GNM Course fees in Lucknow – योग्यता ,सिलेबस और नौकरी | GNM course fees Lucknow Government College

GNM course fees Lucknow Government College | जीएनएम कोर्स फीस लखनऊ गवर्नमेंट कॉलेज : 12वीं पास करने के बाद छात्रों को समझ नहीं आता है कि वह किस क्षेत्र में अपना करियर बना सके लेकिन कुछ छात्र ऐसे होते हैं जिनको अध्यापक बना होता है और कुछ छात्रों को पुलिस बना होता है तथा कुछ ऐसे छात्र हैं जिनका सपना नर्सिंग फील्ड के अंतर्गत जाने का होता है.

जो भी छात्र नर्सिंग क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए जीएनएम कोर्स बहुत ही बेहतर कोर्स है और यदि कोई छात्र जीएनएम कोर्स लखनऊ के किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करना चाहता है लेकिन आपको लखनऊ के जीएनएम कोर्स करने वाले कॉलेज के बारे में अधिक जानकारी नहीं है.

जीएनएम कोर्स फीस लखनऊ गवर्नमेंट कॉलेज , GNM course fees lucknow government college , जीएनएम कोर्स क्या होता है , जीएनएम कोर्स का सिलेबस ,

इसलिए हम यहां पर आपको अपने इस लेख के माध्यम से जीएनएम कोर्स फीस लखनऊ गवर्नमेंट कॉलेज के बारे में जानकारी देंगे लेकिन पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा तभी आप संपूर्ण जानकारी हासिल कर पाएंगे तो चलिए हम आपको जीएनएम कोर्स फीस लखनऊ गवर्नमेंट कॉलेज के बारे में विस्तृत जानकारी बताते हैं.

GNM course fees Lucknow Government College | जीएनएम कोर्स फीस लखनऊ गवर्नमेंट कॉलेज

अगर आप लोग जीएनएम कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से लखनऊ शहर से करना चाहते हैं लेकिन आपको यह जानकारी नहीं है कि लखनऊ में सरकारी कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है ? तो हमने यहां पर आप लोगों को लखनऊ में होने वाले जीएनएम कोर्स कराने वाले कॉलेज की लिस्ट शेयर कर दी है.

आप लोग हमारे द्वारा बताए गए कॉलेज की लिस्ट में से किसी भी कॉलेज में जीएनएम कोर्स करने के लिए एडमिशन ले सकते हैं.

1.LucknowBagargawa Road Lada Colony
2.KanpurJehanabad Road Majhwan Hardauli
3.Lakhimpur KheriSitapur Road Kheri
4.Lakhimpur KheriGagis Road Sankat Devi
5.BastiMalviya Road
6.LucknowIntegral University
7. LucknowEra University
8.LucknowKunwars College of Nursing
9. LucknowGSRM Memorial Group of Institutions
10. LucknowJavitri Institute of Medical Sciences

जीएनएम कोर्स क्या होता है ?

जीएनएम कोर्स 3 साल का एक डिप्लोमा कोर्स है और इसके साथ ही 6 महीने की इंटर्नशिप भी होती है जिसमें छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान के बारे में सिखाया जाता है यह नर्सिंग क्षेत्र के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए बहुत ही बेहतर कोर्स है जो 12वीं कक्षा पास करने के बाद किया जा सकता है.

doctor

जीएनएम का Full Form General Nursing and Midwifery होता है जिसका हिंदी में भी अर्थ जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता है इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी को नौकरी मिलने के कई सारे अवसर रहते हैं जिनमें से आप किसी अस्पताल में या फिर नर्सिंग होम इत्यादि में स्टाफ नर्स के रूप में कार्य कर सकते हैं तथा खुद का क्लीनिक भी खोल सकते है.

यह कोर्स करने से छात्रों को सरकारी व प्राइवेट नौकरी बहुत ही जल्द मिलती हैं जिसमें सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है जीएनएम कोर्स लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं जबकि एएनएम कोर्स सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं.

GNM के लिए योग्यता

जीएनएम कोर्स करने के लिए विद्यार्थी के पास आवश्यक क्वालिफिकेशन होना जरूरी है क्योंकि कॉलेज में क्वालिफिकेशन निर्धारित रहती है और यदि आपके पास यह सभी उपलब्धता प्राप्त नहीं है तो आप जीएनएम का कोर्स करने के लिए योग्य नहीं है.

इसलिए आपके पास आवश्यक योग्यताएं प्राप्त होना आवश्यक है जीएनएम कोर्स करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए ? का विवरण नीचे बिंदु के माध्यम से दिया गया है.

  • जीएनएम कोर्स करने के लिए विद्यार्थी का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है.
  • विद्यार्थी को 12वीं कक्षा में इंग्लिश विषय से पढ़ा हुआ होना चाहिए.
  • 12वीं कक्षा में विद्यार्थी को न्यूनतम 40 से 50% मार्क्स लाना अनिवार्य है.
  • जीएनएम कोर्स करने के लिए विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष के अंतराल में होनी चाहिए.

जीएनएम कोर्स के बाद मिलने वाली नौकरी

जिन छात्रों ने जीएनएम कोर्स कंप्लीट कर लिया है उन छात्रों को नौकरी करने की बहुत सारे विकल्प रहते हैं छात्र कहीं पर भी कोई भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर सकते हैं जिनमे अच्छी खासी सैलरी भी मिलेगी हमने यहां पर कुछ ऐसे सेक्टर के बारे में बताया है जिन्हें आप जीएनएम कोर्स करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं जीएनएम कोर्स करने के बाद मिलने वाली नौकरियां कुछ इस प्रकार से हैं :

1.Home Care Job
2.big doctor’s assistant
3.Nursing Teacher
4.Child Nurse
5.forensic nurse
6.Social Worker
7.midwife nurse
8.Community Health Center
9.community nurse
10.Rural Health Center

जीएनएम नर्सिंग के बाद कौन सा कोर्स करें ?

अगर कोई विद्यार्थी जीएनएम नर्सिंग कोर्स पूरा कर चुका है लेकिन वह इससे भी अधिक उच्च लेवल यानी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो इसके लिए आप कोई भी कोर्स कर सकते हैं जिनमें से कुछ कोर्सेज के नाम हमने लिस्ट में उपलब्ध कर दिया है जिसे आप जीएनएम नर्सिंग करने के बाद कर सकते हैं.

1.B.Sc NursingBachelor of Science in Nursing
2.P.B. B.Sc NursingPost Basic Bachelor of Science in Nursing
3.BPTBachelor of Physiotherapy
4.BMLTBachelor of Medical Laboratory Technology’
5.OTToperation theater technician
6.MBBSBachelor of Medical and Bachelor of Surgery
7.BDSBachelor of Dental Surgery

जीएनएम कोर्स का सिलेबस

जीएनएम कोर्स 3 साल का कोर्स होता है जिसमें अलग-अलग वर्ष के अलग-अलग पाठ्यक्रम होते हैं और उनके बारे में हमने नीचे के लेख में तीनों वर्ष के पाठ्यक्रम का विवरण सारणी के माध्यम से दे दिया है जो की निम्नलिखित है :

1. जीएनएम प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम

1.Microbiologyकीटाणु-विज्ञान
2.Bio Sciencesजैव विज्ञान
3.Applied scienceव्यावहारिक विज्ञान
4.Anatomy and physiologyशरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान
5.Psychologyमनोविज्ञान
6.Community Nursingसामुदायिक नर्सिंग
7.First Aidप्राथमिक चिकित्सा
8.Civicsनागरिक सास्त्र
9.Basics of Nursingनर्सिंग की मूल बातें
10.Environmental Sanitationपर्यावरण स्वच्छता
11.Nursing Foundationनर्सिंग फाउंडेशन
12.Nutritionपोषण
13.Co-curricular Activitiesसह पाठ्यक्रम गतिविधियां
14.Computer Educationकंप्यूटर शिक्षा
15.Englishअंग्रेज़ी
16.Health Education and Communication Skillsस्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशल

2. जीएनएम द्वितीय वर्ष पाठ्यक्रम

1.Medical-Surgical Nursingमेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
2.Co-curricular Activitiesसह पाठ्यक्रम गतिविधियां
3.Mental Health and Psychiatric Nursingमानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंग
4.Child Health Nursingबाल स्वास्थ्य नर्सिंग

3. जीएनएम तृतीय वर्ष पाठ्यक्रम

1.Nursing Educationनर्सिंग शिक्षा
2.Co-curricular Activitiesसह पाठ्यक्रम गतिविधियां
3.Midwifery and Gynecological Nursingमिडवाइफरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग
4.Community Health Nursingसामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
5.Introduction to Research and Statisticsअनुसंधान और सांख्यिकी का परिचय
6.Nursing Administration and Ward Managementनर्सिंग प्रशासन और वार्ड प्रबंधन
7.Business Trends and Adjustmentsव्यावसायिक रुझान और समायोजन
8.Clinical Areas in General Nursing and Midwiferyसामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में नैदानिक ​​क्षेत्र

अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े: यूपी में जीएनएम कोर्स की फीस – योग्यता ,सिलेबस ,टॉप कॉलेज और सैलरी | gnm course fees in up

जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है ?

अगर हम जीएनएम कोर्स की फीस के बारे में बात करें तो प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस लगभग 1 लाख से लेकर 4 लाख के आसपास होती है जबकि सरकारी कॉलेज में इसकी फीस 40 से 45,000 के आसपास होती है इसके अलावा हमने नीचे सारणी के माध्यम से कुछ कॉलेज और उन कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस का विवरण दिया है.

Gnm course ke liye Best collegeAddress GNM ki Fees 
YBN UniversityRanchi3,03,500 रूपए
Uttar Pradesh University of Medical SciencesSaifai43,000 रुपए
Sri Guru Ram Das University of Health SciencesAmritsar89,250 रुपए
Shri Guru Ram Rai UniversityDehradun2,53,000 रुपए
Sharda UniversityGreater Noida2,50,000 रुपए
Peoples UniversityBhopal1,92,000 रुपए
Maharishi Markandeshwar UniversitySolan1,70,000 रुपए
Lord Krishna College of NursingDatia1,70,000 रुपए
Jamia HamdardNew Delhi2,25,000 रुपए
Jagannath Gupta Institute of Medical Sciences and HospitalKolkata2,55,000 रुपए
Indira Gandhi Institute of Medical SciencesPatna1,38,000 रुपए
IIMT UniversityMeerut2,14,500 रुपए
Hind Institute of Medical SciencesBarabanki1,62,000 रुपए
Guru Nanak College of NursingDhahan Kaleran1,51,000 रुपए
Dr NTR University of Health SciencesVijayawada22,000 रुपए
Bharati VidyapeethPune1,35,000 रुपए
 Hindu UniversityBanaras40,000 रुपए

FAQ: जीएनएम कोर्स फीस लखनऊ गवर्नमेंट कॉलेज

जीएनएम का फुल फॉर्म क्या होता है

जीएनएम का फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery होता है और यह तीन साल की अवधि वाला डिप्लोमा कोर्स है तथा 6 महीने की इंटर्नशिप भी शामिल रहती है.

जीएनएम नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है?

जीएनएम नर्सिंग करने के बाद आप कोई भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी 15 से 20,000 के आसपास शुरुआत में होती है और इसकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस पद पर कार्य कर रहे हैं और आपको काम में अनुभव कितना है यदि आपका काम में एक्सपीरियंस अधिक है तो आपकी सैलरी भी अधिक मिलेगी लेकिन अधिकांश अस्पतालों में शुरुआती दौर में लगभग 20 से 25000 के आसपास ही सैलरी दी जाती है.

प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है?

अगर आप जीएनएम कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो इसकी फीस लगभग 1 लाख से लेकर 3 लाख रुपए तक हो सकती है अन्यथा इसकी फीस सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के तौर पर निर्धारित रहती है.

जीएनएम करने से क्या फायदा होता है?

जीएनएम करने से छात्रों को कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि इसके बाद छात्र किसी भी सरकारी अस्पताल में या प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर खुद का क्लीनिक खोल सकते हैं और भी अन्य नौकरियां होती हैं जिन्हें जीएनएम करने के बाद कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने आपको अपने इस लेख के माध्यम से जीएनएम कोर्स फीस लखनऊ गवर्नमेंट कॉलेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी है तथा इससे संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी आपको शेयर कर दी है यदि आप लोग हमारे इस लेख को शुरू से लेकर आखिरी तक भली भांति तरीके से पढ़ा होगा तो हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी आपको फायदेमंद लगी होगी और कारगर साबित हुई होगी. धन्यवाद!

Leave a Comment