Medical college – भारत में सबसे सस्ता निजी मेडिकल कॉलेज और फीस | Bharat me sabse sasta Personal medical college

क्या आप लोग मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं और आप लोग भारत में सबसे सस्ता निजी मेडिकल कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसा कि आप सभी लोग को जानते हैं कि आज के समय मेडिकल की पढ़ाई का बहुत ही ज्यादा चल रहा है.

भारत में सबसे सस्ता निजी मेडिकल कॉलेज

कई सारे ऐसे छात्र होते हैं जो 12वीं की कक्षा पास करने के बाद वह लोग मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोचते हैं ऐसा इस लिए होता है क्योंकि आप बहुत ही आसानी से मेडिकल के क्षेत्र में अपना करके बना सकते हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में काफी अच्छे पैसे भी मिलते हैं.

लेकिन उससे पहले आपको किसी अच्छे कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई पूरी करनी होती है मेडिकल की पढ़ाई तो वैसे कई प्रकार की होती हैं जैसे की बी फार्मा डी फार्मा एमबीबीएस आदि इनमें से आप किसी भी पढ़ाई का चयन कर सकते हैं लेकिन बात यह आती है कि भारत में सबसे सस्ता निजी मेडिकल कॉलेज कौन सा है, तो इसके बारे में जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

भारत में सबसे सस्ता निजी मेडिकल कॉलेज

जैसा कि आप सभी लोग को जानते हैं कि अपने भारत देश में जिसने मेडिकल की पढ़ाई जाती है सरकारी कॉलेज है और बहुत से प्राइवेट कॉलेज है लेकिन सवाल यह आता है कि सबसे सस्ता निजी मेडिकल कॉलेज कौन सा है हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप लोग सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो वहां पर आपको कम पैसे देने पड़ते हैं.

computer

लेकिन वहीं पर अगर आप लोग प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो आपको ज्यादा पैसे देने की आवश्यकता होती है जिसकी वजह से कई सारे सबसे सस्ते निजी मेडिकल कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बारे में जिज्ञासा प्रकट करते हैं तो नीचे हम आप लोगों को सबसे सस्ते निजी मेडिकल कॉलेज के बारे में बताएंगे जो कि इस प्रकार में

आयुर्विज्ञान संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसीपहले साल की फीस लगभग ₹13000
आरजी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता5 साल की फीस 66,520
एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर5 साल की MBBS की फीस 387,500
एम्स – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्लीपहले साल की फीस 1,628 रुपए
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर5 साल की फीस 1 लाख 12,750
ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई5 साल की फीस 5.7 लाख रुपये
टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज, मुंबईएमबीबीएस की फीस 444,000
बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर5 साल की फीस 72,670 रुपए
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्लीकरीब 11 हजार रुपये
सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे5 साल की MBBS की फीस 387,500

1. केरल में सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज

क्या आप लोग केरल से हैं और केरल के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज की तलाश में है. जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि मेडिकल का कोर्स करने के बाद आप किसी भी शहर में आप आसानी से अपना कैरियर बना सकते हैं. नीचे हम आप लोगों को कुछ सस्ते मेडिकल कॉलेज की लिस्ट देंगे साथी उन कॉलेज की फीस कितनी हो सकती है इसके बारे में भी बताएंगे :

doctor

SRMedical collegefees in lakhs
1Malabar Medical College and Research Centre, Kozhikode12,37,000/-
2KMCT Medical College, Kozhikode12,00,000/-
3Dr. Somervell Memorial CSI Medical College and Hospital, Thiruvananthapuram12,00,000/-
4Believers Church Medical College Hospital, Thiruvalla11,50,000/-
5Travancore Medical College, Kollam11,00,000/-
6MES Medical College, Perinthalmanna10,48,000
7Pushpagiri Institute of Medical Sciences and Research Centre, Tiruvalla7,65,000
8Malankara Orthodox Syrian Church Medical College7,65,000
9Jubilee Mission Medical College and Research Institute7,65,000
10Amala Institute of Medical Sciences, Thrissur7,65,000

2. आंध्र प्रदेश में सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज

आंध्र प्रदेश में सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज की डिटेल हम आप लोगों को नीचे टेबल के माध्यम से हम आप लोगों को उनके फीस कितनी होती है इसके बारे में भी बता रहे हैं जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं अगर आप लोग मेडिकल कोर्स की पढ़ाई करते हैं, तो आप अपना करियर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं.

Medical collegefees in lakhsDental Collegefees in lakhs
Narayana Medical College12,00,00Narayana Dental College4,00,000
Maharaja Institute of Medical Sciences12,00,00Lenora Institute of Dental College4,00,000
Konaseema Institute of Medical Sciences12,00,00Konaseema Dental College4,00,000
Katuri Medical College12,00,00St. Joseph’s Dental College4,00,000
GVPH and medical technology12,00,00GSL Dental College4,00,000
GSL Medical College12,00,00G Pulla Reddy Dental College4,00,000
Great Eastern Medical School12,00,00GITAM Dental College4,00,000
Fatima Institute of Medical Science12,00,00CSK Teja Institute of Medical Sciences4,00,000
Apollo Institute of Medical Sciences12,00,00Anil Neerukonda Institute of Medical Sciences4,00,000
Alluri Sitarama Raju Academic of Medical Sciences12,00,00Care Dental College4,00,000

3. कर्नाटक में सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज

आप लोग तो जानते ही हैं कि अपने भारत देश में कई सारे राज्य हैं और उन सभी राज्यों में मेडिकल की पढ़ाई बहुत ही तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है अगर कोई भी छात्र मेडिकल के पढ़ाई कर लेता है तो वह बहुत ही आसानी से अपना कर दिया था बन सकता है साथ ही मेडिकल क्षेत्र में पैसे भी अच्छे खासे मिलते हैं.

doctor

अगर आप लोग कर्नाटक से हैं और वहां के किसी सस्ते मेडिकल कॉलेज की तलाश में है, तो नीचे हम आप लोगों को मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ डेंटल कॉलेज व उनकी फीस के बारे में भी विस्तार से जानकारी देंगे, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं :

Medical collegefees in lakhsDental Collegefees in lakhs
BGS Global Institute of Medical Sciences, Bangalore9,94,406HKDET’S Dental College & Hospital & Research Institute, Humnabad, Bidar3,12,450
Dr. BR Ambedkar Medical College, Bangalore9,94,406KGF College of Dental Sciences and Hospital, KGF3,12,450
East Point College of Medical Sciences and Research Centre, Bangalore9,94,406SB Patil Dental College and Hospital, Bidar3,12,450
Jaya Jagadguru Murugharajendra Medical College, Davangere9,94,406Sharavathi Dental College and Hospital, Shimoga3,12,450
K Venkataramana Gowda Medical College and Hospital, Mangalore9,94,406Sri Jagadguru Murugharajendra Dental College and Hospital, Chitradurga3,12,450
Kempegowda Institute of Medical Sciences, Bangalore9,94,406Srinivas Institute of Dental Sciences, Mangalore3,37,450
M.S.Ramaiah Medical College, Bangalore9,94,406Academy of Medical Education Dental College and Hospital, Raichur3,62,450
Mahadevappa Rampure Medical College, Gulbarga9,94,406HKES S.Nijalingappa Institute of Dental Science and Research, Kalaburagi3,62,450
S Nijalingappa Medical College and Research Centre, Bagalkot9,94,406Of. Venkataramana Gowda Dental College and Hospital, Sullia, Main3,87,450
Sapthagiri Institute of Medical Sciences, Bangalore9,94,406Krishnadevaraya College of Dental Sciences and Hospital, Bangalore4,12,450

4. हरियाणा के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज

अगर आप लोग हरियाणा के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज की तलाश में हैं, तो नीचे हम आप लोगों को सबसे सस्ते हैं. मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज के साथ-साथ हम आप लोगों को उनकी फीस भी बता देंगे ताकि आपको यह भी पता चल सके कि इन कॉलेज की फीस कितनी हो सकती है :

Medical collegeFees in INRDental CollegeFees in INR
ESIC MCH Faridabad1,00,000Faculty of Dental Sciences under PDM University, Bahadurgarh, Jhajjar1,21,500
MAMC, Agroha, Hisar1,80,000
Pt. BD Sharma, PGIMS, Rohtak/ BPD Govt Medical College for Women, Khanpur Kalan, Sonepat80000Post Graduate Institute of Dental Sciences, Rohtak52,070
SHKM Govt. Medical College and Hospital, Nalhar (NUH)/Kalpana Chawla AMC, Karnal80000Private Dental Institute affiliated to Pt. BD Sharma, University Health Sciences, Rohtak1,40,000

5. राजस्थान में सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज

अगर आप लोग राजस्थान से और आप लोग किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं लेकिन आप यह भी सोचते हैं कि उसे मेडिकल कॉलेज की फीस ज्यादा ना हो वैसे तो हम आपको बता दे कि अगर आप किसी भी मेडिकल कॉलेज में जाएंगे तो वहां पर आपको लाखों में ही फीस देनी पड़ेगी.

doctor

लेकिन अगर वहीं पर आप किसी सरकारी कॉलेज में जाते हैं तो वहां पर आपको कम पैसे देने पड़ सकते हैं नीचे हम आप लोगों को राजस्थान के कुछ सबसे सस्ते की लिस्ट दे रहे हैं जोकि इस प्रकार है :

Medical collegefees in lakhs
American Int. Example. Made’s. Sc., Udaipur2,25,0000
Ananta Institute of Med. Sc., Rajsamand2,200,000
Geetanjali MC, Udaipur2,600,000
GMC, Barmer750,000
GMC, Bharatpur750000
GMC, Bhilwara750000
GMC, Churu750,000
GMC, Dungarpur750,000
GMC, Pali750000
S.K. GMC, Sikar750000

6. गुजरात में सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज

क्या आप लोग गुजरात में और मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं लेकिन आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है जिसकी वजह से आप लोग सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज की तलाश में है तो नीचे हम आप लोगों को कुछ सस्ते मेडिकल कॉलेज की लिस्ट देंगे जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कॉलेज प्रवेश ले सकते हैं :

collage

Medical collegefees in lakhs
CU Shah Medical College, Surendranagar15,00,000
CU Shah Medical College, Surendranagar15,00,000
GMERS Medical College, Dharpur, Patan8,25,000
GMERS Medical College, Dharpur, Patan8,25,000
GMERS Medical College, Gandhinagar8,25,000
GMERS Medical College, Gandhinagar8,25,000
GMERS Medical College, Gotri, Vadodara8,25,000
GMERS Medical College, Gotri, Vadodara8,25,000
GMERS Medical College, Himmatnagar8,25,000
GMERS Medical College, Himmatnagar8,25,000
GMERS Medical College, Junagadh8,25,000
GMERS Medical College, Junagadh8,25,000
GMERS Medical College, Sola, Ahmedabad8,25,000
GMERS Medical College, Sola, Ahmedabad8,25,000
GMERS Medical College, Vadnagar8,25,000
GMERS Medical College, Vadnagar8,25,000
GMERS Medical College, Valsad8,25,000
GMERS Medical College, Valsad8,25,000
Surat Municipal Institute of Medical Education and Research (SMIMER), Surat14,82,000
Surat Municipal Institute of Medical Education and Research (SMIMER), Surat14,82,000

भारत में सबसे सस्ते प्राइवेट मेडिकल कॉलेज

जैसा कि आप सभी लोग को जानते ही हैं कि अगर हम लोग किसी प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेते हैं, तो वहां पर हम लोगों को ज्यादा पैसे देने की आवश्यकता होती है. जिसकी वजह से कई सारे लोग ज्यादातर सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने के बारे में सोचते हैं.

COLLEGE

लेकिन जब बात आती है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज को तब आपको बहुत ही ज्यादा पैसे देने की आवश्यकता पड़ती है. अगर आप लोग भी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं और किसी सस्ते मेडिकल कॉलेज की तलाश में है, तो नीचे हम आप लोगों को भारत के कुछ सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज की लिस्ट दे रहे हैं, जो की इस प्रकार हैं :

कॉलेज का नामऔसत शुल्क सीमापाठ्यक्रम की पेशकशजगह
एसआरएमसीआरआई50,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तकएमबीबीएस, बीएससी, एमडी, एमडीएस और बीडीएसचेन्नई
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज2,00,000 रुपये से 5,00,000 रुपये तकबीडीएस, एमएस और एमबीबीएसमंगलौर
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज20,000 रुपये से 6,00,000 रुपये तकएमबीबीएस, एमडी, बीएएसएलपी, बीपीटी, और बीडीएसवेल्लोर
चिरायु मेडिकल कॉलेज18,000 रुपये से 25,000 रुपयेबीएमएलटी, एमबीबीएस, बीएससी और एमएससीइंदौर
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज30,000 रुपये से 45,000 रुपयेएमडी, एमडी, एमबीबीएस और बीडीएसकानपुर
जेआईपीएमईआर50,000 रुपये से 75,000 रुपयेएमबीबीएस, एमसीएच, बीडीएस, डिप्लोमा और बीएससीपुदुचेरी
टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज48,000 रुपये से 1,30,000 रुपयेएमबीबीएस, बीपीटी, बीडीएस, और एमएसमुंबई
बीजेएमसी मेडिकल कॉलेज1,00,000 रुपये से 3,50,000 रुपये तकएमबीबीएस, एमएस और एमडीअहमदाबाद
मद्रास मेडिकल कॉलेज1,00,000 रुपये से 5,00,000 रुपये तकएमबीबीएस, एमडी और एमसीएचचेन्नई
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज10,000 रुपये से 24,000 रुपयेएमबीबीएस, बीडीएस, एमडी और एमएसनई दिल्ली
रिम्स कॉलेज50,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तकबीडीएस और एमबीबीएसरांची
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज60,000 रुपये से 80,000 रुपयेएमबीबीएस, बीएससी, एमडी, एमडीएस और बीडीएसनई दिल्ली
सेठ गोरधनदास सुंदरदास मेडिकल कॉलेज75,000 रुपये से 2,00,000 रुपयेएमबीबीएस, बीएससी, एमडी और बीडीएसमुंबई

FAQ : भारत में सबसे सस्ता निजी मेडिकल कॉलेज

एमबीबीएस की सबसे सस्ती डिग्री किस देश में मिलती है ?

एमबीबीएस की सबसे सस्ती डिग्री बेलारूस देश में मिलती है और एमबीबीएस का पूरा कोर्स करने के लिए आपको 26 से 27 लख रुपए का खर्च लगता है.

किस देश में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करना आसान है ?

अगर यह बात की जाए की एमबीबीएस की डिग्री किस देश में आसानी से प्राप्त हो जाती है तो आप जर्मनी और रूस, यूक्रेन जैसे देशों से आप आसानी से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं

किस देश में डॉक्टर बनना कठिन होता है ?

अगर आप यूके से डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा कठिन परिश्रम करना होगा क्योंकि यहां पर डॉक्टर बनना काफी कठिन माना जाता है.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग भारत में सबसे सस्ता निजी मेडिकल कॉलेज कौन सा है ? इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, साथ ही इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप लोगों को कुछ प्राइवेट सस्ते कॉलेज के बारे में भी जानकारी दीजिए जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं.

मेडिकल की पढ़ाई हर कोई करना चाहता है लेकिन पैसों की समस्या की वजह से वह लोग मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. अगर आप लोगों के पास पैसों की समस्या है, तो ऊपर बताए गए कॉलेज में से आप अपनी बचत के अनुसार कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं उम्मीद करते हैं कि आप हमारे द्वारा दीजिए जानकारी पसंद आई होगी.

Leave a Comment