जब भी कोई विद्यार्थी 9वी कक्षा में एडमिशन लेता है तभी से उसके मन में अपने करियर को लेकर चिंताएं बढ़ने लगती है उसके मन में ऐसे हजारों सवाल रहते हैं कि आखिर 12वीं पास करने के बाद क्या करेंगे अगर आपका सपना 9वी कक्षा से ही निश्चित हो जाता है कि आपको 12वीं पास करने के बाद बीकॉम का कोर्स करना है.
तो उसके लिए आपको दसवीं पूरी करने के बाद ही अपने विषय का चयन करना होता है हर एक विद्यार्थी के पास दसवीं पास करने के बाद साइंस , कॉमर्स या फिर आर्ट में से किसी एक विषय का चयन करना होता है और उसी के आधार पर आगे की पढ़ाई शुरू करनी होती है।
ऐसे में हर एक विद्यार्थी के पास हजारों ऑप्शन होते हैं लेकिन वह इस बात को तय नहीं कर पता कि आखिर मुझे आगे चलकर क्या बना है और मुझे किस सब्जेक्ट में पढ़ाई करनी चाहिए लेकिन ऐसे बहुत से विद्यार्थी है जिनके मन में Chartered accountant या banking, finance accounting आदि करियर को लेकर रुचि होती है.
हमारे द्वारा बताए गए करियर ऑप्शन को करने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें दसवीं कक्षा पास करने के बाद first year में Commerce stream से पढ़ाई करनी होती है जब आप कॉमर्स सिस्टम से 12वीं उत्तरण कर लेते हैं तो उसके बाद आपके मन में सवाल उठाते हैं कि हमें आगे क्या करना चाहिए उनके पास एक विकल्प आता है कि वह अंडर ग्रेजुएशन में बीकॉम की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं या फिर b.A कर सकते हैं.
लेकिन ऐसे भी बहुत से विद्यार्थियों का सपना बैंक मैनेजर बना होता है तो वह अपना सपना पूरा करने के लिए बीकॉम की डिग्री लेना पसंद करते हैं लेकिन फिर उसके मन में बात आती है कि बीकॉम करने के लिए हमें कितनी फीस भरनी होगी या फिर b com karne ke fayde क्या हो सकते हो.
तो चलिए अब हम आपको मुख्य तौर पर बीकॉम करने के फायदे क्या होते हैं बताने वाले हैं क्योंकि हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी है जो की विदाउट की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन वह बहुत ही ज्यादा कंफ्यूजन में होते हैं कि आखिर यह कोर्स कंप्लीट करने के बाद हमें जब मिलेगी या नहीं।
बीकॉम के फायदे क्या हो सकते हैं और भारत से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पड़े.
B com karne ke fayde
जब भी किसी विद्यार्थी के मन में सवाल उठता है कि आखिर आगे चलकर मैं क्या बनेगा तो उसके मन में हजारों सवाल रहते हैं कि मैं तो 12वीं पास करने वाला हूं लेकिन अभी तक हमारा लक्ष्य तय नहीं है तो इसीलिए अधिकतर विद्यार्थी दसवीं पास करने से पहले ही अपना लक्ष्य तय कर लेते हैं.
जब भी कोई विद्यार्थी 12वीं पास कर ग्रेजुएट डिग्री लेने के बारे में सोचता है तो उसके सामने बहुत से ऑप्शन होते हैं लेकिन उन ऑप्शन में से सही ऑप्शन क्या होता है इसका चयन उसे विद्यार्थी के लिए करना मुश्किल हो पता है इसीलिए अगर आप में से कोई भी व्यक्ति दसवीं में है और वह आगे चलकर बीकॉम की डिग्री प्राप्त करना चाहता है.
ताकि वह आगे चलकर बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बना सके तो उसके लिए आपको दसवीं में ही अपनी सब्जेक्ट का चुनाव कर लेना है जैसे कि बीकॉम करने के लिए आपको दसवीं मैं कॉमर्स सब्जेक्ट से पढ़ाई करनी होती है कॉमर्स से 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात आप बीकॉम कर सकते हैं.
लेकिन बीकॉम करने के फायदे क्या होंगे इसके बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए यहां पर बीकॉम का कोर्स करने से हमें कौन-कौन से लाभ प्राप्त होंगे उसकी जानकारी हम आपको यहां पर विस्तार रूप से देने वाले हैं
1. हर फील्ड में एक्सपीरियंस
बीकॉम एक ऐसा कोर्स है जिसमें अधिक से अधिक फिल्डो के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि वह सभी लोग इन सभी फिल्डो की जानकारी प्राप्त कर इसमें अपना करियर बना सके.
बीकॉम में लगभग 6 फील्ड होती है जैसे की एकाउंटिंग , फाइनेंस , बैंकिंग , मार्केटिंग , law Statics आदि जैसी चीजों के बारे में जानने का मौका प्राप्त होता है इन सभी सेक्टर की संपूर्ण जानकारी को विद्यार्थी कहीं भी प्रयोग कर सकते हैं अगर आप इनमें से किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसकी सही जानकारी होना आप सभी के पास अनिवार्य है.
2. 12वीं में कम अंक होने पर भी बीकॉम में एडमिशन ले
जब भी कोई विद्यार्थी बैंकिंग सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहता है तो वह पहले से ही अपना लक्ष्य तय रखता है तभी तो वह दसवीं में कॉमर्स साइड से पढ़ाई एवं 12वीं में अच्छे नंबर लाने का प्रयास करता है लेकिन अगर किसी कारणवश 12वीं कक्षा में आपके नंबर कुछ काम भी हो तो आप बीकॉम में एडमिशन ले सकते हैं बीकॉम एक ऐसा कोर्स है जिसमें आप एडमिशन लेते समय कम परसेंटेज पर भी एडमिशन ले सकते हैं क्योंकि एडमिशन के लिए इसका cut off काम रहता है.
यद्यपि आपने से कोई भी व्यक्ति बीकॉम को स्कोर संपूर्ण कर लेता है तो वह अपने अंदर कम्युनिकेशन स्किल and पर्सनालिटी को डेवलप कर लेता है जिससे कि वह व्यक्ति किसी भी व्यक्ति से बात करने का तरीका और अपना व्यक्तित्व सुधार लेता है कॉमर्स के अंदर कई ऐसी फील्ड है जैसे कि बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई आदि चीजों की जरूरत एक नौकरी करने वाले व्यक्ति के लिए आवश्यक होती है इसीलिए कॉमर्स का कोर्स करते समय आप बहुत ही ध्यान पूर्वक पर्सनैलिटी और कम्युनिकेशन स्किल पर ध्यान दे.
4. अधिक से अधिक जॉब ऑप्शन
यद्यपि बात की जाए की बीकॉम कोर्स करने के बाद हमें क्या फायदा मिलता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दो कि बीकॉम कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे यानी की अनेकों जॉब ऑप्शन मिलेंगे क्योंकि यह एक ऐसा कोर्स सिस्टम है जिसमें कॉमर्स सिस्टम में पढ़ाई कराई जाती है ताकि आप आगे चलकर बड़ी से बड़ी कंपनियों और संस्थानों में अकाउंटिंग बिजनेस एडवाइजर आदि जैसी नौकरी प्राप्त कर सके और उसी के साथ अलग-अलग संस्थानों में नौकरी के अवसर प्राप्त हो.
5. Business टिप्स
यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति बीकॉम करता है तो उसे बिजनेस के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए अलग-अलग ऑप्शन प्राप्त होते हैं क्योंकि वह बीकॉम करते समय अलग-अलग बिजनेस आइडिया सीखना है जिसके वजह से वह आगे चलकर अपना करियर बन सकता है हालांकि इसमें एक करियर ऑप्शन बहुत ही अच्छा होता है बीकॉम करते समय अगर आप अकाउंटिंग सीख लेते हैं तो आगे चलकर किसी भी बैंक या फिर अन्य जगहों पर अकाउंटिंग की नौकरी कर सकते हैं।
6. Bcom के बाद courses
हमारे भारत के बहुत से विद्यार्थियों के मन में बीकॉम करने के बाद सवाल उठाते हैं कि आखिर अब हम कौन सी जॉब कर सकते हैं या फिर बीकॉम के बाद कौन सा कोर्स किया जाता है जो भी विद्यार्थी बीकॉम कोर्स को पूर्ण कर लेता है वह आगे चलकर अन्य कोर्स के लिए विकल्प हो सकता है ताकि वह और भी बेहतर कैरियर बना सके किसी के माध्यम से हम आपके यहां पर कुछ कोर्स आप्शन बताएंगे जो कि आप बीकॉम करने के पश्चात अपने करियर की सुरक्षा के लिए कर सकते है।
- FRM
- ICWA
- MBA
- m.com
- CA(chartered accountant)
- CS और CPA
यह सभी कोर्स 12वीं के बाद बीकॉम की डिग्री प्राप्त करने के बाद किए जाते हैं अब आपको बीकॉम करने के फायदे क्या है इनके बारे में जानकारी मिल गई होगी।
बीकॉम डिग्री क्या है ?
12वीं पास करने के बाद सभी छात्रों के मन में सवाल उठाते हैं कि आखिर आगे कौन सी डिग्री प्राप्त की जाएगी तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 12वीं पास करने के बाद सभी छात्रों को बीकॉम की डिग्री लेनी चाहिए बीकॉम डिग्री एक ग्रेजुएशन डिग्री है लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि बीकॉम की डिग्री करने के लिए आपको 12वीं कक्षा में कॉमर्स सब्जेक्ट से पढ़ाई करनी होगी.
बीकॉम का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कॉमर्स होता है जो भी व्यक्ति बीकॉम की डिग्री प्राप्त करता है वह आगे चलकर बैंकिंग ,फाइनेंस, अकाउंटिंग ,इनकम ,टैक्स ,बिजनेस से संबंधित कोर्स करता है क्योंकि बीकॉम की डिग्री लेते समय यह सारी चीज उसे कोर्स में छात्रों को पढ़ाई जाती है। यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति आगे चलकर M.Com कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए आपके पास बीकॉम की डिग्री होना आवश्यक है बीकॉम की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात बैंकिंग अकाउंटिंग तथा बिजनेस फील्ड में अपना करियर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।
B.Com full form | बैचलर ऑफ कॉमर्स |
---|---|
B.Com course level | स्नातक |
B.Com course duration | 3 वर्ष |
B.Com Eligibility | 12वीं पास |
B.Com course fee | 10,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच रेंज |
B.Com Exam Type | सेमेस्टर पैटर्न |
B.Com Admission | बीकॉम में प्रवेश लेने के लिए आपको 12वीं कक्षा में अधिक नंबर लाने होंगे तभी आप विश्वविद्यालय में प्रवेश कर पाएंगे |
B. com average salary | अगर आपकी नौकरी लगती है तो उसमें आपकी शुरुआती सैलरी लगभग 10000 से लेकर 25000 तक की होती है |
B.Com Recruitment Companies | आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, पीडब्ल्यूसी, एलआईसी, बजाज आलियांज, एसबीआई |
बी कॉम कोर्स कैसे करे ?
यद्यपि अपने से किसी भी व्यक्ति को बीकॉम कोर्स कैसे किया जाता है इस विषय की जानकारी नहीं है तो आज हम आपके यहां पर बीकॉम कैसे करें इस विषय की जानकारी विस्तार से देने वाले हैं यद्यपि कोई विद्यार्थी बीकॉम करना चाहता है तो उसे साइंस साइड से या फिर कॉमर्स से अपनी 12वीं कक्षा पास करनी होगी।
बहुत से विद्यार्थियों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि सरकारी कॉलेज में बीकॉम करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है क्योंकि सरकारी कॉलेज में एडमिशन बहुत ही मुश्किल होता है इसीलिए अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बीकॉम करते हैं तो हमारे भारत में ऐसे बहुत से प्राइवेट कॉलेज है जिनमें एडमिशन लेकर अब बीकॉम की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं और इन सभी प्राइवेट कॉलेज में कोई भी इंटरेस्ट एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं होती है।
बीकॉम का सिलेबस
यदि आप में से कोई भी व्यक्ति बीकॉम का सिलेबस चाहता है तो आज हम आपके यहां पर बीकॉम के फर्स्ट ईयर से लेकर 6 ईयर तक के सिलेबस के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप जब भी बीकॉम में एडमिशन ले तो आपको बीकॉम के सभी ईयर के संपूर्ण सिलेबस के बारे में जानकारी हो और आप अच्छे से बीकॉम ग्रेजुएशन कंप्लीट कर पाए.
1 | business law |
---|---|
2 | bookkeeping |
3 | Economics |
4 | banking |
5 | tax |
6 | English |
7 | maths |
8 | information technology |
1. first semester syllabus
1. | english and business |
---|---|
2. | communication interdisciplinary e-commerce |
3. | business Economics |
4. | corporate accounting |
5. | business Law |
6. | Human Resource Management |
7. | environment, road |
2. second semester syllabus
1. | english and business |
---|---|
2. | communication interdisciplinary e-commerce |
3. | business Economics |
4. | corporate accounting |
5. | business Law |
6. | Human Resource Management |
7. | environment, road |
3. 3rd semester syllabus
1 | Business Mathematics and Statistics |
---|---|
2 | Banking and Insurance |
3 | indirect tax |
4 | Interdisciplinary Issues in Indian Commerce |
5 | cost accounting |
6 | company law |
4. 4th semester syllabus
1 | Audit and Secretarial Practice |
---|---|
2 | cost management |
3 | marketing management |
4 | Quantitative Techniques and Methods |
5 | Interdisciplinary Security Analysis and Portfolio Management |
6 | advanced accounting |
5. fifth semester syllabus
1 | Production and Operation Management |
---|---|
2 | Entrepreneurship and Small Business |
3 | Financial Markets and Services |
4 | income tax law |
5 | management production |
6 | indian economy |
6. 6th semester syllabus
1 | Social and business ethics |
---|---|
2 | operational research |
3 | Regional aspects of Indian economy |
4 | direct tax law |
5 | financial management |
6 | Issues in Financial Reporting |
बीकॉम का कोर्स कितने दिन का होता है ?
हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो कि अभी 12वीं पास कर ग्रेजुएशन करना चाहते हैं लेकिन उनके मन में अपनी फ्यूचर को लेकर हजारों सवाल उत्पन्न होते हैं जिसकी वजह से उनके मन में एक सवाल यह भी रहता है कि आखिर ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के लिए हमें कितने साल लगेंगे.
तो मै उन सभी विद्यार्थियों को बता दूं कि ग्रेजुएशन यानी कि बीकॉम ,बैंकिंग ,फाइनेंस ,अकाउंटिंग, टैक्स ,बिजनेस से संबंधित कोर्स करना चाहता हूंबीए आदि पढ़ने के लिए हमें लगभग 3 साल की अवधि लगती है जो की एक प्रकार की डिग्री कोर्स है आज के समय में सभी डिग्री कोर्स को करने के लिए उसमें 6 सेमेस्टर दिए जाते हैं हर एक सेमेस्टर की अवधि लगभग 6 महीने की होती है उसके बाद ही आप अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर पाएंगे.
इस प्रकार बीकॉम को कंप्लीट करने के लिए लगभग आपको 3 साल की अवधि देनी होगी और 6 सेमेस्टर द्वारा पढ़ाई करनी होगी।
बीकॉम परीक्षा के उत्तीर्ण अंक
यह देखो आप में से किसी भी विद्यार्थी के मन में ऐसा सवाल है कि बीकॉम परीक्षा के उत्तीर्ण अंक कितने होने चाहिए या फिर कितने होते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बीकॉम परीक्षा को सही अंकों में उत्तीर्ण करने के लिए लगभग आपको 36 अंक प्राप्त करने होंगे.
- उसके लिए हर एक उम्मीदवार को प्रत्येक पाठ्यक्रम में 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होंगे.
- वार्षिक परीक्षा में लगभग 80 और कॉलेज के 20 अंक मिलकर ही आप बीकॉम में उतरन हो पाएंगे.
- जब आप फर्स्ट ईयर में पास होने हेतु अंक प्राप्त कर लेते हैं तभी आप सेकंड ईयर या थर्ड ईयर में जा पाएंगे.
बीकॉम की फीस कितनी है ?
हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो की बहुत ही मुश्किल से 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं लेकिन उनका सपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर आगे बैंकिंग सेक्टर में जाना होता है जिसके लिए वह बीकॉम की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन कई विद्यार्थी जिनके पास अधिक पैसा ना होने के कारण बीकॉम की डिग्री नहीं प्राप्त कर पाते है.
लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिनके मन में ऐसे सवाल उठाते रहते हैं कि बीकॉम की फीस कितनी होगी कहीं बीकॉम करने के लिए ज्यादा पैसे तो नहीं लगेंगे तो मैं उन सभी छात्रों को बताना चाहूंगी कि बीकॉम कोर्स को करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होते हैं प्राइवेट और सरकारी दो तरीकों से आप ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बीकॉम की डिग्री प्राप्त करेंगे तो या आपके लिए बहुत ही ज्यादा महंगा पड़ेगा लेकिन अगर इस जगह पर आप सरकारी कॉलेज से बीकॉम की डिग्री करेंगे तो यह आपके लिए बहुत ही सस्ता पड़ेगा क्योंकि प्राइवेट कॉलेज की फीस और सरकारी कॉलेज की फीस अलग-अलग है जिसकी जानकारी हम आपको नीचे देने वाले हैं.
1. सरकारी कॉलेज
हालांकि सभी स्टेट के हिसाब से सरकारी कॉलेज की फीस अलग अलग होती है लेकिन सरकारी कॉलेज की फीस की तुलना में प्राइवेट कॉलेज की फीस अधिक होती है अगर बीकॉम सरकारी कॉलेज की बात की जाए तो वहां पर लगभग 2 से 4000 प्रति वर्ष तक की फीस ली जाती है। आप चाहे तो बीकॉम कोर्स की पढ़ाई 5 से 10 हजार तक के खर्चे में पूरी कर सकते हैं। हालांकि मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बीकॉम करने के लिए देश के बड़े कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं तब जाकर आपको उसे कॉलेज में दाखिला प्राप्त होता है.
2. Private College
अगर वहीं पर बीकॉम कोर्स में प्राइवेट कॉलेज की बात की जाए तो इसमें काफी ज्यादा पैसा खर्च करना होता है इसीलिए बीकॉम जैसा कोर्स सरकारी कॉलेज से किया जाए तो ही अच्छा होता है लेकिन कई बार विद्यार्थियों के साथ ऐसा होता है कि उन्हें सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से वह प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने का विकल्प खोजने हैं ऐसी स्थिति में सरकारी कॉलेज के मुताबिक प्राइवेट कॉलेज में लगभग 20 से 30000 रुपए प्रति वर्ष ली जाती है।
अगर बीकॉम कोर्स की अवधि के अनुसार प्राइवेट कॉलेज की फीस की बात की जाए तो लगभग 1,00,000 रुपए तक भी जा सकती है। हालांकि मेरे हिसाब से तो आप अलग राज्य और यूनिवर्सिटी की फीस के बारे में पता कर ले तभी आप कॉलेज में एडमिशन ले.
b com के लिए अप्लाई कैसे करें ?
अगर आप में से कोई भी व्यक्ति आगे चलकर बैंकिंग अकाउंटिंग टैक्स संबंधित कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए आपको बीकॉम के लिए अप्लाई करना होगा.
- बीकॉम में अप्लाई करने के लिए हमने आपको आपकी पसंदीदा कोर्स लिस्ट दी है जिसमें से आप सही कोर्स का चुनाव कर सकते हैं.
- आवेदन प्रक्रिया के लिए आपका अगला कदम Leverage Edu एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के माध्यम से Common Dashboard Platform के कई विद्यालयों को देखना कि आखिर उसमें आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हुई है या नहीं।
- बीकॉम में आवेदन प्रक्रिया के लिए सभी दस्तावेज जैसे की SOP, essay, सर्टिफिकेट्स , LOR और आवश्यक टेस्ट जैसे की IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि जैसे चीजे एकत्रित करनी होगी।
- बीकॉम में अप्लाई करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें अगर आप अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षाओं के लिए तैयार नहीं है तो अध्ययन कर उन सभी कोर्स को तैयार करें तभी जाकर आप उसे एंट्रेंस एग्जाम में पास कर बीकॉम के लिए अप्लाई कर पाएंगे.
- जैसे ही आपके सभी दस्तावेज और आपका एप्लीकेशन जमा हो जाता है तो तुरंत आपको Experts Accommodation, Student Visa and Scholarships/Studentsलोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- परीक्षा होने के पश्चात प्रस्ताव पत्र आने में लगभग 4 से 6 सप्ताह या फिर उससे अधिक बल लग सकता है ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकारें और कॉलेज जाकर सेमेस्टर शुल्क भुगतान जमा करें और आवेदन प्रक्रिया के अंतिम चरण को खत्म करें।
1 | Statement of Purpose |
---|---|
2 | Letter of Recommendation or LOR |
3 | All official academic transcripts and grade cards |
4 | Visa |
5 | passport size photo |
6 | passport photocopy |
7 | Updated Resume |
8 | english language proficiency test scores |
9 | 10+2 mark sheet |
बीकॉम करने की योग्यता
यदि आप में से कोई भी विद्यार्थी बीकॉम करने के लिए अप्लाई करना चाहता है तो उसे बीकॉम करने की योग्यता के बारे में आवश्यक जानकारी होनी चाहिए तभी जाकर आप बीकॉम की पढ़ाई अच्छे से कर पाएंगे तो लिए आज हम आपके यहां पर बीकॉम करने की योग्यता के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताते हैं.
- बीकॉम कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए और आगे चलकर अकाउंटिंग ,बैंकिंग ,ट्रैकिंग जैसे कोर्स करने के लिए 12वीं कक्षा में आपको लगभग 50% अंक प्राप्त करने होंगे.
- बीकॉम कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 11वीं और 12वीं कॉमर्स विषय से परीक्षा पास कर अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे.
- बीकॉम का कोर्स करने के लिए भारत के कुछ कॉलेज प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम जैसी परीक्षाएं आयोजित करते हैं उसमें छात्रों के आधार पर चयन करना होता है जैसे PU CET, CUCET और BHU PET आदि) जैसी परीक्षाएं होती हैं और वहीं पर कुछ विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए ACT, SAT आदि के स्कोर जरूरी होते हैं।
- बीकॉम कोर्स करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेना है लेकिन उसके लिए आपको कट ऑफ मार्क्स लाना अनिवार्य है.
- विदेशी छात्रों के लिए बीकॉम में एडमिशन लेने के लिए ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर ज़रूरी होते हैं।
- बीकॉम कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटी ने आवेदन के लिए SOP, LOR और CV/Resume तथा पोर्टफोलियो जारी किया है।
बीकॉम के लिए प्रसिद्ध विदेशी विश्वविद्यालय की लिस्ट
यद्यपि आप में से कोई भी छात्र बीकॉम में एडमिशन लेना चाहता है तो वह विदेश के प्रसिद्ध विद्यालयों में एडमिशन ले सकता है जिसकी लिस्ट हमने आपको नीचे दी है.
1 | कैलिफोर्निया प्रौद्योगिकी संस्थान |
---|---|
2 | हार्वर्ड विश्वविद्यालय |
3 | कोलंबिया विश्वविद्यालय |
4 | ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय |
5 | एमआईटी |
6 | लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स |
7 | सिडनी विश्वविद्यालय |
8 | ओटागो विश्वविद्यालय |
9 | कैंटरबरी विश्वविद्यालय |
बीकॉम के लिए भारतीय विश्वविद्यालय
बीकॉम में एडमिशन लेने के लिए हमारे भारत के कुछ विश्वविद्यालय निम्नलिखित है.
1 | Hansraj College – New Delhi |
---|---|
2 | Shri Ram College of Commerce – New Delhi |
3 | Loyola College, Chennai |
4 | Lucknow University – Lucknow |
5 | University of Rajasthan – Jaipur |
6 | University of Mumbai, Mumbai |
7 | University of Calicut Malappuram |
8 | BBD University – Lucknow |
9 | Banaras Hindu University |
10 | Presidency College, Bengaluru |
11 | Punjab University |
12 | Nizam College-Hyderabad |
13 | Delhi University |
14 | Jain University – Bengaluru |
15 | Chandigarh University – Chandigarh |
16 | Garden City University – Bangalore |
17 | Christ University |
18 | NIMS University – Jaipur |
बीकॉम करने के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी
बीकॉम कोर्स आप पूरा करने के बाद आप अपना करियर कॉमर्स, अकाउंटिंग, फाइनेंस ,बीमा ,बैंकिंग आदि सेक्टर में कर सकते हैं जिसके लिए आप प्राइवेट या फिर सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं यद्यपि सरकारी और प्राइवेट नौकरी की बात की जाए तो वहां पर आपका वेतन इस बात पर डिपेंड करता है कि आप किस पद को प्राप्त किए हुए हैं.
लेकिन अगर आपका कार्य अच्छा है तो आपकी सैलरी अधिक से अधिक होगी बीकॉम कोर्स कंप्लीट करने के बाद सरकारी या फिर प्राइवेट कंपनियों में आपकी जॉब के लिए लगभग इनकम 15000 से ₹30000 प्रति मंथ दी जाती है लेकिन अगर आप इंटरव्यू देने के बाद किसी अच्छे पद को प्राप्त करते हैं तो वहां पर आपकी इनकम लगभग 10,0000 से 150,000 लाख रुपए तक की होगी.
1. private sector job
अगर बीकॉम कोर्स करने के पश्चात प्राइवेट सेक्टर में जॉब की बात आए तो वहां पर आपके पास विभिन्न प्रकार के क्षेत्र होते हैं बीकॉम करने के पश्चात आप अपना करियर निम्नलिखित क्षेत्रों में बना सकते हैं.
- कॉमर्स
- अकाउंटिंग
- फाइनेंस
- बीमा
- बैंकिंग
2. government sector job
अगर आप बीकॉम कोर्स कंप्लीट करने के पश्चात सरकारी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्नलिखित विकल्प दिए गए हैं.
- बैंकिंग रेलवे
- पुलिस फोर्स
- इनकम टैक्स ऑफिसर
- सिविल सर्विसेस
FAQ: b com karne ke fayde
बीकॉम करने के लिए 12 में कितने पर्सेंट चाहिए ?
बीकॉम में कितना खर्च आता है?
- सरकारी कॉलेज में ₹20000 से लेकर ₹30000 तक का खर्चा आता है।
- प्राइवेट कॉलेज में ₹100000 खर्च आता है।
बीकॉम कितने साल का होता है?
बीकॉम में कितने सब्जेक्ट लेने होते हैं?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख में बताया कि b com karne ke fayde क्या-क्या होते हैं या फिर अगर आप बीकॉम करते हैं तो आपको प्राइवेट एवं सरकारी जॉब के लिए कौन-कौन से ऑप्शन रहेंगे और उसी के साथ हमने आपको यहां पर प्रसिद्ध विश्वविद्यालय की लिस्ट भी दी है बीकॉम के लिए अप्लाई कैसे करें उसकी फीस और सिलेबस के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
यद्यपि आप हमारा यह लेख शुरू से अंत तक पढ़ते हैं तो आपको इनमें लिखी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.