B.Sc Nursing कोर्स फीस – सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज लिस्ट | B.Sc Nursing course fees – नर्सिंग कोर्स फीस

बीएससी नर्सिंग कोर्स फीस | B.Sc Nursing course fees : अच्छी job करने के लिए B.Sc Nursing का कोर्स बेहद महत्वपूर्ण होता है इस कोर्स की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए इस कोर्स की अच्छे से पढ़ाई करनी होगी.

दोस्तों B.Sc Nursing कोर्स की पढ़ाई करने के लिए व्यक्ति को एक मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है इस कोर्स की फीस अधिक होने के कारण बहुत से विद्यार्थी B.Sc Nursing कोर्स की डिग्री से चाह कर भी वंचित रह जाते हैं इसीलिए दोस्तों आज हम आप लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर उपस्थित हुए हैं.बीएससी नर्सिंग कोर्स फीस,B.Sc Nursing course fees,सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस ,Sarkari college mein BSc nursing course ki fees

जो कि आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाली है आज इस लेख में हम आप लोगों को B.Sc Nursing course fees के Subject में विस्तृत रूप में जानकारी देंगे अगर आप मध्यम वर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करते हैं लेकिन आपको नर्सिंग क्षेत्र में आगे बढ़ाना है.

तो आप इसके लिए B.Sc Nursing कोर्स की पढ़ाई सरकारी नर्सिंग College से भी कर सकते हैं जहां पर इस कोर्स की फीस प्राइवेट नर्सिंग College की तुलना में कम होती है तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए B.Sc Nursing course fees एवं B.Sc Nursing कोर्स से जुड़ी समस्त उपयोगी जानकारी के Subject में विस्तार से जानते हैं.

बीएससी नर्सिंग कोर्स फीस | B.Sc Nursing course fees

B.Sc Nursing कोर्स 4 वर्ष का स्नातक पाठ्यक्रम है जिसके अंतर्गत व्यक्ति को मेडिकल साइंस से संबंधित विभिन्न Subjecto का अध्ययन कराया जाता है पढ़ लिखकर नौकरी करना तो अधिकांश लोगों का सपना होता है और नर्सिंग कोर्स एक ऐसा फील्ड है.

जहां पर आप नर्स डॉक्टर विशेषज्ञ जैसे विभिन्न job के पद पर सेवा करने का मौका प्राप्त कर सकते हैं इस फील्ड में जाने के लिए व्यक्ति को अच्छी खासी धनराशि निवेश करनी पड़ती है आगे हम आप लोगों को B.Sc Nursing कोर्स की सरकारी एवं private college में कितनी फीस है.

इसके Subject में जानकारी देंगे इसके साथ ही हम आप लोगों को देश के विभिन्न प्रदेशों में B.Sc Nursing कोर्स की फीस कितनी है इसके Subject में भी बताएंगे B.Sc Nursing कोर्स की फीस के Subject में जानने के लिए हमारे इस लेख का अवलोकन करें.

1. सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस

जहां तक हम जानते हैं आप लोग इस बात से अवश्य ही अवगत होंगे कि private college की तुलना में सरकारी College की फीस कम होती है यहां पर हम आप लोगों को देश के कुछ मशहूर सरकारी B.Sc Nursing College की फीस के Subject में बता रहे हैं.रक्त doctor

College Name (College का नाम)
Course Fee (पाठ्यक्रम शुल्क)
Annamalai UniversityINR 56,580
PGIMER ChandigarhINR 5,850
VMMC New DelhiINR 37,625
SVIMS TirupatiINR 27,700
BHU VaranasiINR 2,381
Grant Medical College, MumbaiINR 19,100
JIPMER PondicherryINR 11,410
AIIMS DelhiINR 1,685
GGSIPU New DelhiINR 1,02,000
GMCH ChandigarhINR 9,500,

2. प्राइवेट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस

देश के प्रत्येक private college में B.Sc Nursing कोर्स की फीस अलग-अलग है यहां पर हम आप लोगों को भारत देश के सर्वमान्य B.Sc Nursing College की फीस के Subject में तालिका के माध्यम से जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं.

College Name (College का नाम)
Course Fee (पाठ्यक्रम शुल्क)
MAHE ManipalINR 8,47,000
SGPGI LucknowINR 79,800
CMC VelloreINR 23,855
KMC MangaloreINR 1,75,000
Jamia Hamdard UniversityINR 1,63,000
LPU JalandharINR 1,60,000
Chandigarh UniversityINR 1,41,000
Chitkara University, PatialaINR 1,30,000
SIMATS ChennaiINR 1,25,000
SRIHER ChennaiINR 1,00,000
St. John’s Medical College, BangaloreINR 89,870

भारत के विभिन्न राज्यों में बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस | Bharat ke vibhinn Rajya Mein BSc nursing course ki fees

दोस्तों प्रत्येक प्रदेश के University College में B.Sc Nursing कोर्स के लिए उम्मीदवारों को अलग अलग धनराशि खर्च करना पड़ता है यहां पर हम आप लोगों को भारत देश के विभिन्न प्रदेशों में B.Sc Nursing कोर्स के लिए कितनी फीस निर्धारित की गई इसके Subject में बता रहे हैं.medical checkup, doctor

1. Kerala

College Name (College का नाम)
Course Fee (पाठ्यक्रम शुल्क)
Archana College of Engineering, AlappuzhaINR 90,000
Al Shifa College of Nursing, MalappuramINR 80,500
Ananthapuri Hospitals and Research Institute, ThiruvananthapuramINR 80,500
EMS College of Nursing Perinthalmanna, MalappuramINR 80,000
Baby Memorial College of Nursing, KozhikodeINR 80,000
Azeezia Nursing College,KollamINR 70,000
T.D Medical College, AlappuzhaINR 53,000
Government Medical College, KozhikodeINR 21,010
Amrita College of Nursing, KochiINR 1,20,805
A.K.G Memorial Co-operative College of Nursing, KannurINR 93,000

2. Bangalore

College Name (College का नाम)
Course Fee (पाठ्यक्रम शुल्क)
St. George College of Management Science and NursingINR 2,80,000
Indian Academy Group of InstitutionsINR 2,70,000
T John Institute of Management and ScienceINR 2,00,000
BMCRI BangaloreINR 17,970
Jain UniversityINR 1,80,000
Reva UniversityINR 1,50,000
St John’s Medical CollegeINR 89,870

3. Delhidoctor

College Name (College का नाम)
Course Fee (पाठ्यक्रम शुल्क)
IGNOUINR 54,000
Vardhman Mahavir Medical CollegeINR 37,635
PGIMS RohtakINR 12,395
Jamia Hamdard UniversityINR 1,63,000
Galgotias UniversityINR 1,60,000
Sharda UniversityINR 1,54,891
GGSIPUINR 1,02,000
Apeejay Stya UniversityINR 1,00,000
Lady Hardinge Medical CollegeINR 7,355

4. Karnataka

College Name (College का नाम)
Course Fee (पाठ्यक्रम शुल्क)
Bangalore Medical College and Research InstituteINR 43,840
St George College of Management Science and NursingINR 2,80,000
PR Nursing InstitutionsINR 1,95,000
Kasturba Medical College, MangaloreINR 1,75,000
Manipal Academy of Higher EducationINR 1,75,000
Koshys College of NursingINR 6,250

5. Haryana

College Name (College का नाम)
Course Fee (पाठ्यक्रम शुल्क)
Maharishi Markandeshwar, AmbalaINR 73,500
PGIMER ChandigarhINR 5,850
PGIMS RohtakINR 12,395
Amity UniversityINR 1,46,000
Chandigarh UniversityINR 1,41,000
PDM UniversityINR 1,14,200
Apeejay Stya University, GurgaonINR 1,00,000
Government Medical College and HospitalINR 9,500

बीएससी नर्सिंग कोर्स के सब्जेक्ट | BSc nursing course ke subject

बहुत से विद्यार्थी यह जानना चाहते हैं कि B.Sc Nursing कोर्स से के अंतर्गत कौन-कौन से Subject पढ़ाए जाते हैं आप में से जिस भी व्यक्ति को B.Sc Nursing कोर्स में पढ़ाई जाने वाले Subject के बारे में जानना है वह हमारे द्वारा दी गई तालिका को देख सकता है.Doctor

serial numberB.Sc Nursing Course Subjects
1.physiology
2.research project
3.Psychology
4.Sociology
5.pharmacology
6.Pathology and genetics
7.nutrition
8.Midwifery and Obstetrical Nursing
9.microbiology
10.mental health nursing
11.medical surgical nursing
12.Management of Nursing Services and Education
13.community health nursing
14.Child Health Nursing
15..biochemistry
16.anatomy
17.Theory and Practical

बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए योग्यता | BSc nursing course ke liye Yojana

B.Sc Nursing कोर्स के लिए निर्धारित की गई योग्यताएं कुछ इस प्रकार हैं.

  1. स्टूडेंट का साइंस वर्ग से 12वीं क्लास में न्यूनतम 50 से 60% मार्क्स में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  2. B.Sc Nursing कोर्स में Admission के लिए विद्यार्थी को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए entrance exam पास करने होंगे
  3. नर्सिंग कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी का स्पष्ट अध्ययन करना अनिवार्य है क्योंकि इस फील्ड में इंग्लिश की उपयोगिता अत्यधिक है.
  4. इसके अलावा कुछ प्रत्यक्ष इंटरव्यू भी लिए जा सकते हैं आप सभी में तीन होकर B.Sc Nursing कोर्स में Admission के लिए पत्र बन सकते हैं.

बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम | BSc nursing admission ke liye interest exam

देश की टॉप University College में Admission लेने के लिए विद्यार्थियों को entrance exam पास करने होते हैं यहां पर हम आप लोगों को भारत की टॉप University College में B.Sc Nursing कोर्स की पढ़ाई करने के लिए निर्धारित किए गए entrance exam के नाम के Subject में बता रहे हैं.कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

1.NEET
2.CENTAC
3.SAAT
4.ITM NEST
5.BHU ENTRANCE EXAM

बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए भारत के मशहूर कॉलेज | BSc nursing course ke liye Bharat ke mashhur college

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आंकड़े के अनुसार भारत में कुल विश्वविद्यालय की संख्या 789 है यहां पर हम आप लोगों को भारत देश के famous नर्सिंग College के नाम के Subject में बता रहे हैं जिसमें आप योग्यता अनुसार पढ़ाई करने के लिए अपना दाखिला करवा सकते हैं.

serial numberUniversity College Name
1.University of Pennsylvania
2.King’s College London
3.John Hopkins University
4.University of Washington
5.university of southampton
6.Yale University
7.The University of Sydney
8.University of Manchester
9.University of Toronto
10.University of North Carolina, Chapel Hill

बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज | BSc nursing course mein admission ke liye avashyak dastavej

Admission चाहे देश के टॉप University College में करवाना हो या फिर University College से संबंध विद्यालय में सभी में Admission के लिए आवश्यक दस्तावेज पेश करने पड़ते हैं B.Sc Nursing कोर्स में Admission के लिए मांगे जाने वाले दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं.doctor

1.स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
2.बैंक विवरण
3.प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
4.पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
5.निबंध (यदि आवश्यक हो)
6एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा
7.आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
8.अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
9.SOP
10.IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर

बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया | BSc nursing course mein admission ke liye aavedan prakriya

बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेते समय व्यक्ति को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें एडमिशन प्रक्रिया के विषय में जानकारी नहीं होती है इसीलिए हम यहां पर उन लोगों को बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कैसे किया जाता है.

  1. उसकी एक सही प्रक्रिया बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप देश के किसी भी यूनिवर्सिटी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
  2. बी.एस.सी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले नर्सिंग कोर्स से संबंधित विषय सूची को देख ले उसके बाद आपका जिस भी विषय में इंटरेस्ट है उस विषय का चयन करें जिसे कि आप पढ़ाई को बेहतरीन तरीके से कर सकें.
  3. अगर आप ऑनलाइन बी.एस.सी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको देश के उस यूनिवर्सिटी कॉलेज की वेबसाइट पर जाना होगा जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हैं.
  4. वहां पर जाने के बाद आपको अपना यूजर नेम, व्यक्तिगत जानकारी, आधार कार्ड संख्या एवं अंक प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज पेश करने होंगे आप बताई गई सभी स्टेप को फॉलो करते हुए अंत में अपनी फीस जमा करके फार्म भी जमा कर सकते हैं.
  5. इसके अलावा आप ऑफलाइन हमारे द्वारा बताए गए दस्तावेज के माध्यम से भी फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं कुछ यूनिवर्सिटी कॉलेज में आपको एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा भी देनी पड़ सकती है.

बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब एवं सैलरी | BSc nursing ke bad job salary

बी.एस.सी नर्सिंग कोर्स करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को कुछ ऐसे जॉब के विकल्प बताएंगे जिन पर आप बीएससी नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई करने के पश्चात योग्यता अनुसार जॉब कर सकते हैं.Doctor banne ke liye 10vin Ki Baat Kya Karen ?

job profileannual salary
nurse supervisor₹4-8 lakh
Psychologist₹4-8 lakh
hospital manager₹4-8 lakh
Nursing Educator₹3-7 lakh
Nurse₹2-5 lakh

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख में हमारा शीर्षक बीएससी नर्सिंग कोर्स फीस था इसी क्रम में हमने सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी होती है तथा देश के विभिन्न राज्यों की बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस के विषय में भी जाना है.

इसके अलावा नर्सिंग कोर्स के विषय, बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय एवं बीएससी नर्सिंग कोर्स से संबंधित समस्त उपयोगी जानकारी प्राप्त की है अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यान पूर्वक अच्छे से पढ़ा होगा.

तो आप लोगों को बीएससी नर्सिंग कोर्स से संबंधित समस्त जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को समझ में आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.