Indian आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है ? भारतीय सेना पोस्ट लिस्ट एवं सैलरी | Army me sabse jyada salary kiski hoti hai

भारतीय सेना अपने जवानों को सिर्फ नौकरी ही नहीं प्रदान करती है इसके साथ ही वह अपने जवानों को अच्छी सैलरी के साथ-साथ देश की सेवा और जीवन जीने के तरीके के बारे में भी सिखाती है. भारतीय सेवा हर साल आवेदन कराती रहती है और इसमें लाखों की संख्या में आवेदन होते हैं.

आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है ? | Army me sabse jyada salary kiski hoti hai

बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो भारतीय सेवा में जाना चाहते हैं और वह देश की सेवा करना चाहते हैं ऐसे में बहुत सारे युवा के मन में यह सवाल चलता रहता है कि आखिर आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है तो इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी बताएंगे इसीलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

वैसे तो हम आपको बता दे की आर्मी की सबसे बड़ी पोस्ट फील्ड मार्शल की मानी जाती है और इसके लिए आपको फाइव स्टार जर्नल रैंक का पद दिया जाता है साथ ही हर पद की अलग-अलग सैलरी निर्धारित की जाती है इसके बारे में हम आपको नीचे टेबल के माध्यम से बताते हैं :

आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है ? | Army me sabse jyada salary kiski hoti hai ?

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसके होती है तो हम आपको बता दें की सबसे ज्यादा सैलरी फील्ड मार्शल की होती है साथ ही सारे पदों की सैलरी अलग-अलग होती है तो ऐसे में यह बताना मुश्किल हो जाता है कि किसकी सैलरी कितनी होती है आर्मी में कुछ पदों की सैलरी कुछ इस प्रकार हैं :

army

क्रम संख्याआर्मी में पदपद की सैलरी
1चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ2,50,000/
2VCOAS/ Army Cdr/ Lieutenant General (NEGS)2,25,000/
3Indian Army Lieutenant General Salary1,82,000 – 2,25,000/
4Indian Army Colonel Salary1,30,000 – 2,15,000/
5Indian Army Captain Salary61,000 – 1,90,000/
6Indian Army Major General Salary1,44,000 – 2,15,000/
7Indian Army Subedar Major Salary35,000/
8Indian Army Lieutenant Colonel Salary1,20,000 – 2,10,000/
9Indian Army Naik Salary20,000/
10Indian Army Lieutenant Salary56,000 – 1,75,000/
11Indian Army Havildar Salary34,000/
12Indian Army Sepoy Salary20,000/
13Indian Army Naib Subedar Salary34,000/
14Indian Army Lance Naik Salary20,000/
15Indian Army Major Salary70,000 – 2,07,00/
16Indian Army Lieutenant Colonel Salary1,21,000 – 2,12,000/
17Indian Army Brigadier Salary1,40,000 – 2,17,000/

भारतीय सेना का सेनाध्यक्ष कैसे बनते हैं ?

भारतीय सेना का सेना अध्यक्ष बनने के लिए आपका लेफ्टिनेंट जनरल होना बहुत आवश्यक होता है, साथ ही इसकी नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाती है और इसको केंद्र सरकार की कैबिनेट के अप्वाइंटमेंट कमिटी के द्वारा नियुक्त किया जाता है और इसके मुख्य अध्यक्ष प्रधानमंत्री जी होते हैं, प्रधानमंत्री जी के साथ रक्षा मंत्री व गृहमंत्री भी शामिल होते हैं.

भारतीय सेना का सेना अध्यक्ष की नियुक्ति जो वर्तमान में भारतीय सेना का सेनाअध्यक्ष होता है उसके रिटायरमेंट के 3 महीने से पहले ही होने लगती है और इसकी नियुक्ति उसके काम के आधार पर की जाती है.

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनने की योग्यता | Chief of army staff banne ki yogyta

भारतीय सेना का आर्मी स्टाफ बनने के लिए आपका लेफ्टिनेंट जनरल होना बहुत आवश्यक है. लेफ्टिनेंट जनरल की पोस्ट आर्मी की दूसरी सबसे बड़ी पोस्ट मानी जाती है. इसके साथ ही के ऑफ आर्मी का स्टाफ बनने के लिए आपकी उम्र सीमा 62 वर्ष से कम होनी चाहिए.

चीफ ऑफ आर्मी का कार्यकाल | Chief of army ka karykaal

वैसे को चीफ ऑफ आर्मी का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है ऐसे में यदि आप पहले से भारतीय सेना में नौकरी करते हैं, तो इसकी कोई उम्र सीमा नही होती हैं.

चीफ को मिलने वाली सुविधाएँ | Chief ko milne wali suvidhaye

जो भी लोग भारतीय सेना को ज्वाइन करना चाहते हैं उन लोगों का अच्छा सपना रहता है कि वह चीफ ऑफ आर्मी बने क्योंकि इसमें आपको ढाई लाख की सैलरी तो मिलती ही है साथ ही आपको और भी कई सारी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. किसी भी बड़े अधिकारी को जिस तरह की सुविधा प्रदान की जाती हैं इस तरह इनको भी सुविधा मिलती हैं जैसे की घर, गाड़ी, नौकर आदि.

army

इंडियन आर्मी में सैलरी के अलावा और भी कई सारे allowances दिए जाते हैं जो इस प्रकार हैं :

Transportation AllowancesINR 3,600 +DA – INR 7200 +DA/
Uniform Allowances20,000 प्रति वर्ष/
High Altitude Allowances5300/
Special Forces9000 /
Military Service Pay15,500/
Field Area Allowances10,500
Siachen42,500 प्रति वर्ष/
Flying Pay25,000/
Parachute Pay1200
Counterinsurgency6300

आर्मी की टॉप एकेडेमी कौन सी हैं ? | Army ki top Academy kaun si hai ?

क्या आप लोग इंडियन आर्मी को ज्वाइन करना चाहते हैं और भारत की सेवा करना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे अकादमी में एडमिशन लेना चाहिए क्योंकि अगर आप किसी अच्छी अकादमी में एडमिशन लेंगे तो आपको सही तरीके से जानकारी व ट्रेनिंग दी जाएगी.

यदि आप सही तरीके की जानकारी व ट्रेनिंग नहीं लेंगे, तो हो सकता है कि आप सिलेक्शन के टाइम पर बाहर हो सकते हैं तो ऐसे में बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में आखिर आर्मी के टॉप अकैडमी कौन सी है, तो नीचे हम आप लोगों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं जिसमें से आप अपनी नजदीकी अकादमी में एडमिशन ले सकते हैं और वहां पर आप सही से ट्रेनिंग करके आर्मी में जॉइनिंग लेटर का सकते हैं.

army police ट्रेनिंग

क्रम संख्याएकेडेमी का नामएकेडेमी का पता
1National Defence Academy (NDA)Pune
2Military College of Electronics and Mechanical Engineering (MCEME)Secunderabad
3High Altitude Warfare SchoolGulmarg
4Indian Military Academy (IMA)Dehradun
5Army Airborne Training SchoolAgra
6The Military College of Telecommunication Engineering (MCTE)Mhow
7Officers Training AcademyChennai
8Combat Army Aviation Training School (CAATS)Nashik
9College of Military EngineeringPune
10Counter Insurgency and Jungle Warfare SchoolVairengte

FAQ : आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है ?

आर्मी में सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी होती है ?

आर्मी में सबसे बड़ी पोस्ट फील्ड मार्शल की मानी जाती है.

आर्मी की सबसे छोटी पोस्ट कौन सी होती है ?

आर्मी की सबसे छोटी पोस्ट सिपाही की मानी जाती है.

इंडियन आर्मी में सबसे खतरनाक कौन सी पोस्ट होती है ?

इंडियन आर्मी में सबसे खतरनाक पोस्ट पैरा एसएफ कमांडो की होती है.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग यह जान चुके होंगे की आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है, वैसे तो हम आपको बता दे कि अगर आप भारतीय सेना में जाना चाहते हैं तो आप को इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए. आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी के ऑफ आर्मी स्टाफ की होती है और इसके लेवल 18 होती है.

इसको प्रति माह 2,50,000 के आसपास वेतन मिलता है ऐसे में यदि आप इस पोस्ट पर नियुक्त होते हैं तो आप अपना करियर बहुत आसानी से बना सकते हैं साथ ही आप इंडियन आर्मी में किसी भी पद पर आवेदन कर सकते हैं और मेहनत को बरकरार रखते हुए आप इस पद तक अवश्य पहुंच सकते हैं.

Leave a Comment