एमबीबीएस इन नेपाल फीस – अवधि, प्रवेश प्रक्रिया एवं विश्वविद्यालय | mbbs in nepal fees

एमबीबीएस इन नेपाल फीस | mbbs in nepal fees : आज के समय में हर विद्यार्थी के लिए अच्छे कॉलेज में उच्च शिक्षा लेना सपना बन गया है इसीलिए नेपाल के सभी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस करने के लिए छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अगर आप भी एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए नेपाल में प्रवेश लेना चाहते हैं.

तो आज हम आपके यहां पर mbbs in nepal fees एवं एमबीबीएस प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताएंगे नेपाल पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित एक देश है जो कि भारत के बीच पूर्व दिशा की ओर स्थित है पर्वतों के बीच गिरा हुआ या नेपाल जहां पर भारत के सभी व्यक्ति जाना पसंद करते हैं.

एमबीबीएस इन नेपाल फीस, mbbs in nepal fees, mbbs in nepal fees for indian students, mbbs in nepal fees structure, नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी है, mbbs in nepal fees, mbbs in nepal fees for indian students, mbbs college in nepal fees, mbbs nepal direct admission, नेपाल में एमबीबीएस के लिए आवश्यक दस्तावेज़, ,

 

इसीलिए पढ़ाई के लिए भी यह देश बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है. नेपाल के सभी मेडिकल कॉलेज जो कि छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान करते हैं यही कारण हैकि कई भारतीय छात्र विशेषज्ञ बनने के लिए एवं अपने सपने को साकार करने के लिए लगातार नेपाल जाते हैं.व्यापक स्वतंत्रता प्रदान करने वाला नेपाल प्रसिद्ध देश में से एक है.

अगर आप भी ऐसे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई प्रवेश प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज को लेकर नेपाल में मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई के लिए प्रवेश करें.आइये आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताते हैं कि mbbs in nepal fees क्या है?

नेपाल में MBBS क्यों ?

भारत के ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो की एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए भारत से नेपाल जाना चाहते हैं हालांकि इसका एक बहुत बड़ा कारण है क्योंकि नेपाल में एमबीबीएस का पैटर्न भारत के एमबीबीएस के पैटर्न कोर्स से मैच करता है.

computer

  • नेपाल में पढ़ने वाले विद्यार्थी जो की एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें एमबीबीएस की पढ़ाई में सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाता है.
  • नेपाल में ऐसे बहुत से मेडिकल कॉलेज है जो की शैक्षणिक सुविधा देते हैं भारत देश से लेकर नेपाल देश के सबसे प्रसिद्ध मेडिकल साइंस कॉलेज जैसे की के KIST मेडिकल कॉलेज आदि कॉलेज जो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है।
  • नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई देने वाले कॉलेज जो की सुविधाओं एवं रैंकिंग के लिए प्रसिद्ध है.
  • ऐसा कहा गया है कि नेपाल के विश्वविद्यालय में ली जाने वाली एमबीबीएस की फीस अन्य विदेशी विश्वविद्यालय में से काम है क्योंकि यहां पर स्थित चिकित्सा कॉलेज जिम कम से कम पढ़ाई की लागत लगती है इसीलिए नेपाल के सभी विश्वविद्यालय देश की तुलना में काम है ऐसा भी कहा गया है कि नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए जो पैटर्न प्रयोग किया जाता है वह खुद अपना पाठ्यक्रम बनाते हैं.
मान्यताएनएमसी और डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित कॉलेज
पात्रताभौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान कुल में 50%
पाठ्यक्रम की अवधि5 साल
NEETहाँ, अनिवार्य
Minimum Tuition Fee₹ 46,00,000
medium of instructionअंग्रेज़ी
maximum tuition fee75,00,000
IELTS/TOEFLआवश्यक नहीं

क्या नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्यता प्राप्त है?

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति इस बात की जानकारी चाहता है कि नेपाल से एमबीबीएस करने पर भारत में इसकी मान्यता होगी या नहीं तो आज हमने आपको यहां पर एक ऐसे सवाल का जवाब दिया है जो की एमबीबीएस करने वाले हर विद्यार्थी के मन में यह सवाल उठता है अगर आप भी इस सवाल का जवाब चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसका जवाब अवश्य खोजें.

एमबीबीएस इन नेपाल फीस | mbbs in nepal fees

नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए लगने वाली लागत लगभग 45 से 60 lakh रुपए के बीच की आती है लेकिन नेपाल के अलग-अलग विश्वविद्यालय में 5 वर्ष की फीस अलग-अलग पाठ्यक्रमों पर तय होती है लेकिन सभी विश्वविद्यालय को मिलाकर हमने इस बात की जांच की है की 60 से 65 लख रुपए के ऊपर किसी भी कॉलेज में एमबीबीएस फीस नहीं ली जाती है.

money

तो अगर आप भी एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नेपाल में अप्लाई करना चाहते हैं तो उसमें लगने वाली लागत यानी की 45 से 60 लख रुपए तक की लागत आपके पास होनी चाहिए तभी आप नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रवेश कर सकते हैं.

विश्वविद्यालय का नाममान्यता5 वर्षों के लिए ट्यूशन फीस
लुम्बिनी मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटरकाठमांडू विश्वविद्यालय50 से 60 लाख
यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेजत्रिभुवन विश्वविद्यालय55 से 65 लाख
मणिपाल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेजकाठमांडू विश्वविद्यालय55 से 65 लाख
बी.पी. कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान40 से 50 लाख
बिराट मेडिकल कॉलेज और टीचिंग हॉस्पिटलकाठमांडू विश्वविद्यालय50 से 60 लाख
नोबेल मेडिकल कॉलेजकाठमांडू विश्वविद्यालय50 से 60 लाख
नेशनल मेडिकल कॉलेजत्रिभुवन विश्वविद्यालय60 से 65 लाख
नेपालगंज मेडिकल कॉलेजकाठमांडू विश्वविद्यालय55 से 60 लाख
नेपाल मेडिकल कॉलेज और शिक्षण अस्पतालकाठमांडू विश्वविद्यालय50 से 60 लाख
देवदहा मेडिकल कॉलेजकाठमांडू विश्वविद्यालय50 से 55 लाख
जानकी मेडिकल कॉलेजत्रिभुवन विश्वविद्यालय45 से 55 लाख
चितवन मेडिकल कॉलेजत्रिभुवन विश्वविद्यालय50 से 60 लाख
चिकित्सा संस्थानत्रिभुवन विश्वविद्यालय40 से 50 लाख
गंडकी मेडिकल कॉलेजत्रिभुवन विश्वविद्यालय50 से 60 लाख
केआईएसटी मेडिकल कॉलेजत्रिभुवन विश्वविद्यालय45 से 55 लाख
काठमांडू यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेजकाठमांडू विश्वविद्यालय45 से 55 लाख
काठमांडू मेडिकल कॉलेजकाठमांडू विश्वविद्यालय50 से 60 लाख
काठमांडू नेशनल मेडिकल कॉलेजकाठमांडू विश्वविद्यालय45 से 55 लाख

नेपाल में MBBS की अवधि

अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए जाना चाहता है तो उसे विभिन्न प्रकार की अवधि की आवश्यकता होगी जो निम्नलिखित तरीके से हमने आपको बताई हैं.

  • नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए लगभग 4 साल का समय लिया जाता है अगर कोई भी विद्यार्थी 4 साल की एमबीबीएस परीक्षा को पास कर इंटर्नशिप करता है तो वह एमबीबीएस की पढ़ाई अवश्य पूर्ण कर लेता है.
  • हालांकि ऐसा भी कहा गया है कि नेपाल में एमबीबीएस की अवधि काल 5 वर्ष और 6 महीने की होती है ऐसा कहा गया है कि पहले 4 वर्ष में उन्हें एमबीबीएस की पढ़ाई कराई जाती है और उसके पश्चात इंटर्नशिप के दौरान उन्हें व्यक्तिगत चीजों का ज्ञान दिया जाता है.

नेपाल में MBBS के लिए पात्रता

नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए आपको विभिन्न प्रकार की योग्यताओं की आवश्यकता होगी जो निम्नलिखित तरीके से बताने वाले हैं.

Computer

  1. नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए विद्यार्थी को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है.
  2. ऐसा कहा गया है कि विद्यार्थी को नियमित बोर्ड में लगभग 10 + 2 पास करनाअनिवार्य है.
  3. नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए छात्र को 17 वर्ष की आयु से ऊपर होना चाहिए.
  4. अगर व्यक्ति एमबीबीएस की पढ़ाई नेपाल से करना चाहता है तो उसे 12वीं कक्षा में भौतिक रसायन एवं जीव विज्ञान विषयों को लेकर लगभग 50 % अंक प्राप्त करने होंगे.
  5. हालांकि अब तो भारत से लेकर अन्य देशों में भी प्रवेश के लिए नीट जैसी प्रवेश परीक्षा जारी की गई है उसी प्रकार नेपाल में कुछ ऐसे मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें प्रवेश परीक्षा के लिए नीट परीक्षा आयोजित की गई है तो आपको भी प्रवेश लेते समय नीट परीक्षा का सामना करना पड़ेगा.

नेपाल में एमबीबीएस के लिए आवश्यक दस्तावेज़

अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए जाना चाहता है तो उसे विद्यार्थी को प्रवेश लेने से पहले हमारे द्वारा दिए गए आवश्यक दस्तावेज की जांच कर लेनी है नेपाल में एमबीबीएस कॉलेज के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है.

1.पासपोर्ट की कॉपी
2.मार्कशीट की कॉपी
3.जन्म प्रमाण पत्र
4.8 पासपोर्ट साइज फोटो
5.मेडिकल प्रमाण पत्र
6.आमंत्रण पत्र की कॉपी

नेपाल में MBBS के लिए प्रवेश प्रक्रिया

नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रवेश भीम थोड़ी सी डिफरेंट होती है जिसकी जानकारी हम आपके यहां पर निम्नलिखित तरीके से देने वाले हैं.

Document

  1. हालांकि भारत से लेकर नेपाल तक एमबीबीएस प्रवेश प्रक्रिया सितंबर के महीने में ही शुरू होती है.
  2. नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए लगभग आपको 60 दिन पहले ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देनी है तभी जाकर आप नेपाल के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में जुड़ पाएंगे.
  3. सबसे पहले आपको नेपाल के एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करना है और उसे सही एवं सुनिश्चित जानकारी देकर भरना है.
  4. आवेदन पत्र को भरने के पश्चात आवश्यक दस्तावेज को जमा करना है.
  5. नेपाल के एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए शुल्क का भुगतान करना है जैसे ही आप शुल्क का भुगतान कर देते हैं प्रवेश के लिए कॉलेज में आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी.
  6. जब तक कॉलेज में आवेदन के लिए कार्रवाई चल रही है तब तक आप एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए अन्य सारी तैयारी कर ले.

(सरकार द्वारा जारी किया गया है कि भारतीय छात्रों को नेपाल में अध्ययन के लिए जाने पर पासपोर्ट वीजा की आवश्यकता नहीं है.)

Nepal MBBS for Syllabus

भारत के बहुत से छात्र जो कि नेपाल में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज उन सभी विद्यार्थियों के लिए यहां पर नेपाल के एमबीबीएस कॉलेज का सिलेबस दिया जा रहा है जिसके माध्यम से आप आसानी से नेपाल के एमबीबीएस कॉलेज का सिलेबस जानकार पढ़ाई कर सकते हैं.

YearSemestersSubjects Covered
1stप्रथम-द्वितीय सेमेस्टर।क्लिनिकल एक्सपोज़र, संचार कौशल, एकीकृत बुनियादी चिकित्सा विज्ञान, सामुदायिक चिकित्सा
2ndतीसरा-चौथा सेमेस्टर।इंटीग्रेटेड बेसिक मेडिकल साइंस क्लिनिकल एक्सपोजर और संचार कौशल
4th7वाँ -8वाँ सेमेस्टर।नैदानिक विषय
3rd5वां – 6वां सेमेस्टर।सर्जरी, आंतरिक चिकित्सा, स्त्री रोग, फोरेंसिक चिकित्सा के अनुशासन, प्रसूति और बाल चिकित्सा, सामुदायिक चिकित्सा (एप्लाइड महामारी विज्ञान, पारिवारिक स्वास्थ्य व्यायाम)

नेपाल के NMC द्वारा देश एवं दुनिया की रैंकिंग चिकित्सा विश्वविद्यालय

हमारे द्वारा दी गई तालिका में आपको नेपाल के NMC द्वारा दी गई पेशकश यानी कि देश एवं दुनिया की रैंकिंग चिकित्सक विश्वविद्यालय में कितनी है इसके बारे में जानकारी दी गई है अगर आप नेपाल में स्थित विश्वविद्यालय की देश रैंकिंग एवं दुनिया की रैंकिंग जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई तालिका को अवश्य पढ़े.

doctor

विश्वविद्यालय का नामउत्तीर्ण%देश रैंकिंगदुनिया में रैंकिंग
लुंबिनी मेडिकल कॉलेज पाल्पा60.00%2020764
मेडिकल साइंस कॉलेज, भरतपुर17.82%1819474
महराजगंज में मेडिसिन संस्थान (आईओएम)।24.36%155639
मणिपाल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस, पोखरा28.57%1213972
नोबेल मेडिकल कॉलेज, विराटनगर21.38%3524963
नेशनल मेडिकल कॉलेज, बीरगंज14.27%2321996
नेपाली सेना स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान0.00%913213
नेपालगंज मेडिकल कॉलेज, नेपालगंज23.93%1718140
नेपाल मेडिकल कॉलेज, काठमांडू9.52%1013461
जानकी मेडिकल कॉलेज, जनकपुर19.51%1311278
चितवन मेडिकल कॉलेज, भरतपुर0.00%2921329
गंडकी मेडिकल कॉलेज, पोखरा66.67%2221548
केआईएसटी मेडिकल कॉलेज पाटन0.00%2522450
काठमांडू यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज0.00%3020161
काठमांडू मेडिकल कॉलेज, काठमांडू11.51%33302

नेपाल में चिकित्सा विश्वविद्यालयों की मान्यता

आप में से बहुत से ऐसे छात्र हैं जो कि नेपाल में चिकित्सक विद्यालय मान्यता प्राप्त कॉलेज की खोज में है तो आज हम आपके यहां पर नेपाल के कुछ ऐसे चिकित्सक विद्यालयों के बारे में बताने वाले हैं जो की मान्यता प्राप्त है.

1. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC)
2. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
3. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO)

विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए विकल्प

यहां पर आपको विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए विभिन्न प्रकार के कॉलेज का विकल्प दिया जा रहा है और इसी प्रकार विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए कॉलेज में लगने वाली लागत क्या है इसकी जानकारी भी दी गई है अगर आप हमारे द्वारा दी गई तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं तो आपको इसमें कॉलेज एवं उनकी फीस के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी.

doctor

CountryAverage Tuition Fees (INR)
MBBS in Uzbekistan15 लाख से 20 लाख
MBBS in Russia12 लाख से 40 लाख
MBBS in Philippines22 लाख से 40 लाख
MBBS in Malaysia25 लाख से 80 लाख
MBBS in Kyrgyzstan13 लाख से 20 लाख
MBBS in Kazakhstan15 लाख से 22 लाख
MBBS in Georgia30 लाख से 40 लाख
MBBS in Egypt30 लाख से 35 लाख
MBBS in Bangladesh23 लाख से 40 लाख
MBBS in Armenia15 लाख से 20 लाख

FAQ: mbbs in nepal fees

नेपाल में पढ़ाई का खर्च कितना है?

आप में से बहुत से विद्यार्थी हैं जो कि इस बात की जानकारी चाहते हैं कि नेपाल में पढ़ाई के लिए कितना खर्च लगता है नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए तकरीबन 35 लख रुपए तक का खर्च लगता है.

नेपाल में MBBS के लिए कौन-सी प्रवेश परीक्षाएँ जरूरी हैं?

नेपाल से लेकर अन्य देशों में भी एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है उसी प्रकार नेपाल में भी एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा शिक्षा मंत्री द्वारा लागू की गई है.

नेपाल में MBBS में दाखिले के लिए कौन-सा ग्रेड जरूरी है?

छात्रों को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ड करनाअनिवार्य है 12वीं कक्षा में आपको भौतिक रसायन और जीव विज्ञान से परीक्षा उत्तीर्ण करनी है सभी विषयों में लगभग आपको D+ ग्रेड लानाअनिवार्य है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से mbbs in nepal fees के बारे में जानकारी दी अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको एमबीबीएस नेपाल कॉलेज की फीस एवं नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए किस प्रकार आवेदन करें इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त हो गई होगी, दी गई जानकारी से आप नेपाल में बहुत ही आसानी से एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यहां पर हमने आपको कॉलेज की लिस्ट एवं फीस की जानकारी भी दी है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment