बैंक जॉब के लिए कौन सा कोर्स करें? – फीस ,क्वालिफिकेशन ,करियर और सैलरी | bank job ke liye konsa course kare ?

bank job ke liye konsa course kare ? | बैंक जॉब के लिए कौन सा कोर्स करें : हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो की बैचलर कोर्स करने के पश्चात बैंक में जॉब करना पसंद करते हैं जिसके लिए वह की जान लगाकर तैयारी करते हैं लेकिन दिक्कत यह होती है कि आखिर bank job ke liye konsa course kare हर एक विद्यार्थी के लिए कोर्स का चयन करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है।

bank job ke liye konsa course kare, बैंक जॉब के लिए कौन सा कोर्स करें, बैंक में जॉब करने के लिए कौन सा कोर्स करें, बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सा कोर्स करें, बैंक जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें, बैंकिंग में जॉब के अवसर, Bank ki job ke liye qualification, Bank mein job ke liye Kya Karen, बैंकिंग कोर्स के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय, बैंकिंग कोर्स के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज,

ऐसी स्थिति में हम उन सभी विद्यार्थियों की मदद करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन सभी विद्यार्थियों को हमारा यह लेख शुरू से अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि आज हम आपको इस लेख में बैंक में जॉब पानी के लिए क्वालिफिकेशन क्या होती है कौन सा कंप्यूटर कोर्स किया जाता है या फिर कौन सी डिग्री प्राप्त करने के पश्चात आप बैंक में जॉब प्राप्त कर सकते हैं इसकी जानकारी देने वाले हैं।

बैंक में किसी भी पद को प्राप्त करना इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको दिन-रात मेहनत करनी होगी किताबें , यूट्यूब और गूगल के माध्यम से अधिक से अधिक अध्ययन करना होगा।

बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना बहुत ही ज्यादा responsibility का कार्य होता है इसीलिए जी भी विद्यार्थी के मन में बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना विचार उठ रहा है वह जिम्मेदारियां उठाने के लिए तैयार हो जाए तो आईए जानते हैं कि bank job ke liye konsa course kare ।

bank job ke liye konsa course kare | बैंक जॉब के लिए कौन सा कोर्स करें ?

यदि आप में से कोई भी विद्यार्थी बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहता है लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने के लिए हमें कौन-कौन से कोर्स की आवश्यकता होगी बैंक में जॉब करने के लिए हमें कुछ आवश्यक कोर्स की आवश्यकता होगी जो कि कंप्यूटर से संबंधित होते हैं.

हालांकि कुछ विद्यार्थियों का कहना यह है कि क्या कोर्स की आवश्यकता जरूरी है मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अगर यह कोर्स ना करें तो इसके अलावा भी हम बेसिक कंप्यूटर कोर्स के साथ बैचलर डिग्री का प्रयोग करके बैंक में आसानी से जब प्राप्त कर सकते हैं लेकिन किसी भी प्राइवेट या फिर सरकारी सेक्टर में जाने के लिए आपको क्वालिफिकेशन की आवश्यकता अवश्य होती है।

computer

 

Basically अगर कभी भी सरकार द्वारा दी गई रेट बैंक में पड़ जाती है तो इससे Manager, SEO और आपको फसने का डर नहीं होता है क्योंकि सरकार द्वारा ऐसा कहा गया है कि बिना किसी क्वालिफिकेशन के किसी भी व्यक्ति को कोई नौकरी न दी जाए।

हालांकि आज हम आपके यहां पर बैंक में जब से संबंधित बैचलर कोर्स की सूची साझा करने वाले हैं जिसके माध्यम से आप इन कोर्स को कंप्लीट कर बैंक में जॉब बहुत ही आसानी के साथ प्राप्त कर सकते हैं।

1बीएससी बैंकिंग एंड फिनेंसB.Sc Banking and Finance
2बीकॉम इन बैंकिंग एंड फिनेंसB.Com in Banking and Finance
3बीकॉम इन बैंकिंग मैनजमेंटB.Com in Banking Management
4बीकॉम इन इन्सुरेंस मनेजमेंटB.Com in Insurance Management
5बीबीए इन फिनेंस एंड बैंकिंगBBA in Finance and Banking
6एमबीए इन बैंकिंग एंड फिनेंसMBA in Banking and Finance
7एम् एस सी इन बैंकिंग एंड फिनेंसM.Sc in Banking and Finance

बैंक में जब प्राप्त करने के लिए आपके ऊपर दिए गए कोर्स की आवश्यकता तो अवश्य होगी लेकिन नीचे हमने आपको बैंकिंग कोर्स की सारी सूची उपलब्ध कराई है जिसमें आपको योग्यता के हिसाब से कौन सा कोर्स कैसे करना है इसकी जानकारी दी गई है विद्यार्थी आप 12वीं कक्षा के बाद बैंकिंग कोर्स करते हैं.

तो उसका पाठ्यक्रम क्या होगा और ग्रेजुएशन के बाद आप कौन सा कोर्स करेंगे उसका पाठ्यक्रम क्या होगा इसकी संपूर्ण सूची हमने आपको नीचे दे रखी है और उसी के साथ हमने आपको यह भी बताया है कि बैंकिंग डिप्लोमा की सूची क्या है?

1. 12वीं के बाद बैंकिंग पाठ्यक्रमों की सूची – Bachelor degree course

कॉमर्स वर्ग से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात बैंकिंग पाठ्यक्रम की सूची दी जा रही है जिसमें आप बहुत ही आसानी से बैंकिंग सेक्टर के लिए अपना करियर सेट कर सकते हैं।

1BA in Banking and Finance
2BA in Banking and Financial Planning
3BA in International Finance and Banking
4BBA (Hons) Finance and Banking
5BCom in Banking
6Sc. in Banking and Finance
7Sc. (Hons) Economics with Banking
8Sc. (Hons) in Money, Banking and Finance
9Bachelor of Business (Banking)
10Bachelor of Business (Banking and Finance)
11Bachelor of Business and Commerce (Banking and Finance)

2. स्नातक के बाद बैंकिंग पाठ्यक्रमों की सूची

यहां पर हमने आपको ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग में पढ़ाई कैसे होती है या फिर उसकी पाठ्यक्रम सूची क्या होती है इसकी जानकारी मैंने आपको एक सूची में दी है।

1MBA in Banking and Finance
2MBA in Global Banking and Finance
3MBA in Islamic Banking and Finance
4MCom (Banking)
5Sc. in Banking and Finance
6Sc. in Financial Services in Banking
7Sc. in Finance Banking and Insurance
8Sc. in Banking and Risk
9Sc. in Banking, Finance, and Risk Management
10Sc.in Business Economics, Finance, and Banking
11Sc. in International Banking and Finance
12Sc. in Global Banking and Finance
13Sc. in Islamic Banking and Finance
14Master of Law in International Banking
15Master of Banking and Finance Law
16Ph.D. in Banking/Accounting/Finance/Economics/Management Studies
17Ph.D. in Business Administration– Banking and Finance

3. डिप्लोमा और सर्टिफिकेट बैंकिंग कोर्स की सूची

बैंकिंग कोर्स को कंप्लीट करने के लिए डिप्लोमा और सर्टिफिकेट बैंकिंग कोर्स की सूची क्या है इसकी जानकारी हमने आपको नीचे विस्तार पूर्वक दी है जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर सेट कर सकते हैं।

manager

1Post Graduate Certificate in Retail Banking (PGCRB)
2Graduate Certificate of Finance and Banking
3Graduate Certificate in Banking Security
4Diploma in Banking Services Management
5Graduate Diploma in Banking
6Graduate Diploma in Banking and Finance Law
7Post Degree Diploma in Economics and Global Banking

4. Short-Term Banking Course

1Post-Degree Diploma in Global Banking and Economics
2PGD in Management in Banking, Insurance and Financial Service
3PG Certificate in Banking and Finance
4PG Certificate in Banking
5Diploma in Banking Courses
6Diploma in Banking And Finance
7Diploma in Banking
8Certificate in Rural Banking
9Certificate in Banking
10Certificate in Bank Analysis
11Certificate Course in Banking Management
12Advanced Certificate in Commercial Banking
13Advanced Certificate in Banking Laws and Loan Management

5. online banking course

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

1Udemy Banking Credit
2Risk Management and Banking Financial Markets
3Relationship Management in Corporate Banking
4Foundation of Central Bank Law
5Financial Markets and Investment Strategy
6Financial Markets
7Financial Freedom: A Beginners Guide
8Essential Career Skills for Investment Banking and Finance
9Economics of Money and Banking
10Digital Transformation in Financial Services
11Digital Banking Accounting, Finance and Banking-A Comprehensive Study
12Capital Markets
13Analysis Process
14Alison Introduction to Managing your Personal Finance Debts- Revised

6. International Banking Course

1FRM
2Chartered Mutual Fund Counsellor (CMFC)
3Chartered Financial Analyst (CFA)
4Chartered Alternative Investment Analyst (CAIA)
5Certified Public Accountant (CPA)
6Certified Management Accountant (CMA)
7Certified Financial Planner (CFP)
8BAT Course

Banking Course Fees In Hindi

money

Coursegovernment feesprivate fees
graduate level course20 thousand – 75 thousand rupees20 thousand – 4 lakh rupees
postgraduate course5 thousand – 1.50 lakh rupees10 thousand – 9 lakh rupees
doctorate Course2 lakh rupees
Diploma Course7 thousand – 70 thousand rupees

बैंक जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें ?

यद्यपि आप में से किसी भी विद्यार्थी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि बैंक में जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करने की आवश्यकता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं की बेसिक कंप्यूटर कोर्स में आपको DCA , PGDCA , ADCA आदि जैसे कोर्स की आवश्यकता होगी इसमें से आप किसी एक कोर्स को चुनकर बेसिक कंप्यूटर कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं।

computer

  1. Tally Accounting Course
  2. Basic Application Course
  3. ADVANCE DIPLOMA IN FINANCIAL ACCOUNTING (ADFA)

उसके पास चार्ट आप चाहे तो कुछ बड़ी डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं जैसे की BCA, BE ,BTECH ,MCA इन सभी कोर्स को कंप्यूटर कोर्स में शामिल करने से आपका कोर्स कंप्लीट हो जाता है।

बैंक की जॉब के लिए क्वालिफिकेशन

यदि आप में से किसी भी उम्मीदवार के मन में ऐसे सवाल उठाते हैं कि बैंक की जॉब के लिए हमें किस-किस क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होगी तो मैं आपकी जानकारी के लिए यहां पर पॉइंट में बताऊंगी कि बैंक की जॉब के लिए क्वालिफिकेशन क्या होती है।

  1. बैंक की जॉब के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सनातन की डिग्री में लगभग 50 % अंक लाकर पास करनी होगी।किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 यानी की 12वीं कक्षा में किसी भी विषय से 50 % अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण करना है।
  2. उसके पश्चात बैंक में बेसिक कंप्यूटर कोर्स का नॉलेज होना आवश्यक है इसके लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज और डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
  3. बैंक में जब प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को अपना Communication Skill भी boost करके रखना है ताकि उसे किसी भी तरह से बात करने का नॉलेज हो।
  4. बैंक में जॉब के लिए कोपा आईटीआई या फिर किसी भी कंप्यूटर डिग्री मान्यता प्राप्त होती है कंप्यूटर डिप्लोमा में आपको ADCA, DCA , PGDCA , आदि के साथ मान्यता दी जाती है।

बैंकिंग में जॉब के अवसर

यद्यपि अपने से कोई भी व्यक्ति बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर ऑप्शन खोज रहा है तो आज यहां पर हम आपको लगभग 1 वर्ष सरकारी और प्राइवेट बैंक की बड़ी संख्या भारती के बारे में जानकारी देने वाले हैं मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बैंकिंग एक्जाम मुख्य तौर पर लगभग ऑफिसर OP की भर्ती के लिए आयोजित किए जाते हैं जैसे ही आप ऑफिसर के पद पर स्थिर हो जाते हैं तो आपका प्रमोशन होकर मैनेजर के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है।

computer

यद्यपि अपने से कोई भी छात्र बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है तो हमारे द्वारा दिए गए एग्जाम की तैयारी करें और वैकेंसी का नोटिफिकेशन आने पर आवेदन कर बैंकिंग में जॉब करने का मौका प्राप्त करें।

  1. SBI PO
  2. SBI Clerk
  3. IBPS Clerk
  4. IBPS PO

सरकारी बैंक नाम लिस्ट

हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो की सरकारी बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं हालांकि कुछ विद्यार्थियों ने एसबीआई के अलावा अन्य बैंकों के बारे में भी सुना होगा एसबीआई के अलावा शेष बैंक में आईबीपीएस एग्जाम के द्वारा भर्ती ली जाती है मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एग्जाम खुद एसबीआई द्वारा आयोजित किया जाता है इसीलिए हमने आपको नीचे सरकारी बैंकों की सूची दी है ताकि आप जान सके कि हमारे भारत में सरकारी बैंक की लिस्ट क्या है।

बैंक के नाम हिंदी मेंbank names in english
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI)
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया(Central Bank of India)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया(Union Bank of India)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र(Bank of Maharashtra)
बैंक ऑफ बड़ौदा(Bank of Baroda)
बैंक ऑफ इंडिया(Bank of India)
पंजाब नेशनल बैंक(Punjab National Bank)
केनरा बैंक(Canara Bank)
इंडियन बैंक(Indian Bank)
इंडियन ओवरसीज बैंक(Indian Overseas Bank)
UCO बैंकUCO बैंक
Punjab & Sind BankPunjab & Sind Bank

बैंक में जॉब के लिए क्या करें ?

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहता है तो आज हम उसे यहां पर बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

  1. बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  2. बैंकिंग सेक्टर में जॉब के लिए जब तक स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण ना करें तब तक आपको बैंक में जॉब नहीं मिल सकती इसलिए स्नातक की डिग्री प्राप्त करें।
  3. बैंक में जॉब के लिए आपको बेसिक कंप्यूटर आना अनिवार्य है इसीलिए बैंकिंग कोर्स अवश्य करें।
  4. कोर्स कंप्लीट करने के पश्चात बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करें ताकि जब का नोटिफिकेशन निकलने पर आप आवेदन कर सकें।
  5. हमेशा बैंक में जॉब पाने के लिए आपको एसबीआई और आईबीपीएस जैसी बड़ी बैंक को से टक्कर की तैयारी करनी चाहिए।
  6. बैंक में जॉब के लिए समय-समय पर फॉर्म भरना आवश्यक है।
  7. सभी बैंकों के नियम कानून अलग-अलग होते हैं इसीलिए परीक्षा नियम पुस्तिका को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़कर अपनी परीक्षा की तैयारी करें।

बैंकिंग कोर्स के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

भारत के टॉप विश्वविद्यालयtop universities of india in english
सिंगापुर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, सिंगापुरSingapore Institute of Management, Singapore
लंदन बिजनेस स्कूल, यूकेLondon Business School, UK
रीडिंग यूनिवर्सिटी , यूकेUniversity of Reading, UK
मोनाश विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलियाMonash University, Australia
बर्मिंघम विश्वविद्यालय , यूकेUniversity of Birmingham, UK
नॉटिंघम विश्वविद्यालय , यूकेUniversity of Nottingham, UK
ग्रिफ़िथ विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलियाGriffith University, Australia
कॉन्टिनेंटल कॉलेज ऑफ़ एप्लाइड आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी, कनाडाContinental College of Applied Arts and Technology, Canada
केंट स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसएKent State University, USA
कार्लटन विश्वविद्यालय , कनाडाCarleton University, Canada
कार्डिफ विश्वविद्यालय , यूकेCardiff University, UK
एडिलेड विश्वविद्यालय , ऑस्ट्रेलियाUniversity of Adelaide, Australia

बैंकिंग कोर्स के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय

भारत के टॉप विश्वविद्यालयtop universities of india in english
शारदा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज (ग्रेटर नोएडा)Sharda University School of Business Studies (Greater Noida)
यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (देहरादून)University of Petroleum and Energy Studies (Dehradun)
भारती विद्यापीठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (पुणे)Bharti Vidyapeeth Institute of Management and Entrepreneurship Development (Pune)
निम्स विश्वविद्यालय (जयपुर)NIMS University (Jaipur)
नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (मुंबई)Narsee Monjee Institute of Management Studies (Mumbai)
चितकारा बिज़नेस स्कूल (पटियाला)Chitkara Business School (Patiala)
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (चंडीगढ़)Chandigarh University (Chandigarh)
एम्स इंस्टिट्यूट (बैंगलोर)AIIMS Institute (Bangalore)
एमिटी यूनिवर्सिटी (गुड़गांव, मुंबई)Amity University (Gurgaon, Mumbai)

बैकिंग में करियर और सैलरी

money-paise

job profilesAverage annual salary (INR)
specialist officer7-8 लाख
branch manager7-8 लाख
bank clerk3-4 लाख
insurance agent3-4 लाख
financial analyst4-5 लाख
Financial Advisor7-8 लाख
Probationary Officer (PO)7-8 लाख
investment banking9-10 लाख

FAQ: bank job ke liye konsa course kare

12वीं के बाद बैंक के लिए कौन सा कोर्स अच्छा होता है?

उम्मीदवार के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात बैंकिंग से संबद्ध डिग्री को माना जाता है जैसे कि बीकॉम एमबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस m.com इन फाइनेंस आदि जैसे सेक्टर में कोर्स खोजना चाहिए।

बैंकिंग कोर्स कितने साल का होता है ?

यदि भी आप में से किसी भी विद्यार्थी को बैंकिंग कोर्स कितने साल का होता है इस विषय की जानकारी चाहिए तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दो कि बैंकिंग कोर्स का पाठ्यक्रम लगभग 3 वर्ष का होता है जो की बैंकिंग में स्नातक या फिर UG पाठ्यक्रम के रूप में आता है।

बैंक में नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई करें ?

यदि भी आप में से कोई भी व्यक्ति बैंक में नौकरी के लिए पढ़ाई कर रहा है तो आपको बैंकिंग कोर्स यानी की बैंकिंग फाइनेंस ,बैंक मैनेजर, होम लोन, रिस्क मैनेजर आदि जैसे पदों के बारे में संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है इसीलिए कोर्स के दौरान इन सभी पदों के बारे में अवश्य पढ़ें।

निस्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम bank job ke liye konsa course kare इस विषय पर पूर्ण रूप से चर्चा करके इसकी जानकारी प्रदान कर दी है अगर आपने हमारे इस लेख को पढ़ा है तो आपको बैंकिंग के लिए कौन सा कोर्स करना है और उसका कंप्यूटर कोर्स किस प्रकार करना है बैंक में जॉब के लिए क्वालिफिकेशन क्या होती है और उसकी प्रक्रिया क्या होती है.

इन सभी विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है यदि भी आप हमारे इस लेखक को शुरू से अंत तक पढ़ते हैं तो आपको इसमें सब कुछ प्राप्त हो जाएगा उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दिए गए जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।

Leave a Comment