MBBS और अन्य सभी डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है? | doctor ki salary kitni hoti hai?

doctor ki salary kitni hoti hai ? | डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है : किसी भी व्यक्ति के लिए डॉक्टर बनना बहुत ही गर्व की बात होती है डॉक्टर बनकर हम लोगों की जान बचाते हैं डॉक्टर का कार्य करना सम्मान की बात है लगभग हर 5 में से एक बच्चा अपने जीवन में डॉक्टर बनना चाहता है वह लोग जो मरीजों की मदद करना चाहते हैं.

उनका सपना डॉक्टर बनने का होता है और यदि बात हम डॉक्टर की सैलरी की करें कि डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है तो यह कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे की किसी भी डॉक्टर का अनुभव, उसका पद और कार्य क्षेत्र यह कुछ ऐसे कारक हैं जो डॉक्टर की सैलरी को बहुत ही अधिक प्रभावित करते हैं.

doctor ki salary kitni hoti hai , डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है, भारत के विभिन्न प्रकार के डॉक्टरों की सैलरी , India ke different types ke doctor ki Salary, सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की सैलरी, Sarkari hospital mein doctor ki salary , सबसे ज्यादा सैलरी कौन से डॉक्टर पाते हैं , Sabse jyada salary kaun se doctors pate hain , भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाले डॉक्टर , Highest paid doctor in India,

आज के इस लेख में आपको किसी के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी कि डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है तो चलिए आपका ज्यादा वक्त न लेते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं।

doctor ki salary kitni hoti hai ? | डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है ?

भारत में एक डॉक्टर की सैलरी प्रतिवर्ष 6 लाख से 12 लाख रुपए तक की होती है हालांकि जैसा मैंने आपको बताया है कि किसी भी डॉक्टर की सैलरी उसके पद, अनुभव और कार्य क्षेत्र पर निर्भर करती है उसी तरह आपका पद कितना है और अनुभव कितना और आप किस कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.

यह आपकी सैलरी पर बहुत ही अधिक प्रभाव डालती है नीचे यहां पर आपको कुछ फेमस डिग्रियों के डॉक्टर की सैलरी के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

1. बेचलर ऑफ़ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (B.U.M.S)

इस कोर्स में आपको युनानी मेडिसिन, वर्कआउट, एनिमल ड्रग्स के बारे में सिखाया जाता है यह कोर्स पूरे 4.5 वर्ष का होता है इस कोर्स को करने के बाद एक और कोर्स होता है जिसे MD कोर्स कहते हैं यदि आप MD का कोर्स कर लेते हैं. तो आप एक चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्य कर सकते हैं और एक चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्य करते वक्त आपको प्रतिमाह 30,000 से 40,000 रुपए तक का वेतन प्राप्त होता है यह वेतन आपके अनुभव के अनुसार बढ़ता जाता है।

doctor

2. बेचलर ऑफ़ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (B.H.M.S)

भारत में बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी डॉक्टर की सैलरी 0.3 लाख से 12.0 लाख रुपए तक होती है यह कोर्स पूरे साढे 5 साल का होता है इस कोर्स को करने के बाद आपको होम्योपैथिक में स्नातक की डिग्री प्राप्त होती है इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद आप एक प्रोफेशनल या फिर गवर्नमेंट डॉक्टर के रूप में कार्य कर सकते हैं आप चाहे तो खुद का क्लीनिंग भी खोल सकते हैं।

3. बेचलर ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (B.A.M.S)

जब आप B.A.M.S का कोर्स करते हैं तो इस कोर्स में आपको जड़ी बूटियां का दवाई में इस्तेमाल किस तरीके से किया जाता है इसके बारे में सिखाया जाता है यह कोर्स साडे 5 साल का होता है इस कोर्स को करने के बाद आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर कहलाते हैं यदि बात इस पद की सैलरी की करें तो आपको सालाना वेतन 0.3 लाख से 8.00 लाख रुपए तक मिलता है।

4. बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)

अपने एमबीबीएस डॉक्टर के बारे में तो सुना ही होगा कहा जाता है कि एमबीबीएस डॉक्टर बहुत ही फेमस होते हैं यह कोर्स पूरे साढे 5 साल का होता है इसमें 4:5 साल आपको पढ़ाई करनी पड़ती है और बाकी के 1 साल में आपको ट्रेनिंग दी जाती है भारत में 1 एमबीबीएस डॉक्टर की सैलरी 0.5 लाख से 12.1 लाख रुपए तक की होती है आमतौर पर औसतन वेतन 6 लाख रुपए होता है।

doctor

5. बेचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (B.O.T)

इस कोर्स को करने के बाद आप मरीजों को व्यायाम सीखते और मेंटल stress से बाहर आना सीखते हैं इस पद की सैलरी में आपको प्रतिवर्ष 3.5 लाख रुपए तक मिलती हैं यह कोर्स 4.5 साल का होता है।

6. बेचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी (B.P.T)

इस कोर्स की खासियत यह है कि इसे करने के बाद आप मरीजों की शारीरिक बीमारियों को बिना किसी दवाई के एक्सरसाइज और मशीनों के माध्यम से ठीक करते हैं यदि आप इस पद पर कार्य कर रहे हैं तो आपको सालाना 6.5 लाख रुपए तक की सैलरी प्राप्त होती है यदि बात हम इस कोर्स की करें तो यह कोर्स 4.5 साल का होता है।

7. बेचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी (B.D.S)

इस कोर्स को करने के बाद आप एक डेंटल सर्जर यानी कि दांत के डॉक्टर बन जाते हैं इस डिग्री को प्राप्त करके आप किसी भी अस्पताल में कार्य कर सकते हैं या फिर चाहे तो आप स्वयं का क्लीनिक भी ओपन कर सकते हैं यदि बात हम इस पद की सैलरी की करें तो इसमें आपको सालाना 6.5 लाख से 9 लाख रुपए के बीच की सैलरी प्राप्त होती है।

Doctor

सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की सैलरी | Sarkari hospital mein doctor ki salary

प्राइवेट हॉस्पिटल की तुलना में सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर के सैलरी बहुत ही कम होती है क्योंकि वहां पर मरीजों से भी बहुत ही कम पैसा लिया जाता है ऐसे में यदि हम सरकारी अस्पताल में एक अच्छे खासे डॉक्टर की सैलरी की बात करें तो यह ₹300000 से ₹6 लाख रुपए तक के बीच में हो सकती है यदि आप इससे ज्यादा सैलरी की उम्मीद करते हैं तो आपको किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में जाना चाहिए.

भारत के विभिन्न प्रकार के डॉक्टरों की सैलरी | India ke different types ke doctor ki Salary

Types of DoctorsMonthly Salary
VeterinarianRs. 52,192
RadiologistRs. 19,36,513
PulmonologistRs. 23,87,881
PsychiatristsRs. 1,00,000
PaediatricianRs. 14,57,193
Orthopaedic SurgeonRs. 90,50,000
OncologistRs. 16,65,963
NeurologistRs. 35,31,842
GynaecologistRs. 99,030
ENT SpecialistRs. 76,753
EndocrinologistRs. 26,54,435
DentistRs. 92,138
Cardiothoracic SurgeonRs. 1,30,106
CardiologistRs. 2,32,502
AudiologistRs. 77,181

सबसे ज्यादा सैलरी कौन से डॉक्टर पाते हैं ? | Sabse jyada salary kaun se doctors pate hain ?

भारत में सबसे ज्यादा सैलरी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्राप्त करते हैं यह डॉक्टर हृदय से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करते हैं यानी कि यह हृदय के डॉक्टर होते हैं भारत में कार्डियोलॉजिस्ट की एक वर्ष की सैलरी 25 लाख से 35 लाख रुपए तक के बीच में होती है।

RankingSpecializationAverage Salary
1DentistsRs. 3.0 LPA
2General PhysicianRs. 7.2 LPA
3PsychiatristRs. 8.0 LPA
4ENT SpecialistRs. 10.6 LPA
5General SurgeonRs. 11.8 LPA
6PediatriciansRs. 12.0 LPA
7NeurologistsRs. 12.0 LPA
8PulmonologistRs. 22.4 LPA
9OncologistsRs. 73.0 LPA
10CardiologistRs. 73.0 LPA

भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाले डॉक्टर | Highest paid doctor in India

money

RankingSpecializationAverage Salary
1DentistsRs. 3.0 LPA
2General PhysicianRs. 7.2 LPA
3PsychiatristRs. 8.0 LPA
4ENT SpecialistRs. 10.6 LPA
5General SurgeonRs. 11.8 LPA
6PediatriciansRs. 12.0 LPA
7NeurologistsRs. 12.0 LPA
8PulmonologistRs. 22.4 LPA
9OncologistsRs. 73.0 LPA
10CardiologistRs. 73.0 LPA

FAQ: doctor ki salary kitni hoti hai ?

भारत में किस प्रकार के डॉक्टर सबसे अधिक सैलरी प्राप्त करते हैं?

भारत में न्यूरोलॉजिस्ट, एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट, पल्मोनोलॉजिस्ट तरह के डॉक्टर सबसे अधिक सैलरी प्राप्त करते हैं।

सबसे कम वेतन पाने वाले डॉक्टर कौन से हैं?

भारत में पशु चिकित्सा एक ऐसा डॉक्टर है जो सबसे कम सैलरी प्राप्त करता है।

डॉक्टर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

एक अच्छी खासी डिग्री वाले डॉक्टर की 1 महीने की सैलरी 40,000 रुपए से ₹300000 तक के बीच में होती है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है इसके बारे में बताया है इस लेख में हमने आपको MBBS डॉक्टर B.H.M.S डॉक्टर B.A.M.S डॉक्टर B.P.T डॉक्टर B.D.S आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और यह भी बताया है कि इन सारे डॉक्टर का कार्य क्या होता है.

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment