बी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी है? – योग्यता ,फायदे ,एग्जाम और सिलेबस | B pharma ki 1 saal ki fees kitni hai ?

जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 12 फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी से किया होता है वह आगे चलकर मेडिकल लाइन में जाने के लिए डी फार्मा, बी फार्मा आदि फार्मेसी कोर्स करते हैं जिनमें से ऐसे बहुत से छात्र हैं जो बी फार्मा के कोर्स का चयन करते हैं क्योंकि बी फार्मा का कोर्स करने के बाद वह अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और स्वयं का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं.

 बी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी है, बी फार्मा की फीस कितनी होती है, बी फार्मा की फीस कितनी है, बी फार्मा की सरकारी फीस कितनी है, बी फार्मा कितने साल का होता है, b pharma ki fees kitni hai 1 year, b pharma ki kitni fees hoti hai, b pharma ki fees kitni hai private,

इसके अलावा ऐसी बहुत सी सुविधाएं हैं जो बी फार्मा करने के बाद विद्यार्थियों को प्राप्त होती है लेकिन बी फार्मा में एडमिशन लेने से पहले विद्यार्थियों के मन में यह सवाल आता है कि बी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी होती है तो दोस्तों बी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी होती है योग्यता क्या होती है और बी फार्मा से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगी.

तो इन सभी विषयों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है तो चलिए आज के लेख का प्रारंभ करते हैं

बी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी है ?

दोस्तों बी फार्मा की फीस आपके कॉलेज पर निर्भर करती है कि आप किस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं जैसे कि यदि आप एक सरकारी कॉलेज में भी फार्मा कर रहे हैं तो वहां पर आपकी फीस ₹15000 से ₹40000 सालाना होगी लेकिन यदि आप किसी प्राइवेट और अच्छे खासे कॉलेज में बी फार्मा कर रहे हैं तो आपको सालाना ₹60000 से ₹100000 तक या फिर इससे भी अधिक फीस भरनी पड़ सकती है यह आपके कॉलेज तथा कॉलेज द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर निर्भर करती है.

बी फार्मा करने के लिए प्राइवेट कॉलेज की फीस

प्राइवेट कॉलेज में भी फार्मा की फीस ₹60000 से लेकर ₹100000 तक होती है यह फीस कॉलेज द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और कॉलेज किस स्थान पर है इस पर निर्भर करती है यदि आप फार्मा करने के लिए प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है

PhD Kaise Kare

बी फार्मा की सरकारी कॉलेज की फीस

प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी कॉलेज में भी फार्मा की फीस बहुत ही कम होती है जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया है कि सरकारी कॉलेज में बी फार्मा की फीस ₹15000 से लेकर 40000 रुपए के बीच में होती है यह फीस बहुत ही कम है लेकिन सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है क्योंकि सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए हर साल लाखों विद्यार्थी फॉर्म भरते हैं और यह एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी प्रवेश परीक्षा होती है.

बी फार्मा कोर्स करने की योग्यता

बी फार्मा करने के लिए कुछ योग्यताओं की आवश्यकता होती है जिनके बारे में नीचे बताया गया है यदि आपके पास यह योग्यताएं नहीं है तो आप भी फर्म में एडमिशन नहीं प्राप्त कर सकते हैं,

  1. बी फार्मा में एडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 12 फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी से पास होना चाहिए
  2. एडमिशन प्राप्त करने के लिए हर साल प्रवेश परीक्षाएं होती हैं यदि आप प्रवेश परीक्षा में पास होंगे तभी आप एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं
  3. कक्षा 12 में उम्मीदवार के कम से कम 50 से 55% अंक अवश्य आए हो तभी वह एडमिशन प्राप्त कर सकता है
  4. यदि आपके अंक 50 से 55% से अधिक है तो आपको ज्यादा अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त हो सकता है

बी फार्मा का कोर्स कितने वर्ष का होता है ?

दोस्तों बी फार्मा का कोर्स 4 साल का कोर्स होता है जिसमें टोटल 8 सेमेस्टर होते हैं और 1 वर्ष में दो सेमेस्टर के एग्जाम लिए जाते हैं बी फार्मा करने के लिए कक्षा 12 में उम्मीदवारों को कम से कम 50 से 55% अंक प्राप्त करने जरूरी होते हैं और कक्षा 12 में उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो से पढ़ाई की हो यह भी जरूरी होता है इसके अलावा इसमें प्रवेश प्राप्त करने के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाएं होती हैं जिनके बारे में नीचे लेख में बताया गया है.

बी फार्मा करने के फायदे

बी फार्मा करने के बाद विद्यार्थी को कौन-कौन से फायदे होते हैं उनके बारे में नीचे बताया गया है.

  1. बी फार्मा करने के बाद उम्मीदवार प्राइवेट अस्पताल, सरकारी अस्पताल में नौकरी कर सकता है.
  2. यह कोर्स करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में फार्मासिस्ट के रूप में नौकरी कर सकते हैं.
  3. बी फार्मा का कोर्स करने के बाद आप विदेश में भी अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
  4. बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के एनजीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  5. इस कोर्स को करने के पश्चात आप स्वयं का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं.
  6. इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार मेडिकल लाइन में अपना स्वयं का लाइसेंस प्राप्त कर सकता है.

doctor

बी फार्मा में एडमिशन कैसे ले ?

कक्षा 12 पास होने के बाद मेडिकल लाइन में जाने वाले अधिकतर विद्यार्थी बी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें इसमें एडमिशन लेने की आवश्यकता होती है नीचे बताया गया है कि यदि आप बी फार्मा में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा.

बी फार्मा में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले कक्षा 10 फिजिक्स केमिस्ट्री तथा बायो से पढ़ना होगा कक्षा 10 के बाद कक्षा 12 में उम्मीदवार को फिजिक्स, केमिस्ट्री बायो से कम से कम 50 से 55% अंक प्राप्त करने होंगे बी फार्मा में एडमिशन प्रवेश परीक्षाओं के द्वारा होता है.

इसीलिए आपको बी फार्मा की प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा बी फार्मा की प्रवेश परीक्षाएं राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाती है आपको इनमें अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे तभी आपको एक अच्छा कॉलेज मिल सकता है दोस्तों इस तरीके से आप किसी भी बी फार्मा कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं यदि प्रवेश परीक्षा में आपके ज्यादा अच्छे अंक आते हैं तो कॉलेज आप अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते हैं.

बी फार्मा करने के लिए टॉप भारतीय कॉलेज

1..साइंस चंडीगढ़
2.यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल
3.यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल
4.मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस
5.प्रौद्योगिकी मुंबई
6.पीएसजी कॉलेज ऑफ फार्मेसी कोयंबटूर
7दिल्ली विश्वविद्यालय
8.दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च
9.जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी
10.जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय
11.गोवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी
12.गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फार्मेसी बैंगलोर
13.अल अमीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी बैंगलोर

बी फार्मा में एडमिशन के लिए तैयारी कैसे करें ?

दोस्तों यदि आप भी फार्मा के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने वाले हैं तो इसके लिए आपको कक्षा 11 और कक्षा 12 की एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करनी चाहिए और मन लगाकर सही से पढ़ना चाहिए इस तरीके से आप बी फार्मा के लिए तैयारी कर सकते हैं और एंट्रेंस एग्जाम में सफलता हासिल कर सकते हैं.

STUDY

बी फार्मा में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम

बी फार्मा में एडमिशन के लिए कौन से एंट्रेंस एग्जाम 2024 में कौन सी तारीख को होंगे उनके बारे में नीचे लिस्ट दी गई है.

परीक्षा का नाममहत्वपूर्ण तारीखें
WBJEEअप्रैल, 2024
UPCET (UPSEE)मई, 2024
TS EAMCETमई, 2024
OJEEमई, 2024
MHT-CETमई, 2024
KEAMमई, 2024
KCETमई, 2024
Gujarat Common Entrance Test (GUJCET)अप्रैल, 2024
CG PPHTजून, 2024
BITSATमई-जून, 2024
AP EAMCETमई, 2024

बी फार्मा का सिलेबस

दोस्तों यदि आप भी फार्मा के सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पर बी फार्मा के चारों वर्ष के सिलेबस की लिस्ट दी गई है आप इसे देखकर सिलेबस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं और अपनी तैयारी कर सकते हैं.

1st Year2nd Year3rd Year4th Year
Remedial MathematicsPharmaceutical Organic ChemistryPharmaceutical jurisprudenceTraining Project Work
Remedial BiologyPharmaceutical MicrobiologyPharmaceutical biotechnologyScience, Social and Preventive
PharmaceuticsPharmacognosy and PhytochemistryMedicinal Chemistry IIQuality Control and Standardization of Herbals
Pharmaceutical Organic ChemistryPharmaceutical EngineeringMedicinal ChemistryPharmacy Practice
Pharmaceutical Inorganic ChemistryMedicinal ChemistryIndustrial PharmacyPharmacy Practical
Pharmaceutical AnalysisPhysical PharmaceuticsHerbal Drug TechnologyPharmacy Experimental Pharmacology
PathophysiologyPharmacologyDrugPharmacovigilance
Human Anatomy and PhysiologyPharmaceutical Regulatory
Human Anatomy and PhysiologyNovel Drug Delivery Systems
Environmental SciencesInstrumental Methods of Analysis Industrial
Computer Applications in PharmacyDietary Supplements and Nutraceuticals
BiochemistryDietary Supplements and Nutraceuticals
Cosmetic Science
Computer Aided Drug Design
cell and molecular biology
Biostatistics and Research Methodology
Advanced Instrumentation Techniques

बी फार्मा करने के बाद करियर

बी फार्मा की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार किन क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं उनके बारे में नीचे लिस्ट दी गई है.

doctor

1Technical Pharmacy
2Teaching
3Research officer
4Professor and teacher
5Professor
6Medicine Company
7Medical transcriptionist
8Medical Transcription
9Medical Store
10Health Pharmacy
11Health Centre
12Drug therapists
13Drug technician
14Drug Technician
15Drug inspector
16Analytical chemist

FAQ: बी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी है ?

सरकारी कॉलेज में बी फार्मा की फीस कितनी है?

दोस्तों सरकारी कॉलेज में भी फार्मा की फीस ₹15000 से 40000 रुपए के बीच में होती है जो की प्राइवेट कॉलेज की तुलना में बहुत ही कम होती है.

प्राइवेट कॉलेज में भी फार्मा की फीस कितनी है?

प्राइवेट कॉलेज में बी फार्मा की फीस ₹60000 से ₹100000 या फिर इसे भी अधिक होती है यह कॉलेज की स्थिति पर निर्भर करती है

बी फार्मा की सैलरी कितनी है?

बी फार्मा करने के बाद उम्मीदवार ₹40000 से लेकर ₹60000 तक की सैलरी प्रतिमा आसानी से प्राप्त सकता है .

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको भी फार्मा की एक साल की फीस कितनी होती है इसके बारे में जानकारी दी है इसके अलावा हम बी फार्मा के प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेज की फीस, योग्यता, कोर्स कितने वर्ष का होता है इसके फायदे तथा एडमिशन कैसे ले और अन्य विषयों पर भी चर्चा की है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.

Leave a Comment