बीएएमएस प्राइवेट कॉलेज की फीस – प्रवेश , योग्यता, आवेदन और सैलरी | BAMS Private College ki fees

हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जिन्होंने अपना करियर पहले ही डिसाइड कर लिया है और वह अपने करियर गोल के हिसाब से सारे कार्य संपूर्ण कर रहे हैं उन्हें छात्रों में से कुछ छात्र बीएएमएस में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन सभी छात्रों के मन में ऐसे सवाल रहते हैं कि आखिर बीएएमएस प्राइवेट कॉलेज की फीस कितनी होगी ताकि हम जब भी बीएएमएस प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जाए तो वहां की फीस के बारे में हमें संपूर्ण जानकारी हो।

इसीलिए आज हम उन सभी छात्रों के सवाल का जवाब यानी की बीएएमएस प्राइवेट कॉलेज की फीस क्या है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

बीएएमएस प्राइवेट कॉलेज की फीस, bams private college fees, bams private college fees without neet, bams private college fees in up, BAMS कोर्स क्या है?, BAMS के लिए योग्यता, बीएएमएस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा, BAMS Doctor Ki Salary Kitni Hoti Hai,

BAMS course प्रकार का bachelor डिग्री कोर्स है जो कि लगभग 5 वर्ष का होता है इस कोर्स के दौरान आपको एक साल की इंटर्नशिप भी करनी होती है यद्यपि आप में से किसी भी छात्र को लगता है कि बीएएमएस कोर्स आपके लिए बेहतर करियर विकल्प है तो आप बीएएमएस कोर्स वितरण हिंदी पर आधारित इस लेख को अवश्य पढ़ें।

ताकि इससे आपके मन में उठ रहे सारे सवालों के जवाब प्राप्त हो सके तो चलिए आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताते हैं कि बीएएमएस कोर्स क्या है और यह किस प्रकार किया जाता है बीएएमएस प्राइवेट कॉलेज की फीस क्या है और इसकी निम्नलिखित योग्यता क्या होगी यदि आप इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो आप हमारा यह लेख शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें।

बीएएमएस प्राइवेट कॉलेज की फीस

यदि आप में से कोई भी विद्यार्थी बीएएमएस प्राइवेट कॉलेज की फीस कितनी है इसके बारे में जानकारी चाहता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जिस प्रकार अन्य कोर्सों की फीस प्राइवेट और सरकारी पर डिपेंड करती है उसी प्रकार बीएएमएस की फीस तो यह दूसरे किसी भी मेडिकल कोर्स की तरह ही है उसी प्रकार इंस्टिट्यूट , सरकारी और प्राइवेट कोर्स पर निर्भर करती है।

हालांकि आज के समय में भारत की जनसंख्या इतनी ज्यादा हो रही है की जिसके कारण अधिक से अधिक बच्चे अपना करियर बनाने के लिए सरकारी जॉब करना पसंद करते हैं लेकिन भारत देश में इतनी जनसंख्या होने के कारण सरकारी कॉलेज या फिर सरकारी नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है विद्यार्थी के पास प्राइवेट कॉलेज के सिवा कोई भी विकल्प नहीं होता है।

इस प्रकार बीएएमएस कोर्स में भी प्राइवेट कॉलेज से ही विकल्प होता है हालांकि हमारे भारत में ऐसे बहुत से प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी BAMS जैसे कोर्स के लिए दाखिला लेती है।

दाखिला लेते समय अपने स्तर अनुसार एंट्रेंस एग्जाम करवाती है हालांकि कई प्राइवेट कॉलेज में सीधा मेरिट के हिसाब से एडमिशन हो जाता है लेकिन कई कॉलेजों में स्टूडेंट सेट लिमिटेड होती है जिसकी वजह से एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते हैं जो भी विद्यार्थी एंट्रेंस एग्जाम में पास होता है उसे एडमिशन लेने का श्रेय प्राप्त होता है।

money

लेकिन जिन कॉलेजों में Student Set Limited होती है उन कॉलेजों में फीस बहुत अधिक ली जाती है।

यद्यपि आपके नंबर 40 से 50 परसेंट के बीच में है तो आप प्राइवेट कॉलेज में बहुत ही आसानी से एडमिशन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इंटरव्यू अवश्य देना पड़ेगा अगर यहां पर बीएमसी फीस अमाउंट की बात की जाए तो किसी भी प्राइवेट कॉलेज में आपको ₹100000 से ₹200000 प्रति वर्ष फीस देनी ही होती है।

यह कोर्स लगभग आपका 5 साल का होता है जिसमें से 4 साल आपकी पढ़ाई के और 1 साल की इंटर्नशिप होती है इसकी फीस लगभग 5 से 10 लख रुपए चली जाती है यह आपकी कॉलेज फीस है अगर यहां पर examination fees or अन्य फीस , किताबें और आदर खर्चों की बात की जाए तो कुल मिलाकर इसकी रकम बहुत ही ज्यादा हो जाती है।

हालांकि यह बीएएमएस कोर्स बहुत ही पॉपुलर कोर्स है आप सभी जानते हैं कि डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है उसी प्रकार इस कोर्स को करने से आप एक महान व्यक्ति भी बन सकते हैं आप एक अच्छे आयुर्वैदिक डॉक्टर बन सकते हैं क्योंकि इसमें आयुर्वेद से जुड़ी हुई जड़ी बूटियां और दवाइयां के बारे में जानकारी दी जाती है।

हमारे भारत देश से लेकर अन्य देशों में प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग 15 लाख से 20 लख रुपए सालाना ली जाती है।

College NameCourse Fees
Tilak Ayurved Mahavidyalaya, PuneINR 2,70,000
Tantia University, Sri GanganagarINR 12,80,000
Sri Sri University (SSU), CuttackINR 15,40,000
Sri Chandrasekharendra Saraswathi Viswa Mahavidyalaya (SCSVMV), KanchipuramINR 16,00,000
Shree Guru Gobind Singh Tricentenary University, GurgaonINR 19,00,000
Rama University, KanpurINR 11,83,000
Patanjali Ayurved College, HaridwarINR 8,60,000
Parul University, VadodaraINR 10,85,000
Karnatak Lingayat Education University, BelgaumINR 22,28,000
Dr D.Y. Patil Vidyapeeth, PuneINR 20,00,000

BAMS Private College fees in UP

College NameFees
SCPM College Of Nursing And Paramedical Science, GondaINR 9,20,000
Santushti College Of Medical & Higher Studies, ChunarINR 10,00,000
Rama University, KanpurINR 11,83,000
Rajshree Group of Institutions, BareillyINR 10,00,000
R.B. Ayurvedic Medical College & Hospital (RBAMCH), AgraINR 12,60,000
Major S.D. Singh Ayurvedic Medical College & Hospital, FarrukhabadINR 11,66,000
J.D. Ayurvedic PG Medical College (JDAMCH), AligarhINR 13,20,000
IIMT University, MeerutINR 11,00,000
Divya Jyoti Ayurvedic Medical College & Hospital, Modinagar, GhaziabadINR 14,00,000
Bachelor Of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS) from GS Group, HapurINR 11,70,000

Low fees BAMS College private

College NameFees
Vaidyaratnam P.S. Varier Ayurveda College, MalappuramINR 80,000
Tilak Ayurved Mahavidyalaya, PuneINR 2,70,000
SDM College Of Ayurveda And Hospital – (SDMCAH), HassanINR 1,50,000
Nangelil Ayurveda Medical College, ErnakulamINR 3,75,000
Jupiter Ayurved Medical College, NagpurINR 5,10,000
Gaur Brahman Ayurvedic College, RohtakINR 3,30,000
Bhagat Phool Singh Mahila Vishwavidyalaya (BPSMV), SonepatINR 3,43,000
Bapuji Ayurvedic Medical College And Hospital, BangaloreINR 1,60,000
Ayurvedic and Unani Tibbia College, New DelhiINR 10,730
Aroor Laxminarayana Rao Memorial Ayurvedic Medical College & P.G. Centre (ALNRMAMC), KoppaINR 1,30,000

BAMS Private College with High Fees

money

College NameFees
Sree Narayana Institute Of Ayurvedic Studies And Research – [SNIASR], KollamINR 15,60,000
Shree V.M. Mehta Institute Of Ayurved, RajkotINR 15,15,000
KJ Institute of Engineering and Technology (KJIT), VadodaraINR 19,25,000
Karnatak Lingayat Education University, BelgaumINR 22,28,000
DY Patil University, Navi MumbaiINR 40,00,000
Drs. Kiran And Pallavi Patel Global University (KPGU), VadodaraINR 18,00,000
Datta Meghe Institute Of Higher Education And Research (DMIHER), WardhaINR 25,25,000
Bharati Vidyapeeth College Of Ayurved – [BVCA], PuneINR 19,55,000
Baba Mastnath University (BMU), RohtakINR 21,84,000
Amrita Vishwa Vidyapeetham Amritapuri Campus, KollamINR 16,11,000

BAMS private college fees without NEET

College NameFees
Tilak Ayurved Mahavidyalaya, PuneINR 2,70,000
Sri Sri University (SSU), CuttackINR 15,40,000
Sri Sairam Ayurveda Medical College And Research Centre, ChennaiINR 1,70,000
Patanjali Ayurved College, HaridwarINR 8,60,000
Karnatak Lingayat Education University, BelgaumINR 22,28,000
Dr D.Y. Patil Vidyapeeth, PuneINR 20,00,000
Bharati Vidyapeeth College Of Ayurved – [BVCA], PuneINR 19,55,000
Ashtang Ayurved Mahavidyalaya, PuneINR 2,37,000
Alvas Ayurvedic Medical College, MoodbidriINR 8,77,000
A.L.N.Rao Memorial Ayurvedic Medical College, ChikmagalurINR 11,20,000

BAMS कोर्स क्या है?

बीएएमएस कोर्स आयुर्वेद से जुड़ा हुआ कोर्स है जिसका फुल फॉर्म बैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिंस एंड सर्जरी (bachelor of ayurvedic medicine and surgery) है। इस कोर्स के दौरान आपको आयुर्वेद से जुड़ी आयुर्वेदिक दवाइयां के बारे में संपूर्ण जानकारी के साथ पढ़ाया जाता है यह कोर्स लगभग 5 साल 6 महीने का होता है जिसमें 1 साल की इंटर्नशिप और 4 साल की पढ़ाई होती है।

doctor

जो भी छात्र बीएएमएस का कोर्स पूर्ण कर लेते हैं उन्हें सरकार द्वारा Approval लेने की आवश्यकता होती है फिर वह registered होने के बाद उन्हें इलाज करने का Approval भी प्राप्त हो जाता है। उसके पश्चात BAMS Central council of Indian medicine के द्वारा approved होता है। यह एक प्रकार की under graduation degree है।

हो सकता है कि अप्रूवल मिलने के पश्चात फीस की कुल रकम भी ज्यादा से ज्यादा हो जाए क्योंकि हमारे भारत देश में ऐसे बहुत से प्रमुख प्राइवेट कॉलेज हैं जिनमें बीएएमएस की पूरी फीस 15 से 20 लख रुपए तक ली जाती है।

featuresSpecifications
UP Ayush NEET Counseling Conducting AuthorityUttar Pradesh Ayush Society
UP Ayush NEET 2024 Counseling Start Dateto be announced
organized byNational Testing Agency (NTA)
official websitehttps://upayushcounseling.upsdc.gov.in/
Number of private seats in UP“BAMS: 4154 seats
BHMS: 200 seats
BUMS: 665 Seats”
Number of government seats in UP“BAMS: 563 seats
BHMS: 979 seats
BUMS: 150 seats”
neet 2024 resultto be announced
neet 2024 exam date05 May 2024
name of examNational Eligibility cum Entrance Test (UG) or NEET-UG
Do you want AYUSH NEET 2024 counseling help?enquire now
call now-9873056242
AYUSH Consultancy Conducting AuthorityAYUSH Access Central Consultative Committee (AACCC)
AACCC AIQ AYUSH NEET 2024 Counseling Start Dateto be announced

BAMS के लिए योग्यता

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी bams course के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है तो उसके लिए उसे विद्यार्थी को बीएएमएस की योग्यता यानी की क्वालिफिकेशन संपूर्ण करने होंगे जिसकी सूची हमने आपको नीचे प्रदान की हैं।

  1. BAMS course पूरा करने के लिए सबसे पहले आपको application PCB यानिकि physics ,biofics ,chemistry के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संपूर्ण करनी होगी और जिसमें 50% अंक प्राप्त करना हर एक उम्मीदवार के लिए आवश्यक होगा।
  2. बीएएमएस कोर्स करने के लिए उम्मीदवार की उम्र लगभग 17 वर्ष की होनी चाहिए।
  3. जब आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात बीएएमएस कोर्स करने का सोचते हैं तो आप इस कोर्स को करने के लिए दाखिला लेने के लिए जाते हैं कोर्स में दाखिला लेते समय आपको एंट्रेंस एग्जाम दिए जाते हैं जिसमें 12वीं कक्षा के प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे की बायोलॉजी फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  4. यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेता है तो उसे कॉलेज की तरफ से नोटिफिकेशन आता है उम्मीदवार को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है तब जाकर उसका bams कोर्स में सिलेक्शन होता है।

बीएएमएस कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

बीएएमएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको अलग-अलग कॉलेज की चयन लिस्ट देख लेनी चाहिए हालांकि आज हम आपके यहां पर भारतीय विश्वविद्यालय और कॉलेज में बीएएमएस कोर्स के लिए किस प्रकार आवेदन किया जाता है इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने वाले हैं–

doctor

  1. बीएएमएस कोर्स करने के लिए किसी भी विश्वविद्यालय का चयन करने से पहले आपको विश्वविद्यालय लिस्ट अवश्य देखनी है उसमें से कोई एक विश्वविद्यालय का चयन कर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर application form भरे।
  2. जब भी आप कॉलेज की यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर जाते हैं और एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो वहां पर आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड मिलता है उसके पश्चात आपको वेबसाइट साइन इन करनी होती है उसके बाद आप चुनाव हुआ कोर्स चुने जिससे आप बा एमएस का कोर्स कंप्लीट करना चाहते हैं अब आवेदन पत्र में अपनी शैक्षिक योग्यता श्रेणी आदि चीज भर के Submit Application Form करें।
  3. आवेदन पत्र सबमिट करते समय ध्यान दें कि आप शुल्क का भुगतान अवश्य करें।
  4. यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के आधार पर बीएएमएस कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए विद्यार्थी को प्रवेश परीक्षा पंजीकरण करना होगा उसके पश्चात काउंसलिंग का इंतजार करना होगा।
  5. जैसे ही काउंसलिंग समाप्त होगी प्रवेश परीक्षा में अंक के आधार पर आपका चयन किया जाएगा जिसमें एक सूची जारी की जाएगी इस सूची में आपको अपना मेरिट लिस्ट देखना है कि आप पास हुए हैं या फेल।

बीएएमएस कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

बीएएमएस कोर्स करने के लिए आपको आवेदन करना होगा आवेदन प्रक्रिया हालांकि हमने आपके ऊपर बता दी है अब हम आपके यहां पर महत्वपूर्ण दस्तावेज की सूची देने वाले हैं जिसके माध्यम से आप आवेदन प्रक्रिया सफल कर पाएंगे –

1.Portfolio
2.Official academic transcript
3.एक पासपोर्ट और छात्र वीजा। Passport and student visa
4.Passport size photo
5.अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे। Updated resume
6.Bank information

बीएएमएस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा

मैं आप सभी को इस बात की जानकारी दे दूंगी जब आप किसी भी कोर्स को करने के लिए जाते हैं तो कई कॉलेजों में और विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा ली जाती है और उसी के आधार पर कोर्स के लिए सिलेक्शन होता है। इस प्रकार बीएएमएस कोर्स में परीक्षा देकर प्रवेश लेना होता है हालांकि हमने आपको यहां पर प्रवेश परीक्षाओं का उल्लेख नीचे बिंदुओं में दिया है जिसके माध्यम से आप प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार हो सकते है –

1.National Institute of Ayurveda Entrance Exam
2.Uttarakhand PG Medical Entrance Exam
3.NEET
4.आयुष प्रवेश परीक्षा। Ayush entrance exam

BAMS Doctor Ki Salary Kitni Hoti Hai

जब भी कोई विद्यार्थी किसी कोर्स को करने के लिए जाता है तो उसके मन में हजारों सवाल होते हैं उन्हीं सवालों में से एक सवाल यह भी होता है कि आखिर इस कोर्स को करने के पश्चात हमें कितनी सैलरी प्राप्त होगी। इसीलिए हमारे भारत के ऐसे बहुत से विद्यार्थियों के मन में ऐसे सवाल है कि आखिर बीएएमएस डॉक्टरी की सैलरी कितनी होती है या फिर बीएएमएस कोर्स करने के बाद आप मंथली कितना रुपया पाते हैं।

doctor

बीएएमएस कोर्स करने के बाद आप एक आयुर्वेद डॉक्टर बन जाते हैं ऐसी स्थिति में आपकी सैलरी गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब पर निर्भर करती है अगर आप एक गवर्नमेंट डॉक्टर बनते हैं तो आपकी सैलरी अलग होगी लेकिन अगर वहीं पर प्राइवेट जॉब मिलती है तो आपकी सैलरी अलग होगी लिए हम आपको बताते हैं की आयुर्वेदिक डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है।

1. Government BAMS Doctor

अगर बात की जाए कि बीएएमएस कोर्स करने के पश्चात गवर्नमेंट सेक्टर में एक डॉक्टर की सैलरी कितनी होगी तो मैं आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं कि गवर्नमेंट आयुर्वैदिक डॉक्टर की शुरुआती सैलरी लगभग ₹30000 तक की होती है लेकिन जैसे-जैसे डॉक्टर का एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है उसी प्रकार उनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है हो सकता है उनके एक्सपीरियंस पर उन्हें ₹100000 महीने या फिर उससे अधिक सैलरी प्राप्त होने लगती है।

2. Private BAMS Doctor

ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जिन मन में ऐसे सवाल उठाते हैं कि आखिर प्राइवेट बीएएमएस डॉक्टर की सैलरी कितनी होगी तो मैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दूं कि बीएएमएस कोर्स करने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने पर आपकी शुरुआती सैलरी लगभग ₹20000 से 30000 प्रति महीने तक की होती है लेकिन जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है उसी प्रकार आपकी सैलरी 40000 से लेकर ₹50000 प्रति महीने या फिर उससे अधिक भी की जाती है।

लेकिन अगर आप अपना थोड़ा सा दिमाग चला कर एक खुद का हॉस्पिटल या फिर क्लीनिक खोलने हैं तो उसमें आपको अलग से मुनाफा प्राप्त होता है।

FAQ : बीएएमएस प्राइवेट कॉलेज की फीस

BAMS के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

यदि पर आप में से कोई भी विद्यार्थी बीएएमएस में दाखिला लेना चाहता है तो उसके लिए आपको 12वीं कक्षा में लगभग 50 परसेंट अंक प्राप्त करने होंगे और उसी के साथ आपको 12वीं कक्षा साइंस साइड यानी की Physics, Bio, Chemistry से करनी होगी उसके बाद आप बीएएमएस में आवेदन कर सकते हैं।

BAMS के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए?

बीएएमएस के लिए नीट में लगभग आपको 180 से ज्यादा मॉस्क लाने की आवश्यकता होती है हालांकि यह प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेने के लिए होता है लेकिन अगर यही पर सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने की बात की जाए तो यहां पर सामान्य वर्ग के लिए 550 अंक लाना अनिवार्य है।

बीएएमएस करने से क्या फायदा है?

यह एक प्रकार का बैचलर डिग्री कोर्स है इसको करने के पश्चात आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बन जाते हैं जिसमें आपकी इनकम अच्छी खासी होती है और आप एक अच्छे डॉक्टर कहलाते हैं।

निस्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इसलिए करके माध्यम से बीएएमएस प्राइवेट कॉलेज की फीस के बारे में जानकारी दी अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इस विषय के साथ-साथ बीएएमएस क्या है और यह कितने साल का होता है योग्यता फायदे और आवेदन प्रक्रिया इन सभी विषयों के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त हो गई होगी बीएएमएस एक प्रकार का आयुर्वेदिक कोर्स है.

जिसमें आपको आयुर्वेद से जुड़ी दवाइयां के बारे में जानकारी दी जाती है यह लगभग 5 साल का कोर्स होता है इससे अधिक जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़े उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।

Leave a Comment