एएनएम की सैलरी कितनी है? – योग्यता ,सिलेबस और नौकरी | anm ki salary kitni hai ?

anm ki salary | एएनएम की सैलरी : आज के समय में ज्यादातर विद्यार्थी इंटर पास करने के पश्चात anm या gnm करना चाहते हैं और भविष्य में एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं वैसे तो ANM course सिर्फ लड़कियों के लिए ही होता है और gnm लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं.

तो जो लड़कियां 12th पास करने के बाद nursing field के अंतर्गत कोर्स करना चाहती है उनके लिए एएनएम कोर्स बहुत ही बेहतर option है लेकिन आप लोगों का सवाल यह है कि anm ki salary kitni hai.

anm ki salary, anm ki salary kitni hai, एएनएम की सैलरी कितनी है, अनम का कार्य क्या होता है, एएनएम बनने के लिए योग्यताएं, क्या होता है ANM ?,

यह एक ऐसा diploma course है जिसे complete कर लेने पर आप किसी भी अस्पताल में अच्छी खासी सैलरी के साथ job कर सकते हैं अधिकतर लड़कियां nursing line में ही अपना करियर बनाना चाहती है जिसके लिए वह ANM course करती हैं.

इस कोर्स को करने के बाद उन्हें certificate भी मिलता है जिसके द्वारा वह किसी भी सरकारी अस्पताल में नर्स का काम कर सकती है देखा जाए तो अगर कोई भी छात्र यह कोर्स कर लेती है तो उसे जॉब मिलना निश्चित होता है चाहे वह private हो या government.

तो चलिए हम आप लोगों को anm ki salary के बारें में जानकारी देते हैं इसके लिए आप लोग हमारे इस लेख के अंत तक बन रहे ताकि आपको एएनएम से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल सके आईए जानते हैं anm ki salary kitni hai.

एएनएम की सैलरी कितनी है ? | anm ki salary kitni hai ?

यदि आप anm ki salary के बारे में जानना चाहते हैं तो इसकी सैलरी आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप किस पद पर काम कर रहे हैं यदि आप किसी बड़े पद पर काम कर रहे हैं तो आपको सैलरी अच्छी खासी दी जाएगी और यदि आप नीचे पद पर काम कर रहे हैं तो आपको salary कम दी जाएगी.

note

ANM की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आपको अपने काम में कितना ज्यादा अनुभव है अगर आपका अनुभव लेवल ज्यादा अच्छा है तो आपको समय के साथ सैलरी भी बढ़ा दी जाती है अगर बात करें anm ki salary की, तो अस्पताल में काम कर रहे एएनएम वालें छात्र को प्रारंभिक दौर में 7 हजार से 16 हजार हर महीने वेतन दिया जाता है.

जैसे-जैसे 2 या 5 साल में आपका अनुभव बढ़ता है वैसे ही आपका 25 से 30 हजार रुपए वेतन बढ़ा दिया जाएगा लेकिन यदि आप Private hospital में जॉब कर रहे हैं तो आपको उसमें 10 हजार से 15 हजार सैलरी मिलती है और अगर आप किसी government hospital में जॉब कर रहे हैं.

तो उसमें आपको 25 हजार से 30 हजार रुपए हर महीने दी जाएगी वैसे भी प्राइवेट अस्पताल की अपेक्षा सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टर या नर्स की सैलरी अधिक रहती है.

Private hospital ki salary10 हजार से 15 हजार
Government hospital ki salary25 हजार से 30 हजार

एएनएम कोर्स क्या है ? | What is ANM course ?

ANM कोर्स 2 साल का एक डिप्लोमा कोर्स है यह लड़कियों के लिए एक बेहतर nursing course है जिसकी full form Auxiliary Nursing Midwifery होती है जिसका व्यापक रूप से हिंदी में अर्थ सहायक नर्स दाई सेवा होता है जो मुख्य रूप से नर्सिंग फील्ड के अंतर्गत आता है जो छात्राएं ANM course करती है उन्हें मेडिकल से संबंधित प्रयोग होने वाली सभी वस्तुओं के बारे में बताया जाता है.

ANM का कार्य क्या होता है ? | ANM ka work kya hota kai ?

ANM course करने के बाद जब विद्यार्थी किसी hospital में जॉब करने के लिए apply करते है तो उन्हें डॉक्टर के अनुसार कुछ जरुरी कार्य करने को बताया जाता है जैसे –

medical checkup, doctor

  1. अस्पताल में जो मरीज भर्ती होते है उन मरीजों की देखभाल करना ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.
  2. ANM का कार्य यह होता है कि डॉक्टर के बताए गए आदेशों के अनुसार मरीज को समय समय पर दवाएं देना.
  3. अस्पताल में जो भी वस्तुएं मरीज के इलाज के लिए होती है उन्हें सही जगह और सही तरीके से रखना.
  4. अस्पताल में एएनएम वालों को समय के साथ रोगी को maintain रखना होता है.
  5. समय – समय पर मरीजों की जाँच करना.

एएनएम बनने के लिए योग्यताएं | ANM banne ke liye abilities

ANM में admission लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण योग्यताओं को प्राप्त कर लेना आवश्यक होता है जो कि हमने point के माध्यम से बता दिया है यदि आपके पास यह सभी योग्यताएं उपलब्ध नहीं होगी तो आप एएनएम में प्रवेश लेने के लिए योग्य नहीं है.

NURSE

  1. एएनएम बनने के लिए सबसे पहले आपको 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
  2. उसके बाद आपको विज्ञान या कला जैसी वाणिज्य विषय से आपको 12th class पास करना अनिवार्य है.
  3. 12th class की परीक्षा में आपको 50 से 55 परसेंट मार्क्स लाना मुख्य रूप से अनिवार्य है.
  4. अगर आप Government College मे प्रवेश लेना चाहते है तो आपको पहले प्रवेश परीक्षा देनी होगी तभी आप admission ले सकते है हालाँकि private college में ऐसा नही होता है.
  5. ANM course करने के लिए सिर्फ लडकियां ही apply कर सकती है लड़के नही.
  6. ANM कोर्स करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

एएनएम कोर्स के लिए सिलेबस | ANM Course ke liye Syllabus

जैसा कि हमने ऊपर के लेख में बताया है ANM 2 साल का कोर्स होता है जिसमें आपको दो वर्ष में अलग-अलग सिलेबस पढ़ना होता है जिसकी जानकारी, हो सकता है कि आपको ना पता हो तो हमने यहां पर आपको 1st year और 2nd year syllabus के बारे में नीचे दी गई टेबल के माध्यम से जानकारी दी है.

bsc ka full farm

Syllabus 1st Year  Syllabus 2nd Year
Child Health NursingHealth Center Management
Health PromotionMidwifery
Primary Health Care Nursing——-
Community Health Nursing——-

एएनएम कोर्स करने के बाद नौकरी और सैलरी | ANM course karne ke bad job and salary

एएनएम कोर्स करने के बाद आपको nursing line में नौकरी करने के बहुत अवसर मिलते हैं आप किसी भी अस्पताल में किसी भी पद पर Nursing field में काम कर सकते हैं उसमे आपको सैलरी भी बढ़िया दी जाएगी तो हमने यहां पर कुछ एएनएम कोर्स करने के बाद नौकरी और सैलरी के बारे में बताया है इसके लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते हैं.

NURSE

Job after anm courseSalary
Private hospital nurse 25 000
Government hospital nurseलगभग 30000 से 35000
Health Care Worker12000
ICU Nurse 32 से 35000
Midwife लगभग 20000
Basic Community Health Worker28000 लगभग
Military Nurse 40 से 50 हजार

1. ANM salary in private hospital

हम प्राइवेट अस्पताल में anm ki salary की बात करें तो Private hospital में सैलरी लगभग 8 से 10 हजार हो सकती है यह सैलरी उसको दी जाती है जो अस्पताल में एक प्रेशर बनकर काम कर रहा है और वह जल्द से ही काम करना शुरू किया है.

उसके बाद जैसे-जैसे वह अस्पताल में एक या दो साल व्यतीत करता है उसे अपने काम पर अनुभव और भी बढ़ जाता है जिसके कारण उसकी सैलरी 25 हजार कर दी जाती है क्योंकि उसको अधिक knowledge प्राप्त हो जाता है.

2. ANM salary in government hospital

प्राइवेट अस्पतालों की अपेक्षा government hospitals में अधिक वेतन दिया जाता है सरकारी अस्पतालों में ANM वालों को शुरुआती दौर में सैलरी 15 से 20 हजार दी जाती है उसके बाद धीरे-धीरे जब उसको सभी चीजों का knowledge हो जाता है तो उसकी सैलरी बढ़ा दी जाती है.

एक या दो साल बाद उसकी सैलरी लगभग 30 हजार से 35 हजार कर दी जाती है जिससे उसकी अच्छी कमाई होती है जैसे-जैसे उसका अनुभव बढ़ेगा उस तरह से ANM वालों की सैलरी बढ़ती ही जाएगी.

3. Fixed salary for health check up worker

जो छात्र स्वास्थ्य जांच कार्यकर्ता में काम करते हैं उनकी सैलरी शुरुआत समय में 8 से 10 हजार निर्धारित की जाती है और इनका काम सिर्फ यह होता है कि गांव में सभी लोगों के घर जाकर पता लगाना होता है कि उनके बच्चों के टीका लगा हुआ है या नहीं, छोटे बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई है कि नहीं तथा गर्भवती महिलाएं जिन्हें कैल्शियम और आयरन की दवा खाना है.

वह समय के साथ-साथ कैल्शियम और आयरन ले रही है कि नहीं इन सभी चीजों की जानकारी स्वास्थ्य जांच कार्यकर्ता वालों को करना रहता है हालांकि समय के साथ उनकी सैलरी भी 12 हजार तक बढ़ा दी जाती है.

4. Fixed salary for nurse in ICU

यदि किसी छात्र ने ANM कोर्स पूरा कर लिया है तो वह अस्पताल में एक ICU ward में काम कर सकता है जिसका काम यह होता है कि वह आईसीयू वार्ड में जितने भी मरीज भर्ती रहते हैं.

उनकी देखभाल करना और समय-समय पर यानी मरीज की प्रतिदिन जांच करना तथा समय के अनुसार जरूरी injection, drip मरीज को देना रहता है इनको 23 हजार सैलरी दी जाती है कुछ दिन बीतने के बाद 4 से 5 साल में उसकी सैलरी 32 से 35 हजार तक हो जाती है.

5. Fixed salary for midwife

आप hospital में एक दाई के रूप में भी काम कर सकते हैं जिनका काम यह होता है कि बच्चों की देखभाल करना , गर्भवती महिलाओं का प्रसव करवाना तथा मरीजों की साफ सफाई करना आदि यह सभी काम करने होते हैं और उनकी सैलरी शुरू में 10 से 15 हजार रुपए होती है जिसे काम के अनुसार एक या दो साल में लगभग 20 हजार तक कर दी जाती है.

6. Fixed salary for community health worker

यदि आपने एएनएम का कोर्स complete किया है तो इसके लिए आप ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में काम कर सकते हैं इस काम के लिए उनकी नियुक्ति सरकार द्वारा प्राप्त कर दी जाती है ANM वालों के काम की जिम्मेदारी यह होती है कि आंगनवाड़ी वाले बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करना, समय समय पर बच्चों को टीके लगवाने, तथा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना.

इसके लिए इनकी सैलरी 20 हजार निश्चित कर दी जाती है इसमें भी उसी तरह जैसे-जैसे इनका काम अच्छा और समय के अनुसार होता जाता है उस तरह से ही समय के साथ सैलरी भी बढ़ा दी जाती है और 28 हजार के लगभग इनकी सैलरी कर दी जाती है.

7. Fixed salary for nurses in military sector

एएनएम कोर्स करने के बाद आप सैन्य क्षेत्र में या आर्मी अस्पतालों में नौकरी कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिल जाएगी जब कोई छात्र शुरुआत में अस्पताल join करती हैं तो इन्हें 22 हजार सैलरी दी जाती है उसके कुछ साल बाद इनकी सैलरी 40 से 50 हजार तक लगभग कर दी जाती है.

ANM कोर्स के लिए बेहतरीन कॉलेज | Best College for ANM Course

ANM Course करने के लिए हमने नीचे दी गई टेबल में best college के बारे में जानकारी दी है आप इनमें से किसी भी इलाके से यह  कोर्स कर सकते हैं.

University

1.Bareilly International University
2.Era Nursing College, Lucknow
3.Apollo School of Nursing, Delhi
4.Vivekananda College of Nursing Lucknow
5.All India Institute of Medical Sciences, Delhi
6.Rohilkhand Medical College, Bareilly
7.Bora Institute of Allied Health Science
8.Rajiv Gandhi Paramedical Institute, Delhi
9.Symbiosis International University
10.Medical Education and Research
11.Jawaharlal Institute of Postgraduate
12.Ahilyabai College of Nursing, Delhi

FAQ: anm ki salary

ANM का फुल फॉर्म क्या होता है?

ANM का फुल फॉर्म Auxiliary Nursing Midwifery जिसे हिंदी में सहायक नर्स दाई सेवा कहा जाता है.

प्राइवेट कॉलेज में ANM की सैलरी कितनी होती है?

प्राइवेट कॉलेज में ANM की सैलरी 10000 से 15000 होती है तथा इससे ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि यह आपके अनुभव पर निर्भर करता है यदि आपका अनुभव ज्यादा है तो आपको सैलरी ज्यादा दी जाएगी.

ANM कितने साल का कोर्स होता है

ANM कोर्स 2 साल का कोर्स होता है जो एक डिप्लोमा कोर्स है यह कोर्स सिर्फ लड़कियों के लिए होता है.

ANM का कार्य क्या होता है?

ANM का कार्य मरीजों की देखभाल करना, रोगियों को मेंटेन रखना, मरीज के प्रयोग में आने वाली उपकरणों को व्यवस्थित रखना, डॉक्टर के आदेशों का पालन करना आदि.

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आप लोगों को यहां पर anm ki salary के बारे में जानकारी उपलब्ध की है क्योंकि आप लोगों में से कई सारे व्यक्तियों का यह सवाल था कि anm ki salary kitni hai तो आज हमने यह लेख आप लोगों के लिए ही लिखा है यदि आप लोग हमारे इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ेंगे.

तो हमें उम्मीद है कि आपको एएनएम से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी हमने इस लेख में आपको एएनएम की सैलरी, एएनएम क्या होता है, एएनएम का कार्य, एएनएम बनने के लिए योग्यताएं, सिलेबस तथा एएनएम के बाद करने वाली जॉब तथा सैलरी के बारे में जानकारी दी है.

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को बेहद पसंद आएगी और उपयोगी साबित होगी. धन्यवाद!

Leave a Comment