होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन fees – योग्यता, करियर, सिलेबस और सैलरी | Hotel Management Course Information Fees

होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन fees | Hotel Management Course Information Fees : वर्तमान समय में आपको हर स्थान पर होटल मिल जाएंगे कहीं पर आपके छोटे लेवल के होटल मिलेंगे तो कहीं पर आपको बेहतरीन तथा बड़े लेवल के होटल मिलेंगे आज के समय में देखा जाए तो फिल्म इंडस्ट्री की तरह ही होटल इंडस्ट्री भी बहुत ही तेजी से उभर रही है होटल इंडस्ट्री में हर कोई अपना नाम कमाने के लिए कोई ना कोई स्कीम निकलता है और उस स्कीम की बदौलत लाखों रुपए कमाता है

होटल का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार फूड का बिल रख सकते हैं इसीलिए आज के समय में अधिकतर युवा होटल मैनेजमेंट या फिर होटल इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के बारे में सोचते हैं तो उनके मन में यह विचार आता है कि होटल मैनेजमेंट की फीस कितनी है

Hotel Management Course Information Fees , hotel management course fees details in hindi , hotel management course fees details , hotel management course fees in government college , होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस दिल्ली , होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस कोलकाता , होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस मुंबई , पश्चिम बंगाल में होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस , होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस लखनऊ , होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन fees , योग्यता ,करियर ,सिलेबस और सैलरी

कोर्स की फीस कितनी है होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन fees आदि के बारे में जानने की रुचि लगभग हर उम्मीदवार के मन में होती है तो आज के इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे की होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन fees है तो चलिए आज के लिए को शुरू करते हैं और इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.

होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन fees | Hotel Management Course Information Fees

होटल मैनेजमेंट कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसने आपको होटल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारियां दी जाती है जिसमें खाना बनाना, खाना खिलाना तथा होटल इंडस्ट्री में स्वयं का व्यवसाय शुरू करना इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है इस कोर्स में आपको होटल को कामों से लेकर उन्हें संचालित करना यानी कि मैनेजमेंट करना भी सिखाया जाता है.

जिसमें विद्यार्थी को होटल की देखभाल करना, सफाई करना, ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधा के बारे में खाना बनाने के बारे में, ग्राहकों के लिए मनोरंजन के साधन प्राप्त कराना आदि के बारे में सिखाया जाता है और यह भी बताया जाता है कि ग्राहकों को आकर्षित कैसे करें य सांप शब्दों में कहे तो होटल मैनेजमेंट कोर्स में होटल से जुड़ी A TO Z चीज सिखाई जाती है.

फीस की बात करें तो यह आपके कोर्स पर निर्भर करता है कि आप कौन सा होटल मैनेजमेंट का कोर्स करते हैं उदाहरण के लिए यदि आप diploma level का होटल मैनेजमेंट का कोर्स करते हैं तो उसमें 30000 रुपए से ₹80000 तक की फीस देनी होती है.

यदि आप ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का होटल मैनेजमेंट का कोर्स करते हैं तो उसमें आपको ₹40000 से ₹175000 की फीस देनी पड़ती है लेकिन यही पर यदि आप कोई सर्टिफिकेट लेवल का कोर्स करते हैं तो आपको मात्र ₹8000 से लेकर ₹10000 तक की फीस भरनी पड़ती है आपके कोर्स तथा कोर्स की लंबाई पर निर्भर करता है कि आपको कितनी फीस देनी पड़ सकती है.

HOTEL

होटल मैनेजमेंट क्या है और क्यों करे ?

दोस्तों होटल मैनेजमेंट कोर्स एक प्रकार का कोर्स होता है जिसमें विद्यार्थियों को होटल से जुड़ी सारी जानकारियां दी जाती है विद्यार्थियों को कैटरिंग से लेकर हाउसकीपिंग तक सब कुछ सिखाया जाता है यह कोर्स वह विद्यार्थी करते हैं जो फूड इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं जो लोग खाना बनाना या फिर दूसरों को खाना खिलाना पसंद करते हैं.

वह होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं उसको करने के बाद आप होटल इंडस्ट्री में अपना कैरियर बना सकते हैं या फिर आप इस इंडस्ट्री में अपना स्वयं का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं यह एक ऐसा कोर्स होता है जो विद्यार्थी के मन को क्रिएटिव तथा एंटरटेनिंग बनता है तथा कोर्स को करने के बाद अपना व्यवसाय शुरू करते हैं तो बड़ी-बड़ी हस्तियों से मिलने का मौका प्राप्त होता है इसके अलावा स्वयं की रेसिपी भी ला सकते हैं जो दुनिया भर में आपका नाम करती हैं.

होटल मैनेजमेंट कोर्स की योग्यता

  1.  होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा बैचलर डिग्री या मास्टर की डिग्री प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले कक्षा 12 विज्ञान विषय से उत्तीर्ण करना होता है।
  2. कक्षा 12 में उम्मीदवार के 45 से 50% अंक आवश्यक होने चाहिए ‌।
  3. कुछ विश्वविद्यालय WAT, AIHMCT,AIMA UGAT,BVP SET में भी सर्वश्रेष्ठ अंकों की मांग करते हैं।

होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

यदि आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा लेकिन आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही कम लोगों को मालूम होती है तो यहां पर हमने होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें उसके बारे में विस्तार से बताया है।

  1. होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले अपने योग्य किसी विश्वविद्यालय का चयन करना होगा।
  2. उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  3. लेकिन आवेदन करने से पूर्व आपके लॉगिन करना होगा लोगिन करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं।
  4. लोगिन करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा आपको उसे सही तरीके से भरना है।
  5. पहले चरण में आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरना है और दूसरे चरण में मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  6. उसके बाद आपको आवेदन फीस का भुगतान कर देना है और नाम आने तक इंतजार करना है।
  7. यदि आपका आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया जाता है तो आपके मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी द्वारा मेल भेज दिया जाता है।

computer

होटल मैनेजमेंट कोर्स सिलेबस

होटल मैनेजमेंट कोर्स का सिलेबस क्या है उसके बारे में नीचे लिस्ट के माध्यम से विस्तार से बताया गया है

विषयविवरण
Hotel Financial AccountingInvolves summarizing, reporting and analyzing the hotel’s financial position.
Hotel Economics and StatisticsAnalyzing the hospitality industry using economic principles.
Hospitality LawIt is a legal and social practice in which a person is taught how to behave properly with his guests.
Hygiene and Food SafetyProtecting food from bacteria, viruses and parasites.
Management Principles and PracticesThe process of discipline which teaches planning, organizing, staffing, leading and controlling.
Marketing of Hospitality ServicesCreating marketing strategies to promote products and services that can increase revenue.
Food and Beverages ServiceThe process of preparing, presenting and serving food is taught.
Food and Beverages ProductionFood preparation, how to cook ingredients and how to turn them into a meal.
Travel and Tourism ManagementInvolves researching tour destinations, tour planning, managing all travel arrangements and providing accommodation.
Organizational BehaviorUnderstanding and reading about human behavior in organizations.
Entrepreneurship DevelopmentKeeping track of economic development in tourist areas
Accommodations ManagementAccounting for human resources, budgets, and inventory.

12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स

यदि आप कक्षा 12 पास करने के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स करना पसंद करते हैं तो यहां पर हमने बताया है कि आप कक्षा 12 पास होने के बाद कौन से होटल मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं जो आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं.

1Bachelor of Tourism and Hotel Management
2Bachelor of Science in Hotel Management
3Bachelor of International Hotel Management
4Bachelor of Hotel Management (BHM)
5Bachelor of Hotel and Tourism Management (BHTM)
6Bachelor of Hotel and Restaurant Management (BHRM)
7Bachelor of Hotel and Event Management
8Bachelor of Catering Technology and Culinary Arts
9Bachelor of Business Administration (BBA) in Hospitality Management
10Bachelor of Arts (BA) in Hospitality Management

होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स की फीस

money

College namecourse nameDurationaverage fee
Institute of Hotel Management, Catering and Nutrition, Pusa, New DelhiDiploma in Bakery and Confectionery1 yearINR 81,600
Dr. Ambedkar Institute of Hotel Management Catering and Nutrition, ChandigarhDiploma in Food Production1 year 6 monthsRs 30,000
Institute of Hotel Management, BengaluruDiploma in Food Production1 year 6 monthsINR 96,000
IHM ShimlaDiploma in Food Production1 year 6 monthsRs 36,650
IHM RohtakDiploma in Food and Beverage Services1 year 6 monthsRs 38,900
IHM Goa, North GoaDiploma in Food and Beverage Services1 year 6 monthsRs 50,000

Fees for hotel management course in private colleges

College namecourse nameAverage Course Fee
Welcomgroup Graduate School of Hotel Administration, ManipalB H MRs 3,68,000
T John College, BangaloreB H MINR 1,48,000
SRM Institute of Hotel Management, ChennaiB H MRs 70,500
DY Patil University, Navi MumbaiB H MINR 4,50,000
Christ University, BangaloreB H MINR 1,45,000
Chitkara School of Hospitality, ChandigarhB H MINR 1,07,000
Bharati Vidyapeeth College of Hotel and Tourism Management StudiesB H MINR 1,44,000
Banarsidas Chandiwala Institute of Hotel Management and Catering Technology, New DelhiB H MINR 1,17,000

अंडरग्रैजुएट होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस

College namecourse nameDurationaverage fee
Institute of Hotel Management, Catering and Nutrition, Pusa, New DelhiB.Sc (Hospitality and Hotel Administration)3 yearsINR 3,13,000
Welcomgroup Graduate School of Hotel Administration, ManipalB H M3 yearsRs 3,68,000
Christ University, BangaloreB H M3 yearsINR 1,45,000
Institute of Hotel Management, BengaluruB.Sc (Hospitality and Hotel Administration)3 yearsRs 1,16,050
IHM HyderabadB.Sc (Hospitality and Hotel Administration)3 yearsRs 1,30,250
IHM LucknowB.Sc (Hospitality and Hotel Administration)3 yearsRs 1,21,310
IHM DehradunB.Sc (Hospitality and Hotel Administration)3 yearsINR 1,23,101
IHM GwaliorB.Sc (Hospitality and Hotel Administration)3 yearsRs 1,09,900

Hotel management course fees in government colleges

COLLEGE

College NameCourse NameAverage Course Fee
Institute of Hotel Management, GwaliorUG Diploma in HMINR 68,935
Institute of Hotel Management, GandhinagarB H MINR 1,09,000
Institute of Hotel Management, Catering and Nutrition, Pusa, New DelhiDiploma in Hotel ManagementINR 81,600
Institute of Hotel Management, Catering and Nutrition, LucknowDiploma in Hotel Management39,900 रुपये
Institute of Hotel Management, BengaluruDiploma in Hotel ManagementINR 96,613
Institute of Hotel Management Catering Technology and Applied NutritionB H M1,32,250 रुपये
IGNOU New DelhiB H MINR 12,700 (कुल शुल्क)
Dr. Ambedkar Institute of Hotel Management Catering and Nutrition, ChandigarhB H M1,22,460 रुपये
Army Institute of Hotel Management and Catering Technology, BengaluruB H MINR 1,61,605

Hotel Management Course Fees in Kolkata

College NameCourse NameAverage Course Fee
BNG Hotel Management, KolkataPG Diploma in Hotel Management40,000 रूपये
Institute of Management Studies, KolkataB H M65,000 रुपये
NIMAS KolkataB H MINR 2,89,000 (कुल फीस)
Eastern Institute for Integrated Learning in Management, KolkataB H MINR 3,70,000 (कुल फीस)
Institute of Hotel Management Catering Technology and Applied Nutrition, KolkataDiploma in Hotel Management66,000 रुपये

Doctorate Hotel Management Course Fees

College namecourse nameDurationaverage fee
DY Patil University, Navi MumbaiPHD. hospitality3 yearsINR 2,50,000
KUK KurukshetraMPhil (Tourism and Hotel Management)3 years22,600 रुपये
CMJ University, Ri-BhoiMPhil (hotel management and catering technology)1 yearINR 1,45,000
IMS Unison University, DehradunPHD. hotel Management3 yearsINR 97,000
LPU JalandharPHD. hotel Management3 yearsINR 160,000
MMU AmbalaPHD. hotel Management3 years70,000 रुपये

पोस्ट ग्रेजुएट होटल मैनेजमेंट कोर्स शुल्क

College namecourse nameDurationaverage fee
Institute of Hotel Management, Catering and Nutrition, Pusa, New DelhiMSc (Hospitality Administration)2 yearsINR 1,44,000
IHM BangaloreMSc (Hospitality Administration)2 yearsINR 1,00,350
WGSHA Manipalmhm2 yearsINR 2,60,00
IHM LucknowMSc (Hospitality and Hotel Administration).2 years1,15,750 रुपये
GNIHM Kolkatamhm2 yearsINR 3,43,000
IMS Unison University, Dehradunmhm2 yearsINR 98,000
LPU JalandharMSc Hotel Management2 yearsINR 1,60,000
Mewar University, Chittorgarhmhm2 yearsINR 53,000

चेन्नई में होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस

College NameCourse NameAverage Course Fee
Institute of Hotel Management Catering Technology and Applied NutritionDiploma in Hotel ManagementINR 53,515
Wells Institute of Science, Technology and Advanced Studies, ChennaiUG Diploma in Hotel ManagementINR 2,20,000
SRM Institute of Hotel Management, ChennaiB H M70,500 रुपये
SRM Institute of Science and Technology, ChennaiUG Diploma in Hotel ManagementINR 55,000
All India Institute of Management Studies, ChennaiPG Diploma in Hotel Management25,000 रुपये

Hotel Management Course Fees in Hyderabad

manager

College NameCourse NameAverage Course Fee
Hamstech Institute of Creative Education, HyderabadCertificate in Hotel Management45,000 रूपये
Regency College of Culinary Arts and Hotel Management, HyderabadB H M1,35,000 रुपये
Pioneer Institute of Hotel Management – [PIHM], HyderabadB H M80,000 रुपये
Dr. YSR National Institute of Tourism and Hospitality Management, HyderabadB H MINR 2,89,00
Institute of Integrated Education Technology, HyderabadUG Diploma in HM3,000 रुपये

Hotel Management Course Fees in Bangalore

College NameCourse NameAverage Course Fee
T John College, BangaloreB H MINR 1,48,000
Institute of Hotel Management, BengaluruDiploma in Hotel ManagementINR 96,613
Christ University, BangaloreB H MINR 1,45,000
Army Institute of Hotel Management and Catering Technology, BengaluruB H MINR 1,60,000
AIMS Institute, BangaloreB H MINR 4,80,000 (कुल शुल्क)

Hotel Management Course Fees in Mumbai

College NameCourse NameAverage Course Fee
Narsee Monjee Institute of Management Studies, MumbaiB H MINR 1,77,000
Dr. BMN College of Home Science, MumbaiCertificate in Hotel Management7,200 रुपये
Institute of Hotel Management Catering Technology and Applied NutritionB H MINR 1,32,000
Indian Institute of Business Management and Studies, MumbaiDiploma in Hotel Management25,800 रुपये
ITM Institute of Hotel Management, MumbaiB H MINR 2,10,000

Hotel Management Course Fees in Delhi

hotel

College NameCourse NameAverage Course Fee
Jamia Millia Islamia University, New DelhiDiploma in Hotel ManagementRs 21,000
Institute of Hotel Management, Catering and Nutrition, Pusa, New DelhiDiploma in Hotel ManagementINR 81,600
IGNOU New DelhiB H MINR 12,700 (Total Fees)
Banarsidas Chandiwala Institute of Hotel Management and Catering Technology, New DelhiB H MINR 1,17,000
Ashoka Institute of Hospitality and Tourism Management, New DelhiB H MRs 1,14,750

शीर्ष विदेशी विश्वविद्यालय

विश्वविद्यालयदेश
Hotel School, The HagueNetherlands
Hotel Management SchoolSwitzerland
University of SurreyUK
University of NevadaUSA
Bournemouth UniversityUK
The Hong Kong Polytechnic Universityhong kong
taylors universitymalaysia
Galion Institute of Higher EducationSwitzerland
Cornell UniversityUSA
oxford brooks universityUK
ehlSwitzerland

शीर्ष भारतीय कॉलेज

1Institute of Hotel Management, Catering and Nutrition, New Delhi
2Institute of Hotel Management, Bangalore
3Institute of Hotel Management, Catering Technology and Nutrition, Mumbai
4Banarsidas Chandiwala Institute of Hotel Management and Catering Technology, New Delhi
5Dr. Ambedkar Institute of Hotel Management and Nutrition, Chandigarh
6Army Institute of Hotel Management and Catering Technology, Bangalore
7Christ University, Bangalore
8DV Patil University, Navi Mumbai

Famous होटल मैनेजमेंट कोर्सेज़

  • होटल मैनेजमेंट में एमबीए
  • होटल एवं रिज़ॉर्ट प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  • होटल एवं पर्यटन प्रबंधन में वाणिज्य स्नातक
  • होटल एवं पर्यटन कार्यक्रम में डिप्लोमा
  • मास्टर ऑफ टूरिज्म, होटल और इवेंट मैनेजमेंट – होटल मैनेजमेंट
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट
  • बैचलर ऑफ होटल एंड इवेंट मैनेजमेंट
  • बैचलर ऑफ बिजनेस (इंटरनेशनल होटल एंड रिजॉर्ट मैनेजमेंट)
  • बैचलर ऑफ बिजनेस – इंटरनेशनल होटल मैनेजमेंट
  • बैचलर ऑफ इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
  • पर्यटन, खेल और होटल प्रबंधन में मास्टर ऑफ फिलॉसफी (एमफिल) (एमफिल्थ्स)
  • इंटरनेशनल होटल मैनेजमेंट में एमबीए
  • आतिथ्य में डिप्लोमा- होटल संचालन प्रबंधन
  • अंतर्राष्ट्रीय होटल एवं डिज़ाइन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  • अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन और होटल प्रबंधन के मास्टर
  • अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एवं होटल प्रबंधन में डिप्लोमा

होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

Document

  • Marksheet of 10th and 12th passed
  • School/college leaving certificate
  • ‘Physical Fitness Certificate’ given by a recognized doctor
  • 5 passport size photographs of the candidate
  • Language Test Score Sheet IELTS, TOEFL
  • Statement of Purpose (SOP)
  • Letters of Recommendation (LORs)

होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम

1Test of English as a Foreign Language (TOEFL)
2Scholastic Aptitude Test (SAT)
3International English Language Testing System (IELTS)
4American College Testing Assessment (ACT)

Hotel Management Recruiting Areas

  1. restaurant manager
  2. public house manager
  3. housekeeping manager
  4. hotel manager
  5. front office Manager
  6. fast food restaurant manager
  7. events Manager
  8. conference center manager
  9. chef
  10. Catering Manager
  11. Accommodation Manager

होटल मैनेजमेंट कोर्स भारतीय entrance tests

  • PUTHAT
  • IPU CET
  • GNIHM JET
  • CUET
  • BVP HM
  • AIHMCT

होटल मैनेजमेंट करने के बाद करियर

Career

  1. front office executive
  2. hotel manager
  3. events Manager
  4. chef
  5. cabin crew
  6. housekeeping manager
  7. Mixologist
  8. restaurant manager
  9. flight attendant
  10. Marketing and Sales Officer

होटल मैनेजमेंट करने के बाद सैलरी

होटल मैनेजमेंट में जॉब्ससैलरी पैकेजेस (सालाना/INR)
chef2-6 लाख
Bartender1.5-4 लाख
front office Manager2-5 लाख
Food and Beverage Manager3-6 लाख
General Manager7-14 लाख
Executive Housekeeper4-9 लाख
events Manager3-6 लाख

FAQ: होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन fees

होटल मैनेजमेंट की सैलरी कितनी होती है?

वर्तमान समय में फिल्म इंडस्ट्री की तरह ही होटल इंडस्ट्री भी बहुत ही तेजी से उभर रही है यदि आप कोई भी होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर लेते हैं तो आपको सालाना 3 से 5 लाख रुपए की सैलरी आसानी से प्राप्त हो जाती है और यदि आप किसी बेहतरीन होटल में होटल मैनेजमेंट का कार्य करते हैं तो वहां पर आपको अधिक सैलरी भी प्राप्त होती है.

होटल मैनेजर के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

यदि आप होटल मैनेजर बनना चाहते हैं तो आप
  • बीए इन होटल मैनेजमेंट
  • बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन
  • बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (BHMCT)
  • बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • बीबीए इन होटल मैनेजमेंट
  • बीबीए इन हॉस्पिटैलिटी
आदि कोर्स करके होटल मैनेजर के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं

होटल मैनेजमेंट के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

यदि आपने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है तो इस कोर्स को करने के बाद आपको नीचे दी गई नौकरियां आसानी से प्राप्त हो जाती हैं
  1. होटल मैनेजर
  2. रेस्टोरेंट एंड फूड सर्विस मैनेजर
  3. फ्लोर सुपरवाइजर
  4. फ्रंट ऑफिस मैनेजर
  5. फूड एंड बेवरेज मैनेजर
  6. एग्जीक्यूटिव हाउसकीपर
  7. एग्जीक्यूटिव चीफ ऑफिसर
  8. इवेंट मैनेजर
  9. असिस्टेंट मैनेजर

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन fees के बारे में जानकारी दी है इसके अलावा होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है क्यों करें, योग्यता क्या है, आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान करने का प्रयास किया है

लेख में यह भी बताया है कि आप किस लेवल का होटल मैनेजमेंट का कोर्स करते हैं तो आपको कितनी फीस देनी पड़ती है प्राइवेट तथा सरकारी कॉलेज में फीस और भी अन्य विषयों पर चर्चा की है उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगी हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment