होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज | hotel management course fees in government college : देशभर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में होटल मैनेजमेंट कोर्स प्रसिद्ध है होटल मैनेजमेंट कोर्स कर चुके विद्यार्थी की डिमांड ऑल इंडिया में की जाती है क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आपको अधिक से अधिक नौकरी मिलने की आशा होती है और साथ ही अच्छा पैसा भी मिलता है.
दुनिया भर में होटल मैनेजमेंट की डिमांड प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में बहुत से विद्यार्थी हैं जो की 12वीं कक्षा पास करने के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और अपने जीवन को एक नया मोड़ देना चाहते हैं ऐसी स्थिति में वह सभी विद्यार्थी होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज के बारे में जानकारी चाहते हैं हालांकि इस विषय की जानकारी अन्य वेबसाइटों पर दी गई है लेकिन सही एवं सटीक जानकारी न मिलने के कारण विद्यार्थी इधर-उधर भटकते रहते हैं.
जिसके लिए हमने आज होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और उसी के साथ होटल मैनेजमेंट कोर्स कैसे करें या फिर डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस एवं सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कोर्स की सूची के बारे में भी जानकारी दी गई है हमारे द्वारा दिए गए लेख को पढ़ने के पश्चात आपको आपके प्रश्न का जवाब अवश्य प्राप्त हो जाएगा तो इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.
होटल मैनेजमेंट का कोर्स कैसे करें ?
यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहता है तो इस कोर्स को करने के लिए लगभग 10 शिक्षा को पूरा करना अनिवार्य माना गया है लेकिन अगर आप होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो उसमें आपको लगभग 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है उसे 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य माना गया है।
1. Hotel Management Courses After 12th
यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात होटल मैनेजमेंट कोर्स करने का सपना देख रहा है तो आज हम आपके यहां पर होटल मैनेजमेंट कोर्स लिस्ट के बारे में बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात ही होटल मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं हमारे द्वारा दी गई कोर्स लिस्ट में से आप किसी भी कोर्स को कंप्लीट कर होटल मैनेजमेंट बन सकते हैं.
- Travel and Tourism and Diploma in Hotel Management
- BBA in Hotel Management
- BBA in Hospitality
- Bachelor of Hotel Management
- Bachelor in Hotel Management and Catering Technology
- B.Sc in Hospitality and Hotel Administration
- B.A. In Hotel Management
होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज | hotel management course fees in government college
बहुत से विद्यार्थियों का सपना होटल मैनेजमेंट कोर्स करना है लेकिन उन्हीं विद्यार्थियों में से कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जो की गवर्नमेंट कॉलेज में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते हैं गवर्नमेंट कॉलेज में एवं प्राइवेट कॉलेज में होटल मैनेजमेंट की फीस अलग-अलग होती है प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा गवर्नमेंट कॉलेज में होटल मैनेजमेंट की फीस कम होती है इसीलिए अधिकतर विद्यार्थी गवर्नमेंट कॉलेज से ही होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते हैं.
हालांकि यहां पर आपको होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस के साथ-साथ होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के नाम, कोर्स के नाम एवं उसकी लोकेशन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दी गई सूची को ध्यानपूर्वक पढ़ें उसमें आपको इन सभी की जानकारी दी गई है.
Institute ke naam | Course ke naam | Course ki fees | Course ki location |
---|---|---|---|
Institute of Hotel Management, | UG Diploma in HM | INR 68,935 | Gwalior |
Institute of Hotel Management, | BHM | INR 1,09,000 | Gandhinagar |
Institute of Hotel Management, Catering, and Nutrition, Pusa, | Diploma in Hotel Management | INR 81,600 | New Delhi |
Institute of Hotel Management, Catering & Nutrition, | Diploma in Hotel Management | 39,900 रुपये | Lucknow |
Institute of Hotel Management, | Diploma in Hotel Management | INR 96,613 | Bangalore |
Institute of Hotel Management Catering Technology and Applied Nutrition | BHM | 1,32,250 रुपये | IHM Mumbai |
IGNOU | BHM | INR 12,700 (कुल शुल्क) | New Delhi |
Dr.Ambedkar Institute of Hotel Management Catering and Nutrition, | BHM | 1,22,460 रुपये | Chandigarh |
Army Institute of Hotel Management & Catering Technology, | BHM | INR 1,61,605 | Bangalore |
यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस – सरकारी और प्राइवेट कॉलेज फीस, सिलेबस, योग्यता, कोर्स के फायदे | hotel management course fees
होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस
होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस अलग-अलग डिग्री पर तय की जाती है जिसकी जानकारी आपको point to point यहां पर मिलेगी तो आईए जानते हैं होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस क्या है?
