indian Army – जाने फौजी की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है? | fauji ki 1 month ki salary kitni hoti hai ?

भारतीय सेना का नाम सुनकर प्रत्येक भारतीय का दिल गर्व से प्रफुल्लित हो जाता है भारतीय सेना का कार्य भारत की सुरक्षा करना और देश की सीमा की रक्षा करना होता है जो लोग देश की सेना करना चाहते हैं वह अक्सर भारतीय सेना में जाने का प्रयास करते रहते हैं और देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने के लिए भी तैयार होते हैं और ऐसे बहुत से जवान है जिन्होंने देश की सेना करते-करते अपने प्राण तक गवा दिए हैं.

लेकिन जब बात आती है इंडियन आर्मी में भर्ती होने की तो सबसे पहले विचार यह आता है कि फौजी की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है क्या फौजी को उतनी सैलरी मिलती है कि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके और जो जवान देश के लिए अपनी जान गवाने के लिए तैयार रहते हैं उन्हें सैलरी के साथ अन्य कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं.

फौजी की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है, फौजी की सैलरी कितनी होती है, army ki 1 mahine ki salary kitni hoti hai, fauji ki kitni salary hoti hai, फौजी की सैलरी कितनी है, fauji ki salary kitni hoti hai, army ki kitni salary hoti hai, army ki salary kitni hoti hai mahine ki, indian army ka salary kitna hai, फौजियों की सैलरी कितनी होती है,

इन सभी पर आज के इस लेख में हम विस्तार से चर्चा करेंगे आज यहां पर हम जानेंगे कि फौजी की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है और फौजी को अन्य कौन से सुविधा दी जाती हैं तथा भारतीय सेना में सबसे ऊंचा पद कौन सा है ऐसे बहुत से सवालों पर आज के लेख में चर्चा होगी तो इन सभी सवालों के जवाब को प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बन रहे.

फौजी की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है ? | fauji ki 1 month ki salary kitni hoti hai ?

दोस्तों भारतीय सेना में कई पद होते हैं और प्रत्येक पद के लिए सैलरी अलग-अलग होती है जो सातवें वेतन आयोग के अनुसार दी जाती है यह सैलरी 21700 से शुरू होकर ढाई लाख रुपए तक होती है यहां पर नीचे हमने आपको भारतीय सेना में जितने भी पद होते हैं उन सभी पद के कर्मचारियों को कितनी सैलरी दी जाती है उसकी एक लिस्ट प्रोवाइड की है.

rank in armypay scalegrade payin hand salary
Constable5200-20200 (Level-3)180025,000
lance hero5200-20200 (Level-4)200030,000
hero5200-20200 (Level-5)240035,000
sergeant5200-20200 (Level-6)280040,000
Naib Subedar9300-34800 (Level-6)420045,000
Subedar9300-34800 (Level-7)460050,000
Subedar Major9300-34800 (Level-8)480065,000
Lieutenant15600-39100 (Level-10)5,40068,000
Captain15600-39100 (Level10B)610075,000
major15600-39100 (Level-11)66001,00,000
lieutenant colonel37400-67000 (Level-12)80001,12,000
colonel37400-67000 (Level-13)87001,30,000
Brigadier37400-67000 (Level-13)89001,30,000/-
Major General37400-67000 (Level-14)10,0002,18,200
Lieutenant General37400-67000 (Level-17)2,24,100/-
Chief of Army Staff182,50,000/- (fixed salary)

दोस्तों यहां पर भारतीय सेना को दी जाने वाली सैलरी की लिस्ट दी गई है लेकिन इसके अलावा भी उन्हें कुछ अन्य खर्च का भत्ता भी दिया जाता है वह इस प्रकार है.

army police ट्रेनिंग

1.वर्दी भत्ता20,000/- रुपए प्रति वर्ष
2.रिस्क भत्ता
3.महंगाई भत्ता
4.बॉर्डर भत्ता
5.फील्ड क्षेत्र भत्ते10,500/ – रुपए
6.पैराशूट पे1200/- रुपए
7.परिवहन भत्ता3,600/- रुपए +DA – 7200/- रुपए +DA
8.आजीवन पेंशनHigh Altitude Allowance-5,600
9.300 दिनों की जमा छुट्टी का पूरा वेतन
10.20 दिन का आकस्मिक अवकाशFlying Pay-9,000
11.2 साल का अध्ययनParachute Pay – 1,200
12.सैन्य सेना वेतन15,500/- रुपये
13.आतंकवाद विरोधी भत्ता6300/- रुपए
14.विशेष बल9000/- रुपए प्रति माह
15.फ्लाइंग पे25,000/- रुपए
16.300 दिनों की जमा छुट्टी का वेतन

1. कैडेट ट्रेनिंग को स्टाइपेंड

जो उम्मीदवार भारतीय सेना में शामिल होने के लिए इंडियन मिलिट्री एकेडमी या फिर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग करते हैं उन्हें प्रत्येक महीने 56100 रुपए की सैलरी दी जाती है यह सैलरी में प्रत्येक पद के उम्मीदवार की अलग-अलग होती है जैसे एक सिपाही की सैलरी एक लेफ्टिनेंट की सैलरी से कम होती है.

army

2. मिलिट्री सर्विस पे

Indian Army में जो भी ऑफिसर ब्रिगेडियर रैंक के होते हैं उन्हें हर महीने 15500 तक मिलिट्री सैलरी दी जाती है.

3. फ्लाइंग अलाउंस

जो अधिकारी लेफ्टिनेंट रैंक के ऊपर के होते हैं उन्हें ₹25000 प्रति माह फ्लाइज अलाउंस दिया जाता है और यह भारतीय सेना में आर्मी एविएटर्स तथा पायलट को मिलता है.

इंडियन आर्मी की सैलरी स्लिप कैसे डाउनलोड करें ? | Indian Army ki salary slip kaise download kare ?

दोस्तों यदि आप इंडियन आर्मी की सैलरी स्लिप डाउनलोड करके देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा तभी आप सैलरी स्लिप देख सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको Hamraaz के पोर्टल पर जाना है इसकी आधिकारिक वेबसाइट की लिंक हम आपको नीचे प्रोवाइड कर देंगे.
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा आपको वहां पर अपना नाम और पासवर्ड लिखना है.
  3. यदि आप सैलरी स्लिप देखना चाहते हैं तो आपको कर्मचारियों प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  4. वेतन पर्ची प्राप्त करने के लिए आपको महीना, कर्मचारी कोड और वर्ष दर्ज करना है.
  5. इतना करने के बाद आपको इंडियन आर्मी सैलरी स्लिप के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

इतना करने के बाद आपको वहां पर इंडियन आर्मी की सैलरी स्लिप दिखाई देने लगेगी आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Hamraaz official website

इंडियन आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है ? | Indian Army mein sabse jyada salary kiski hoti hai ?

यदि बात करें कि इंडियन आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसको मिलती है तो इंडियन आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी Chief of Army Staff को मिलती है क्योंकि यह पद भारतीय सेना में सबसे ऊंचा पद होता है और यह चार स्टार जनरल रैंक का पद होता है Chief of Army Staff को प्रत्येक महीने ढाई लाख रुपए की सैलरी दी जाती है इसके अलावा उन्हें अन्य वेतन भी दिए जाते हैं जैसे सरकारी आवास और परिवहन भत्ता आदि.

money

Chief of Army Staff की सैलरी के बाद लेफ्टिनेंट जनरल को सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है इन्हें प्रत्येक महीने 180,000 रुपए की सैलरी मिलती है और इन्हें भी वह सारे भत्ते दिए जाते हैं जो Chief of Army Staff को मिलते हैं.

Chief of Army Staff बनने की योग्यता | Chief of army staff banane ki Ability

यदि आप Chief of Army Staff बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपकी उम्र 62 वर्ष होनी चाहिए और आप लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर हो तभी आप Chief of Army Staff बन सकते हैं क्योंकि यह पद इंडियन आर्मी में दूसरा सबसे बड़ा पद होता है और इस पद के प्रमोशन के बाद ही Chief of Army Staff  बना जा सकता है.

FAQ: फौजी की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है ?

आर्मी की शुरुआती सैलरी कितनी होती है?

भारतीय सेवा में सैलरी 21,700 से शुरू होकर 2,50,000 रुपए तक जाती है भारतीय सेवा में शुरुआती वेतन 21,700 होता है.

इंडियन नेवी की सैलरी कितनी होती है?

इंडियन नेवी की सैलरी ₹30,000 प्रति माह होती है और यह साल दर साल बढ़ती जाती है वेतन के अलावा उन्हें कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं.

2024 में आर्मी की भर्ती कब आएगी?

2024 में आप 8 जनवरी से 6 फरवरी तक इंडियन आर्मी की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की फौजी की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है भारतीय सेना में सैलरी ₹25000 से शुरू होती है और ढाई लाख रुपए तक की फिक्स सैलरी दी जाती है इसके साथ उन्हें वर्दी भत्ता, महंगाई भत्ता, आजीवन पेंशन, परिवहन भत्ता आदि भी दिए जाते हैं और यदि आप भारतीय सेना में एक Chief of Army Staff के पद पर कार्य कर रहे हैं.

तो आपको प्रत्येक महीने ढाई लाख रुपये और लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को 180,000 रुपए की सैलरी दी जाती है आज के इस लेख में हमने इन सभी सवालों के जवाब के अलावा भी बहुत से सवालों के जवाबों पर चर्चा की है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा फौजी की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है को दिल से पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Leave a Comment