12th आर्ट्स के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट – छात्रों के लिए सरकारी नौकरी | 12th arts ke baad govt job list

आधुनिक समय में पढ़ाई करने का उद्देश्य चरित्र का विकास करने के अलावा पढ़ाई के माध्यम से अपने लिए जॉब खोजना भी है अक्सर स्टूडेंट इंटर फाइनल करने के पश्चात किसी न किसी गवर्नमेंट फील्ड से जुड़े क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. क्योंकि पैसों के अभाव में जीवन यापन उचित तरीके से नहीं हो सकता है इसीलिए अक्सर एक स्टूडेंट 12th arts ke baad govt job list के विषय में जानकारी चाहते हैं.12th आर्ट्स के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट,12th arts ke baad govt job list, 12th आर्टस के बाद करियर ऑप्शन , 12th Arts ke baad career option, 12th Arts

जिसके माध्यम से वह अपने लिए अच्छी सी गवर्नमेंट जॉब खोज सके दोस्तों हम आप लोगों को जानकारी के लिए बता दें 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स बीए इन इंग्लिश कर सकते हैं. इसके बाद पोस्टग्रेजुएशन करके पीएचडी कर सकते हैं और असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर अपने अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं.

12th आर्ट्स के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट |12th arts ke baad govt job list

जहां तक हम जानते हैं लोग आर्ट्स स्ट्रीम को साइंस के तुलना में कम लोकप्रिय मानते हैं लेकिन दोस्तों वर्तमान समय में आर्ट स्ट्रीम से पढ़ने वाले विद्यार्थी भी विभिन्न क्षेत्रों में अपने करियर को बना सकते हैं. यहां पर हम इच्छुक उम्मीदवारों को  12th arts ke baad govt job list के विषय में बताने जा रहे हैं जिनमें से वह अपनी मनपसंद जॉब के लिए 12वीं के बाद तैयारी कर सकते हैं.

क्रम संख्याजब पोस्ट
1.सरकारी विभागों में क्लर्क (LDC)
2.सरकारी अध्यापक (Government Teacher)
3.वन रक्षक (Forest guard)
4.लोअर डिविजन क्लर्क
5.रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी (Railway Ticket Collector job)
6.रेलवे जॉब्स
7.रेलवे ग्रुप डी में भर्ती (Railway Group D)
8.राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (NDA)
9.भारतीय वायु सेना
10.पोस्टल असिस्टेंट सरकारी नौकरी (postal assistant government job)
11.पुलिस कांस्टेबल
12.जनरल ड्यूटी (SSC) GD (General Duty) Constable
13.कर्मचारी चयन आयोग (staff selection commission)
14.अर्धसैनिक बल
15.,भारतीय सेना (ARMY)

1. भारतीय सेना (ARMY) 

12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पास करने के बाद उम्मीदवार भारतीय सेवा यानी की आर्मी की तैयारी कर सकते हैं हमारे देश में आर्मी की नौकरी करना बहुत से उम्मीदवारों का बचपन से ही सपना होता है.army

आर्मी जॉइन करने के लिए आपको सर्वप्रथम आवेदन करना होगा आर्मी की ट्रेनिंग काफी हार्ड होती है यदि आप आर्मी की ट्रेनिंग को पास कर लेते हैं और आयोजित होने वाले इंटरव्यू में भी खरे उतरते हैं तब आप देश की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकते हैं.

2. पुलिस कांस्टेबल 

आर्ट स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद आप पुलिस कांस्टेबल भी बन सकते हैं प्रत्येक राज्य में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित किए जाते हैं. आप अपने राज्य में निर्धारित की गई पुलिस कांस्टेबल के लिए परीक्षा को पास करके इस पद पर सरकारी नौकरी कर सकते हैं पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा इंटरव्यू के अलावा मेडिकल टेस्ट भी देने पड़ते हैं.

आप पुलिस कांस्टेबल के लिए निर्धारित की गई समस्त योग्यताओं एवं परीक्षाओं में सफल होकर अपने इस सपने को साकार कर सकते हैं.

3. रेलवे जॉब्स

Railway Recruitment Board (RRB) की तरफ से आयोजित करवाई जाती हैं इसके लिए योग्यता पात्रता 12वीं ली जाती है प्रत्येक उम्मीदवार साइंस, आर्ट्स एवं एजी किसी भी स्ट्रीम से 12वीं उतरी करने के पश्चात रेलवे की परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं.

रेलवे में कांस्टेबल हेड कांस्टेबल ग्रुप डी से लेकर बहुत से ऐसे पद हैं जिन पर उम्मीदवार पात्रता अनुसार गवर्नमेंट जॉब कर सकते हैं आप में से जिस व्यक्ति को रेलवे में सरकारी जॉब करना है उसे रेलवे के लिए निर्धारित की गई समस्त परीक्षाओं को पास करना होगा.

4. अर्धसैनिक बल

अर्धसैनिक बल कई प्रकार के होते हैं प्रत्येक देश की सुरक्षा में अर्धसैनिक बल की अनिवार्य भूमिका होती है यहां पर हम आप लोगों को अर्धसैनिक बल के प्रमुख प्रकार से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं.

क्रम संख्या
1सेंट्रल इंडस्ट्रियल सुरक्षा बल (CISF)
2सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (SSB)
3भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF)
4केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
5इंडो-तिबेतन बौद्ध रिजर्व पुलिस (ITBP)
6असम राइफल्स (Assam Rifles)

5. सरकारी विभागों में क्लर्क (LDC)

अगर आप कंप्यूटर विज्ञान की अच्छी समझ रखते हैं और आप दिमाग टेक्निकल चीजों में तीव्र चलता है तब आप सरकारी विभागों में कलाकार की जॉब कर सकते हैं.कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

यह एक सरकारी जॉब होती है जिसके लिए उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार सैलरी मिलती है आप में से जिस भी व्यक्ति को कलाकार की जॉब करना है वह इसके लिए तैयारी कर सकता है.

क्लर्क के प्रमुख कार्य

रिकॉर्ड प्रबंधन:क्लर्कों का मुख्य काम है संगठन के डेटा और रिकॉर्ड्स का प्रबंधन करना, जैसे कि सूचीबद्ध फाइल्स, जानकारी को सुरक्षित रखना, आदि। और क्लर्क उचित जवाब देने में मदद करते हैं और ईमेल, पत्र और अन्य संचार को नियंत्रित करते हैं.
डेटा प्रवेश:क्लर्क बहुत सारे डेटा और जानकारी को सिस्टम में डालना महत्वपूर्ण है.
डेटा एंट्री:साक्षात्कार, प्रस्तुतिकरण और संगठन के प्रमुख को प्रस्तुत करने में क्लर्क फाइल और डॉक्यूमेंट्स मदद करते है.
सरकारी विभागों में क्लर्क बनने के लिए आवश्यकताएँ

सरकारी विभागों में क्लर्क की आवश्यकता के निम्न कारण नीचे दिए जा रहे हैं.

क्रम संख्याआवश्यकता
1न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
2आवेदक की टाइपिंग स्पीड (कंप्यूटर या मैनुअल) का परीक्षण किया जा सकता है।
3कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का ज्ञान।

6. सरकारी अध्यापक

अक्सर जो स्टूडेंट 12वीं आर्ट स्ट्रीम से पास करने के बाद टीचर बनने का सपना देख रहे हैं वह टीचर बनने के लिए अलग-अलग कोर्स कर सकते हैं टीचर बनने के लिए निम्नलिखित कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है.teacher

आप जिस स्तर के टीचर बनना चाहते हैं आपको उस हिसाब से कोर्स का चयन करना होगा.

क्रम संख्याअनिवार्य कोर्स
1सीटीईटी (CTET )
2टीईटी (TET)
3प्राइमरी टीचर (PRT)
4पीजीटी (PGT)
5टीजीटी (TGT)
6एनटीटी (NTT)

7. UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन )

यूपीएससी के अंतर्गत विभिन्न तरह के सरकारी जॉब के पद शामिल हैं जिन पर नौकरी करने के लिए आप 12वीं आर्ट सिस्टम से पास करने के बाद भी तैयारी कर सकते हैं हालांकि बहुत से ऐसे ऑप्शन है. जिनके लिए आपको 12वीं के पश्चात ग्रेजुएट भी कंप्लीट करना होगा यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर आप जिला कलेक्टर जैसे कई पदों पर सरकारी नौकरी कर सकते हैं.

8. राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (NDA)

एनडीए का फुल फॉर्म नेशनल डिफेंस एकेडमी होता है यह दुनिया की पहली त्रि-सेवा अकादमी है जो सेवा के लिए भारतीय सशस्त्र बलों (भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना) के रंगरूटों को प्रशिक्षित करती है. एनडीए का कोर्स 3साल कि होती है जिन भी उम्मीदवारों को भारतीय नेशनल डिफेंस एकेडमी में अपना कैरियर बनाना है वह 12वीं के बाद एनडीए की तैयारी कर सकते हैं.

 9. कर्मचारी चयन आयोग

कर्मचारी चयन आयोग को संक्षिप्त भाषा में एससी के नाम से जाना जाता है हमारे भारत देश में एसएससी की परीक्षा के तहत विभिन्न प्रतिष्ठित विभागों में कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है. इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की परीक्षा सफल करके विभिन्न प्रतिष्ठित क्षेत्र में कर्मचारियों के रूप में सरकारी जॉब कर सकते हैं प्रत्येक सरकारी कर्मचारी की सैलरी उसके पोस्ट अनुसार होती है.

10 वन रक्षक (Forest guard)

वन रक्षक (Forest guard) के लिए योग्यता पात्रता मात्र 12वीं पास मांगी जाती है यदि आप 12वीं आर्ट strim से पास कर चुके हैं तब आप बड़े जंगलों में सुरक्षा के लिए फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी कर सकते हैं.MAN LADKA

इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम आवेदन करके निर्धारित की गई परीक्षाओं एवं इंटरव्यू को पास करना होता है जब वह इन परीक्षाओं में सफल हो जाते हैं तब उन्हें फॉरेस्ट गार्ड की सरकारी नौकरी मिल जाती है.

12th आर्टस के बाद करियर ऑप्शन 

जैसा कि हम जानते हैं वर्तमान समय में ज्यादातर लोग 12वीं कक्षा पास करने के बाद अपना करियर किसी न किसी क्षेत्र में बनाना चाहते हैं और इसके लिए उनके मन में यह प्रश्न उठता है. कि हम 12वीं के बाद क्या करें खास तौर पर आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के मन में इस बात को लेकर बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन होती है यहां पर हम आप लोगों को कुछ ऐसे जॉब के विषय में बताएंगे जिन पर आप आर्ट स्ट्रीम से पढ़ाई करने के पश्चात भी नौकरी कर सकते हैं.

क्रम संख्याजॉब प्रोफाइल
1अग्निवीर
2UPSC
3Teacher
4State Police Constable
5SSB Constable
6RPF Constable
7Railway Group D
8Post Office GDS
9LDC
10ITBP Constable
11Delhi Police Constable
12CRPF Constable
13CISF Constable
14BSF Constable
15Assam Rifles Constable
16and Many More Govt Jobs

12th Arts होने के बाद क्या करना चाहिए ?

12वीं कक्षा पास करने के बाद क्या करें यहन प्रश्न अधिकांश विद्यार्थियों के मन में होता है और ऐसे में उन्हें उचित निर्देश एवं परामर्श की आवश्यकता होती है. क्योंकि अगर सही समय पर उन्हें उचित निर्देश न मिले तो वह गलत निर्णय ले लेते हैं जिससे उनका भविष्य संकट में पड़ सकता है आज इस लेख में हमने आप लोगों को 12वीं आर्ट से पास करने के बाद विभिन्न तरह की सरकारी नौकरी के विषय में जानकारी दी है.pailot

जिनके लिए आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद तुरंत तैयारी कर सकते हैं यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है कि आप कौन सी नौकरी करना पसंद करते हैं.

आर्ट्स स्ट्रीम जॉब लिस्ट एवं सैलरी

आर्ट स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार यदि अच्छी मेहनत करके गवर्नमेंट जॉब हासिल कर ले तब वह अपनी जिंदगी शान और शौकत के साथ व्यतीत कर सकते हैं दोस्तों क्या आप लोग जानते हैं. कि आर्ट स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद कौन सी जॉब में कितने रुपए सैलरी मिलती है यदि आप लोग इसके विषय में बिल्कुल भी नहीं जानते हैं तो आप यह जानकारी हमारे द्वारा दी गई लिस्ट से प्राप्त कर सकते हैं.

यहां पर हमने आर्ट स्ट्रीम  से पढ़ने के बाद मिलने वाली प्रमुख सरकारी नौकरी एवं उनमें निर्धारित वेतन की लिस्ट दी है.

Indian Coast Guardgeneral duty21700/- (Pay Level-3)
rpf constableconstableRs 21,700
SSC GDgeneral duty25000-70000
government teacherPGT and TGT47,600 – 1,51,000
upsc nda and na examLieutenantLevel 10 (Rs. 56,100 – 1,77,500)
Indian NavycadetAs per Indian Navy rules
Sailor5,200 – 20,200
ssc stenographerStenographer Grade-CRs 9300-34800
Stenographer – Grade D5200 – 20200
ssc chslLower division clerkRupee. 5200-20200
Junior Secretariat Assistant
postal assistant
fact entry operator
rrb ntpcstation master35,400
commercial apprentice35,400
Senior Time Keeper29,200
Junior Account Assistant cum Typist29,200
Senior Clerk cum Typist29,200
Senior Commercial cum Ticket Clerk29,200
Goods Guard29,200
traffic assistant25,500
  –SSC MTS (Multi-Tasking Staff)18000-22000
Indian Coast Guard22000-25000

12वीं के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट गर्ल के लिए

आर्ट्स स्ट्रीम उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन जॉब के विकल्प प्रदान करता है लड़कियां भी आर्ट स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में अपने आगामी भविष्य का बेहतर निर्माण कर सकती हैं.M.A kya hai

यहां पर हम आप लोगों को 12वीं के बाद गर्ल्स के लिए गवर्नमेंट जॉब कौन-कौन सी हैं उनके विषय में जानकारी देने जा रहे हैं.

railway jobadministrative jobdefense jobbanking jobother government jobs
rrb ntpcssc mtsBihar Police Constableibps clerkITI Apprentices
rpf recruitmentssc chslCISF Head Constablesbi clerkBECIL
SER RecruitmentICAR TechnicianDelhi Police ConstableOPTCL
ssc stenographerIndian Army GD RecruitmentGRC
DSSSB ClerkTrainee Officer in TJSB Bank
NIOS

12वीं आर्ट्स के बाद प्राइवेट जॉब लिस्ट

कभी-कभी ऐसा होता है लोग चाह कर भी सरकारी नौकरी नहीं कर पाते हैं यदि आपने 12वीं कक्षा आर्ट स्ट्रीम से पास की है और आप किसी कारणवश सरकारी नौकरी करने में असमर्थ रह गए हैं. तो आप हमारे द्वारा बताए गए प्राइवेट पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं इन पोस्ट पर भी उम्मीदवारों को अच्छी खासी सैलरी मिलती है लेकिन इसके लिए आपको निर्धारित की गई योग्यताओं को पूरा करना होगा.computer

तथा पोस्ट के लिए आयोजित होने वाले एग्जाम को भी पास करना होगा आप इन पोस्ट के लिए निर्धारित योग्यताओ एवं एग्जाम में खरे उतरकर हमारे द्वारा बताई गई पोस्ट पर 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से करने के पश्चात नौकरी कर सकते हैं.

क्रम संख्याप्राइवेट जॉब प्रोफाइल
1शॉर्टिंग असिस्टेंट
2मल्टी टास्किंग स्टाफ
3ट्रेनिंग क्लर्क
4जूनियर टाइम कीपर
5जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
6कोर्ट क्लर्क
7कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
8असिस्टेंट लोको पायलट
9अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट

FAQ: 12th arts ke baad govt job list

12वीं के बाद गवर्नमेंट जॉब के लिए कितने अंक चाहिए ?

यदि आप 12वीं के बाद गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं तब आपको इसके लिए इंटर में मन लगाकर पढ़ाई करके 12वीं क्लास को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करना होगा.

12वीं आर्ट से करने के बाद क्या-क्या बन सकते हैं ?

आर्ट्स स्‍टूडेंट्स 12वीं के बाद वोकेशनल कोर्स से स्किल डेवलप कर सकते हैं साथ ही मीडिया, डिजाइनिंग, टीचिंग या ग्राफिक्‍स फील्‍ड में करियर बना सकते हैं.

17 वर्ष की उम्र में कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है ?

अग्निवीर भर्ती बेहद कम उम्र की सरकारी नौकरियों में से एक है इस नौकरी में साढ़े 17 साल के युवा भी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस लेख में हमारा टॉपिक 12th arts ke baad govt job list था और हमने इसी क्रम में 12वीं आर्ट्स के बाद विभिन्न तरह की गवर्नमेंट जॉब तथा प्राइवेट जब के विषय में भी जाना है. यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आप लोगों को 12वीं के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट से जुड़ी समस्त जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है.

हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment