12वीं के बाद आईटीआई पाठ्यक्रम – प्रवेश कॉलेज, योग्यता, शुल्क और जॉब सैलरी | iti subject list

आईटीआई बिजनेस टेक्नोलाॅजी कोर्स होता है, जिस उम्मीदवार स्वैच्छा अनुसार 10वीं अथवा 12वीं के बाद कर सकते है आईटीआई के विभिन्न ट्रेड के अनुसार 8वीं/10वीं के बाद भी कई कोर्स कर सकते हैं आईटीआई के अंतर्गत 50 से भी अधिक कोर्स जिसे ट्रेड भी कहते हैं

विद्यार्थी जिस भी कोर्स का चयन करते हैं उन्हें उसके अंतर्गत शामिल होने वाली महत्वपूर्ण विषयों में प्रशिक्षित किया जाता है यह कोर्स विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिए नई दिशा स्थापित करता है कहने का तात्पर्य यह है कि आईटीआई के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर एक नए कौशल का विकास होता है.iti me kitne subject hote hai, आईटीआई में कितने सब्जेक्ट होते हैं,iti subject list,आईटीआई के सबसे लोकप्रिय सब्जेक्ट कौन से है.

जो उन्हें आईटीआई से संबद्ध विभिन्न क्षेत्रों में जॉब के अवसर प्रदान करता है आज इस लेख में हम iti me kitne subject hote hai ? इसके विषय में व्यापक रूप से जानेंगे आईटीआई के सब्जेक्ट एवं संबंधित उपयोगी जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें

iti subject list | iti me kitne subject hote hai ?

आईटीआई बिजनेस टेक्नोलॉजी का फुल फाॅर्म (Industrial Training Institute, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) होता है भारत में विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केंद्र है जहां पर उम्मीदवारों को बिजनेस टेक्नोलॉजी कार्यों में प्रशिक्षण दिया जाता है.

आईटीआई कोर्स की पढ़ाई करके बहुत से उम्मीदवार औद्योगिक प्रशिक्षण में निपुण बनना चाहते हैं ऐसे में कई बार उनके मन में यह प्रश्न उठता है कि iti me kitne subject hote hai ? किस ट्रेड में कौन से विषय का अध्ययन कराया जाता है यदि आप भी आईटीआई करने के विषय में सोच रहे हैं.

तो आज आपको इस लेख में iti subject list का विवरण मिल जाएगा जिसके माध्यम से आप आईटीआई के विभिन्न सब्जेक्ट के बारे में जान सकते हैं आईटीआई के प्रत्येक ट्रेड के लिए अलग-अलग विषय पढ़ाए जाते है साथ ही विद्यार्थियों को विषयों के अध्ययन के अलावा प्रैक्टिकल भी देना पड़ता है.

Serial numberITI subject
1heat engine automobile
2Pre-Elementary School Management Assistant
3electroplater
4electronic mechanic
5electrician
6Driver mechanic for light motor vehicles comes
7draftsman mechanical
8computer hardware mechanic
9bookbinder
10electricity
11mechanic machine tools coaching
12machine tool accounting
13hair and skin care
14tool and die making
15advanced electronics
16advanced welder
17wireman
18turner
19Refrigeration and Air Conditioner Mechanic
20plumber
21pattern maker
22fall to pieces
23Metrology and Engineering Inspection
24ITI subject
25desktop publishing operator
26diesel mechanic
27Computer Operator and Programming Helper
28Ian
29Tool and Die Manufacturers
30cad cam
31painter general
32foundryman
33english shorthand
34motor vehicle mechanic
35fitter
36clock and watch mechanic
37interior designer
38Engineer
39Confectioner and Baker
40Teaching University
41Radio and Television Mechanic
42welder gas and electricity
43carpenter
44secretarial practice
45mason builder
46sheet metal factory
47network technician

आईटीआई के सबसे लोकप्रिय सब्जेक्ट कौन से है ?

हमारे यहां आईटीआई में कुछ ऐसे विषय हैं जिनकी पढ़ाई करना अधिकांश विद्यार्थियों को अच्छा लगता है यही वजह है कि इन्हें आईटीआई के सबसे लोकप्रिय सब्जेक्ट भी कहते हैं वैसे तो आईटीआई के सब्जेक्ट उसके ट्रेड पर ही निर्भर करते हैं नीचे आईटीआई के सबसे लोकप्रिय सब्जेक्ट की लिस्ट दी गई है.books

आप दिए गए लोकप्रिय सब्जेक्ट का अध्ययन करने के लिए उसके ट्रेड का चयन करेंगे तभी आपको इस विषय को पढ़ने का अवसर मिलेगा इसीलिए आईटीआई ट्रेड का चयन करने से पहले किसी अध्यापक या फिर जिस भी व्यक्ति ने आईटीआई में प्रशिक्षण लिया हो उससे आईटीआई ट्रेड के विषय में बात कर ले.

1Wireman
2Turner
3Turner
4Plumber
5Moulder
6Mechanic
7Fitter
8Electrician
9Draftsman Mechanic
10Computer hardware mechanic
11Carpenter

ITI में कुल कितने कोर्स होते हैं ?

आईटीआई कोर्स की लिस्ट बहुत लंबी है जानकारी के मुताबिक आईटीआई में 50 से भी अधिक कोर्स हैं विद्यार्थी आईटीआई करने के लिए अपने मनपसंद कोर्स का चुनाव कर सकते हैं आज हम आप लोगों को इस लेख में नीचे आईटीआई के सबसे लोकप्रिय कोर्स के नाम बताएंगे.Document

नीचे दी गई लिस्ट को देखकर आप उस कोर्स को चुन सकते हैं जिसमें आपकी रुचि हो क्योंकि अगर आप अपनी रुचि को देखते हुए आईटीआई कोर्स का अध्ययन करेंगे तब आप उस कोर्स के विषय का बेहतर ज्ञान अर्जित कर सकेंगे.

कोर्सधाराअवधि
वाणिज्यिक कलागैर इंजीनियरिंग1 साल
ब्लीचिंग एवं डाइंग केलिको प्रिंटगैर इंजीनियरिंग1 साल
टर्नर इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी2 साल
टूल एवं डाई मेकर इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी3 वर्ष
सर्वेयर इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी2 साल
शीट मेटल कर्मचारी अभियांत्रिकीअभियांत्रिकी1 वर्ष
सचिवीय अभ्यासगैर इंजीनियरिंग1 साल
सचिवीय अभ्यासगैर इंजीनियरिंग1 साल
प्रशीतन इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी2 साल
पम्प संचालकअभियांत्रिकी1 साल
मोटर ड्राइविंग-सह-मैकेनिक इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी1 साल
मैकेनिक रेडियो एवं टी.वी. इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी2 साल
मैकेनिक मोटर वाहन इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी2 साल
मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी2 साल
मेक. उपकरण इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी2 साल
फुट वियर का निर्माणगैर इंजीनियरिंग1 साल
मशीनिस्ट इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी1 साल
लेटर प्रेस मशीन मरम्मतकर्तागैर इंजीनियरिंग1 साल
चमड़े का सामान बनाने वाली कंपनीगैर इंजीनियरिंग1 साल
सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई.एस.एम. अभियांत्रिकीअभियांत्रिकी2 साल
हाथ कंपोजिटरगैर इंजीनियरिंग1 साल
बाल एवं त्वचा की देखभालगैर इंजीनियरिंग1 साल
फाउंड्री मैन इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी1 साल
फिटर इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी2 साल
इलेक्ट्रीशियन इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी2 साल
पोशाक बनानागैर इंजीनियरिंग1 साल
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी2 साल
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी2 साल
डीजल मैकेनिक इंजीनियरिंगअभियांत्रिकी1 साल

आईटीआई के प्रमुख कोर्स से जुड़ी जानकारी

आईटीआई के विषय उसके कोर्स पर निर्भर करते हैं क्योंकि प्रत्येक कोर्स में शामिल सिलेबस एक दूसरे से भिन्न होता है नीचे हम आप लोगों को आईटीआई के प्रमुख कोर्स एवं उससे संबंधित जानकारी दे रहे हैं.

1. Moulderbook

न्यूनतम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र इस कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं यह कोर्स मात्र दो वर्ष की अवधि का है इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी को शिल्पकार का प्रशिक्षण दिया जाता है.

2. turner

यह आईटीआई का एक प्रमुख कोर्स है दसवीं कक्षा की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद विद्यार्थी इस कोर्स की पढ़ाई करके अपने लिए विभिन्न तरह की जॉब खोज सकते हैं.

3. draughtsman mechanical

यह कोर्स ड्राफ्टमैन से संबंधित होता है एक ड्राफ्ट्समैन की प्राथमिक जिम्मेदारी विभिन्न वस्तुओं, मशीनों और संरचनाओं के लिए तकनीकी चित्र तैयार करना है इस कोर्स को कंप्लीट करने में 3 वर्ष का समय लगता है.

 4. computer hardware mechanic

वर्तमान समय में computer hardware mechanic आईटीआई का सबसे लोकप्रिय कोर्स है इस कोर्स के अंतर्गत व्यक्ति को कंप्यूटर के विभिन्न पार्ट के विषय में अवगत कराया जाता है.

5. pattern maker

Pattern निर्माता एक औद्योगिक फाउंड्री से जुड़ा पाठ्यक्रम है इस कोर्स के लिए योग्यता 10वीं पास एवं कोर्स की अवधि मात्र 2 वर्ष की है.

6. plumber

आईटीआई में आप प्लंबर का भी कोर्स कर सकते हैं एक प्लंबर लोगों के घर में पीने के पानी, सीवेज और जल निकासी के लिए उपयोग की जाने वाली प्रणालियों को स्थापित करने, मरम्मत करने और बनाए रखने में माहिर होता है.

7. mason building constructor

राजमिस्त्री भवन निर्माणकर्ता कोर्स नवीनीकरण एवं मशीन से संबंधित कार्यों को करना सिखाया जाता है इस कोर्स को आप 16 वर्ष की उम्र से लेकर 40 साल तक के बीच की अवधि में कर सकते हैं यह कोर्स मात्र 1 वर्ष का है.

8. wireman

इस कोर्स के अंतर्गत  रखरखाव और मेंटेनेंस करना सिखाया जाता है wireman कोर्स को आप मात्र एक वर्ष की अवधि में पूरा कर सकते हैं इस कोर्स के माध्यम से उम्मीदवारों को जॉब खोजने में ज्यादा समस्या नहीं होती है.

9. welder gas and electric

welder gas and electric कोर्स में गैस एवं बिजली से संबंधित उपकरणों का अध्ययन कराया जाता है इस कोर्स के माध्यम से उम्मीदवार इलेक्ट्रिक से संबंधित क्षेत्र में अपने लिए जॉब खोज सकते हैं.

10. electroplater

electroplater कोर्स में भी रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध हैं इस कोर्स में सोना चांदी जैसी बहुमूल्य धातुओ की कटिंग के विषय में अध्ययन कराया जाता है हाई स्कूल एवं इंटर के पश्चात इस कोर्स को मात्र 2 वर्ष में पूरा किया जा सकता है.

11. watch and clock mechanic

आईटीआई के माध्यम से आप watch and clock mechanic कोर्स को भी कर सकते हैं इस कोर्स को करने वाले उम्मीदवारों को clock mechanic की जॉब मिलती है.

12. network technician

यह कोर्स मंत्र 6 माह का है network technician को नेटवर्क टेक्नोलॉजी का बेहतर ज्ञान होता है दसवीं की पढ़ाई कंप्लीट करने वाले उम्मीदवार network technician में डिप्लोमा करके जॉब के विभिन्न अवसर खोज सकते हैं.

13. secretarial practice

यह कोर्स भी कंप्यूटर से संबंधित होता है इस कोर्स के अंतर्गत मुख्य रूप से टाइपिंग एवं रिसेप्शनिस्ट में प्रशिक्षित किया जाता है आईटीआई के माध्यम से जॉब खोजने की दृष्टि से इस कोर्स को बेहद उपयोगी बताया गया है.

14. Diesel mechanic

Diesel mechanic कोर्स में डीजल से चलने वाले वाहन के विषय में पढ़ना होता है जिन भी उम्मीदवारों का मैकेनिक बनना सपना है वह इस कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स में विभिन्न तरह के जॉब अवश्य उपलब्ध है.

15. carpenter

आईटीआई के माध्यम से कारपेंटर कोर्स भी किया जा सकता है इस कोर्स में उम्मीदवार को लकड़ी से संबंधित नवीन वस्तुओं का निर्माण करना सिखाया जाता है इस कोर्स का अध्ययन करके भी उम्मीदवार अपना आगामी भविष्य बेहतर बना सकते हैं.Student

ITI में कौन सा सब्जेक्ट चुनना सबसे अच्छा है ?

आईटीआई में कौन सा सब्जेक्ट चुनना चाहिए यह व्यक्ति की योग्यता एवं उसकी रुचि पर निर्भर करता है कभी भी आईटीआई में विषय का चुनाव अपनी रुचि से हटकर नहीं करना चाहिए ऐसी स्थिति में आपका पढ़ाई करने में मन नहीं लगेगा और आप उस विषय में दक्षता प्राप्त करने की बजाय अज्ञान रह जाएंगे.

इसीलिए हमारी आप लोगों से यही राय है कि आईटीआई के सब्जेक्ट का चयन हमेशा अपनी रुचि को देखते हुए करें अगर कोई व्यक्ति अपनी रुचि को देखते हुए उस विषय क्षेत्र में जाता है तब वह अपने कौशल का उचित विकास करने में सक्षम होता है जिससे उसके लिए जॉब के नए-नए मार्ग प्रशस्त होने लगते हैं.

आईटीआई के लिए योग्यता क्या है ?

आईटीआई के कोर्सेज अलग-अलग होते हैं यहां पर आईटीआई के लिए जरूरी योग्यताओं की जानकारी दी गई है.

  1. कैंडिडेट्स के लिए 10वीं पास होना चाहिए.
  2. हालांकि बहुत से कोर्स आईटीआई में ऐसे भी हैं जिन्हें कैंडीडेट्स आठवीं उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं.
  3. इसके अलावा आईटीआई के उच्च कोर्स के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है.
  4. आईटीआई करने के लिए न्यूनतम उम्र 14 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
  5. आईटीआई सरकारी कॉलेजों के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ सकता है.

आईटीआई के लिए सबसे प्रसिद्ध कॉलेज

हमारे देश में ऐसे कई फेमस विश्वविद्यालय कॉलेज है जहां पर आईटीआई से संबंधित कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता है नीचे हम आप लोगों को सबसे प्रसिद्ध आईटीआई कॉलेज की लिस्ट देने जा रहे हैं जिसमें से आप किसी भी मनपसंद विश्वविद्यालय के आईटीआई कोर्स कर सकते हैं.

serial numberBharti University College
1IIT BHU
2IIT Indore
3IIT Dhanbad
4IIT Delhi
5IIT Hyderabad
6IIT Guwahati
7IIT Roorkee
8IIT Madras
9IIT Bombay

आईटीआई के बाद कौन सी जॉब कर सकते हैं ?

दोस्तों बहुत से उम्मीदवारों के मन में यह प्रश्न उठता है कि आईटीआई करने के बाद हम कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं आईटीआई के विभिन्न ट्रेड हैं जिसमें से आप किसी एक ट्रेड में दक्षता प्राप्त करके उसके हिसाब से जॉब प्राप्त कर सकते हैं.12th ke bad LLB ke liye patrata

यदि आप आईटीआई कर रहे हैं या फिर कर चुके हैं तब आप आईटीआई के माध्यम से विभिन्न नौकरियां खोज सकते हैं यह जॉब आईटीआई सेक्टर से हटकर भी हो सकती हैं नीचे हमने आप लोगों को आईटीआई के माध्यम से नौकरी के आसार कौन-कौन से हैं उनके विषय में बताया है.

serial numberJob post
1railway
2electrician board
3Petroleum Corporation Limited
4Indian army
5दूरसंचार
6NTPC
7BHEL
8CRPF
9Factories
10Ordnance

FAQ: iti me kitne subject hote hai

आईटीआई में कितने विषय होते हैं ?

आईटीआई के विषय उसके कोर्स के ऊपर निर्भर करते हैं आईटीआई कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को पांच विषयों का अध्ययन करना पड़ता है प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का होता है आईटीआई कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल तक की अवधि के होते हैं.

आईटीआई में कितने ट्रेड होते हैं ?

वर्तमान समय में विभिन्न उद्योगों की आवश्यकता और मांग के अनुसार, 126 ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.

आईटीआई की फीस कितनी है ?

आईटीआई कोर्स की फीस उसकी ट्रेड के ऊपर निर्भर करती है गैर-इंजीनियरिंग ट्रेडों के लिए, आईटीआई फीस लगभग 3,950 रुपये से 7,000 रुपये तक हो सकती है.यह कोर्स फीस प्रत्येक विश्वविद्यालय कॉलेज में अलग-अलग हो सकती है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को iti subject list के विषय में जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा तब आप लोगों को iti me kitne subject hote hai इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी.

हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी. आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सबसे बेस्ट आईटीआई कोर्स का चयन कर सकते हैं.

Leave a Comment