Indian Army Salary – भारतीय सेना में Rank Wise पर मिलने वाला वेतन क्या है? | Army ki salary kitni hoti hai Pay & Allowance

आर्मी की सैलरी कितनी होती है ? | Army ki salary kitni hoti hai : दोस्तों यदि हमारे देश में आर्मी ना हो तो हम चैन से सो नहीं सकते अक्सर नौजवानों का सपना आर्मी ऑफिसर बनना होता है और आर्मी ऑफिसर बनकर अपने देश की सेवा करना उनका एकमात्र लक्ष्य होता है और इसके लिए उम्मीदवार दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं.

आर्मी ऑफिसर बन कर दिन रात जागकर अपने परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करते हैं लेकिन दोस्तों क्या आपको मालूम है कि एक आर्मी ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है क्या उन्हें इतनी सैलरी दी जाती है कि वह अपने परिवार की देखभाल कर सके.

आर्मी की सैलरी कितनी होती है,आर्मी ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है,army salary kitni hoti hai,आर्मी की कितनी सैलरी है,आर्मी की सैलरी कितना है,

यदि आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की आर्मी की सैलरी कितनी होती है यदि आपके मन में यह सवाल आया है कि एक आर्मी ऑफिसर को कितनी सैलरी भारत सरकार द्वारा दी जाती है.

तथा सैलरी के साथ उसे कितनी सुविधाएं प्राप्त होती हैं और आप इस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता है क्योंकि तभी आप इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त कर पाएंगे तो आइए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि आर्मी की सैलरी कितनी होती हैं.

आर्मी की सैलरी कितनी होती है ? | Army ki salary kitni hoti hai ?

दोस्तों यदि हम भारतीय आर्मी की सैलरी की बात करें तो भारत सरकार द्वारा उन्हें 21700 रुपए से 2,50,000 तक की सैलरी दी जाती है और उनका ग्रेड पे स्तर 3 से 18 तक होता है दोस्तों हम आपको बता दें कि सेना में वेतन ऑफिसर की रैंक के अनुसार दिया जाता है.

नीचे तालिका में हमने आपको भारतीय सेना की रैंक के अनुसार किस पद के ऑफिसर को कितनी सैलरी दी जाती है इसके विषय में जानकारी दी है.

रैंक / पदपे स्केलग्रेड पेआर्मी सर्विस पेकुल सैलरी इनहैण्ड
सिपाही5200-202001800200025,000 + 11% DA
लांस नायक5200-202002000200030,000 + 11% DA
नायक 5200-202002400200035,000 + 11% DA
हवलदार 5200-20200 2800200040,000 + 11% DA
नायब सूबेदार9300-3480042002000 45,000 + 11% DA
सूबेदार 9300-34800 4600200050,000 + 11% DA
सूबेदार मेजर9300-34800 48002000 65,000 + 11% DA
लेफ्टिनेंट15600-391005400600068,000 + 11% DA
कैप्टन15600-39100 6100600075,000 + 11% DA
मेजर15600-39100 660060001,00,000 + 11% DA
लेफ्टिनेंट कर्नल 37400-67000 800060001,12,000 + 11% DA 
कर्नल37400-67000 870060001,30,000 + 11% DA
ब्रिगेडियर37400-67000 890060000
मेजर जनरल 37400-67000 10,00000
लेफ्टिनेंट जनरल37400-67000000

दोस्तों भारतीय सेना में भारत सरकार द्वारा वेतन के साथ-साथ उनके रोजमर्रा की जिंदगी के लिए भी भत्ता दिया जाता है आइए उसके बारे में भी विस्तार से जानते हैं.

परिवहन भत्ता3,600/- रुपए +DA – 7200/- रुपए +DA
सैन्य सेवा वेतन15,500/- रुपये (लेफ्टिनेंट पोस्ट से ब्रिगेडियर तक)
आतंकवाद विरोधी भत्ता6300/- रुपए
वर्दी भत्ता20,000/- रुपए प्रति वर्ष
क्षेत्र भत्ते10,500/ – रुपए
पैराशूट पे 1200/- रुपए
फ्लाइंग पे 25,000/- रुपए
हाई एल्टीट्यूड भत्ता 5300/- रुपए
2 साल का अध्ययन—–
सियाचिन42,500/- रुपए प्रति माह
विशेष बल9000/- रुपए प्रति माह
महंगाई भत्ता—–
300 दिनों की जमा छुट्टी का पूरा वेतन—–
आजीवन पेंशन—–
20 दिन का आकस्मिक अवकाश—–

दोस्तों भारतीय सेना में कुल मिलाकर 17 से अधिक पद होते हैं और इन पदों में सैनिक सबसे निचला पद होता है इनका कार्य आतंकवादियों से देश की रक्षा करना होता है और इन्हें ही सबसे कम सैलरी दी जाती है जो 21700 रुपए से शुरू होती है.

सिपाही (X) को 5200-20220+1400+2000+डीए मिलता है जाने की कुल मिलाकर उनकी सैलरी 26900 रुपए बनती है वहीं सिपाही (Y) को 5200 20200+2000+2000+डीए मिलता है इस कैटगरी में करीब 27100 रुपये सैलरी मिलती है.

इसके अलावा आजीवन पेंशन मिलती है इसके साथ-साथ उन्हें 60 दिन की सालाना छुट्टी भी प्राप्त होती है और 20 दिन की कैजुअल छुट्टी छुट्टी दी जाती है पिछले वेतन के आधार पर अधिकतम 300 दिनों की छुट्टी के बदले भुगतान, दो वर्ष की पढ़ाई के लिए छुट्टी आदि सुविधाएं शामिल हैं .

यही नहीं IMA, OTA, CME, MCME और MCTE में कैडेट ट्रेनिंग विंग में निश्चित मासिक वेतन 21 हजार रुपए दिए जाते हैं.

भारतीय सेना में सैलरी | Indian Army Salary

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति भारतीय सेवा में हर एक मेंबर की सैलरी कितनी होती है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी चाहता है तो हमारे द्वारा दिए गए चार्ट में से किसी भी आर्मी ऑफिसर की सैलरी को आसानी से देख सकता है यहां पर आपको आर्मी के बड़े से लेकर छोटे मेंबर तक की सैलरी पता चल जाएगी.

Rank in armyPay scaleGrade payIn hand salarylevel
हवलदार5200-20200280040,000(लेवल-6)
सुबेदार मेजर9300-34800480065,000(लेवल-8)
सुबेदार9300-34800460050,000(लेवल-7)
सिपाही5200-20200180025,000(लेवल-3)
लेफ्टिनेंट जनरल37400-670002,24,100/-(लेवल-17)
लेफ्टिनेंट कर्नल37400-6700080001,12,000(लेवल-12)
लेफ्टिनेंट15600-39100540068,000(लेवल-10)
लांस नायक5200-20200200030,000(लेवल-4)
मेजर जनरल37400-6700010,0002,18,200(लेवल-14)
मेजर15600-3910066001,00,000(लेवल-11)
ब्रिगेडियर37400-6700089001,30,000/-(लेवल-13)
नायब सुबेदार9300-34800420045,000(लेवल-6)
नायक5200-20200240035,000(लेवल-5)
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ182,50,000/- (फिक्स सैलरी)
कैप्टन15600-39100610075,000(लेवल10B)
कर्नल37400-6700087001,30,000(लेवल-13)

आर्मी ऑफिसर की रिटायरमेंट सैलरी कितनी होती है ? | Army officer ki retirement salary kitni hoti hai ?

दोस्तों आर्मी ऑफिसर की सैलरी जानकारी आपके मन में यह सवाल तो अवश्य आ रहा होगा कि एक आर्मी ऑफिसर की रिटायरमेंट सैलरी कितनी होती है यानी कि आर्मी अफसर को कितनी पेंशन भारत सरकार द्वारा दी जाती है दोस्तों जैसा कि हमने आपको पर बताया है कि अलग-अलग पद के ऑफिसर की ऑफिसर की सैलरी अलग-अलग होती है.

army police

उसी तरह उनकी रिटायरमेंट पेंशन भी अलग-अलग होती है जो उच्च पद वाले ऑफिसर रिटायरमेंट होते हैं तो इनके पूरे जीवन की सैलरी और पीएफ की गणना करके रिटायरमेंट का पैसा दिया जाता है उसी तरह निचले पद के ऑफिसर को भी रिटायरमेंट सैलरी दी जाती है

आर्मी ऑफिसर को मिलने वाली अन्य सुविधाएं | Army officer ko milane wali Anya suvidhaa

दोस्तों आर्मी ऑफिसर को कौन से पद पर कितनी सैलरी मिलती है आपने इसके बारे में तो जानकारी प्राप्त ही कर ली है अब हम आपको बताते हैं कि आर्मी अफसर को अन्य कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि एक आदमी और सर को सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाती है.

जैसे हवाई यात्रा रेल यात्रा में छूट, मिलिट्री अस्पताल में मुफ्त इलाज, कैटीन की फैसिलिटी, कम ब्याज पर लोन, राशन आज सुविधाएं एक आर्मी ऑफिसर को दी जाती हैं सरकार का मानना है कि एक आर्मी ऑफिसर को घर खर्च को लेकर किसी भी प्रकार का कोई तनाव ना रहें ताकि वह अपनी पोस्ट पूरी एकाग्रता के साथ संभाल सके और उनकी पूरी सैलरी घर खर्च के लिए बच जाए वैसे ही निचले पदों के अवसर को भी इसी प्रकार रिटायरमेंट सैलरी दी जाती है

FAQ: आर्मी की सैलरी कितनी होती है

अग्निवीर की सैलरी कितनी है ?

एक अग्निवीर ऑफिसर की सैलरी पहले वर्षा 4,76000 रुपए होगी और अंतिम वर्ष 6.92 लाख रुपए होगी.

आर्मी के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए ?

आर्मी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार की हाइट 169 सेंटीमीटर यानी कि 5.5 फिट मांगी जाती है यदि उनके हाइट इससे कम है तो वह आर्मी में भर्ती नहीं हो सकते हैं.

आर्मी ऑफिसर बनने के लिए कितने प्रतिशत अंक होने चाहिए ?

आर्मी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार के 10वीं और 12वीं कक्षा में हर विषय में 33% अंक अवश्य होनी चाहिए तभी वह आर्मी ऑफिसर बनने योग्य माना जाता है.

आर्मी उम्मीदवारों की उम्र कितनी होनी चाहिए ?

आर्मी उम्मीदवारों की उम्र 17 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए लेकिन 2023 में 17 वर्ष से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आर्मी ऑफिसर बनने के लिए कितनी पढ़ाई होनी चाहिए ?

आर्मी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार 12 वीं पास होना चाहिए तभी वह आर्मी का फॉर्म भर सकता है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि आर्मी की सैलरी कितनी होती है यदि आपने हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा है तो आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो.

यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले और यदि आपके मन में इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पहुंचे हम आपके सवाल का जवाब देने के लिए सदा तत्पर रहते हैं आर्मी की सैलरी कितनी होती है को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment