Indian Army Retirement – आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है ? | Army ki naukri kitne sal ki hoti hai

आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है | Indian Army Retirement Age : दोस्तों अक्सर युवा लोगों का सपना आर्मी अफसर बनना होता है तथा आर्मी अफसर बनकर अपने देश को दुश्मनों से बचाना रहता है वह 15 साल की उम्र से ही आर्मी की तैयारी शुरू कर देते हैं और 12वीं पास करने के बाद आर्मी के लिए फॉर्म भरते हैं.

लेकिन दोस्तों क्या आपको मालूम है कि आर्मी की नौकरी कितने साल की होती हैं दोस्तों यदि आप आर्मी की नौकरी ज्वाइन करना चाहते हैं या फिर आपका सपना आर्मी ऑफिसर बनना है तो आपको यह जानकारी होना आवश्यक है.

हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज आपका इस नए लेख में बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है यदि आप इस विषय के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होगी.

तभी आप इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त कर पाएंगे तो आइए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है.

आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है ? | Indian Army Retirement Age

दोस्तों भारत के तीन सशस्त्र बलों में से एक बल आर्मी है यदि आर्मी ना हो तो जो हम लोग अपने घरों में चैन से सोते हैं वह चैन हमें नहीं मिलेगा और ना ही जो भोजन हम करते हैं हमें वह भोजन खाने को मिलेगा क्योंकि घुसपैठियों द्वारा हमारी रक्षा आर्मी ऑफिसर अपनी जान पर खेलकर करते हैं.

भारतीय सेना में कई पद होते हैं जैसे सेना, कर्नल, मेजर आदि और इन सभी पदों की आयु सीमा भी अलग-अलग होती है और इनकी सैलरी भी अलग-अलग होती है तथा इनके कार्य भी बटे होते हैं दोस्तों बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आर्मी की अवधि कितनी लंबी होती है.

आजकल युवा नौजवान दसवीं पास करने के बाद आर्मी जॉइन करना पसंद करते हैं क्योंकि आर्मी की नौकरी में जो एटीट्यूट होता है वह किसी अन्य नौकरी में नहीं होता है अधिकतर युवाओं का सपना आर्मी अफसर बनना होता है.

army police ट्रेनिंग

दोस्तों हम आपको बता दें कि आर्मी की नौकरी 19 वर्ष की होती है 19 साल के बाद सेना में कार्य कर रहे नौजवान को सेना से निवृत्ति दे दी जाती है दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि आर्मी में कई पद होते हैं और प्रत्येक पद की आयु सीमा अलग-अलग होती है.

उसी प्रकार यदि आप आर्मी में कर्नल की नौकरी कर रहे हैं तो आपकी आयु सीमा 54 वर्ष होगी यानी कि 54 वर्ष के बाद आपको आर्मी सेना से निवृत्ति प्राप्त होगी यदि आप ब्रिगेडियर के पद पर हैं तो आपकी आयु सीमा 56 वर्ष होगी.

अर्थात 56 वर्ष के बाद आपको आर्मी सेना से निवृत्ति मिलेगी मेजर जनरल पद की नौकरी कर रहे हैं तो आपको 58 वर्ष तक अपना योगदान देना होगा 58 वर्ष के बाद आपको आर्मी सेना से निवृत्ति प्राप्त हो जाएगी तथा यदि आप लेफ्टिनेंट जनरल की नौकरी कर रहे हैं तो आपकी आयु सीमा 60 वर्ष की होगी.

इस प्रकार भारतीय सेना में अलग-अलग पदों की अलग-अलग आयु सीमा होती है दोस्तो नीचे हमारे द्वारा दिए गए चार्ट और वीडियो की मदद से आप इस विषय को बहुत आसानी से समझ सकते हैं.

पद नौकरी की अवधि
कर्नल54 साल
ब्रिगेडियर56 साल
मेजर जनरल58 साल
लेफ्टिनेंट जनरल60 साल
आर्मी के जवान19 साल

इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए आवश्यक योग्यताएं | Indian Army me bharti ke liye avashyak Qualifications

भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती के लिए निम्नलिखित योग्यताएं आवश्यक होती हैं.

1. नागरिकता: इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.

2. उम्र सीमा: आपकी उम्र 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए यह आयु सीमा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग हो सकती है.

3. शिक्षा योग्यता: आपको माध्यमिक (10वीं) पास होना आवश्यक है। अधिकांश पदों के लिए 10+2 (12वीं) भी योग्यता मान्य होती है कुछ विशेष पदों के लिए स्नातक (ग्रेजुएशन) योग्यता भी आवश्यक होती है.

4. शारीरिक योग्यता: उम्मीदवार मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

5. चरित्र: आपको चरित्रवान और अच्छे आचरण वाला होना चाहिए.

6. सीना (Chest Expansion): आपका सीना कम से कम 5 सेमी (2 इंच) फैला होना चाहिए.

7. हाइट: आपकी ऊँचाई कम से कम 160 सेमी (5 फुट 3 इंच) होनी चाहिए. कुछ विशेष पदों के लिए अलग-अलग ऊँचाइयों की मांग हो सकती है

यह योग्यताएं सामान्यत भारतीय सेना में भर्ती के लिए आवश्यक होती हैं हालांकि विभिन्न पदों और विभागों में योग्यताएं भिन्न-भिन्न हो सकती हैं.

आर्मी में जाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है ? | Army Mein jane ke liye kya kya karna padta hai ?