1.डिप्लोमा कोर्स की फीस
होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको लगभग 10000 से ₹20000 तक की फीस कॉलेज में देनी होती है हालांकि या फीस अलग-अलग कॉलेज में काम या ज्यादा भी हो सकती है.
2. सर्टिफिकेट कोर्स
अगर आप में से कोई भी व्यक्ति होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के पश्चात उसका सर्टिफिकेट लेना चाहता है तो उसके लिए आपको लगभग 8 से 10000 रुपए सर्टिफिकेट लेने के लिए देने होते हैं.
3. बैचलर डिग्री कोर्स
होटल मैनेजमेंट की बैचलर डिग्री कोर्स प्राप्त करने के लिए आपको लगभग ₹100000 से लेकर 300000 लाख रुपए तक की फीस कॉलेज में देनी होती है हालांकि यह फीस आपका चयन किए गए हुए स्पेशलाइजेशन पर तय की जाती है.
4. होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस
होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए चयनित कॉलेज इंस्टिट्यूट की ऑफिशल वेबसाइट या कॉलेज जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स
यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स करना चाहता है तो डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको विभिन्न प्रकार की सेक्टर दिए गए हैं उन सभी सेक्टर में से आप किसी भी एक कोर्स को चुनाव कर होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं कोर्स का चुनाव करने के लिए नीचे हमने आपको तालिका दी है उसे तालिका में से किसी भी कोर्स का चुनाव कर होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है.
क्रम संख्या | “Diploma Courses In Hotel Management” |
---|---|
1. | Diploma in Principles of Hotel and Tourism Management |
2. | Diploma in Management Skills |
3. | Diploma in HR Management |
4. | Diploma in House Keeping |
5. | Diploma in Front Office |
6. | Diploma in Food Production and Nutrition |
7. | Diploma in Food Beverage Services |
8. | diploma in communication skills |
9. | Diploma in Bakery and Confectionery |
प्रसिद्ध Hotel Management Courses List
जो भी विद्यार्थी होटल मैनेजमेंट का कोर्स 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात करना चाहते हैं तो आज उनके लिए हम यहां पर प्रसिद्ध होटल मैनेजमेंट कोर्स लिस्ट लेकर आए हैं कॉलेज में एडमिशन करते समय होटल मैनेजमेंट कोर्स पर ध्यान अवश्य दें ताकि आपको अपने मनपसंद चयनित विषयों को पढ़ने का मौका प्राप्त हो सके.
हमारे द्वारा दी गई तालिका से आप प्रसिद्ध होटल मैनेजमेंट कोर्स का चुनाव कर सकते हैं.
होटल मैनेजमेंट प्रसिद्ध कोर्स इन इंग्लिश | होटल मैनेजमेंट प्रसिद्ध कोर्स इन हिंदी |
---|---|
Postgraduate Diploma In International Hotel & Design Management | अंतर्राष्ट्रीय होटल एवं डिजाइन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा |
Postgraduate Diploma In Hotel And Resort Management | होटल एवं रिज़ॉर्ट प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा |
MBA In International Hotel Management | इंटरनेशनल होटल मैनेजमेंट में एमबीए |
MBA In Hotel Management | होटल मैनेजमेंट में एमबीए |
Master Of Tourism, Hotel, And Event Management – Hotel Management | मास्टर ऑफ टूरिज्म, होटल और इवेंट मैनेजमेंट – होटल मैनेजमेंट |
Master Of Philosophy (MPhil) In Tourism, Sport And Hotel Management (MPHILTHS) | पर्यटन, खेल और होटल प्रबंधन में मास्टर ऑफ फिलॉसफी (एमफिल) (एमफिलएचएस) |
Master Of International Tourism And Hotel Management | अंतरराष्ट्रीय पर्यटन और होटल प्रबंधन के मास्टर |
Diploma In International Tourism & Hotel Management | अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एवं होटल प्रबंधन में डिप्लोमा |
Diploma In Hotel & Tourism Programme | होटल एवं पर्यटन कार्यक्रम में डिप्लोमा |
Diploma In Hospitality– Hotel Operations Management | आतिथ्य में डिप्लोमा- होटल संचालन प्रबंधन |
Bachelor Of International Hospitality Management | बैचलर ऑफ इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट |
Bachelor Of Hotel Management | बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट |
Bachelor Of Hotel And Event Management | बैचलर ऑफ होटल एंड इवेंट मैनेजमेंट |
Bachelor Of Commerce In Hotel And Tourism Management | होटल और पर्यटन प्रबंधन में बैचलर ऑफ कॉमर्स |
Bachelor Of Business (International Hotel And Resort Management) | बैचलर ऑफ बिजनेस (इंटरनेशनल होटल एंड रिजॉर्ट मैनेजमेंट) |
Bachelor Of Business – International Hotel Management | बैचलर ऑफ बिजनेस – इंटरनेशनल होटल मैनेजमेंट |
यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस इन प्राइवेट कॉलेज – टॉप कॉलेज और फीस | hotel management course fees in private college
सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेजों की सूची In India
बहुत से विद्यार्थियों का सपना होटल मैनेजमेंट कोर्स करने का है जिसके लिए वह 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात ही सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कोर्स कॉलेज इन इंडिया के बारे में सर्च करने लगते हैं ताकि उन्हें अच्छे से अच्छे कॉलेज मिल सके इसीलिए हमने उन सभी विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कोर्स कॉलेज इन इंडिया की सूची दी है जिसमें आपको दिल्ली से लेकर मुंबई, बेंगलुरु, आदि जैसे इंडियन शहर में जाकर होटल मैनेजमेंट कोर्स करने का मौका प्राप्त होगा.
दी गई तालिका में आपको सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज की सूची इन इंडिया के बारे में जानकारी दी गई है जिसकी मदद से भारत के प्रसिद्ध होटल मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
क्रम संख्या | भारत के प्रसिद्ध होटल मैनेजमेंट कॉलेज |
---|---|
1 | Institute of Hotel Management, Catering and Nutrition, New Delhi |
2 | Institute of Hotel Management, Bangalore |
3 | Institute of Hotel Management, Catering Technology and Nutrition, Mumbai |
4 | Banarsidas Chandiwala Institute of Hotel Management and Catering Technology, New Delhi |
5 | Dr. Ambedkar Institute of Hotel Management and Nutrition, Chandigarh |
6 | Army Institute of Hotel Management and Catering Technology, Bangalore |
7 | Christ University, Bangalore |
8 | DV Patil University, Navi Mumbai |
Hotel Management Salary
यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके बैठा है और उसे इस बात की जानकारी चाहिए कि आखिर होटल मैनेजमेंट में विभिन्न स्तर पर कौन से कोर्स में गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट सेक्टर में कितनी सैलरी दी जाती है अगर आप गवर्नमेंट व प्राइवेट सेक्टर में करियर की शुरुआत करते हैं तो आपको
- सर्टिफिकेट कोर्स के बाद लगभग डेढ़ लाख रुपए प्रतिवर्षिक सैलरी से लेकर 30 लाख रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
- अगर आप वहीं पर होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो उसमें आपको लगभग वार्षिक सैलरी के तौर पर 40 लख रुपए सैलरी दी जाएगी.
- बैचलर डिग्री कोर्स प्राप्त करने के पश्चात आपको होटल मैनेजमेंट में लगभग 5 से ₹1000000 लाख रुपए वार्षिक सैलरी दी जाती है.
- होटल मैनेजमेंट का मास्टर डिग्री कोर्स अगर कोई भी कैंडिडेट पूरा करता है तो उसे 8 से 1200000 लाख रुपए वार्षिक सैलरी मिलती है.
होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के पश्चात होटल मैनेजमेंट की सैलरी शुरुआती दौर में ऊपर दी गई सैलरी के बराबर होती है लेकिन अगर आप होटल मैनेजमेंट काफी दिनों से जॉब के तौर पर कर रहे हैं तो आपको आपकी जॉब के प्रकार एवं प्रोफाइल एवं आपके एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी तय की जाती है.
यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन fees – योग्यता, करियर, सिलेबस और सैलरी | Hotel Management Course Information Fees
होटल मैनेजमेंट जॉब प्रोफाइल
- hotel manager
- Chef
- floor supervisor
- sales manager
- front office Manager
- Food and Beverage Manager
- Restaurants and Food Service Manager
- housekeeping manager
- Banquet Manager
FAQ : होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज
होटल मैनेजमेंट में कितना खर्च आता है?
होटल मैनेजर के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?
- BA in Hotel Management
- B.Sc in Hospitality and Hotel Administration
- Bachelor of Hotel Management and Catering Technology (BHMCT)
- Bachelor of Hotel Management (BHM)
- Diploma in Hotel Management
- BBA in Hotel Management
- BBA in Hospitality
12वीं के बाद होटल मैनेजर कैसे बने?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज के बारे में जानकारी दी है मुझे उम्मीद है कि आपको इन सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे अगर आपके मन में अभी भी कोई भी प्रश्न उठ रहा है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं.
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.