यूक्रेन मेडिकल यूनिवर्सिटी फीस की लिस्ट – प्रवेश एवं पात्रता | ukraine medical university fees

ukraine medical university fees | यूक्रेन मेडिकल यूनिवर्सिटी फीस : भारत के उन नागरिकों को हम अपने इस लेख के माध्यम से सूचित करना चाहेंगे कि अगर वह यूक्रेन में एमबीबीएस करने के लिए इच्छुक है तो वह सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के समय में भारत के किसी भी मेडिकल विश्वविद्यालय में प्रवेश ले पाना बहुत ही कठिन हो गया है जिसके कारण कई छात्रों का दिल टूट जाता है.

अच्छी खबर यह है कि छात्र अब प्रतिष्ठित एमबीबीएस डिग्री के लिए अन्य देश या फिर यूक्रेन जैसे देश में एडमिशन ले सकता है जिस प्रकार भारत में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए पैसा लगाया जाता है उसी प्रकार अन्य देशों में भी एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए पैसा लगता है बाकी कुछ खर्चे हैं जो की पासपोर्ट वीजा जैसी चीजों में लगते हैं.

यूक्रेन में एमबीबीएस प्रवेश प्रक्रिया,
ukraine medical university fees,
यूक्रेन मेडिकल यूनिवर्सिटी फीस,
ukraine medical college fees in rupees,
ukraine medical school fees,
ukraine me medical college fees,
ukraine private medical college fees,
is ukraine is best for mbbs,
ukraine medical college fees in indian rupees,
यूक्रेन मेडिकल कॉलेज फीस,
यूक्रेन मेडिकल छात्र,
यूक्रेन मेडिकल स्टूडेंट्स,
यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है,

अगर आप बाहर जाकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो विदेशी विश्वविद्यालय का विकल्प चुन सकते हैं हालांकि आज हम आपको यहां पर ukraine medical university के बारे में जानकारी देने वाले हैं यूक्रेन में ऐसे बहुत से शानदार विश्वविद्यालय हैं जो की उचित पाठ्यक्रम एवं चिकित्सा संस्थान विषय के गहन ज्ञान वाले अनुभवी प्रोफेसर को नियुक्त करते हैं.

अगर आप भी इन कॉलेज में जाकर अधिक ज्ञान एवं अनुभव वाले प्रोफेसर से अनुभव लेकर एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए इस लेख ukraine medical university fees को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़े और अनुभव लेकर एमबीबीएस डॉक्टर बने.

Important information for MBBS in Ukraine

यूक्रेन के एमबीबीएस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको हमारे द्वारा दी गई आवश्यक जानकारी को पढ़ना होगा और उसी के अनुसार एडमिशन के लिए अप्लाई करना है.

doctor

शिक्षण का माध्यमअंग्रेजी और रूसी
यूक्रेन में रहने की लागत150 से 200 USD प्रति माह
प्रोसेसिंग समय60 से 90 दिन
प्रवेशसितम्बर
न्यूनतम प्रतिशतपीसीबी में सामान्य के लिए 50%, SC/ST और रिजर्व श्रेणियों के लिए 40%, NEET उत्तीर्ण
न्यूनतम ट्यूशन फीसप्रति वर्ष 4500 USD
जलवायुठंडा और मध्यम
चिकित्सा विश्वविद्यालयों की मान्यताNMC, WHO, FAIMER, Ministry of Education Ukraine.
MBBS University Recommended by Eklavya OverseasBogomolets National Medical University, Ivano-Frankivsk National Medical University
IELTS/TOEFLआवश्यक नहीं
अवधि5+1 वर्ष
अधिकतम ट्यूशन फीस7500 USD per year

यूक्रेन में चिकित्सा विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रम

यद्यपि आप में से कोई भी उम्मीदवार यूक्रेन में चिकित्सक विद्यालय में एडमिशन लेना चाहता है और उसे इस बात की जानकारी चाहिए कि यूक्रेन के चिकित्सक विद्यालय में कौन सी डिग्री कितने ईयर की होती है तो आज हमने आपको सूची के माध्यम से बताया है कि कौन सी डिग्री कितने ईयर की होती है.

CourseTotal years
Pharmacy (Bachelor)4 Years
Nursing (Bachelor)4 Years
MBBS (Bachelor)6 Years
Dentistry (Bachelor)5 Years

यूक्रेन में एमबीबीएस प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज़

अन्य कॉलेजों के मुताबिका यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी क्योंकि भारत देश के मुकाबले अन्य देशों में एमबीबीएस प्रवेश के लिए अलग-अलग दस्तावेज की आवश्यकता होती है इसकी सूची हमने आपको निम्नलिखित तरीके से दी है.

  1. बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट.
  2. मान्य पासपोर्ट।
  3. विद्यार्थी का वीजा।
  4. जन्म प्रमाणपत्र।
  5. Migration certificate.
  6. अभिभावक के बैंक विवरण.
  7. प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय से एक proposal letter आवश्यक है।
  8. NEET मार्कशीट.
  9. पासपोर्ट साइज फोटो.
  10. मेडिकल रिपोर्ट।

यूक्रेन में एमबीबीएस के लिए पात्रता मानदंड

यद्यपि आप में से कोई भी उम्मीदवार मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन जाना चाहता है तो उसे उम्मीदवार को यूक्रेन जाने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं की आवश्यकता होगी जो कि इस प्रकार है :

Document

  1. यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट की परीक्षा (प्रवेश परीक्षा) पास करना अनिवार्य है.
  2. यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 12वीं कक्षा बोर्ड विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों से 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
  3. एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष की होनी चाहिए.
  4. यूक्रेन में एमबीबीएस की पढाई के लिए OBC/SC/ST आदि कैटिगरी वाले उम्मीदवारों मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक रसायन एवं जीव विज्ञान और अंग्रेजी 40% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है.
  5. जो उम्मीदवार अंतरराष्ट्रीय हैं उनके पास वीजा एवं पासपोर्ट होना अनिवार्य है.

यूक्रेन में एमबीबीएस प्रवेश प्रक्रिया

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रवेश लेना आसान नहीं है क्योंकि आज के समय में किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले नीट की परीक्षा ली जाती है अगर आप उसमें पास होते हैं तभी आपको उस कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है. विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया निम्नलिखित दी गई है :

  1. यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए इच्छुक छात्रों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाती है
  2. यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची पंजीकरण प्रक्रिया एवं दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया बताई गई है
  3. यूक्रेन के कॉलेज में प्रवेश के लिए लगभग 10 दिवस लगते हैं उसके पश्चात उन्हें 10 दिनों के भीतर प्रवेश पत्र प्राप्त हो जाता है.
  4. यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए छात्रों को वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी करनी है.
  5. उम्मीदवार को 15 से 20 दिनों के अंदर निमंत्रण पत्र भी प्राप्त हो जाएगा.

ukraine medical university fees | यूक्रेन मेडिकल यूनिवर्सिटी फीस

अब किसी भी उम्मीदवार का सपना अधूरा नहीं रहेगा जिन भी उम्मीदवारों ने Medical में जाने का सपना सजाया है उन सब का सपना अवश्य पूरा होगा सपना पूरा करने के लिए आपको ukraine जाना होगा.

money

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी में ली जाने वाली सालाना फीस 6000 से 7000 $ होती है यानी सालाना यूनिवर्सिटी की ट्यूशन फीस लगभग 5000 $ होगी है. इसके पश्चात अगर आप यूक्रेन के किसी भी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं तो आपको लगभग $1000 प्रति वर्ष का खर्च देना होगा.

कुछ इस प्रकार हमने आपको Year by Year बताया है Hostel और Tuition की Fees भी बताइए जिसकी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात सकें के किसी भी मेडिकल यूनिवर्सिटी में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं.

अगर उम्मीदवार के पास कम पैसे हैं ओवर यूक्रेन के कॉलेज में जाकर प्रिंसिपल से बात कर पैसे को कुछ टाइम बाद भी जमा कर सकता है.

Name of the UniversityHostel Fees / Year (Rs.)Tuition Fees / Year (Rs.)
Zaporozhye State Medical Universityरु. 63,000रु. 3,15,000
Vinnitsa National Medical Universityरु. 56,000रु. 3,50,000
V.N. Karazin Kharkiv National Universityरु. 70,000रु. 3,50,000
Ternopil State Universityरु. 84,000रु. 5,25,000
Taras Shevchenko National Universityरु. 70,000रु. 5,25,000
Sumy State Universityरु. 84,000रु. 3,50,000
Lviv National Medical Universityरु. 70,000रु. 5,25,000
Kyiv Medical University of UAFMरु. 70,000रु. 4,41,000
Kharkiv National Medical Universityरु. 70,000रु. 3,85,000
Kharkiv International Medical Universityरु. 91,000रु. 2,80,000
Ivano-Frankivsk National Medical Universityरु. 70,000रु. 2,80,000
Dnipropetrovsk State Medical Academyरु. 1,05,000रु. 3,15,000
Bukovinian state medical Universityरु. 35,000रु. 2,73,000
Bogomolets National Medical Universityरु. 75,000रु. 3,15,000
Black Sea National Medical Universityरु. 84,000रु. 2,94,000

Top Medical Universities in Ukraine

दोस्तों आज हमने आपके सपने को पूरा करने के लिए बुकिंग के टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी की लिस्ट और उसका पूरा बायोडाटा देने का प्रयास किया है अगर आप इसे पढ़ते हैं तो आपको इसमें यूक्रेन की मेडिकल कॉलेज की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

हमारे द्वारा बताए गए step follow करने के पश्चात आप यूक्रेन के किसी भी टॉप मेडिकल कॉलेज में आसानी से प्रवेश ले सकते हैं.

1. Ivano-Frankivsk National Medical University

यूक्रेन का इंटरनेशनल विश्वविद्यालय जिसे Ivano-Frankivsk National Medical University के नाम से जाना जाता है इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1945 में हुई थी जो कि आज के समय में अधिक प्रसिद्ध है अगर आप में से कोई भी व्यक्ति इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी के साथ कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकता है.

Universities

स्थापित वर्ष1918
मान्यताNMC, WHO, AMEE, EMSA, FAIMER
पाठ्यक्रम की अवधि5+1 Year
पात्रता मापदंड10+2 with 50% of marks, NEET
अध्ययन की भाषाEnglish
आवेदन करने की अंतिम तिथि1st Nov. 2024

2. Taras Shevchenko National University

1834 के अस्तित्व में आया हुआ यह Taras Shevchenko National University कॉलेज जो की ज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने के लिए पूरे यूक्रेन में जाना जाता है यूक्रेन के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल यूनिवर्सिटी में से एक है यह विश्वविद्यालय अपनी उन्नति शिक्षा एवं प्रगति सोच का एक अकेला मालिक है जो कि पूरे यूक्रेन में जाना जाता है.

स्थापित वर्ष1918
मान्यताNMC, WHO, AMEE, EMSA, FAIMER
पाठ्यक्रम की अवधि5+1 वर्ष
पात्रता मापदंड50% अंकों के साथ 10+2, NEET
अध्ययन की भाषाअंग्रेज़ी
आवेदन करने की अंतिम तिथि1 नवंबर 2024

3. Zaporozhye State Medical University

ZSMU or Zaporozhye State Medical University जो कि भारत से लेकर अन्य देश में प्रसिद्ध है दुनिया भर के छात्र-छात्रा मेडिकल के क्षेत्र में सही प्रदर्शन करने के लिए इस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं इस कॉलेज की स्थापना 1903 में हुई थी विश्वविद्यालय में आपको सामान्य चिकित्सक दंत चिकित्सक बाल चिकित्सा आदि फार्मेसी के लिए बेहतर विश्वविद्यालय मिल सकता है.

अगर आप इस कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको अनुभवी शिक्षक एवं एक अच्छी टीम प्रदान की जाएगी जिसके द्वारा आप विश्वविद्यालय में सही प्रदर्शन कर सकते हैं इस कॉलेज में आपको खेल का मैदान एवं पढ़ाई के लिए एक सही कक्षा दिया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई सारणी को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

स्थापित वर्ष1903
मान्यताNMC, WHO, AMEE, EMSA, FAIMER
पाठ्यक्रम की अवधि5+1 वर्ष
पात्रता मापदंड10+2 with 50% of marks, NEET
अध्ययन की भाषाअंग्रेज़ी
आवेदन करने की अंतिम तिथि1 नवंबर 2024

4. Lviv National Medical University

अगर यूक्रेन के सबसे पुराने मेडिकल विश्वविद्यालय की बात की जाए तो वहां पर एक ऐसी Lviv National Medical University है जो की 1784 में आई थी यूक्रेन के इस पुराने सरकारी मेडिकल विश्वविद्यालय में 140 से अधिक कर्मचारी करते हैं और उन सभी कर्मचारियों के पास चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने का अनुभव भी है.

यूक्रेन के सबसे पुराने और प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में से एक जो की 91 ग पाठ्यक्रम प्रेस करने वाला एकमात्र विश्वविद्यालय है जो की यूक्रेन में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी अधिक प्रसिद्ध है इस कॉलेज में मेडिकल की डिग्री 5 + 1 वर्ष की होती है अगर योग्यता की बात की जाए तो इसमें आपको 50% अंक के साथ-साथ 10 + 2 नीट परीक्षा भी पास करना अनिवार्य होता है.

5. Bogomolets National Medical University

यूक्रेन के टॉप मेडिकल कॉलेज में से एक Bogomolets National Medical University जोकि 1860 के अंतराल अस्तित्व में आया था यह यूक्रेन का विशाल कॉलेज है इस कॉलेज की खास बात यह है कि यह पिरामिड न्यूरॉन्स की खोज के लिए जाना जाता है अगर आप इस कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई के लिए जाते हैं तो यहां पर आपको कोर्स की अवधि लगभग 5 से 6 वर्ष के लिए दी जाती है अगर योग्यताओं की बात की जाए तो यहां पर आपको 50% अंक के साथ 10 + 2 नीट परीक्षा पास करनी होगी. इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको इंग्लिश भाषा से परिपूर्ण रहना है.

अब अगर आप इस कॉलेज के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस कॉलेज में 1200 से अधिक शैक्षिक कर्मचारी शामिल है इस कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आपको अंग्रेजी यू कैन आई और रूसी भाषा के तीन मध्य आना अनिवार्य है है अगर आपको यह तीन भाषण नहीं आती है तो आपको कॉलेज में जाकर या तीनों भाषाए अपनानी पड़ेगी.

Medical Universities in Ukraine

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए आपको किन-किन कॉलेज की सुविधा मिल सकती है इसकी लिस्ट हमने आपको नीचे सारणी के माध्यम से दी है उसे सारणी में आपको यू कैन के सभी मेडिकल यूनिवर्सिटी के नाम दिए हैं जिनको गूगल द्वारा सर्च करके उनकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना एवं उसी के अनुसार कॉलेज में प्रवेश लेना आसान हो सकता है.

doctor

हालांकि हमने आपको सारणी में दिए हुए नाम के बारे में कुछ जानकारी विस्तार पूर्वक बताई है जो कि यूक्रेन के टॉप कॉलेज में से एक है.

kram sankhyaMedical Universities in Ukraine
1Sumy State University
2Bogomolets National Medical University
3Zaporozhye State Medical University
4Black Sea National Medical University
5Ukrainian Medical Academy
6Donetsk National Medical University
7Kharkiv National Medical University
8V.N. Karazin Kharkiv National University
9Vinnitsa National Medical University
10Dnipropetrovsk State Medical Academy
11Odessa National Medical University
12Ivano-Frankivsk Medical University
13Ternopil National Medical University
14Taras Shevchenko National University
15Lviv National Medical University
16Uzhhorod National University

FAQ : ukraine medical university fees

यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है?

अगर आप यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए कितना खर्च लगता है इसकी जानकारी चाहते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारत के निजी मेडिकल कॉलेज के मुताबिक यूक्रेन के किसी भी मेडिकल कॉलेज में कोर्स की फीस बहुत कम है यूक्रेन में 6 साल के लिए एमबीबीएस की शिक्षा की कुल लागत लगभग 16.25 लाख के आसपास लगती है.

क्या यूक्रेन एमबीबीएस भारत में मान्य है?

अगर आप इस बात की जानकारी चाहते हैं कि यूक्रेन में एमबीबीएस भारत में मान्य है या नहीं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एमबीबीएस की पढ़ाई भारत में मान्य है.

एमबीबीएस के लिए यूक्रेन सर्वश्रेष्ठ क्यों है?

क्या आप भी जानना चाहते हैं यूक्रेन एमबीबीएस की पढ़ाई के सर्वश्रेष्ठ क्यों है यूक्रेन के विश्वविद्यालयों में UK, US, Canada, Australia आदि जैसे अन्य देशों में वहां की गुणवत्ता एवं शिक्षा प्रदान बराबर है. अन्य देशों के मुकाबले यूक्रेन में एमबीबीएस बहुत ही सस्ता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसे कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से ukraine medical university fees के बारे में जानकारी दी और उसी के साथ हमने आपको यूक्रेन के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कैसे लेना है उसकी पूरी प्रक्रिया भी बताइए है अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है.

तो आपको इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी और हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप यूक्रेन के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे और आपके लिए यह जानकारी उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment