(ANM) एएनएम के लिए योग्यता – फीस, जॉब और सैलरी की जानकारी | ANM ke liye Yogyta – anm course qualification

दोस्तों यदि आप नर्स के रूप में कार्य करना चाहते हैं या नर्सिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए ANM course एक बहुत ही बेहतर कोर्स है यह एक diploma course है जो सिर्फ लड़कियों के लिए होता है जबकि gnm course लड़के व लड़कियों दोनों के लिए होता है.

ANM course nursing field के अंतर्गत आता है इसमें मरीजों की देखभाल करना तथा डॉक्टर के बताएं अनुसार मरीज को दवाएं देना, समय पर मरीज की जांच करना तथा मरीज के लिए प्रयोग होने वाली वस्तुओं को सही तरीके से रखना आदि सभी चीजों के बारे में बताया और सिखाया जाता है.

एएनएम के लिए योग्यता

लेकिन आप लोगों का सवाल यह है कि एएनएम के लिए योग्यता कौन-कौन सी चाहिए तो हम यहां पर आप लोगों को ANM से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देंगे ताकि आप एएनएम कोर्स करने से पहले सभी जानकारियां प्राप्त कर ले. लेकिन आपको इसके लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको सभी जानकारी मिल पाएंगी तो चलिए बताते हैं एएनएम के लिए योग्यता.

एएनएम के लिए योग्यता | ANM ke liye Yogyta

एएनएम कोर्स करने के लिए भारत में कुल मिलाकर 1890 कॉलेज है जिनमें से 275 सरकारी कॉलेज तथा 1615 प्राइवेट कॉलेज है इस कोर्स को करने के लिए कुल सीटों की संख्या 54948 हैं तो आप किसी भी कॉलेज में एएनएम कोर्स के लिए शामिल हो सकते हैं.

अगर आप ANM Course करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मान्यता के अनुसार शैक्षणिक योग्यताएं प्राप्त करना आवश्यक है इसके लिए आपको intermediate से biology subject से पढ़ना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि यह एक ऐसी subject है जिसका फायदा anm की पढाई के साथ दिखाई देगा इसके बाद आप किसी भी nursing course के लिए college में admission ले सकते हैं तो आपको biology को अच्छे से पढ़ने की आवश्यकता है.

Doctor banne ke liye 10vin Ki Baat Kya Karen ?

इसके अलावा 12वीं कक्षा में आपको 50 से 55 percent अंक लाना निश्चित है नहीं तो आप एएनएम कोर्स के लिए apply नहीं कर सकते हैं हमने यहां पर आप लोगों को बिंदु के माध्यम से एएनएम के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं जरूरी हैं इसके बारे में जानकारी दी है.

  1. anm course में प्रवेश लेने के लिए आपके पास न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
  2. इसके लिए 12वीं कक्षा में अधिकतर arts , science या commerce subject से पढ़ाई करना आवश्यक है.
  3. ANM में प्रवेश लेने के लिए आपको 12वीं कक्षा में 50 से 55% अंक लाना निश्चित है.
  4. यह कोर्स सिर्फ लड़कियां ही apply कर सकती हैं लड़के नहीं.
  5. इस कोर्स को करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 से 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 से 35 वर्ष होनी चाहिए.
  6. उम्मीदवार को स्वास्थ्य सेवा में इंटरेस्ट होना चाहिए और उसको मानसिक और शारीरिक रूप से भी स्वस्थ होना आवश्यक है.
  7. उम्मीदवार के अंदर लोगों के लिए अच्छे विचार, बातचीत करने के तरीके और अच्छी भाषा कौशल तथा संचार क्षमता होनी चाहिए.

एएनएम कोर्स क्या होता है ?

यह नर्सिंग कोर्स के अंतर्गत आता है और इसे सिर्फ लड़कियां ही अप्लाई कर सकती है इसका full form auxiliary nurse midwife service होता है जो 2 साल का एक diploma course है.

Doctor

इस कोर्स में विद्यार्थियों को मरीजों की देखभाल करना, दवाएं देना, बच्चों को टीका लगवाने तथा अस्पताल में मरीजों की जरूरत मंद उपकरणों एवं मशीनों की रखरखाव करना आदि के बारे में बताया और सिखाया जाता है.

course nameauxiliary nursing midwifery (ANM)
short identification एएनएम नर्सिंग (ANM Nursing)
Course TypeDiploma
Course Duration2 वर्ष
exam modesemester wise
Eligibility Criteria12th pass student
admission processEntrance Exam / Merit Based
course fee 10 हजार से 60 हजार प्रति वर्ष
course offeringGNM, B.Sc Nursing etc.
average starting salaryहर साल 3 से 7 लाख रु
placement scopeGovernment and private hospitals
top recruiter Indian Nursing Council, Kailash Hospital, State Nursing Council, Metro Hospital, AIIMS, Indian Red Cross Society, Fortis Hospital, Orphanage, etc.
Top Employment AreasNursing Homes, Medical Colleges, Medical Content Writing, Community Healthcare Centers, Self-Clinics, Medical Labs etc.
top job positionsClinical Nurse Specialists, Receptionists and Entry Operators, Traveling Nurses, Brand Representatives and Hypers, Sales-Purchase Assistants, Incharges and Assistants, Legal Nurse Consultants, Forensic Nursing, Madams, Teachers and Junior Lecturers, Emergency Room Nurses and Midwife Nurses among others, etc.

एएनएम कोर्स की फीस

एएनएम कोर्स की फीस college और university पर depend करती है यदि आप government college से anm की पढ़ाई करते हैं तो आपको इसकी फीस लगभग 10 हजार से 20 हजार हर साल लग सकती है. अगर बात करें कि private college की फीस के बारे में तो प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज की तुलना में अधिक फीस रहती है प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस 25 हजार से 50 हजार हर साल लगती है.

note

सभी कॉलेजों में अलग-अलग फीस रहती है किसी कॉलेज में फीस कम और किसी में अधिक रहती है इसलिए आप जिस भी कॉलेज में admission लेना चाहते हैं पहले उस कॉलेज में एएनएम की फीस की बारे में जानकारी उपलब्ध कर लें.

एएनएम नर्सिंग कोर्स करने से क्या लाभ मिलता है ?

एएनएम नर्सिंग कोर्स का अध्ययन करने से आपको कई सारे लाभ मिलते हैं जिनमें नौकरी करने के अवसर और अच्छी खासी सैलरी तथा लोगों की सेवा करने का अवसर प्रदान होता है जैसे –

  • एएनएम कोर्स करने से उम्मीदवार को यह लाभ होता है कि वह किसी भी फील्ड में अपना करियर बना सकता है और अनुभव तथा नर्सिंग का ज्ञान प्राप्त कर सकता है.
  • जो भी उम्मीदवार इस कोर्स में अच्छा प्रदर्शन करता है उसको अंतरराष्ट्रीय अवसर प्रदान होते हैं.
  • ऐसे योग्यता वाले उम्मीदवार को शुरुआत में न्यूनतम वेतन 10 हजार दिया जाता है तथा जैसे-जैसे इसका अनुभव बढ़ता है उसके अनुसार उसका वेतन बढ़ा दिया जाता है.
  • जिन उम्मीदवार ने एएनएम की योग्यता प्राप्त कर ली है उन्हें अलग-अलग संस्थानों में दूसरों को पढ़ाने का मौका दिया जाता है.

एएनएम कोर्स किसे करना चाहिए ?

  1. जो उम्मीदवार बिल्कुल दृढ़ निश्चय के साथ कड़ी मेहनत के लिए तत्पर रहते हैं ऐसे उम्मीदवारों को एएनएम कोर्स करना बहुत ही बेहतर विकल्प है.
  2. जो उम्मीदवार समाज की सेवा करने या धैर्य और स्नेहपूर्वक लोगों की सेवा करने में सक्षम रहते हैं ऐसे उम्मीदवार एएनएम कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  3. एएनएम कोर्स को वही उम्मीदवार कर सकते हैं जिन्होंने 10th और 12th में biology stream से पढ़ाई की है.
  4. जिन उम्मीदवारों ने 12th class में मान्यता प्राप्त college से 50 से 55% अंक प्राप्त किया है वह एएनएम करने के योग्य हैं.
  5. यह कोर्स वही उम्मीदवार कर सकते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी है वह एक अमीर व्यक्ति हैं क्योंकि इस कोर्स को करने के लिए 1 से 5 लाख रुपए फीस की आवश्यकता होती है.

एएनएम में प्रवेश लेने की प्रक्रिया

हमने यहां पर आप लोगों को एएनएम में प्रवेश लेने की प्रक्रिया के बारे में नीचे दिए गए point के माध्यम से जानकारी दी है आप लोग पढ़ ले.

computer

  1. जैसा कि हमने ऊपर के लेख में एएनएम के लिए योग्यता के बारे में जानकारी दी है आप उन सभी योग्यताओं को पूरा कर ले.
  2. उम्मीदवार को एएनएम में आवेदन करने के लिए न्यूनतम 40% से अधिक marks intermediate में होने चाहिए.
  3. यदि उम्मीदवार ने एएनएम आवेदन पत्र के लिए अप्लाई किया हैं तभी परीक्षा में बैठने के योग्य हो सकता है.
  4. लिस्ट में चुने गए उम्मीदवारों के साथ परामर्श दौर ( counseling round ) में शामिल किया जाएगा.
  5. उम्मीदवार प्रवेश के समय पूर्ण रूप से स्वास्थ्य एवं स्थिर होना चाहिए.
  6. यदि उम्मीदवार के अंक कट ऑफ से बेहतर आते हैं तो वह प्रवेश के लिए अनुमति प्राप्त कर सकते हैं.
  7. कुछ कॉलेजों में योग्यता के आधार पर प्रवेश किया जाता है परंतु कुछ कॉलेजों में परीक्षा के आधार पर छात्रों को प्रवेश किया जाता है.

एएनएम में दाखिला लेने के लिए नर्सिंग प्रवेश परीक्षाएं

एएनएम में दाखिला लेने के लिए आपको कुछ स्टेट लेवल की नर्सिंग प्रवेश परीक्षाएं देनी होती हैं जैसे –

  • JIPMER Nursing Entrance Exam
  • pgimer nursing entrance exam

एएनएम कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें

हमने यहां पर आप लोगों को ANM कोर्स करने के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ पुस्तक के बारे में जानकारी दी है अगर आप हमारे द्वारा दी गई पुस्तक की मदद से पढ़ाई करते हैं.

books

तो एनम कोर्स के लिए आपकी तैयारी बहुत ही बेहतर होगी और इन किताबों को पढ़ने के बाद आप किसी भी एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा दे सकते हैं और उसमें अच्छे अंकों से पास कर सकते हैं.

1.Clinical Oncology of Manual
2.A Clinical Case Record for Midwives
3.Comprehensive Guide for Nursing Competitive Exams
4.Midwifery Nursing Practical
5.Nursing Research and Statistics Nursing Research and Statistics
6.Textbook of Advanced Nursing Practice
7.Fundamentals of Nursing

एएनएम कोर्स करने के बाद सैलरी

यदि आप anm कोर्स complete कर लेते हैं और किसी अस्पताल में जॉब के लिए join होते हैं तो आपको शुरुआत के समय में लगभग 8 से 15 हजार रुपए मिल सकता है यहां पर एक बात यह भी है कि आप hospital में किस पद पर जॉब कर रहे हैं.

money

तो आपको उसी के हिसाब से सैलरी मिलती है और अगर आपका काम में अनुभव या knowledge अधिक है तो उसके मुताबिक आपकी सैलरी बढ़ा दी जाती है एएनएम कोर्स की salary आपके अनुभव और आप अपना काम सही तरीके से और समय से कर रहे हैं कि नहीं इस बात पर सैलरी निर्भर करती है.

एनम कोर्स करने के लिए सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज

anm कोर्स करने के लिए हमने यहां पर कुछ सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज की जानकारी दी है जैसे –

University Gujarat

Sr. No.AddressMedical college
1.BareillyRohilkhand Medical College
2.BareillyInternational University
3.DelhiJawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education and Research Sciences,
4.DelhiRajiv Gandhi Paramedical Institute
5.DelhiAhilyabai College of Nursing
6.DelhiApollo School of Nursing
7.Tamil NaduBora Institute of Allied Health Sciences
8.LucknowEra Nursing College
9. Vellore, Tamil NaduChristian Medical College
10.LucknowVivekananda College of Nursing
11.KolkataAll India Institute of Hygiene and Public Health
12.BhubaneswarAll India Institute of Medical Sciences

एएनएम कोर्स करने के बाद नौकरी

यदि आप Anm course complete कर लेते हैं तो आपके पास नौकरी मिलने के कई सारे अवसर मिलते हैं जैसे –

Sr.No.JobSalary
1.healthcare nurse3 लाख रुपये
2.home care nurse 2 लाख रुपये
3.ICU nurse 3.5 लाख रुपये
4.midwife 2 लाख रुपये
5.community health nurses 2.5 लाख रुपये
6.nurses in military field3 लाख रुपये

1. Healthcare nurse

इसमें नर्स को मरीजों की देखभाल करनी होती है उनकी शारीरिक जरूरतों को पूरा करना होता है और मरीज का इलाज करना होता है इसमें नर्स को मरीजों की देखभाल करने की जिम्मेदारी होती है मरीज को सही समय पर दवा देना और जांच करना नर्स की जिम्मेदारी होती है.

doctor

2. Home care nurse

इनका काम गांवों में सभी लोगों के घर जाकर पता लगाना रहता है कि सभी बच्चों के टीका लगा हुआ है या नहीं, छोटे बच्चों ने पोलियो दवा पी है कि नहीं तथा गर्भवती महिलाएं समय के साथ-साथ कैल्शियम और आयरन ले रही है कि नहीं इन सभी कामों की जिम्मेदारी होती है.

3. ICU nurse

आईसीयू वार्ड में नर्स को यह काम दिया जाता है कि आईसीयू वार्ड में जितने भी मरीज भर्ती रहते हैं उनकी देखभाल करना और समय-समय पर मरीज की प्रतिदिन जांच करना तथा समय के अनुसार जरूरी injection, drip मरीज को देना रहता है.

4. Midwife

hospital में दाई का काम यह होता है कि बच्चों की देखभाल करना , गर्भवती महिलाओं का प्रसव करवाना तथा मरीजों की साफ सफाई करना आदि कार्य संभालना होता है.

5. Community health nurses

एएनएम का कोर्स करने के बाद आप ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में काम कर सकते हैं इस काम के लिए उनकी नियुक्ति सरकार द्वारा प्राप्त कर दी जाती है ANM वालों के काम की जिम्मेदारी यह होती है – कि आंगनवाड़ी वाले बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करना, समय समय पर बच्चों को टीके लगवाने, तथा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना.

6. Nurses in military field

एएनएम कोर्स करने के बाद आप सैन्य क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिल जाएगी जब कोई छात्र शुरुआत में अस्पताल join करती हैं तो इन्हें 22 हजार सैलरी दी जाती है उसके कुछ साल बाद इनकी सैलरी 40 से 50 हजार तक लगभग कर दी जाती है.

क्या 12वीं क्लास में गणित के विद्यार्थी एएनएम कोर्स कर सकते हैं ?

हां, दोस्तों यदि आपने 12वीं class में math subject से पढ़ाई की है और आप 12वीं पास करने के बाद anm course करना चाहते हैं लेकिन आप लोगों को confusion है कि गणित वाले student यह कोर्स कर सकते हैं या नहीं.

Student

12वीं class में math वाले छात्र ANM course कर सकते हैं लेकिन ज्यादातर सभी कॉलेजों में Physics, Chemistry and Biology Subjects वाले छात्र ही एएनएम कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. लेकिन फिर भी कुछ ऐसे कॉलेज होते हैं जिन में केवल विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास हो और उसकी मेरिट अच्छी हो उसे मेरिट के आधार पर admission दे दिया जाता है उनसे यह नहीं मतलब रहता है कि आपने कौन सी subject से पढ़ाई की है.

गणित वाले विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं क्या ?

आप लोगों का सवाल यह है की गणित वाले Student B.Sc Nursing Course कर सकते हैं कि नहीं, हां गणित वाले Student भी B.Sc Nursing Course के लिए apply कर सकते हैं. लेकिन सभी कॉलेजों में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है क्योंकि अधिकतर कॉलेज में जो विद्यार्थी biology subject से 12वीं पास होगा वही B.Sc Nursing करने के लिए योग्य है.

जबकि कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जिसमें 12वीं कक्षा पास होने के बाद admission कर दिया जाता है लेकिन यदि आपकी subject 12वीं कक्षा में गणित के अलावा english भी होती है तब आप b.sc nursing के लिए कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.

एएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्स के बीच तुलना

हमने यहां पर नीचे सारणी में anm और b.sc nursing के बीच तुलनात्मक अध्ययन के बारे में जानकारी दी है.

Parameters ANM courseB.Sc Nursing
Course TypeDiplomaUndergraduate
Course Duration 2 वर्ष 3.5 वर्ष
admission processDirect and competency-basedDirect and competency-based
course overviewIt deals with the study of health care of people, teaches about operation theatres, various equipments, provides medicine etc.BSc Nursing, also known as BN, is an academic degree which teaches the principles of
average fees 75,000 रुपये5 लाख रुपये
average salaryन्यूनतम 180,000 रुपये प्रति वर्ष न्यूनतम 500,000 रुपये प्रति वर्ष

एएनएम और जीएनएम के बीच तुलना

हमने यहां पर नीचे सारणी में anm और gnm के बीच कौन सी तुलना है इसकी जानकारी बता दी है आप लोग नीचे दी गई टेबल के अनुसार जानकारी प्राप्त कर ले.

ParametersANM courseGNM course
Course TypeDiplomaDiploma
Course Duration 2 वर्षसाढ़े 3 वर्ष
admission processप्रत्यक्ष और योग्यता-आधारितप्रत्यक्ष और योग्यता-आधारित
course overview इस कोर्स के अंतर्गत लोगों की स्वास्थ्य की देखरेख तथा जांच करना तथा मरीजों की जांच में उपकरण के बारे में बताया और पढ़ाया जाता है. जीएनएम कोर्स में मरीजों की देखभाल करना और उनकी सहायता करना सिखाया जाता है.
average fees 75,000 रुपये 2.3 लाख रुपये
average salary न्यूनतम 180,000 रुपये प्रति वर्ष 5.25 लाख प्रति वर्ष

एएनएम कोर्स से संबंधित लिंक

12वीं के बाद नर्सिंग कोर्सapply kare 
भारत में नर्सिंग कोर्सेज और डिग्री के बारें मेंजानकारी प्राप्त करें 
anm तथा gnm तथा बीएससी नर्सिंग कोर्सेज के बारे में अधिक जानकारीअधिक जानकारी के लिए क्लिक करें 

एएनएम का कार्य क्या होता हैं ?

ANM वाले विद्यार्थियों को कुछ ऐसे कार्य करने होते हैं जिसमें कई सारी जिम्मेदारियां संभालती पड़ती हैं जिनके बारे में हमने नीचे point के माध्यम से बता दिया है.

injection

  1. एएनएम का कार्य गांव में जाकर बच्चों के टीका लगवाने की जिम्मेदारी होती है.
  2. एएनएम का कार्य परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी को लोगों तक पहुंचना होता है.
  3. इन्हें गांव में जाकर लोगों को साफ सफाई व बीमारियों का निवारण करने के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देनी होती है.
  4. अस्पताल में जो मरीज भर्ती होते है उन मरीजों की देखभाल करना होता है.
  5. इन्हें डॉक्टर के बताए गए आदेशों के अनुसार मरीज को समय समय पर दवाएं देना होता है.
  6. अस्पताल में जो भी वस्तुएं मरीज के इलाज के लिए होती है उनका रखरखाव करना रहता है.
  7. अस्पताल में एएनएम वालों को समय के साथ रोगी को maintain करना रहता है.
  8. समय – समय पर मरीजों की जाँच करना.

Skills required for ANM course

एएनएम कोर्स के पाठ्यक्रम के लिए हमने यहां पर कुछ आवश्यक कौशल के बारे में बताया गया है जैसे –

Checking and monitoring vital signs ( महत्वपूर्ण संकेतों की जाँच और निगरानी )urgent care and emergency care ( तत्काल देखभाल और आपातकालीन देखभाल )
Patient and Family Education ( रोगी और पारिवारिक शिक्षा )patient safety ( रोगी सुरक्षा )
technology skills ( प्रौद्योगिकी कौशल )time management ( समय प्रबंधन )
professionalism ( व्यावसायिकता )communication skills ( संचार कौशल )

एएनएम नर्सिंग कोर्स इग्नू में

आप Indira Gandhi National Open University या फिर इग्नू में एएनएम नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं जहां पर इसकी अवधि 6 महीने से लेकर 2 वर्ष तक होती है इग्नू में इस कोर्स की फीस 6,700 है यहां पर इस कोर्स को करने के लिए कोई उम्र सीमा निश्चित नहीं है.

आप अपने हिसाब से 12th पास करने के बाद किसी भी समय एडमिशन ले सकते हैं इग्नू में एएनएम में दाखिला लेने के लिए हमने नीचे step by step point बता दिया है आप लोग प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • यदि उम्मीदवार कॉलेज में एएनएम कोर्स के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकता है.
  • इसके बाद जो उम्मीदवार प्रवेश लेने के योग्य है उसे अगले दौर के लिए क्रमबद्ध किया जाएगा.
  • संस्थान में उम्मीदवारों को यह कोर्स करने के लिए न्यूनतम दो या तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
  • जिन उम्मीदवारों को एएनएमकोर्स के लिए कॉलेज द्वारा चयन किया गया है वह सूची में अपना नाम देख सकते हैं.

एएनएम नर्सिंग शीर्ष भर्तीकर्ता

हमने यहां पर नीचे सारणी के माध्यम से शीर्ष भर्तीकर्ताओं की सूची तैयार की है जो Diploma करने वाले उम्मीदवार का चयन करती हैं.

Sr.no.Top recruiters
1.Max Hospital ( मैक्स अस्पताल )
2.Manipal Hospital ( मणिपाल अस्पताल )
3.Medanta Medicity ( मेदांता मेडिसिटी )
4.Community Health Center ( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र )
5.Columbia Asia Hospital ( कोलंबिया एशिया अस्पताल )
6.Fortis Healthcare ( फोर्टिस हेल्थकेयर )
7.Indian Nursing Council and various State Nursing Councils ( भारतीय नर्सिंग परिषद और विभिन्न राज्य नर्सिंग परिषद )
8.Indian Red Cross Society ( भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी )
9.Apollo Hospitals Enterprises ( अपोलो अस्पताल उद्यम )
10.Global Hospital ( वैश्विक अस्पताल )
11.Wockhardt Hospital ( वॉकहार्ट अस्पताल )

FAQ: एएनएम के लिए योग्यता

एएनएम का फुल फॉर्म क्या होता है ?

एएनएम का auxiliary nurse midwife service होता है जिसको हिंदी में सहायक नर्स दाई सेवा कहा जाता है.

एएनएम का सैलरी कितना मिलता है?

एएनएम कोर्स करने के बाद जो छात्र हॉस्पिटल में जॉइन करती है उसे शुरुआत में 8000 से 15000 रुपए दिया जाता है यदि उसे काम में अनुभव अधिक है तो उसकी सैलरी बढ़ा दी जाती है.

एएनएम का काम क्या होता है?

एएनएम का कार्य मरीजों की देखभाल करना तथा उन्हें स्वस्थ रखना, समय पर जांच करना, दवाई देना आदि कार्य करने होते हैं.

एएनएम का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

एएनएम का फॉर्म भरने के लिए आपके पास महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट का होना बहुत ही आवश्यक है जैसे -
  • 10th और 12th की मार्कशीट  ( जिस कॉलेज में मान्यता प्राप्त हो ).
  • General/OBC/EWS वालों के लिए 45% अंक.
  • SC/ST वाले उम्मीदवार के लिए 40% अंक. इत्यादि
 

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आप लोगों को एएनएम से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कर दी है हमने इस लेख में एएनएम के लिए योग्यता के बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा एएनएम कोर्स क्या होता है ?, इसकी फीस, सैलरी, एएनएम कोर्स करने के बाद job, एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं, एएनएम का कार्य क्या होता है?, इत्यादि जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से आप लोगों तक शेयर की हैं.

यदि आप लोग हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ेंगे तो आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई एएनएम से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएंगी हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारा यह लेख अवश्य पसंद आएगा और उपयोगी साबित होगा. धन्यवाद!

1 thought on “(ANM) एएनएम के लिए योग्यता – फीस, जॉब और सैलरी की जानकारी | ANM ke liye Yogyta – anm course qualification”

Leave a Comment