Arts में कितने विषय होते हैं अंग्रेजी में ? 10th, 11th आर्ट के सब्जेक्ट और करियर विकल्प | arts me kitne subject hote hai in english ?

arts me kitne subject hote hai in english | Arts में कितने विषय होते हैं अंग्रेजी में : कक्षा 9 या फिर कक्षा 11 में विद्यार्थियों के मन में सबसे पहला सवाल यह आता है कि हम कौन सा सब्जेक्ट ले कौन सा सब्जेक्ट हमारे लिए अच्छा होता है सभी विद्यार्थी अपने-अपने अनुसार सब्जेक्ट लेते हैं लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो arts साइड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं.

ऐसे में उनके मन में यह विचार आता है कि arts me kitne subject hote hai in english वह जानना चाहते हैं कि आर्ट में कितने सब्जेक्ट होते हैं ताकि वह आगे चलकर arts सब्जेक्ट लेकर पछताए ना और अच्छे अंक प्राप्त कर सके क्योंकि हर स्ट्रीम के अपने अलग-अलग कैरियर होते हैं.

arts me kitne subject hote hai in english, आर्ट्स स्ट्रीम के बाद करियर ,  Arts stream ke baad career, कक्षा 12 के बाद आर्ट के कोर्स , Class 12 ke bad 8 ke course, 11वीं की आर्ट के ऑप्शनल सब्जेक्ट , 11th ki art ke optional subject, 11वीं आर्ट्स के‌‌ एडिशनल सब्जेक्ट , 11th art ke additional subject, कक्षा 11वीं कला अनिवार्य विषय , Class 11th Arts Compulsory Subject, Arts में कितने विषय होते हैं अंग्रेजी में, 10 वीं में आर्ट्स के विषय , Arts subjects in 10th,

Science, Commerce and Arts स्ट्रीम को लेकर बच्चे अपने आगे के करियर की शुरुआत करते हैं. वैसे ही आर्ट का भी अपना एक कैरियर होता है नीचे हमने आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी दी है तो चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए आज के इस लेखक को शुरू करते हैं. 

Arts में कितने विषय होते हैं अंग्रेजी में | Arts me kitne subject hote hai in english

जो व्यक्ति अपने जीवन में कुछ नया करना चाहते हैं जिनका क्रिएटिव माइंड होता है वह अक्सर 10 या कक्षा 12 में आर्ट का सब्जेक्ट चयन करते हैं लेकिन उनके मन में सबसे बड़ा सवाल यह होता है की आर्ट में कितने सब्जेक्ट होते हैं क्योंकि कुछ बच्चों को कुछ सब्जेक्ट आती हैं तो कुछ सब्जेक्ट नहीं आती है.

ऐसे में वह पहले से ही जान लेना चाहते हैं कि आर्ट में कितने सब्जेक्ट होते हैं इसीलिए आपकी मदद के लिए नीचे यहां पर हमने आपको आर्ट में जितने भी सब्जेक्ट होते हैं उनकी एक सूची प्रदान की है आप सूची को देखकर यह जान सकते हैं कि आर्ट में कितने सब्जेक्ट होते हैं.

PhD Kaise Kare

1.computer science
2.Economics
3.English
4.entrepreneurship
5.fashion studies
6.Geography
7.Hindi
8.History
9.home Science
10.informatics practice
11.media Studies
12.music
13.physical education
14.political Science
15.Psychology
16.Sanskrit
17.Sociology

10 वीं में आर्ट्स के विषय | Arts subjects in 10th

यदि आप कक्षा 10 में आर्ट से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको कुछ विषयों को पढ़ना होगा उन विषयों की सूची यहां पर आपको प्राप्त हो जाएगी आर्ट स्ट्रीम का चयन करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को नीचे दी गई विषय का अध्ययन करना होता है. दसवीं में आपको हिंदी, अंग्रेजी, हिस्ट्री आदि विषयों का अध्ययन करना होगा क्योंकि यह सारे विषय आर्ट स्ट्रीम के अंतर्गत आते हैं.

1.Hindi
2.English
3.Geography
4.History
5.political science
6.Economics
7.physiology
8.Sociology
9.art
10.Home Science
11.music

कक्षा 11वीं कला अनिवार्य विषय | Class 11th Arts Compulsory Subject

कक्षा 11 में कुछ ऐसे सब्जेक्ट होते हैं जो सभी छात्रों को पढ़ने होते हैं उन्हें हम अनिवार्य विषय कहते हैं यदि आप कक्षा 11 में आर्ट विषय से पढ़ाई कर रहे हैं तो कुछ ऐसा सब्जेक्ट होते हैं जो आपको लेने ही पड़ते हैं नीचे हमने आपको उन्हें सब्जेक्टों की एक लिस्ट प्रदान की है इसमें से कुछ सब्जेक्ट प्रत्येक कॉलेज में नहीं होते हैं इसीलिए आप अपने कॉलेज के सब्जेक्ट के अनुसार किसी भी सब्जेक्ट का चयन कर सकते हैं.

Graduation kya hota hai

1.Sociology
2.Psychology
3.Political Science
4.History
5.Hindi
6.Geography
7.English
8.Economics

11वीं की आर्ट के ऑप्शनल सब्जेक्ट | 11th ki art ke optional subject

कक्षा 11 में आपको एक ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनना होता है जिसे हम अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते हैं नीचे हमने आपको जो भी सब्जेक्ट की लिस्ट दी है वह सारे कक्षा 11 की आर्ट के ऑप्शनल सब्जेक्ट हैं हो सकता है कि इसमें से कुछ सब्जेक्ट ऐसे हो जो आपके स्कूल या कॉलेज में न हो और कुछ ऐसे हो जो हो. इसीलिए आप जो भी चाहे उस ऑप्शनल सब्जेक्ट का चयन आर्ट में कर सकते हैं यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है.

1.Physical Education
2.Music
3.Mathematics
4.Home Science
5.Drawing
6.Dancing
7.Computer Science

11वीं आर्ट्स के‌‌ एडिशनल सब्जेक्ट | 11th art ke additional subject

कक्षा 11 में आपको एक एडिशनल सब्जेक्ट भी लेना होता है एडिशनल सब्जेक्ट लेने का फायदा यह है कि यदि आप किसी अनिवार्य विषय में फेल हो जाते हैं तो आप एडिशनल सब्जेक्ट में पास होकर उस विषय को कवर सकते हैं अधिकतर विद्यार्थी जिन्होंने ऑप्शनल विषय लिए होते हैं उसी में से कोई एक एडिशनल विषय चुन लेते हैं और यह विषय आपके कक्षा 12 के परसेंटेज भी बढ़ा देता है.

Graduation kya hota hai

कक्षा 12 के बाद आर्ट के कोर्स | Class 12 ke bad art ke course

जैसे ही कक्षा 12 का रिजल्ट आता है वैसे ही बच्चों के मन में यह सवाल उठने लगता है कि अब आगे कौन सी पढ़ाई करें जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 12 में आर्ट से पढ़ाई की होती है उनके मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आगे कौन से कोर्सेज अच्छे होते हैं.

हमें स्टडी कोर्स करना चाहिए या फिर प्रोफेशनल कोर्स और आर्ट से कक्षा 12 करने के बाद कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध होते हैं इन तमाम सवालों के जवाब प्रत्येक विद्यार्थी चाहता है तो यहां पर नीचे हमने आपको एक सारणी बादल दी है यह वह सारे कोर्स हैं जो वह विद्यार्थी कर सकते हैं जिन्होंने कक्षा 12 आर्ट की सब्जेक्ट से पास किया हो.

1.Bachelor of Arts [BA]
2.BA in English
3.BA in English Literature
4.Bachelor of Business Management
5.Bachelor of Physical Education [BPEd]
6.Bachelor of Business Studies [BBS]
7.Bachelor of Business Administration [BBA]
8.Bachelor of Fine Arts [BFA]
9.Bachelor of Hotel Management [BHM]
10.Bachelor of Management Studies [BMS]
11.Bachelor of Social Work
12.Bachelor of Event Management
13.Bachelor of Fashion Designing
14.Bachelor of Design [BDes]
15.BBA LLB
16.BA LLB
17.BA in Journalism and Mass Communication

आर्ट्स स्ट्रीम के बाद करियर | Arts stream ke baad career

आर्ट से पढ़ाई करने के बाद और सभी कोर्सेज लेने के बाद यह एक सवाल सबसे बड़ा होता है कि हमें कौन-कौन से करियर विकल्प चुनने चाहिए जो कि हमारी आर्ट की पढ़ाई को बेकार न जाने दे और हम वह करियर ऑप्शन चुनते हैं तो हमें कितने सैलरी मिलेगी और कौन सी डिग्री लेने के बाद हमें वह करियर ऑप्शन मिलता है.

ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verification

इन सभी सवालों का जवाब नीचे आपको मिल जाएगा सारणी के माध्यम से आप जान सकते हैं कि कौन सी डिग्री लेने पर आप कौन सा करियर ऑप्शन चुन सकते हैं और आपको कितनी सैलरी मिलेगी.

DegreeSalaryCareer options
Integrated Law Course (B.A + L.L.B)BA + LLB Average salary range from ₹5,00,000- ₹8,00,000Company Secretary
Legal Advisor
Litigation Lawyer
Event ManagementThe average salary for event management is – ₹6,25,000Event Planner
Event Manager
Wedding Planner
Bachelors of Journalism and Mass CommunicationThe Average Salary for a Bachelor of Journalism and Mass Communication is – ₹4, 26,474Content writer
Copywriter
Marketing Executive
Bachelors of fine arts (B.F.A)The Average Salary for BFA is – 5,30,422Teacher/ Professors
Professional Dancer/ Singers
Art Directors
Creative Writers
Bachelors of Business AdministrationThe Average Salary for BFA is – ₹4,42,251Financial Analyst
Marketing Managers
Human Resources Managers(HR)
Sales and Marketing executives
Bachelors of ArtsBA average Salary range is – ₹4,33,106Content writer
Executive Assistant
Human Resource Manager(HR)
Bachelor of Hotel ManagementHotel Management Average Salary – ₹1,370,000Hotel Manager
Accommodation Manager
Meeting & Event Planner
Bachelor in Fashion DesigningBachelors of Design average salary – ₹5,93,218Fashion Designer
Design Manager
Fashion Stylist
BA in SociologyAverage Salary for Sociology – ₹4,00,000Social Worker
Journalist
Rehabilitation Counsellor
Family Counsellors
BA in Political ScienceAverage Salary for Sociology – ₹6,10,419Business executive
Political scientist
Political consultant
BA in EnglishThe Average Salary for BA English is – ₹4,13,822Professor
Content Writer
Journalist
Copywriter
BA in EconomicsAverage Salary range from ₹1,80,000 to ₹14,00,000Economist
Financial Risk Analyst
Data analyst
Accountant

FAQ: arts me kitne subject hote hai in english

आर्ट में टोटल कितने सब्जेक्ट होते हैं?

आर्ट विषय के अंतर्गत आपको पांच विषयों की पढ़ाई करनी होती है हिंदी, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र , अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल यह कुछ प्रमुख विषय हैं जिन्हें आपको कला विषय के अंतर्गत पढ़ना पड़ता है.

11 वीं आर्ट्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

कक्षा 11 की आर्ट में इतिहास भूगोल राजनीतिक विज्ञान अंग्रेजी विषय होते हैं यह अनिवार्य विषय है और ऑप्शनल में आप अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान आदि ले सकते हैं.

12वीं की आर्ट के बाद क्या करें?

यदि आपने कक्षा 12 आर्ट से किया है तो आप आगे की पढ़ाई में BA, BPEd, BBS, BBA LLB आदि कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको arts me kitne subject hote hai in english के बारे में जानकारी दी है इस लेख में हमने आपको कक्षा 10 की आर्ट के सभी विषय और कक्षा 11 की आर्ट के अनिवार्य विषय, ऑप्शनल सब्जेक्ट, एडिशनल सब्जेक्ट बताए हैं और कक्षा 12 के बाद आप आर्ट से कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं.

तथा उन कोर्सों को करने के बाद आपके सामने कौन-कौन से करियर विकल्प खुलकर सामने आते हैं और उनकी सैलरी आदि के बारे में भी पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद.

Leave a Comment