मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?- कोर्स लिस्ट विस्तार से जानें टॉप विकल्प | Medical line Mein sabse Achcha course kaun sa hai?

मेडिकल लाइन में विभिन्न प्रकार के डिग्री कोर्स हैं जिनकी पढ़ाई करके उम्मीदवार मेडिकल क्षेत्र से संबंधित विभिन्न पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं जहां तक हम जानते हैं. प्रत्येक व्यक्ति की पसंद एक दूसरे से भिन्न हो सकती है विद्यार्थी बेहतर जॉब की तलाश में एक दूसरे से आगे जाना चाहते हैं और इसके लिए वह अक्सर सोचते रहते हैं की मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ?

मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ,Medical line Mein sabse Achcha course kaun sa hai,मेडिकल कोर्स के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं

दोस्तों यदि आप मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाना चाह रहे हैं और आपको इसके लिए सबसे अच्छे मेडिकल कोर्स के विषय में जानकारी चाहिए तो आज आप बहुत ही सही जगह पर उपस्थित हुए हैं. क्योंकि इस लेख में नीचे सर्वश्रेष्ठ मेडिकल लाइन के कोर्स के विषय में जानकारी दे रहे हैं बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े.

मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ?

डॉक्टर बनना बहुत से उम्मीदवारों का सपना होता है और इसके लिए वह मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है इसके विषय में जानकारी प्राप्त करके अपने सपने को साकार करना चाहते हैं. डॉक्टर बनने के इच्छुक उम्मीदवार एवं मेडिकल क्षेत्र से संबंधित अन्य तरह की जॉब करने के लिए उम्मीदवारों का यह जानना बेहद अनिवार्य है कि मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ?

नीचे हम लोगों को मेडिकल लाइन के सबसे अच्छे कोर्स के विषय में बताने जा रहे हैं जिनकी पढ़ाई करके आप डॉक्टर या फिर क्लीनिकल के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.

Serial numberHighest degree of doctorfull form
1BSMSBachelor of Siddha Medicine and Surgery
2MBBSBachelor of Medicine, Bachelor of Surgery
3BUMSBachelor of Unani Medicine and Surgery
4BYNSBachelor of Yoga and Naturopathy Sciences
5BDSBachelor of Dental Surgery
6BAMSBachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery
7MDDoctor of Medicine
8D.PharmaDiploma in Pharmacy
9B. PharmaBachelor of Pharmacy
10BPTBachelor of Physiotherapy

1. MBBS

विवरणब्यौरा
पाठ्यक्रम का नामबैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी एमबीबीएस
पाठ्यक्रम की अवधि5 साल 6 महीने
न्यूनतम आयु17 वर्ष
पात्रताकम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीकाराष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्कसरकारी कॉलेज में 2000 से 7.5 लाख तक प्राइवेट कॉलेज में लगभग 20 लाख

2. MDdoctor

विवरणब्यौरा
पाठ्यक्रम का नामDoctor of Medicine
पाठ्यक्रम की अवधि55. साल
न्यूनतम आयु18 वर्ष
पात्रताकम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीका(Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्क3 लाख से भी अधिक

 

3. BSMS

विवरणब्यौरा
पाठ्यक्रम का नामबैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी बीएमएस
पाठ्यक्रम की अवधि5 .5 साल
न्यूनतम आयु17 वर्ष
पात्रताकम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीका(Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्क“सरकारी कॉलेज NR 5,000-30,000  प्राइवेट कॉलेज NR 1,से 3 लाख

4. BUMS

विवरणब्यौरा
पाठ्यक्रम का नामबैचलर का यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी
पाठ्यक्रम की अवधि5 साल 5 महीने
न्यूनतम आयु18 वर्ष
पात्रताकम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीकाराष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्कNR 5.6 लाख

5. BYNSbook

विवरणब्यौरा
पाठ्यक्रम का नामBachelor of Naturopathy and Yogic Science
पाठ्यक्रम की अवधि4.5 साल
न्यूनतम आयु18 वर्ष
पात्रताकम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीकाराष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्क2 लाख से भी अधिक

6. BDS

विवरणब्यौरा
पाठ्यक्रम का नामबैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी बीडीएस
पाठ्यक्रम की अवधि5 साल
न्यूनतम आयु17 वर्ष
पात्रताकम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीकाराष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्कसरकारी कॉलेज में 1 लाख तथा प्राइवेट कॉलेज में लगभग 30 लाख

7. BAMSacademic

विवरणब्यौरा
पाठ्यक्रम का नामबैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी बीएएमएस
पाठ्यक्रम की अवधि5.5 साल
न्यूनतम आयु17 वर्ष
पात्रताकम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीकाराष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्क25000 से 3.2 लाख

8. D.pharma

कोर्सD.pharma
पूर्ण प्रपत्रफार्मेसी में डिप्लोमा
अवधि1-2 वर्ष
पाठ्यक्रम स्तरडिप्लोमा
क्षमतापीसीबी के साथ 10+2
फीसलगभग INR 45,000-1 लाख प्रति वर्ष
प्रवेश प्रक्रियायोग्यता/प्रवेश परीक्षा के आधार पर

9. B Pharmadoctor

पात्रता12वीं पास साइंस स्ट्रीम
कोर्स का नामबी फार्मा (बैचलर ऑफ फार्मेसी)
पाठ्यक्रम की अवधिचार वर्ष
बी फार्मा वेतनलगभग 15,000-80,000 रुपये प्रति माह
बी फार्मा कोर्स की फीसप्रति वर्ष लगभग 40,000-2,00,000 रु
आयु सीमा17-23 साल की होगी

10. BPT

कोर्स का नामबैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी)
पाठ्यक्रम स्तरअवर
पाठ्यक्रम की अवधिचार वर्ष
प्रवेश परीक्षाCUET, KCET, IPU CET, LPU NEST और NEET
लोकप्रिय कॉलेजएम्स दिल्ली, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, आदि।
पाठ्यक्रम शुल्क1 लाख रूपये – 5 लाख रूपये

मेडिकल कोर्स के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं

जैसे कि हम जानते हैं इंटर तक तो केवल पास होने के लिए ही परीक्षाएं देनी होती हैं लेकिन यदि उम्मीदवार बायोलॉजी से इंटर की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स की पढ़ाई करना चाहे,doctor

तो इसके लिए उन्हें प्रवेश परीक्षाएं देनी पड़ेगी दोस्तों अलग-अलग मेडिकल कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं भी अलग-अलग हो सकती हैं नीचे हमने आप लोगों को मेडिकल कोर्स के लिए भारत देश में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के नाम के विषय में जानकारी दी है.

Serial numberPravesh Pariksha name
1TS EAMCET
2NIPER Joint Entrance Examination
3NEET UG
4NEET PG
5KIITEE
6Jamia Millia Islamia Entrance Exam
7Central Universities Common Entrance Test
8AP EAMCET
9TS ECET

शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्स

नीचे मेडिकल लाइन के शॉर्ट टर्म कोर्स के विषय में जानकारी दी जा रही है प्रत्येक व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार किसी भी शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. मेडिकल लाइन में अपना करियर चुनने के लिए यह कोर्स बेहद उपयोगी एवं फायदेमंद है जिन्हें पढ़ने के बाद आप मेडिकल क्षेत्र की विभिन्न जब खोज सकते हैं.Graduation kya hota hai

Serial numberShort term Medical course name
1Plaster technician certificate course in Orthopaedics
2Ophthalmic technician course
3Hospital aides certificate course
4EEG-EMG technician course certificate
5CSSD technician course
6Certificate in Pulmonary function testing & Polysomnography
7Certificate in Medical records management
8Certificate in Dialysis technology
9Certificate in Clinical pastoral education
10Certificate course in Radiography
11Certificate course in ECG
12Certificate course for OT Technicians
13Postgraduate certificate course in health care administration

मेडिकल लाइन के ऑपरेशन थिएटर कोर्स

दोस्तों मेडिकल लाइन से संबंधित विभिन्न प्रकार के कोर्स हैं डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस कोर्स बेहद अनिवार्य होता है लेकिन यदि आप सर्जन डॉक्टर बनना चाहते हैं.doctor

तब आपको इसके लिए एमबीबीएस कोर्स के पश्चात ऑपरेशन थिएटर कोर्स की पढ़ाई करनी होगी नीचे मेडिकल लाइन के टॉप ऑपरेशन थिएटर कोर्स के विषय में बताया गया है.

Serial numberOperation theatre course name
1MSc Bioinformatics
2MSc / Diploma X-Ray technology
3MSc / Diploma Medical transcription.
4MSc operation theater techniques

बिना नेट के मेडिकल लाइन कोर्स

यहां पर हम आप लोगों को कुछ ऐसे लोकप्रिय मेडिकल कोर्स के विषय में बताएंगे जिनकी पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का प्रवेश एग्जाम नहीं देना पड़ता है. नीचे उन समस्त मेडिकल कोर्स के नाम दिए गए हैं जिनमें आप बिना किसी प्रवेश परीक्षा के एडमिशन ले सकते हैं.

serial numberwithout NEET Medical Line Course
1B.Sc Nursing
2B.Sc Audiology
3B.Sc MLT
4B.Sc Nutrition and Dietetics
5B.Sc Psychology
6B.Pharma
7D. Pharma

सबसे लोकप्रिय डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा एक छोटी अवधि का कोर्स होता है जो किसी व्यक्ति को किसी विशेष क्षेत्र में प्रशिक्षित करता है और सर्टिफिकेट प्रदान करता है डिप्लोमा करने की अवधि एक साल की होती है.University Gujarat

कई सरकारी और निजी संस्थान इस फील्ड में डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं डिप्लोमा कोर्स मेडिकल टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों से संबंधित होते हैं जिसमें से आप इच्छा अनुसार मेडिकल लाइन से भी डिप्लोमा कर सकते हैं.

Diploma courseAnnual salary
infection control nurse3 lakhs annually
Nursing Incharge –2 lakhs annually
emergency nurse2 lakhs annually
community health nursing3.5 lakh per year
nursing assistant2.5 lakh per year
Head Nursing Service4 lakhs annually

FAQ: मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है

मेडिकल लाइन में जाने के लिए क्या अनिवार्य है ?

मेडिकल लाइन में जाने के लिए समस्त उम्मीदवारों का 12वीं क्लास साइंस स्ट्रीम से होना बेहद अनिवार्य है क्योंकि इसके अभाव में विद्यार्थी मेडिकल लाइन के किसी भी डिग्री कोर्स की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं.

मेडिकल में सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है ?

आमतौर पर डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी यानी पीएचडी को सबसे बड़ी एकेडमिक डिग्री मानी जाती है.

डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल लाइन के किस कोर्स के अनिवार्यता है ?

भारत देश में डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस कोर्स बेहद अनिवार्य है डॉक्टर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस कोर्स की डिग्री होनी चाहिए.

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस लेख में हमने आप लोगों को मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ? इस तत्व के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया है. हम उम्मीद करते हैं आप लोगों को मेडिकल लाइन के सबसे अच्छे कोर्स से जुड़ी समझते जानकारी मिल गई होगी एवं यह जानकारी आप लोगों को मेडिकल लाइन में अपने सपने को सरकार मदद भी करेगी.

Leave a Comment