ड्राइंग टीचर कैसे बने ? | Drawing teacher kaise bane : हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज आपका इस नए लेख में बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ड्राइंग टीचर कैसे बने यदि आपका सपना ड्राइंग टीचर बनना है और ड्राइंग टीचर बनकर देश के भविष्य को कला सिखाना है.
अपने कला का प्रदर्शन करना चाहते है काफी सारे लोगों का एक सपना होता है कि वे ड्राइंग टीचर बनें ?. अगर आपको कला करने में रुचि है और आप कला के प्रेमी हैं तो ड्राइंग टीचर बनना आपके लिए आसान हो सकता है और आमतौर पर ड्राइंग टीचर वह व्यक्ति बनता है जिसमें कला से संबंधित रुचि देखी जाती है और जो कला के विषय में आगे बढ़ने के लिए प्रयास करता है.
यदि आप इस विषय के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को तक पढ़ने की आवश्यकता है क्योंकि इसी लेख में आपको ड्राइंग टीचर कैसे बने ? के इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो पाएगी तो आइए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि ड्रॉइंग टीचर कैसे बने ?.
ड्राइंग टीचर कैसे बने ? | Drawing Teacher Kaise bane ?
ड्राइंग टीचर बनने के लिए आपको कला के क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करना होगा. आप आर्ट्स विषय में बीएड कोर्स कर सकते हैं और इसके बाद आप आर्ट टीचर के रूप में नौकरी कर सकते हैं आप इस कोर्स को सम्पूर्ण करने के लिए ग्रेजुएशन के बाद चुन सकते हैं. इस कोर्स की अवधि 2 साल होती है.
ड्राइंग टीचर बनने के लिए आप drawing and painting कोर्स भी कर सकते हैं यह कोर्स 3 साल का होता है इसके अलावा आप आर्ट टीचर बनने के लिए fine art course भी कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप बहुत आसानी से ड्राइंग टीचर बन सकते हैं आप चाहे तो BA in Drawing Course भी आर्ट टीचर बनने के लिए कर सकते हैं इस कोर्स की भी अवधि पूरे 3 साल की होती है.
कला शिक्षक बनने के लिए कोर्स
कला शिक्षक बनने के लिए आपको निम्नलिखित कोर्स करने की सलाह दी जाती है.
1. बीएड (विशेष शिक्षा)
यह कोर्स आपको कला शिक्षक बनने के लिए तैयार करता है. इसके लिए आपको ग्रेजुएशन (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स) पास होना आवश्यक है. इस कोर्स की अवधि आमतौर पर 2 साल होती है.
2. आर्ट एड्यूकेशन
यह कोर्स आपको कला शिक्षा में मास्टरी प्रदान करता है. इस कोर्स के लिए आपको बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (बीए) या समकक्ष डिग्री की आवश्यकता होती है. यह कोर्स आमतौर पर 2 साल का होता है.
3. ग्राफिक डिजाइन या इलस्ट्रेशन
अगर आपकी रुचि डिजाइन और इलस्ट्रेशन में है तो आप ग्राफिक डिजाइन या इलस्ट्रेशन कोर्स की ओर देख सकते हैं. इसके माध्यम से आप अपने विजुअल कला कौशल को मजबूत कर सकते हैं और कला शिक्षा के क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं.
यह केवल कुछ प्रमुख कोर्स हैं और आपकी रुचि के आधार पर आप अपने राज्य या देश में उपलब्ध कला शिक्षा कोर्सों की जांच कर सकते हैं.
सरकारी कला शिक्षक कैसे बने ?
सरकारी कला शिक्षक बनने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें.
1. प्राथमिक शिक्षा या उच्च प्राथमिक शिक्षा के लिए योग्यता
सरकारी कला शिक्षक के पद के लिए आपको प्राथमिक शिक्षा (बीएड) या उच्च प्राथमिक शिक्षा (बीएड) की डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक हासिल करने की आवश्यकता होती है.
2. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी / सीटीईटी)
सरकारी कला शिक्षक बनने के लिए आपको राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) या संघ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए पास होना होगा. यह परीक्षा आपकी शिक्षक बनने की योग्यता की पहचान करती है.
3. सरकारी नौकरी के लिए आवेदन
सरकारी कला शिक्षक बनने के लिए आपको सरकारी ड्राइंगटीचर की वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी होने पर आवेदन करना होता है परीक्षा को पूरा करने के बाद आप मेरिट के आधार पर टीचर बन सकते हैं.
प्राइवेट ड्राइंग टीचर कैसे बने ?
एक निजी स्कूल में ड्राइंग टीचर बनने के लिए आपको 12वीं पास करने के बाद डिप्लोमा कोर्स पूरा करना होगा. डिप्लोमा करने के बाद आप एक आर्ट टीचर बन सकते हैं हालांकि इसमें आप जितने अधिक कोर्स करेंगे आप उतने ही अच्छे कॉलेज में टीचर के रूप में नौकरी प्राप्त करेंगे.
और इतनी ही अधिक सैलरी प्राप्त कर सकेंगे उदाहरण के लिए यदि आप कला शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी करते हैं तो आप हाई स्कूल स्तर पर ड्राइंग सिखाने में सक्षम होंगे. यदि आप कला शिक्षा में मास्टर डिग्री पूरी करते हैं तो आप कॉलेज स्तर पर ड्राइंग सिखाने में सक्षम होंगे.
इंडिया में ड्राइंग टीचर की पढ़ाई करने के स्कूल
भारत में ड्राइंग टीचर बनाने के लिए कई स्कूल और संस्थान हैं जहां आप शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. यहां आपके लिए भारत में ड्राइंग टीचर बनाने के 10 प्रसिद्ध स्कूलों की सूची दी गई है.
1 | हैदराबाद यूनिवर्सिटी |
2 | सर जे.जे. इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट्स, मुम्बई |
3 | लखनऊ यूनिवर्सिटी |
4 | मुम्बई यूनिवर्सिटी |
5 | महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ोदरा |
6 | मद्रास यूनिवर्सिटी |
7 | बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी |
8 | बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी |
9 | बनस्थली यूनिवर्सिटी, राजस्थान |
10 | जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली |
11 | जय हिन्द कॉलेज, मुम्बई |
12 | चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी |
13 | गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी बिलासपुर |
14 | कॉलेज ऑफ आर्ट दिल्ली |
15 | कला भवन शांतिनिकेतन |
16 | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी |
17 | आंध्र यूनिवर्सिटी |
यह सिर्फ कुछ प्रमुख स्कूलों की सूची है और आपको अपने आसपास और अपने आवश्यकताओं के अनुसार अन्य संस्थानों की भी जांच करनी चाहिए.
ड्रॉइंग टीचर कोर्स की फीस
भारत में ड्राइंग टीचर बनने के लिए अलग-अलग कोर्स की फीस संस्था और कोर्स के आधार पर अलग-अलग होती है.
1. आर्ट टीचर डिप्लोमा कोर्स
इस कोर्स की फीस आमतौर पर INR 40,000-50,000 के आसपास होती है. यह 2 साल का कोर्स है.
2. ड्राइंग में ललित कला स्नातक (बीएफए)
इस कोर्स के लिए शुल्क प्रत्येक कॉलेज में भिन्न होता है लेकिन यह आमतौर पर प्रति वर्ष लगभग 60,000-80,000 रुपये है. यह 3 साल का कोर्स है.
3. ड्राइंग में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए)
इस कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग होती है लेकिन यह आमतौर पर प्रति वर्ष 1 लाख-1.5 लाख रुपये के आसपास होती है. यह 2 साल का कोर्स है.
कला शिक्षक की सैलरी
कला शिक्षकों की सैलरी विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि उनके अनुभव, शैक्षिक योग्यता, क्षेत्र, स्थान, संगठन आदि. भारत में कला शिक्षकों की सैलरी के बारे में कुछ जानकारी निम्नलिखित है प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर कला शिक्षकों की आमतौर पर आरंभिक सैलरी मासिक 20,000 रुपये से शुरू होती है. यह सैलरी सरकारी विद्यालयों में होती है.
उच्चतर माध्यमिक और संघटक विद्यालयों मे कला शिक्षकों की सैलरी आमतौर पर मासिक 25,000 से 40,000 रुपये तक होती है.
विश्वविद्यालयों में कला शिक्षकों की सैलरी अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग होती है जैसे कि प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर आदि. आमतौर पर विश्वविद्यालयों में कला शिक्षकों की मासिक सैलरी 40,000 से 1,00,000 रुपये तक होती है.
ड्राइंग टीचर का आर्ट करियर दायरा
कला शिक्षक के लिए वास्तव में बहुत सारे करियर विकल्प हैं. ये सभी करियर ऑप्शन ड्राइंग शिक्षक के लिए व्यापक और रोचक होते हैं.
1 | Visiting Artist |
2 | Teacher |
3 | Painter |
4 | Muralist |
5 | Interior Designer |
6 | Graphic Designer |
7 | Film Art Director |
8 | Decorator-Wallpapering |
9 | Commercial Artist |
10 | Comic Artist |
11 | Arts Administrator |
12 | Art Restoration Specialist |
13 | Animation Programmer |
FAQ: ड्राइंग टीचर कैसे बने ?
कला शिक्षक कैसे बनें?
क्या मैं बिना टीचिंग डिग्री के कला शिक्षक बन सकता हूँ?
कला शिक्षक के रूप में कितनी सैलरी मिलती है?
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने जाना कि ड्राइंग टीचर कैसे बने ? ड्राइंग टीचर बनने के लिए आपको आर्ट विषय से b.a. का कोर्स करना होगा आप चाहे तो ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स भी कर सकते हैं इन कोर्स को करने के बाद आप आसानी से ड्राइंग टीचर बन सकते हैं.
यदि आप सरकारी कला शिक्षक बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको B.Ed की डिग्री प्राप्त करनी होगी और 12वीं की कक्षा में कम से कम 50% अंक लाने होंगे तभी आप एक सरकारी कला शिक्षक के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और प्राइवेट टीचर बनने के लिए आपको 12वीं पास करने के बाद डिप्लोमा का कोर्स करना होगा.
ड्राइंग टीचर बनकर आप छात्रों के जीवन में बदलाव कर सकते हैं आप राष्ट्रीय कला विद्यालय, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय आदि से ड्राइंग टीचर की पढ़ाई कर सकते हैं और एक प्रतिष्ठित टीचर के रूप में नियुक्त हो सकते हैं. उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया या लेखक के लिए उपयोगी साबित हुआ हो ड्राइंग टीचर कैसे बने को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.