पीएचडी के लिए कैसे अप्लाई करें ? योग्यता ,सिलेबस ,फीस और यूनिवर्सिटी | phd ke liye kaise apply kare ?

phd ke liye kaise apply kare ? | पीएचडी के लिए कैसे अप्लाई करें : 12वीं पश्चात b.a, MBA करने के बाद हर विद्यार्थी यही सोचता है कि क्यों ना PhD कर लिया जाए क्योंकी PhD भारत की सबसे उच्च डिग्री में से एक है और phd करने वाले विद्यार्थी प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लेखक आदि बनते हैं जिनकी सैलरी भी अच्छी खासी होती है.

पीएचडी करने का मतलब होता है कि किसी एक विषय में बहुत ही गहन अध्ययन करना यानी की किसी एक विषय पर अपनी पूरी पकड़ जमा लेना PhD का कोर्स आमतौर पर 4 साल से 6 साल का होता है जिसमें आपको कोई एक विशेष विषय का चयन करना होता है दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप phd ke liye kaise apply kare.

phd ke liye kaise apply kare, phd kaise kare in hindi, phd कैसे करे, phd ke liye qualification, phd kaise kare, phd करने के लिए योग्यता, phd ke liye qualification in hindi, PhD क्या है PhD kya hai ?, PhD में अप्लाई करने की योग्यता क्या है, PhD mein apply  karne ki yogyata kya hai , PhD के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें , PhD ke liye online apply kaise karen, पीएचडी करने के लिए शैक्षिक योग्यता ,  PhD karne ke liye shaikshik yogyata, पीएचडी करने के लिए सिलेबस ,  PhD karne ke liye syllabus, पीएचडी करने के बाद क्या कर सकते हैं और कितनी सैलरी मिलती है, PhD karne ke bad kya kar sakte hain aur Kitni salary milti hai , पीएचडी करने के लिए कितनी फीस देनी होती है , PhD karne ke liye Kitni fees Deni hoti hai , पीएचडी करने के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी , phd karne ke liye duniya ki top university, पीएचडी करने के लिए टॉप इंडियन यूनिवर्सिटी ,  PhD karne ke liye top Indian University, PhD करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम ,  PhD karne ke liye entrance exam, PhD के लिए टॉप स्कॉलरशिप ,  PhD ke liye top scholarship,

PhD क्या है ? | PhD kya hai ?

PhD 4 से 6 साल का एक भारतीय कोर्स होता है जिसे करने के बाद विद्यार्थियों के नाम के पहले डॉ लग जाता है PhD का मतलब होता है कि किसी एक विषय में अच्छी पकड़ हासिल करना आमतौर पर विद्यार्थियों का सपना phd करने के बाद प्रोफेसर बनना होता है इसका फुल फॉर्म Doctor of Philosophy होता है PhD को आप डॉक्टरेट भी कह सकते हैं इसमें आपको आपकी पसंद के विषय के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है और उसपर लिखना भी सिखाया जाता है।

यह भी पढ़े : 

PhD में अप्लाई करने की योग्यता क्या है ? | PhD mein apply  karne ki yogyata kya hai ?

नीचे हमने आपको बताया है की phd में अप्लाई करने के लिए विद्यार्थी की योग्यता क्या होती है पूरी जानकारी के लिए नीचे के लेख को पढ़ें।

1. 1 से 12वीं पास हो

यदि आप PhD करना चाहते हैं और उसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा पूरी होनी चाहिए और आपके पास सभी कक्षाओं का रिजल्ट भी होना चाहिए।

2. बैचलर की डिग्री

किसी भी एक विषय में आपको बैचलर की डिग्री प्राप्त करनी होगी वह विषय आपकी पसंद की हो सकती है आप अपने अनुसार विषय का चयन कर सकते हैं।

3. मास्टर की डिग्री

इसके बाद आपको मास्टर की डिग्री में 50% से 55% तक अंक लाने होंगे यदि आपने मास्टर की डिग्री नहीं की है तो आप phd के लिए योग्य नहीं है अर्थात पीएचडी करने के लिए मास्टर की डिग्री का होना बहुत ही अनिवार्य है।

ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verification

4. एंट्रेंस एग्जाम पास करें

अब आपको एक इंटरेस्ट एग्जाम भी पास करना होगा यह एग्जाम आप UGC-NET, JRF-GATE, TIFR या फिर आप चाहे तो स्टेट लेवल में भी दे सकते हैं इस एग्जाम में पास होना बहुत ही अनिवार्य है तभी आप पीएचडी कर सकते हैं

5. फॉर्म अप्लाई करें

इन सभी परीक्षाओं को पास करने के बाद आप पीएचडी करने के पूरी तरह से योग्य हो जाते हैं और अब आप किसी भी एक विषय का चयन करके एचडी में अप्लाई कर सकते हैं नीचे हमने आपको अप्लाई करने के प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी है।

पीएचडी के लिए कैसे अप्लाई करें ? | PhD ke liye kaise apply kare ?

दोस्तों ऊपर हमने जाना कि आप पीएचडी करने के योग्य कैसे हो सकते हैं इसके बाद अब हम जानेंगे कि अप्लाई करने का प्रोसेस क्या होता है? अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए नीचे के लेख को पढ़ें।

1. विषय का चयन करें

सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि आप सबसे पहले अपनी पसंदीदा विषय का चयन करें विषय का चयन करने के समय आप इस बात का ध्यान रखें की उस विषय का चयन करें जिस विषय को पढ़ना और लिखना आपको अच्छा लगता हो ताकि जब आप phd करें तो आपको पढ़ाई का स्ट्रेस ना हो और आप अपनी पसंद की विषय के बारे में जान पाए इससे आप परीक्षा में अच्छे अंकों से पास हो सकते हैं।

2. विश्वविद्यालय का चयन करें

अब आपको किसी एक विश्वविद्यालय का चयन करना है जिसमें आप PhD करेंगे विश्वविद्यालय का चयन करने के वक्त इस बात का ध्यान रखें की उस विश्वविद्यालय का चयन करें जिसमें अब तक अधिकतर विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों से PhD पास की हो और विश्वविद्यालय की पीएचडी कराने की सुविधा के बारे में भी अधिक जानकारी प्राप्त करें।

Kanpur university

3. आवेदन करें

अब आपको पीएचडी करने के लिए अपने पसंदीदा विश्वविद्यालय में आवेदन करना है आप चाहे तो ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन फॉर्म भरने से पहले उस विश्वविद्यालय द्वारा ली जाने वाली शर्तें और उनकी सुविधाओं के बारे में पढ़ें।

4. दस्तावेज जमा करें

आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो बताते हैं कि आप पीएचडी करने के योग्य हैं या फिर नहीं। नीचे हमने आपको कुछ सामान्य दस्तावेजों के बारे में बताया है बाकी प्रत्येक विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों से अलग-अलग दस्तावेजों की मांग कर सकते हैं इसीलिए आपको अपने द्वारा चयन किए गए विश्वविद्यालय से बात करनी चाहिए और आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानना चाहिए।

112वीं, स्नातक और मास्टर की डिग्री
2IELTS/ TOEFL स्कोर (यह अंग्रेजी विषय में आपकी पकड़ बताता है)
3लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन या LORs
4स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस ( यह आपके व्यक्तित्व को बताती है)
5अपडेटेड प्रोफेशनल रिज्यूमे
6अंग्रेजी में निबंध

5. परीक्षा और इंटरव्यू दे

भारत में ऐसे बहुत से विश्वविद्यालय हैं जो PhD करने वाले विद्यार्थियों से पहले परीक्षा लेती है ताकि वह जान पाए कि जो विद्यार्थी फॉर्म भर रहा है वह पीएचडी करने के योग्य है या फिर नहीं। परीक्षा में आपसे आपके द्वारा चयन किए गए विषय के ही प्रश्न आएंगे और उसमें आपको उस विषय में कितनी समझ है.

इसके बारे में अपनी योग्यता बतानी होती हैं इसके अलावा आपसे इंटरव्यू की भी मांग की जा सकती है इंटरव्यू में भी आपको वही करना होता है जो आप परीक्षा में करते हैं यानी की पसंदीदा विषय के बारे में अपने ज्ञान की परीक्षा देना।

6. परिणाम निकलने की प्रतीक्षा करें

यह सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब आपको सिर्फ परिणाम निकलने की ही प्रतीक्षा करनी है परिणाम पत्र आमतौर पर कुछ महीनो के भीतर ही निकाल दिया जाता है यह सरकारी कार्य होता है इसीलिए इसमें देरी भी हो सकती है परिणाम पत्र निकालने के बाद आप देख सकते हैं कि आपने कितने अंक हासिल किए और आप पीएचडी की पढ़ाई करने के योग्य है कि नहीं।

यह भी पढ़े : 

PhD के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? | PhD ke liye online apply kaise karen ?

  1. यदि आप पीएचडी करने के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करना चाहते हैं तो यह कैसे होता है? इसके बारे में नीचे को विस्तार से जानकारी दी है.
  2. सबसे पहले आपने जिस यूनिवर्सिटी का चयन किया है उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त कर लेना है.
  4. उसके बाद साइन अप करना है साइन अप करने के बाद आपने जो भी कोर्स लिया है उन्हें चुनना है.
  5. उसके बाद आपकी जो भी योग्यता है आदि के साथ सही-सही आवेदन फॉर्म भरना है.
  6. आवेदन फॉर्म भरने के बाद जो भी शुल्क हो शुल्क को जमा कर देना है.
  7. उसके बाद आपको देखना है कि यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा होती है या फिर नहीं. यदि परीक्षा होती है तो आपको परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना है और परीक्षा देकर काउंसलिंग की प्रतीक्षा करनी है.

पीएचडी करने के लिए शैक्षिक योग्यता | PhD karne ke liye shaikshik yogyata

  1. उम्मीदवार को 12वीं कक्षा और ग्रेजुएट पास होना चाहिए.
  2. पीएचडी करने के लिए नेट की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
  3. पोस्ट ग्रेजुएट में विद्यार्थी के कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
  4. पीएचडी करने वाले विषय में पोस्ट ग्रेजुएट पास की डिग्री होना चाहिए.

PhD Kaise Kare

पीएचडी करने के लिए सिलेबस | PhD karne ke liye syllabus

यदि आपकी पीएचडी करना चाहते हैं तो आपको जानना जरूरी है कि पीएचडी में प्रवेश के लिए दो परीक्षा होते हैं प्रत्येक परीक्षा में 50 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको एक अंक मिलते हैं और परीक्षा का समय 3 घंटा होता है नीचे हमें आपको पीएचडी प्रवेश के लिए जो भी सिलेबस होता है उसके बारे में जानकारी दी है.

पेपर 1

1सूचना और संचार प्रौद्योगिकी
2संचार
3शिक्षण योग्यता
4तार्किक विचार
5गणितीय
6आंकड़ा निर्वचन
7अनुसंधान योग्यता
8Reading Comprehension

पेपर 2

पेपर 2 में वह विषय शामिल होते हैं जिस विषय का चयन अपने पीएचडी करने के लिए किया होता है इस विषय के अनुसार आपसे 50 प्रश्न पूछे जाते हैं.

1. इतिहास लेखन

1सबाल्टर्न पढ़ाई
2मध्यकालीन भारतीय इतिहासलेखन
3प्राचीन भारतीय ऐतिहासिकता
4निष्पक्षता और व्याख्या
5आधुनिक भारतीय ऐतिहासिकता

2. प्राचीन भारत

1सिंधु घाटी सभ्यता
4सामाजिक व्यवस्था
2प्राचीन भारत की राजनीति
3प्राचीन भारत की अर्थव्यवस्था
5धार्मिक परंपराएं

3. मध्यकालीन भारत

1समाज और अर्थव्यवस्था
2मध्यकालीन भारत में राजनीति
3भारतीय सामंतवाद
4भक्ति और सूफी आंदोलन
518 वीं शताब्दी बहस

4. आधुनिक भारत

1सामाजिक और बौद्धिक सुधार आंदोलन
2राष्ट्रीय आंदोलन
3गांधी और गांधीवादी विचारधारा
4औपनिवेशिक नियम का आर्थिक प्रभाव
51857 का विद्रोह

 

पीएचडी करने के बाद क्या कर सकते हैं और कितनी सैलरी मिलती है ? | PhD karne ke bad kya kar sakte hain aur Kitni salary milti hai ?

note

पदसालाना सैलरी GBPसालाना सैलरी
लॉयर£70,321INR 2,00,000 – 13,00,000
रिसर्चर£40,432INR 3,00,000 – 12,00,000
राइटर£27,971INR 2,00,000 – 13,00,000
मैनेजर£54,488INR 4,00,000 – 12,00,000
बैंक इन्वेस्टर£48,817INR 2,00,000 – 8,00,000
प्रोफेस्सर£75115INR 10,00,000 – 14,00,000
इंजीनियर£40,583INR 3,00,000 – 15,00,000
असिस्टेंट प्रोफेस्सर£59,199INR 4,00,000 – 11,00,000

पीएचडी करने के लिए कितनी फीस देनी होती है ? | PhD karne ke liye Kitni fees Deni hoti hai ?

यदि आप सरकारी कॉलेज में पीएचडी की पढ़ाई करते हैं तो आपकी फीस लगभग ₹20000 से ₹60000 तक हो सकती है जबकि यही फीस प्राइवेट कॉलेज में 30000 से डेढ़ लाख रुपए तक जाती है. नीचे हमने आपको लिस्ट के माध्यम से फीस के बारे में जानकारी दी है.

11 University of Delhi – Around ₹10,000
22 IIT Madras – Around ₹20,000
33 IIT Bombay (IIT B) – Around ₹60,000
44 IIT Delhi – Around ₹45,000
55 IIT Kanpur – Around ₹65,000

पीएचडी करने के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी | phd karne ke liye duniya ki top university

ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verification

यूनिवर्सिटीQS World Ranking
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी5
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी3
येल यूनिवर्सिटी14
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लंदन16
यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो10
यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया13
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो26
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, बर्कले7
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया30
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज3
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्ड2
मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT)1
प्रिंसटोन यूनिवर्सिटी20
ड्यूक यूनिवर्सिटी52
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी25
कोलंबिया यूनिवर्सिटी19
कॉर्नेल यूनिवर्सिटी19
कैलिफ़ोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी6
इम्पेरिल कॉलेज लंदन7
ETH जुरिच14

पीएचडी करने के लिए टॉप इंडियन यूनिवर्सिटी | PhD karne ke liye top Indian University

1महाऋषि दयानन्द यूनिवर्सिटी
2बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
3बनस्थली विद्यापीठ
4दिल्ली विश्वविद्यालय
5डॉ बी.आर.आंबेडकर यूनिवर्सिटी ऑफ़ सोशल साइंस
6जैन यूनिवर्सिटी
7गुरु घासीदास विश्वविद्यालय
8एडम्स यूनिवर्सिटी
9अलाहबाद स्टेट यूनिवर्सिटी
10अरुणाचल यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टडीज़
11अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
2JNU, दिल्ली

PhD करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम | PhD karne ke liye entrance exam

दोस्तों नीचे हमने आपको पीएचडी करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट दे दी हैं.

PhD Kaise Kare

1UGC NET
2UGC JRF
3TISS – RAT
4JNU Entrance Examination
5IIT JAM
6ICMR
7DUET
8CSIR – UGC NET
9BHU RET
10AIIMS PhD Entrance Exam

PhD के लिए टॉप स्कॉलरशिप | PhD ke liye top scholarship

स्कॉलरशिपइंस्टिट्यूट
Vision India Foundation (VIF) FellowshipVision India Foundation (VIF)
Swiss Government Excellence Scholarships for Foreign StudentsSwiss Government
Swami Vivekananda Single Child Scholarship for Research in Social ScienceUGC
SAARC Agricultural Ph.D. ScholarshipsSAAR Agricultural Center
Rosa Luxemburg Stiftung Scholarships for International StudentsRosa Luxemburg Stiftung
Prime Minister’s Research Fellowship (PMRF)MHRD, Government of India
Oxford-Weidenfeld and Hoffmann Scholarship and Leadership ProgrammeUniversity of Oxford
Jawaharlal Nehru Memorial Fund ScholarshipsJawaharlal Nehru Memorial Fund
ICHR Junior Research Fellowships (JRF)Indian Council of Historical Research (ICHR)
Google Ph.D. ScholarshipsGoogle
Gates Cambridge Scholarships for International StudentsGates Cambridge Trust
FITM – AYUSH Research Fellowships SchemeForum on Indian Traditional Medicine (FITM) and Ministry of Ayush
ESSO-NCESS Junior Research FellowshipESSO- National Center for Earth Science Studies
Eiffel Scholarships in France for International StudentsFrench Government
DBT-JRF FellowshipGovernment of India
CSIR-UGC JRF FellowshipGovernment of India
Burning Questions Fellowship AwardsTiny Beam Fund
AAUW International Fellowships in the USA for WomenAAUW

यह भी पढ़े : 

FAQ: phd ke liye kaise apply kare ?

क्या पीएचडी करने के लिए कोई Age लिमिट होती है?

जी नहीं दोस्तों पीएचडी करने के लिए कोई AGE लिमिट नहीं होती है आप जिस उम्र में चाहे उस उम्र में पीएचडी की पढ़ाई कर सकते हैं.

क्या पीएचडी करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है ?

PHD करने के लिए  UGC-NET, स्टेट लेवल या यूनिवर्सिटी लेवल के एंट्रेंस एग्जाम देने जरूरी होते हैं.

Phd में कौन-कौन सी विषय होती हैं?

phd करने के लिए आप विषय का चुनाव अपने अनुसार कर सकते हैं हालांकि आप बायोमिस्ट्री, अकाउंटिंग, जियोलॉजी, सर्जरी, फाइन आर्ट्स, इतिहास, एग्रीकल्चर, होम साइंस, अंग्रेजी, हिंदी आदि से पीएचडी कर सकते हैं.

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना की phd ke liye kaise apply kare यदि आप phd करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक से 12वीं पास की डिग्री, बैचलर की डिग्री आदि कई डिग्रियां होनी चाहिए लेख में हमने आपको अप्लाई करने के तरीके, शैक्षिक योग्यता और ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? इसके बारे में बताया है.

साथ-साथ पीएचडी करने के लिए सिलेबस, फीस, टॉप यूनिवर्सिटी विदेश की और भारत की टॉप यूनिवर्सिटी बताया है और यह भी बताया है की पीएचडी करने के बाद आप कौन-कौन से कैरियर चुन सकते हैं तथा यदि आप स्कॉलरशिप की मांग करना चाहते हैं तो हमने कुछ इंस्टिट्यूट के बारे में भी बताया है उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा phd ke liye kaise apply kare को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment