दिल्ली में जीएनएम कोर्स की फीस – योग्यता ,फीस ,सिलेबस और जॉब व सैलरी | gnm course in delhi fees

gnm course in delhi fees | दिल्ली में जीएनएम कोर्स की फीस : दोस्तों जो उम्मीदवार क्लीनिकल नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए जीएनएम सबसे बेस्ट डिग्री कोर्स है जीएनएम कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के लिए मेडिकल क्षेत्र के विभिन्न जॉब मार्ग प्रशस्त हो जाते हैं.

महिलाओं के लिए जीएनएम कोर्स सबसे बेस्ट माना गया है इस कोर्स की पढ़ाई करके महिला उम्मीदवार नर्स के रूप में कार्यरत हो सकती हैं हालांकि दोस्तों जीएनएम कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों को अच्छी खासी रकम खर्च करना होता है.gnm course in delhi fees, दिल्ली जीएनएम कोर्स के लिए परीक्षा, जीएनएम कोर्स क्या है , जीएनएम कोर्स शुल्क, Jnm course karne ke fayde, प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस, लखनऊ में जीएनएम कोर्स की फीस, जीएनएम के कोर्स का सिलेबस क्या है, GNM course mein kya padhaya Jata hai, जीएनएम कोर्स के बाद के डिग्री कोर्स कौन से हैं,

लेकिन इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवारों को नौकरी प्राप्त करने में इतनी ज्यादा समस्याएं नहीं आती है क्योंकि वह इस कोर्स की डिग्री के तहत किसी भी हॉस्पिटल में जॉब कर सकते हैं बहुत से उम्मीदवार जीएनएम कोर्स की पढ़ाई दिल्ली के प्रसिद्ध कॉलेज से करना चाहते हैं.

और इसके लिए उन्हें gnm course in delhi fees के विषय में जानकारी चाहिए यदि आप भी दिल्ली के फेमस मेडिकल कॉलेज से जीएनएम की पढ़ाई करना चाहते हैं और आपको इसके लिए जीएनएम कोर्स की फीस के विषय में जानकारी चाहिए तो इस लेख में आपको जीएनएम कोर्स की फीस से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

जीएनएम कोर्स क्या है ?

जीएनएम नर्सिंग एंड मिडवाइफरी ( GNM ) का डिप्लोमा कोर्स 3.5 साल का होता है इस कोर्स में विद्यार्थियों को रोगियों की देखभाल करना सिखाया जाता है इसके साथ ही डिप्लोमा कोर्स में गर्भवती महिलाओं अथवा नवजात शिशु का पोषण कैसे करना चाहिए इसके विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.

जीएनएम कोर्स करने के बाद महिला उम्मीदवार अपने मनपसंद के अस्पताल में सरकारी या फिर गैर सरकारी नर्स के रूप में कार्यरत हो सकती हैं नीचे जीएनएम कोर्स के विषय में अधिक जानकारी तालिका के माध्यम से दी गई है.

GNM Full FormGeneral Nursing and Midwifery
GNM salary in IndiaINR 4,00,000 – INR 7,00,000
GNM Nursing QualificationClass 12
GNM Nursing Duration3 Years 6 Months
GNM Nursing Admission ProcessState Level entrance exams
GNM Course FeeINR 40,000 – INR 1,00,000

gnm course in delhi fees | दिल्ली में जीएनएम कोर्स की फीस

दोस्तों जीएनएम कोर्स की पढ़ाई करने से पहले उम्मीदवारों को इस कोर्स के लिए निर्धारित की गई फीस के विषय में जान लेना चाहिए जैसा कि हम जानते हैं भारत देश के अंदर प्रत्येक यूनिवर्सिटी कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस एक दूसरे से भिन्न है.

अगर हम बात gnm course in delhi fees के विषय में करें तो वहां के कॉलेज में भी जीएनएम कोर्स की फीस एक दूसरे से अलग है नीचे gnm course in delhi fees के विषय में तालिका के माध्यम से विवरण दिया गया है यह दिल्ली के प्रसिद्ध जीएनएम संस्थान है जहां से आप जीएनएम कोर्स कर सकते हैं.

College NameCourse Fees
Baba Mastnath UniversityINR 3,00,000
Santosh Institute of Allied Health SciencesINR 2,56,000
Jamia HamdardINR 2,96,000
IIMT UniversityINR 2,27,000
Gandhi College and School of NursingINR 1,90,000

दिल्ली जीएनएम कोर्स के लिए परीक्षा

जीएनएम डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश योग्यता या विभिन्न राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं जैसे डब्ल्यूबी जीएनएम, केरल जीएनएम, महाराष्ट्र जीएनएम, आदि के माध्यम से होता है जीएनएम प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र में 4 खंड होते हैं जो इस प्रकार हैं.

  1. Bio-science
  2. behavioral Science
  3. Nursing Foundation
  4. Community Health Nursing

जीएनएम कोर्स में एडमिशन लेने से पूर्व विद्यार्थियों के लिए जीएनएम कोर्स का पेपर कैसा होता है ? इसके विषय में जानना अति आवश्यक बताया गया है जीएनएम कोर्स का पेपर कैसा होता है इसके विषय में अधिक जानने के लिए दिए गए आर्टिकल को अवश्य पढ़ें

जीएनएम कोर्स शुल्क

जीएनएम कोर्स का शुल्क भारत देश के प्रत्येक प्रदेश एवं राज्य में अलग-अलग है नीचे जीएनएम कोर्स के शुल्क के विषय में बताया गया है यहां पर आपको अलग-अलग प्रदेश में जीएनएम कोर्स की फीस के विषय में जानकारी मिल जाएगी हालांकि प्राइवेट कॉलेज एवं सरकारी कॉलेज में भी जीएनएम कोर्स की फीस अलग-अलग होती है.

जीएनएम कोर्स शुल्क के विषय में अधिक जानकारी के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अवश्य अध्ययन करें.

College NameGNM Course Fee (INR)
Christian Medical College (CMC), Vellore70,000
Christian Medical College (CMC), Ludhiana2,40,000
Bankura Sammilani Medical College, Bankura1,00,000
Baba Farid University of Health Sciences, Faridkot60,000
TD Medical College, Alappuzha1,80,000
St. John’s Medical College, Bangalore16,00,000
SRM Kanchipuram, Chennai1,10,000
RR Nursing Institutions5,70,000
Maharajah’s Institute of Medical Sciences, Vizianagaram51,000
KIIT Bhubaneswar30,000
IRT Perundurai Medical College, Perundurai50,000
Institute of Postgraduate Medical Education and Research (IPGMER), Kolkata45,000
Government Medical College, Kozhikode15,000
Government Medical College and Hospital, Chandigarh1,20,000

1. प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस

भारत देश में लोगों के मन में कहीं ना कहीं यह धारणा प्रचलित है कि सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज में अच्छा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है इसीलिए अधिकांश ग्रहस्थ  संपन्न लोग जीएनएम कोर्स की पढ़ाई करने के लिए प्राइवेट कॉलेज का ही चयन करते हैं.

हालांकि प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज की तुलना में फीस अधिक होती है नीचे प्रसिद्ध जीएनएम प्राइवेट संस्थान एवं उसमें निश्चित जीएनएम कोर्स का शुल्क कितना है उससे संबंधित जानकारी तालिका के माध्यम से दर्शी गई है.

College NameGNM Course Fee (INR)
Sharda University80,000
Rama University75,000
Noida International University82,000
National Institute of Management and Technology71,500
Integral University75,000
Institute of Paramedical Technology34,000
IIMT University72,500
HML Group of Institutions75,000
Hind Institute of Medical Sciences54,000
Era University92,500

2. सरकारी कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस

नीचे दी गई तालिका में हमने सरकारी कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस का विवरण दर्शाया है सरकारी कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई तालिका का अध्ययन करें.

College NameGNM Course Fee (INR)
Bankura Sammilani Medical College30,000
Baba Farid University of Health Sciences19,500
TD Medical College60,000
IRT Perundurai Medical College15,000
IPGMER15,000
Indira Gandhi Institute of Medical Sciences24,000
GMCH Chandigarh40,000
GMC Kozhikode4,790

लखनऊ में जीएनएम कोर्स की फीस

उत्तर प्रदेश में रहने वाले छात्रों के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय से जीएनएम का कोर्स करना सबसे अच्छा रहता है लखनऊ में कई ऐसे फेमस कॉलेज हैं जहां से आप जीएनएम कोर्स कर सकते हैं नीचे लखनऊ के फेमस कॉलेज बताए गए हैं आप स्वेच्छा अनुसार इसमें से किसी भी कॉलेज का चयन जीएनएम कोर्स के लिए कर सकते हैं.

1.LucknowBagargawa Road Lda Colony
2.KanpurJehanabad Road Majhwan Hardauli
3.Lakhimpur KheriSitapur Road Kheri
4.Lakhimpur KheriGagis Road Sankat Devi
5.BastiMalviya Road
6.LucknowIntegral University
7. LucknowEra University
8.LucknowKunwars College of Nursing
9. LucknowGSRM Memorial Group of Institutions
10. LucknowJavitri Institute of Medical Sciences

जीएनएम के कोर्स का सिलेबस क्या है ?

अगर आप जीएनएम कोर्स में उत्तम अंक से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तब आपको इसके लिए जीएनएम कोर्स का सिलेबस पढ़ना होगा क्योंकि जीएनएम की परीक्षा में सिलेबस से ही प्रश्न पूछे जाते हैं नीचे जीएनएम कोर्स का सिलेबस बताया गया है आपको इसी सिलेबस के अनुसार नियमित रूप से पढ़ाई करना है.

Syllabus For First Year2nd Year3rd Year
PsychologyMental Health and Psychiatric NursingClinical Areas in General Nursing and Midwifery
nutritionco-curricular activitiesnursing education
Nursing Foundationchild health nursingIntroduction to Research and Statistics
MicrobiologyMedical-Surgical NursingMidwifery and gynecological nursing
Health Education and Communication Skillsnursing education
first aidcommunity health nursing
environmental sanitationNursing Administration and Ward Management
environmental sanitationBusiness Trends and Adjustments
Englishco-curricular activities
computer education
community nursing
co-curricular activities
civics
Bio Sciences
Basics of Nursing
applied science
Anatomy and Physiology

जीएनएम कोर्स के बाद के डिग्री कोर्स कौन से हैं ?

जीएनएम कोर्स बेसिक नर्स के लिए होता है अगर आप अपने करियर को बेहतरीन बनाना चाहते हैं तब आप इसके लिए नीचे बताए गए डिग्री कोर्स को जीएनएम के बाद कर सकते हैं.

  1. बीएससी नर्सिंग
  2. पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग
  3. नर्सिंग में सर्टिफिकेट कोर्स
  4. नर्सिंग में फ्रीलांसिंग
  5. PH Nursing
  6. PGD Nursing
  7. OT Nursing
  8. M.Sc. Nursing

दिल्ली जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता

जीएनएम कोर्स के लिए निर्धारित की गई योग्यताएं कुछ इस प्रकार है अगर आपके पास यह योग्यताएं पूरी हैं तब आप जीएनएम कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.

  • उम्मीदवारों ने अपनी कक्षा 12 पूरी कर ली होगी और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त किए होंगे.
  • उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी विषयों में कम से कम 40% कुल अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है उम्मीदवार के पास विज्ञान स्ट्रीम में पृष्ठभूमि होनी चाहिए.
  • हमारे देश के कई फेमस जीएनएम कॉलेज में एडमिशन प्रवेश प्रक्रिया पर आधारित होता है ऐसे में आपको प्रवेश परीक्षा के लिए पूर्व ही तैयारी कर लेना है.
  • जीएनएम कोर्स करने के लिए आपकी अधिकतम आयु  17 से 35 के बीच होनी चाहिए और यह कोर्स लड़का लड़की कोई भी कर सकता है.

भारत के फेमस कॉलेज में जीएनएम की फीस

भारत देश के अंदर एक से बढ़कर एक फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज हैं जहां पर जीएनएम एवं मेडिकल लाइन के समस्त डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं नीचे भारत देश के सबसे प्रसिद्ध जीएनएम कॉलेज एवं उसमें निर्धारित शुल्क तथा उसका स्थान दर्शाया गया है.

कॉलेज का नामजगहऔसत सालाना फीस (INR)
St. John’s Medical CollegeBengaluru5 लाख
Government Medical College and HospitalChandigarh25,000
Christian Medical College (CMC)Vellore35,000
SRM Institute of Science and TechnologyChennai55,000
KIITBhubaneswar1.50 लाख

विदेशी विश्वविद्यालय में जीएनएम कोर्स की फीस

भारत की तुलना में विदेश में जीएनएम कोर्स की फीस अधिक है नीचे हमने आप लोगों को जानकारी के लिए तालिका के माध्यम से विदेश के प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है उसकी जानकारी डिटेल से दी है.

यूनिवर्सिटीजसालाना ट्यूशन फीस
Yale UniversityUSD 56,000 (INR 42 लाख)
Washington UniversityUSD 36,000 (INR 27 लाख)
University of TorontoCAD 51,666 (INR 31 लाख)
University of Technology SydneyAUD 36,363 (INR 20 लाख)
University of PennsylvaniaUSD 54,666 (INR 41 लाख)
University of North CarolinaUSD 37,333 (INR 28 लाख)
southampton universityGBP 21,000 (INR 21 लाख)
Manchester UniversityGBP 24,000 (INR 24 लाख)
King’s College LondonGBP 25,000 (INR 25 लाख)
John Hopkins UniversityUSD 61,333 (INR 46 लाख)

GNM कोर्स करने के बाद जॉब और सैलरी

जीएनएम कोर्स करने वाली नर्स को उनके पद के अनुसार वेतन प्रदान किया जाता है नीचे नर्स की प्रमुख पोस्ट एवं उसमें मिलने वाला औसत वेतन दर्शाया गया है.

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
होम नर्स2.37-3 लाख
लीगल कंसल्टिंग नर्स5.30-6 लाख
फॉरेंसिक नर्स4.94-5.30 लाख
टीचर9.13-9.75 लाख
क्लीनिकल/हॉस्पिटल नर्स4.50-5 लाख

जीएनएम कोर्स की बाद कौन सी नौकरी कर सकते हैं ?

जीएनएम कोर्स करने के बाद उम्मीदवार नीचे बताई गई समस्त जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि जीएनएम कोर्स करने के बाद अधिकांश उम्मीदवारों की इच्छा होती है कि वह सरकारी जॉब करें जीएनएम कोर्स के बाद सरकारी नौकरी के विषय में विस्तार से जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अवलोकन करें.

1.Home Care Job
2.big doctor’s assistant
3.Nursing Teacher
4.Child Nurse
5.forensic nurse
6.Social Worker
7.midwife nurse
8.Community Health Center
9.community nurse
10.Rural Health Center

FAQ: gnm course in delhi fees

जीएनएम कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है ?

जीएनएम कोर्स के अंदर महिला उम्मीदवारों को गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का देखभाल करना बताया जाता है इस कोर्स को करने के बाद महिला उम्मीदवार नर्स बन सकती हैं.

जीएनएम कोर्स करने से क्या बनते हैं ?

जीएनएम कोर्स आमतौर पर नर्स के लिए होता है यदि आप नर्स से भी उच्च पोस्ट की जॉब करना चाहते हैं तब आपको इसके लिए जीएनएम के बाद अन्य डिग्री कोर्स भी करने होंगे.

जीएनएम कोर्स किसे करना चाहिए ?

जीएनएम उन लोगों के लिए एक बहुत अच्छा करियर विकल्प है जो स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम करने में रुचि रखते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख में हमने आप लोगों को gnm course in delhi fees के विषय में व्यापक रूप से जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का अध्ययन किया होगा तब आप लोगों को दिल्ली में जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है ? इसके विषय की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी रही होगी.

Leave a Comment