ग्रेजुएशन में कितने सब्जेक्ट होते हैं ? BA, BSc, BCom सभी कोर्स की जानकारी | Graduation Mein Kitne Subject Hote Hai ?

ग्रेजुएशन में कितने सब्जेक्ट होते हैं ? | Graduation Mein Kitne Subject Hote Hai ? : आज के समय में हमारे भारत के सभी विद्यार्थी अपने करियर के बारे में बहुत ही ज्यादा चिंतित रहते हैं वह चाहते हैं कि बड़े होकर हम कोई सरकारी जॉब या फिर कोई ऐसा बिजनेस करें जिससे हम अपना अच्छा करियर बना सके अपने अच्छे करियर के लिए अपनी पूरी रुचि और मेहनत लगा देते हैं.

हालांकि 12वीं पास करने के पश्चात विद्यार्थियों के पास बहुत से ऐसे ऑप्शन होते हैं जिनके द्वारा वह सरकारी नौकरी कर सकते हैं जैसे कि इंजीनियरिंग में जाकर आप बीटेक जैसे कोर्स कर सकते हैं मेडिकल में जाने के लिए एमबीबीएस या फिर नर्सिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं.

Graduation Mein Kitne Subject Hote Hai

वहीं पर हमारे भारत के कुछ विद्यार्थियों का सपना केवल 12वीं पास करने के बाद सिंपल ग्रेजुएशन की तरफ जाना होता है बहुत से विद्यार्थी पोस्ट ग्रेजुएट आदि के क्षेत्र में नौकरी लेते हैं लेकिन वहीं पर ग्रेजुएशन करने की सोच वाले विद्यार्थी के मन में ऐसा सवाल रहता है कि ग्रेजुएशन में कितने सब्जेक्ट होते हैं यदि वह 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन लेंगे तो उन्हें कौन-कौन से विषय पढ़ते होंगे आदि जैसे विचार उनके मन में आते रहते हैं.

सभी छात्रों की ऐसी समस्या देखकर मैंने सोचा कि क्यों ना हम सभी छात्रों को इसकी जानकारी दें कि ग्रेजुएशन में कितने सब्जेक्ट होते हैं और कौन-कौन से सब्जेक्ट लेकर आप पोस्ट ग्रेजुएशन या ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट कर सकते हैं.

तो अगर आप भी ग्रेजुएशन में कितने सब्जेक्ट होते हैं इसकी जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े क्योंकि आज हम आपको इस लेख में ग्रेजुएशन के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपना करियर बना सकते हैं.

Graduation क्या है ? | Graduation kya hota hai ?

Graduation एक ऐसा कोर्स है जो की 12वीं पास करने के बाद किया जाता है ग्रेजुएट को हिंदी में स्नातक की degree के नाम से जाना जाता है हालांकि इस बैचलर degree कोर्स भी कहते हैं graduation complete करने के बाद हर एक विद्यार्थी ग्रेजुएट कहलाता है अगर बात की जाए कि graduation complete करने के लिए आपको कितने कोर्स करने होंगे.

Graduation kya hota hai

तो उसके लिए आज हम आपके यहां पर बताएंगे कि Graduation के अंदर में कितने कोर्स आते हैं जिसको करने के पश्चात आप ग्रेजुएट हो जाते हैं जैसे –

  1. BA
  2. B.Sc.
  3. BCom
  4. btech

Graduation में कितने सब्जेक्ट होते हैं ? | Graduation Mein Kitne Subject Hote Hai ?

ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हमारे द्वारा दिए गए सब्जेक्ट का चुनाव करके आप किसी भी डिप्लोमा , टेक्निकल या मेडिकल के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की पढ़ाई complete कर सकते हैं.

सामान्य हिंदीHindi General
सामान्य अंग्रेजीEnglish General
समाजशास्त्रsociology
रसायन विज्ञानChemistry
मैथ्स/गणितMathematics
भौतिक विज्ञानPhysics
भुगर्भ विज्ञानGeology
बैंकिंगBanking
बूकिपिंगBookkeeping
बिज़नस लॉBusiness Law
प्राणी विज्ञानBotany
गृह विज्ञानHome science
कृषि विज्ञानAgriculture
इतिहासHistory
अर्थशास्त्रEconomics

Graduation कैसे करें ?| Graduation kaise kare ? (Admission Process)

अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी 12वीं पास कर चुका है और उसे अब Graduation की पढ़ाई करनी है और वह सोच रहा है कि Graduation की पढ़ाई कैसे करें या फिर Graduation में एडमिशन कैसे ले तो उसकी जानकारी के लिए हम आपके यहां पर Graduation में एडमिशन लेने का पूरा विवरण बताएंगे जिसके द्वारा आप Graduation करने के लिए एडमिशन करवा सकते हैं।

Graduation kya hota hai

  1. Graduation की पढ़ाई करने के लिए हमारे भारत में बहुत सी यूनिवर्सिटी व कॉलेज मिल जाएंगे जिनके द्वारा आप graduation complete कर सकते हैं।
  2. हमारे भारत में ऐसे बहुत से यूनिवर्सिटी व कॉलेज है जिसमें Graduation कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते हैं।
  3. Graduation का कोर्स करने के लिए आपको एडमिशन लेने से पहले एक बात का ख्याल रखना है कि 12वीं क्लास में आपके अच्छे marks आए हो तभी आप top Universities में Graduation का एडमिशन ले पाएंगे ।
  4. Graduation कोर्स करने के लिए 12वीं क्लास में आपके लगभग 75% से ज्यादा अंक होने चाहिए तभी आप एडमिशन ले पाएंगे और उसी के साथ आईटीआई की jee exam के मेरिट लिस्ट में भी आपका नाम होना चाहिए

B.A Graduation में कितने विषय होते है ?| B.A Graduation me kitne subject hote hai ?

अगर कोई भी विद्यार्थी 12वीं पास करने के पश्चात B.A Graduation करना चाहता है और उसे B.A Graduation की सब्जेक्ट नहीं पता है तो आज हम आपके यहां पर बताएंगे कि B.A में मुख्य रूप से कौन सी विषय होती है.

Graduation kya hota hai

  1. hindi literature
  2. english literature
  3. History
  4. Geography
  5. political science
  6. arts stream

B.A ग्रेजुएट करने के लिए आप अपने हिसाब से सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं और वहीं पर additional subjects में से भी कोई भी सब्जेक्ट फाइनल कर सकते हैं।

बीकॉम Graduation में कितने सब्जेक्ट होते हैं ? | B.Com Subject List In Hindi

हमारे द्वारा दिए गए सब्जेक्ट में से B.com ग्रेजुएशन कर सकते हैं.

Tax(टेक्स/कर)
Mathematics(मैथ्स/गणित)
Information Technology(इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी)
English(इंग्लिश/अंग्रेजी)
Economic(इकोनॉमिक्स/अर्थशास्त्र)
Business Law(बिज़नस लॉ)
Bookkeeping(बूकिपिंग)
Banking(बैंकिंग)

बीएससी Graduation में कितने सब्जेक्ट होते हैं | B.Sc Subjects List In Hindi

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति बीएससी ग्रेजुएशन करना चाहता है और उसके लिए उसे सब्जेक्ट का चुनाव चाहिए तो आज हम आपके लिए यहाँ पर कुछ ऐसे सब्जेक्ट लेकर आए हैं जिनके माध्यम से आप बीएससी ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं.

PhD Kaise Kare

Zoology(जन्तु विज्ञान)
Statistics(साँख्यकि)
Physics(भौतिक विज्ञान)
Microbiology(सूक्ष्मजीव विज्ञान)
Mathematics(गणित)
Home Science(गृह विज्ञान)
Geology(भुगर्भ विज्ञान)
Geography(भूगोल)
Computer Science(कंप्युटर विज्ञान)
Chemistry(रसायन विज्ञान)
Botany(प्राणी विज्ञान)
Agriculture(कृषि विज्ञान)

Graduation में कौन-कौन से कोर्स हैं ? | Graduation Mein Kaun Kaun Se Course Hai ?

Graduation kya hota hai

B.H.M.S.  (Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery)
B.J.M.C.(Bachelor of Journalism & Mass Communication)
B.H.T.M.  (Bachelor of Hospitality & Tourism Management)
B.M.L.T.(Bachelor of Medical Laboratory Technology)
B.El.ED(Bachelor of Elementary Education)
B.F.Tech(Bachelor of Fashion Technology)
B.C.A  (Bachelor of Computer Applications)
B.M.S.  (Bachelor of Management Studies)
B.A.LLB(Bachelor of Arts Bachelor of Law)
B.T.A.(Bachelor of Tourism Administration)
B.B.M.(Bachelor of Business Management)
B.V.Sc.(Bachelor of Veterinary Science)
B.E.(Bachelor of Engineering)
B.D.S.(Bachelor of Dental Surgery)
B.Arch  (Bachelor of Architecture)
B.F.S.(Bachelor of Fishery Sciences)
B.P.Ed.(Bachelor of Physical Education)
B.H.Ed(Bachelor of Health Care)
LLB(Bachelor of Law)
B.Pharma(Bachelor of Pharmacy)
B.M.M.  (Bachelor of Mass Media)
B.P.R.  (Bachelor of Public relation)
B.Des(Bachelor of Design)
B.I.S.M.(Bachelor of Information System Management)
B.Ed.Al(Bachelor of Artificial Intelligence)
B.L.Sc(Bachelor of Library Science)
B.H.M.(Bachelor of Hotel Management)
B.A.S.(Bachelor of Applied Sciences)
B.B.A.(Bachelor of Business Administration)
B.Sc. Ag(Bachelor of Science in Agriculture)
B.F.A.  (Bachelor of Fine Arts)
B.Ed.(Bachelor of Education)
B.Tech(Bachelor of Technology)

Graduation कितने साल की होती है ? | Graduation kitne saal ki hoti hai ?

बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो कि यह जानना चाहते हैं कि Graduation कितने साल का होता है तो सामान्य तौर पर मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ग्रेजुएट 3 साल का कोर्स होता है लेकिन Graduation के अंदर अलग-अलग कोर्स आने की वजह से B.A में लगभग 4 से 5 साल अध्ययन करने में लग जाते हैं।

Graduation kya hota hai

इसीलिए B.A Graduation को अब 4 साल कर दिया गया है और इसमें सेमेस्टर वाइज पढ़ाई होती है और पेपर भी उसी हिसाब से किए जाते हैं।

Graduation के बाद क्या करें ? | Graduation ke baad kya kare ? / career Options

हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो अपने करियर को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंतित रहते हैं 12वीं करने के पश्चात उन्होंने graduation complete कर लिया है तो अब उनके मन में ऐसे विचार उठते रहते हैं कि Graduation करने के बाद हमें क्या करना चाहिए या फिर Graduation करने के बाद हमारा करियर क्या होगा.

हालांकि हमारे भारत के प्यारे विद्यार्थियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि Graduation degree प्राप्त करने के पश्चात आपके पास करियर बनाने के लिए कई विकल्प होते हैं Graduation एक प्रकार की मास्टर degree है जिसको प्राप्त करने के पश्चात आप सरकारी स्कूल में टीचर की जब भी कर सकते हैं.

Graduation kya hota hai

लेकिन आज के समय में करियर बनाने के लिए लोगों के मन में सरकारी नौकरी का विचार उठता रहता है ऐसे में आप Graduation करने के पश्चात सरकारी नौकरी के लिए विभिन्न प्रकार की नौकरी में से किसी एक नौकरी का चुनाव करके सरकारी जॉब कर सकते हैं। जैसे –

  1. BANKING
  2. RAILWAY
  3. IAS
  4. RAS
  5. ARMY
  6. POLICE etc.

graduation complete करने के बाद आप इन सभी Phildo में अपना करियर बना सकते हैं और एक खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं.

Graduation करने के फायदे | Graduation karne ke fayde

  1. अगर आप ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के दौरान 95% नंबर ग्रेजुएशन की डिग्री में प्राप्त करते हैं तो प्राइवेट नौकरी में जॉब मिलने के chances ज्यादा हो जाते हैं.
  2. आज के समय में सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए हर एक विद्यार्थी को ग्रेजुएशन की डिग्री लेना अनिवार्य है।
  3. अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी अपना कैरियर बनाना चाहता है तो उसके लिए ग्रेजुएशन की डिग्री अवश्य प्राप्त करें।

FAQ : ग्रेजुएशन में कितने सब्जेक्ट होते हैं

BA फर्स्ट ईयर में कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

b.a फर्स्ट ईयर में कुछ इस प्रकार के सब्जेक्ट दिए गए हैं ;
  1. अंग्रेज़ी
  2. समाज शास्त्र
  3. पत्रकारिता एवं जनसंचार
  4. दर्शन
  5. मनोविज्ञान
  6. इतिहास
  7. राजनीति विज्ञान
  8. शारीरिक शिक्षा

ग्रेजुएशन करने के लिए सबसे अच्छा विषय कौन सा है ?

अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी ग्रेजुएशन करने की सोच रहा है और उसे सब्जेक्ट का चयन नहीं पता है कि हमें ग्रेजुएशन में कौन-कौन से सब्जेक्ट लेनी चाहिए.तो हमने आपको यहां पर ग्रेजुएशन की सबसे अच्छी विषय के बारे में बताया है जिसके माध्यम से आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं.
  1. भूगोल
  2. अर्थशास्त्र
  3. समाज शास्त्र
  4. दर्शनशास्त्र
  5. राजनीति विज्ञान
  6. इतिहास
  7. लोक प्रशासन
  8. मनोविज्ञान

ग्रेजुएशन में कौन कौन से कोर्स आते हैं?

ग्रेजुएशन में कौन-कौन से कोर्स होते हैं उनकी लिस्ट हमने आपको नीचे दी है ग्रेजुएशन बैचलर डिग्री है.
  1. BA
  2. BCom
  3. B.Sc.
  4. BBA
  5. BCA
  6. bsw

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से ग्रेजुएशन में कितने सब्जेक्ट होते हैं इसके बारे में जानकारी दी और उसी के साथ हमने आपको ग्रेजुएशन के सभी कोर्सेज में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं इसकी जानकारी भी साथ में दी है और यह भी बताया है कि ग्रेजुएशन करने के बाद आपका कैरियर ग्रेजुएशन कितने साल का होता है.

ग्रेजुएशन करने के फायदे ग्रेजुएशन करने के पश्चात आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं इन सभी विषयों के बारे में हमने आपको विस्तार से जानकारी दी है अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment