment