(MBA) एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? – योग्यता ,फायदे ,फीस और सब्जेक्ट | mba karne ke baad kitni salary milti hai ?

कक्षा 12 पास होने के बाद प्रत्येक विद्यार्थी अपने लिए किसी न किसी बेहतरीन कोर्स का चयन करता है और उसकी पढ़ाई करता है लेकिन कोर्स का चयन करने से पहले विद्यार्थी अपनी रुचि अवश्य जानता है यानी की डॉक्टरी लाइन में जाने वाले विद्यार्थी डी फार्मा, बी फार्मा आदि कोर्स करते हैं वैसे ही जो विद्यार्थी बिजनेस करना चाहते हैं.

एमबीए करने से कौन सी जॉब मिलती है, एमबीए करने के फायदे और नुकसान, प्राइवेट कॉलेज में एमबीए की फीस कितनी है, एमबीए की फीस, एमबीए करने के लिए योग्यता, एमबीए करने के लिए क्या करना पड़ता है, mba karne ke baad kitni salary milti hai, mba karne ke baad salary kitni hoti hai, mba karne ke bad salary kitni milti hai, mba karne ke bad salary,

या फिर बिजनेस से रिलेटेड पढ़ाई करना चाहते हैं तो उनके लिए एमबीए का कोर्स बहुत ही बेहतरीन कोर्स है वह इस कोर्स को करने के बाद बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आगे चलकर किसी बड़ी कंपनी में अच्छी सैलरी पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं या फिर स्वयं का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं आज के इस लेख में हम आप इस विषय पर चर्चा करेंगे की एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ? तो इस विषय पर गहन जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बन रहे.

एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ?

एमबीए करने वाले लगभग सभी स्टूडेंट के मन में यही सवाल होता है कि एमबीए करने के बाद उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी तो यह कई कारकों पर निर्भर करता है कि आपको एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी जैसे कि आपका अनुभव क्या है आप किस कंपनी में कार्य कर रहे हैं तथा आपका कार्य स्थान क्या है.

यह कुछ मुख्य कारण है जो आपकी सैलरी को परिवर्तित करते हैं लेकिन औसतन देखा जाए तो एमबीए करने वाले प्रत्येक छात्र की सैलरी 4 लाख से 7 लाख सालाना होती है जैसे-जैसे उनका अनुभव बढ़ता जाता है वैसे-वैसे उनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है और अनुभव के साथ सैलरी 10 से 15 लाख सालाना हो जाती हैं।

एमबीए कितने प्रकार का होता है ?

यदि हम बात करें कि एमबीए कितने प्रकार के होते हैं तो यह कल 6 प्रकार के होते हैं जो नीचे दिए गए हैं.

  1. Online MBA
  2. One-year MBA
  3. MBA Integrated Course
  4. Full Time MBA
  5. Executive MBA
  6. Distance MBA

student

क्या एमबीए के स्टूडेंट अच्छा खासा पैसा कमाते हैं ?

यदि किसी विद्यार्थी ने एमबीए की पढ़ाई की है तो अवश्य ही उसे किसी बड़ी कंपनी में जब प्राप्त हो जाएगी क्योंकि लगभग सभी कंपनियां अधिक पढ़ाई वाले उम्मीदवारों की खोज में रहती हैं एमबीए की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार

  1. बैंकिंग सेक्टर
  2. इंजीनियरिंग सेक्टर
  3. टेक्नोलॉजी
  4. कॉरपोरेट सेक्टर
  5. वित्तीय सेक्टर

आदि में अपना कैरियर बना सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और जैसे-जैसे उम्मीदवार का अनुभव बढ़ता है वैसे-वैसे उसकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

भारत में शीर्ष 10 एमबीए विशेषज्ञताएँ

  1. स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन में एमबीए
  2. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में एमबीए
  3. संचालन प्रबंधन में एमबीए
  4. वित्त में एमबीए
  5. लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट में एमबीए
  6. मार्केटिंग मैनेजमेंट में एमबीए
  7. मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए
  8. बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए
  9. ग्रामीण प्रबंधन में एमबीए
  10. इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए

एमबीए करने के लिए योग्यता क्या है ?

एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आमतौर पर निम्नलिखित योग्यताएं आवश्यक होती हैं

  1. एमबीए में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी स्नातक पास होना चाहिए।
  2. विद्यार्थी ने किसी भी विषय से स्नातक किया हो लेकिन उसमें कम से कम उसके 50% अंक आए हो।
  3. एमबीए में एडमिशन के लिए कई विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा ली जाती है जैसे CAT, MAT, GMAT, या GRE इसीलिए आपको इन प्रवेश परीक्षा में भी पास होना चाहिए।
  4. ऐसे कुछ विश्वविद्यालय हैं जो साक्षात्कार के बाद ही उम्मीदवार का एडमिशन करते हैं।
  5. ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में विद्यार्थी एमबीए के लिए अप्लाई कर सकता है।
  6. उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए तथा उसकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।

computer

एमबीए की फीस कितनी है ?

यदि हम बात करें कि भारत में एमबीए की फीस कितनी है तो भारत में एमबीए की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है और प्रत्येक कॉलेज अपनी फीस अलग-अलग रखता है लेकिन लगभग फीस की बात करें तो प्रत्येक कॉलेज में ₹50,000 से 2 लाख 60,000 रुपए तक की फीस सालाना देनी होती है.

इसके अलावा विद्यार्थियों के हॉस्टल की फीस अन्य खर्च, खाना आदि भी खर्च करने पड़ते हैं लेकिन यदि आप अपने खर्चों पर थोड़ा अंकुश लगाएंगे तो आपको सिर्फ एमबीए की फीस का ही खर्च अधिक होगा ।

एमबीए करने के फायदे क्या है ?

  1. एमबीए करने के बाद उम्मीदवारों को बेहतर करियर विकल्प देखने को मिलते हैं और वह उच्च पदों पर कार्य करके अधिक सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
  2. जिन विद्यार्थियों ने एमबीए किया है उन्हें एमबीए न करने वाले विद्यार्थियों की तुलना में वेतन अधिक दिया जाता है।
  3. एमबीए के छात्र नेतृत्व, टीम वर्क, समस्या का समाधान आदि जैसे कार्यों में पारंगत हो जाते हैं।
  4. एमबीए करने के बाद आपके व्यवसाय तथा प्रबंधन के बारे में गहन ज्ञान प्राप्त हो जाता है।
  5. एमबीए करने के बाद आप विदेश जाकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
  6. एमबीए पढ़ाई करने के बाद आप स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और उसे बड़ा करने का ज्ञान आपके अंदर हो जाता है।
  7. एमबीए की पढ़ाई करने के बाद आप भारत के साथ-साथ विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं।
  8. एमबीए की पढ़ाई करने के बाद आप भारतीय ब्रांड के साथ टॉप ग्लोबल ब्रांड के साथ भी कार्य कर सकते हैं।

MBA कितने साल का कोर्स है ?

एमबीए का कोर्स 2 साल का होता है और इसमें टोटल 4 सेमेस्टर होते हैं 1 साल में आपको दो सेमेस्टर के पेपर देने होते हैं और यदि आप दोनों सेमेस्टर में पास हो जाते हैं सभी आपका एडमिशन अगले वर्ष में आने की दूसरे वर्ष में होता है 4 सेमेस्टर के पेपर देने के बाद आपका एमबीए पूरा हो जाता है

STUDY

एमबीए कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

यहां पर नीचे एमबीए के कोर्स में कितने सब्जेक्ट रहते हैं उसकी लिस्ट प्रोवाइड की गई है.

1st Semester Subjects2nd Semester Subjects3rd Semester Subjects4th Semester Subjects
Tools and Framework of Decision MakingOrganisational Behaviour 2Corporate Finance 2Internship Projects
Quantitative Methods and StatisticsMarketing ManagementCorporate Governance and Business Ethics
Principles of Marketing ManagementProject ManagementManagerial Economics
Principle of AccountingCorporate FinanceMarketing Research
Organisational Behaviour 1Optimisation and Project ResearchBusiness Intelligence
MicroeconomicsOperations ManagementStrategic Management
Corporate Social ResponsibilityBusiness lawFinancial Modeling
Business Communication and Soft SkillsMacroeconomicsSupply Chain Management

1. मैनेजमेंट प्रोफेशनल

मैनेजमेंट प्रोफेशनल व्यावसायिक सेक्टर में

  • directing
  • management,
  • Leadership

के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति होते हैं एमबीए की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार इस क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते हैं उनका कार्य

  • procurement management
  • inventory management
  • vendor management

और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में होता है.

2. मार्केटिंग

एमबीए की पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थी 8 से 10 लाख रुपए के सभी प्राप्त करने के लिए

  • business marketing
  • Product and Brand Management
  • competitive marketing
  • customer relationship marketing
  • online marketing
  • analytical marketing
  • Advertising Management

आदि क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं.

3. फाइनेंस स्पेशलिस्ट

एमबीए की छात्र

  • corporate finance
  • credit risk management
  • asset management
  • hedge fund management
  • treasury
  • Sales and Trading
  • private equity
  • corporate banking

क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं जिसमें उन्हें 5 से 6 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक की सैलरी प्राप्त होती है और धीरे-धीरे उनकी सैलरी 10 से 15 लाख रुपए तक भी हो जाती है

4. Business Analyst

एमबीए की पढ़ाई करने के बाद कोई भी विद्यार्थी Business Analyst की नौकरी प्राप्त कर सकता है यह किसी भी संस्था में बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है वित्तीय संस्थान, ई-कॉमर्स, कंसल्टिंग ग्रुप और हेल्थ केयर वाली बड़ी-बड़ी कंपनियां हमेशा अपने लिए Business Analyst को हायर करते हैं और उन्हें अच्छी खासी सैलरी भी प्रोवाइड करती है जो सैलरी 5 से 8 लाख रुपए प्रति वर्ष होती है और जैसे-जैसे उनका अनुभव बनता है उनकी सैलरी भी लगातार बढ़ती जाती है.

12th ke bad LLB ke liye patrata

MBA वालों को नौकरी देने वाली टॉप कंपनियां कौन है ?

एमबीए की पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थी अच्छी सैलरी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई टॉप कंपनियों में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं

1Wipro
2TATA
3Suzuki
4Samsung
5Reliance
6Philips
7Nerolac Paints
8Microsoft
9Microland
10Mahindra
11Infosys
12ICICI Bank
13HDFC Bank
14Google
15Flipkart
16Deloitte
17Citibank
18Cipla
19BCG
20Bajaj
21Axis Bank
22Avendus
23Asian Paints
24Apple
25Amazon
26Airtel

एमबीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है ?

जैसा कि आपको मालूम ही है कि एमबीए की पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थियों को बहुत से करियर ऑप्शन मिलते हैं और उन्हें बड़ी से बड़ी कंपनियां जॉब के लिए हायर भी करती है यहां पर नीचे हमने आपको बताया है कि एमबीए की पढ़ाई करने के बाद आपको कौन सी जॉब मिल सकती हैं।

1product manager
2organizational sector
3operations manager
4marketing manager
5manager in insurance
6Management Consultant
7investment banker
8Information Security Manager
9import export manager
10human resource manager
11hedge fund manager
12government officer
13financial analyst
14entrepreneurship
15education sector
16Customer Service Manager
17corporate sector
18corporate finance manager
19communication sector
20business private sector
21Business Development Manager
22asset manager
23Advertising Manager

एमबीए करने के लिए टॉप कॉलेज की लिस्ट

यदि आप एमबीए की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज ढूंढ रहे हैं तो यहां पर हमने आपको कुछ बेहतरीन कॉलेज की लिस्ट प्रोवाइड की है आप इनमें भी विजिट कर सकते हैं

COLLEGE

1Xavier Institute of Labor Relations Jamshedpur
2SP Jain Institute of Management and Research, Mumbai
3Indian School of Business Hyderabad
4Indian Institute of Management Lucknow
5Indian Institute of Management Kozhikode
6Indian Institute of Management Indore
7Indian Institute of Management Calcutta
8Indian Institute of Management Bangalore
9Indian Institute of Management Ahmedabad
10Faculty of Management Studies University of Delhi

FAQ: एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ?

एमबीए के लिए योग्यता क्या है?

एमबीए में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार का स्नातक पास होना तथा स्नातक में 50% अंक प्राप्त करना बहुत ही जरूरी होता है

एमबीए की सैलरी कितनी होती है?

एमबीए की पढ़ाई करने के बाद यदि आप कहीं पर नौकरी करते हैं तो आपको शुरुआती समय में 5 से 7 लाख रुपए सालाना सैलरी प्राप्त होते हुए और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है जो आगे चलकर 20 से 25 लाख रुपए प्रति साल हो जाती है

अमेरिका में एमबीए की सैलरी कितनी है?

अमेरिका में एक एमबीए स्टूडेंट की सैलरी 50 से 60 लाख रुपए सालाना होती है.

एमबीए कोर्स कितने प्रकार का होता है?

यदि हम बात करें कि रायबरेली कितने प्रकार के होते हैं तो यह कल 6 प्रकार के होते हैं जो नीचे दिए गए हैं.
  1. Online MBA
  2. One-year MBA
  3. MBA Integrated Course
  4. Full Time MBA
  5. Executive MBA
  6. Distance MBA

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ? इस विषय पर विस्तार से चर्चा की है लेख में हमने एमबीए करने की योग्यता क्या है एमबीए की फीस कितनी है एमबीए का कोर्स कितने साल का कोर्स है और इसमें कौन-कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई धन्यवाद

Leave a Comment