  1. यदि भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना होगा.
  2. सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और आवेदन करें.
  3. यदि आप इंडियन आर्मी में ज्वाइन होने के लिए योग्य हैं तो आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
  4. यदि आप फिजिकल टेस्ट में पास हो गए तो आपको फिजिकल मेजरमेंट का भी टेस्ट देना होता है.
  5. इसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.
  6. मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद आपको आर्मी की परीक्षा देने होती है.
  7. इच्छुक उम्मीदवारों से परीक्षा लेने के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार होती है यदि उस लिस्ट में आपका नाम आ गया तो आप इंडियन आर्मी में भर्ती हो गए हैं.
Indian Army Official Websitehttp://joinindianarmy.nic.in/

आर्मी की सैलरी कितनी होती है ?| Indian Army Officer Ki Salary Kitni Hoti Hai ?

आर्मी में जाने वाले सभी अलग-अलग पोस्ट के लोगों की सैलरी कुछ इस प्रकार दी गई है.

Sl.No.names of postssalarysalary
1.Subedar9,300-34,8004,600
2.Naib Subedar9,300-34,8004,200
3.Indian soldier5,200-20,2001,800
4.Indian Major15,600-39,1006,600
5.Indian Lieutenant Colonel37,400-670008,000
6.Indian Lieutenant15,600-39,1005,400
7.indian lance worth5,200-20,2002,000
8.indian hero5,200-20,2002,400
9.Indian Havildar5,200-20,2002,800
10.Indian Colonel37,400-67,0008,700
11.Indian Captain15,600-39,1006,100
12.Brigadier37,400-67,0008,900

आर्मी की नौकरी में रिटायरमेंट कितने सालों बाद मिलती है ? | Army ki naukri mein retirement kitne salon bad milta hai ?

आर्मी कि नौकरी में रिटायरमेंट सेना में कार्य करने की अवधि पूरी करने के बाद ही मिलती है यानी कि यदि आप भारतीय सेना में सैनिक के पद पर हैं तो आपको 19 वर्ष के बाद रिटायरमेंट मिल जाएगा.

यदि आप कर्नल के पद पर कार्य कर रहे हैं तो आपको 54 वर्ष के बाद यदि आप ब्रिगेडियर के पद पर कार्य कर रहे हैं तो 56 वर्ष के बाद मेजर जनरल को 58 वर्ष के बाद लेफ्टिनेंट जनरल को 60 वर्ष बाद आर्मी की नौकरी से रिटायरमेंट प्राप्त होता है.

क्या आर्मी की नौकरी 4 साल की हो गई है ? | Kya army ki naukri 4 sal ki hoti hai ?

दोस्तो बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या आर्मी की नौकरी 4 साल की हो गई है क्योंकि हाल ही में शुरू की गई अग्नीपथ योजना के तहत युवा जवानों को 4 साल के लिए आर्मी में भर्ती किया गया है दोस्तों हम आपको बता दें कि यदि आप आर्मी की परीक्षा देकर आर्मी अफसर बनते हैं तो आपकी नौकरी 19 वर्ष से 60 वर्ष की होगी.

लेकिन यदि आप अग्निपथ योजना के तहत आर्मी में भर्ती हुए हैं तो आपको मात्र 4 वर्ष तक कार्य करने को मिलेगा यानी कि आपकी आयु सीमा मात्र 4 वर्ष है इसके बाद आपको आर्मी सेना से निवृत्ति देकर भारत सरकार द्वारा कोई अन्य नौकरी दी जाएगी.

फौजी की ट्रेनिंग कितने दिनों की होती है ? | Fauji ki training kitne dinon ki hoti hai ?

दोस्तों आर्मी की परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है हम आपको बता दें कि फौजी की ट्रेनिंग पूरे 20 सप्ताह की होती है 20 सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद नौजवान को आर्मी में भर्ती दी जाती है.

army police

FAQ: आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है ?

आर्मी में सैनिक की नौकरी कितने वर्ष की होती है ?

आर्मी में एक सैनिक की नौकरी इन 19 वर्ष की होती है 19 वर्ष के बाद सैनिक को भारतीय सेना से निवृत्ति दे दी जाती है.

आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल की नौकरी कितने वर्ष की होती है ?

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल की नौकरी 60 वर्ष की होती है अर्थात 60 वर्ष की अवधि पूर्ण करने के बाद ही लेफ्टिनेंट जनरल को रिटायरमेंट प्राप्त होता है.

आर्मी जॉइन करने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होती है ?

आर्मी जॉइन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए यदि वह 10वीं से कम पढ़े लिखे हैं तो वह आर्मी ज्वाइन नहीं कर सकते हैं.

सैन्य आर्मी क्या होती है?

सैन्य आर्मी देश की सुरक्षा और रक्षा के लिए जिम्मेदार होती है इसमें विभिन्न शाखाएं होती हैं जैसे कि सेना, नौसेना, वायुसेना आदि.

अग्निवीर की हाइट कितनी होनी चाहिए ?

दोस्तों यदि आप अग्निवीर बनना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आपकी हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए तभी आप अग्निवीर बनने के योग्य होंगे.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है यदि आपने हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा है तो आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो.

तथा आप जिस सवाल का जवाब पाने के लिए इस लेख पर आए हो आपको उस सवाल का जवाब प्राप्त हो गया हो और यदि आपके मन में इस लेख से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सवाल पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब देने के लिए सदा तत्पर रहते हैं.

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment