bba ki fees kitni hai ? | बीबीए की फीस कितनी हैं : बहुत सारे छात्रों को बिजनेस के क्षेत्र में काफी ज्यादा रुचि रहती है जिसकी वजह से वे लोग BBA का कोर्स करने के बारे में सोचते हैं लेकिन वहीं पर कई सारे छात्र ऐसे होते हैं, जो bba ki fees kitni hai इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
कुछ लोग इस कोर्स को करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करते हैं और फिर वह लोग स्कॉलरशिप के आधार पर कोई अच्छा कॉलेज प्राप्त कर लेते हैं जिसकी वजह से उन लोगों को भेज देने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन वहीं पर बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो किसी कारणवश स्कॉलरशिप प्राप्त नहीं कर पाते हैं.
जिसकी वजह से उसे कोर्स के फीस के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. कई सारे ऐसे साथ होते हैं जो ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के लिए बीए बीकॉम बीएससी आदि विषयों का चयन करते हैं अगर आप लोग BBA का कोर्स कर रहे हैं और इसकी फीस कितनी होती है इसके बारे में नहीं पता है.
इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि नीचे हम आप लोगों को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जो कि इस प्रकार हैं :
BBA Course
अगर आप लोगों को बीबीए कोर्स के सम्पूर्ण विवरण के बारे में नहीं पता है, तो नीचे इसका सम्पूर्ण विवरण दिया गया है, जोकि इस प्रकार हैं :
Description | Details |
---|---|
academic session | semester based |
admission process | Direct Admission / Merit Based |
average salary | Rs 5 lakh per year |
course duration | 3 years |
Eligibility | 10+2 |
fees | Rs 1 lakh – Rs 2.5 lakh |
method of education | full time |
Name of degree | BBA (Bachelor of Business Administration) |
top recruiter | HDFC Bank Private Limited Deutsche Bank Deloitte Private Bank Accenture EY (Ernst & Young) |
type of degree | Graduate |
Career options after course | Finance Manager Business Administrator Human Resource Executive Research and Development Manager Business Consultant Marketing Executive Sales Executive. |
bba ki fees kitni hai ? | बीबीए की फीस कितनी हैं ?
BBA की फीस कितनी होती है इसके बारे में पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि प्रत्येक संस्थान में इसकी फीस अलग-अलग होती है. अगर हम लोग किसी प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेने जाते हैं तो वहां पर हम लोगों को ज्यादा पैसे देने होते हैं.
लेकिन वहीं पर अगर हम किसी सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो वहां पर हम लोगों को कम फीस देनी होती है लेकिन सवाल यहां आता है कि अगर हम किसी सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने जाते हैं तो वहां पर हम लोगों को एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं.
उसके बाद ही हम लोगों को उसे कॉलेज में प्रवेश मिलता है लेकिन वहीं पर अगर हम किसी प्राइवेट कॉलेज में जाते हैं, तो वहां पर बहुत ही कम ऐसे कॉलेज होते हैं जो एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं बहुत सारे ऐसे कॉलेज होते हैं जो सीधा मेरिट के आधार पर प्रवेश लेते हैं तो ऐसे में उसे कॉलेज में हम लोगों को ज्यादा फीस देनी होती है.
अगर BBA के कोर्स की अनुमानित फीस की बात की जाए, तो प्रत्येक वर्ष 1 से 2 लाख रुपए का खर्च आ जाता है.
BBA कोर्स के लिए योग्यता
क्या आप लोग BBA का कोर्स करना चाहते हैं और इसकी क्या योग्यता होती है, इसके बारे में आपको नहीं पता है तो नीचे हम आप लोगों को कुछ महत्वपूर्ण योग्यताएं बताएंगे जोकि इस प्रकार हैं :
- आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड विद्यालय से 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य है.
- 12वीं कक्षा में आपका कम से कम 50% मार्क जरूर चाहिए.
- लेकिन कुछ यूनिवर्सिटी कम से कम 60% मार्क्स लेती है.
- आपकी उम्र 17+ होनी चाहिए.
BBA कोर्स के सिलेबस
BBA का कोर्स 3 साल का होता है और इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं. जिसमें से आपको प्रत्येक वर्ष 2 सेमेस्टर के बारे में अध्ययन कराया जाता है और आपको 3 साल में 6 सेमेस्टर समाप्त कराए जाते हैं लेकिन वहीं पर कई सारे छात्रों को मन में यह सवाल आ जाता है कि आखिर प्रत्येक सेमेस्टर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं.
अगर आप लोग इस कोर्स को करने से पहले उसके सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो आपको काफी आसानी मिल जाती है. अगर आप लोगों को इसके सिलेबस के बारे में नहीं पता है तो नीचे हम आप लोगों को सेमेस्टर वाइज कौन-कौन से सिलेबस होते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जो कि इस प्रकार हैं :
BBA Subjects First Semester
- Business English
- Business Mathematics
- Computer
- Financial Accounting
- Microeconomics
- Principles of Management
BBA Subjects Second Semester
- Business English
- Business Mathematics
- Business Strategy
- Company Accounts
- Leadership and Ethics
- Macro Economics
BBA Subjects Third Semester
- Business Communication
- Business Law
- Business Statistics
- Consumer Behavior
- Entrepreneurship
- Managerial Skills
BBA Subjects Fourth Semester
- E-commerce
- Indian Business History/ International Business History
- Organizational Behavior
- Principles of Marketing
- Sales and Distribution
- Taxation
BBA Subjects Fifth Semester
- Direct and Indirect Taxes
- Fundamentals of Financial Management
- Human Resource Management
- Marketing Management
- Operations Management
- Principles of Research Methodology
BBA Subjects Sixth Semester
- E-Banking and Finance
- Project Management
- Public Relation
- Risk Management
- Security Analysis
- Strategic Management
BBA के बाद नौकरी
bba का कोर्स करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में आसानी से नौकरी कर सकते हैं अगर आप लोग मैनेजमेंट के क्षेत्र में नौकरी नहीं करना चाहते हैं या फिर आप किसी अन्य क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं और उसकी सैलरी आपके काम व क्षेत्र के आधार पर निर्धारित की जाती है.
अगर आप लोग इस कोर्स को कर लेते हैं, तो आप बहुत ही आसानी से किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं, साथ ही इस क्षेत्र में आपको काफी अच्छी सैलरी भी मिलती है. अगर आप किसी सरकारी पद पर नियुक्त होकर के नौकरी करना चाहते हैं तो आपको एसएससी सीजीएल, आयकर विभाग, इंस्पेक्टर आदि पदों पर आसानी से नौकरी मिल सकती है.
BBA टॉप कॉलेज लिस्ट
अगर आप लोग इस कोर्स को करना चाहते हैं और किसी अच्छे कॉलेज की तलाश में हैं लेकिन आप लोगों को यह नहीं पता है कि आखिर इसका सबसे अच्छा कॉलेज कौन सा है तो नीचे हम आप लोगों को कुछ कॉलेज की लिस्ट देंगे. जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार प्रवेश ले सकते हैं अगर आपके पास में कोई कॉलेज पड़ता है तो आप उसे कॉलेज में भी आसानी से प्रवेश ले सकते हैं.
Amity School of Business | Noida |
---|---|
Anil Surendra Modi School of Commerce NMIMS University | Mumbai |
Christian University | Bengaluru |
IGNOU | Delhi |
IMS University Campus | Ghaziabad |
Madras Christian College | Chennai |
Maharaja Agrasen Institute of Management Studies | Delhi |
Maharaja Surajmal Institute | Delhi |
Shaheed Sukhdev College of Business Studies | Delhi |
Symbiosis Center for Management Studies | Pune |
FAQ : bba ki fees kitni hai ?
BBA का कोर्स कितने साल का होता है ?
BBA में कुल कितने पेपर होते हैं ?
12वीं के बाद बीबीए में एडमिशन कैसे मिलेगा ?
निष्कर्ष
इस लेख को पूरा पढने के बाद आप लोग bba ki fees kitni hai के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, साथ ही इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को BBA के सिलेबस और कॉलेज की लिस्ट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी हैं.
अगर आप लोग BBA का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद कोर्स को करे. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी, साथ ही आप लोगो के लिए सहायक भी साबित हुई होगी.