मेडिकल लाइन में विभिन्न प्रकार के डिग्री कोर्स हैं जिनकी पढ़ाई करके उम्मीदवार मेडिकल क्षेत्र से संबंधित विभिन्न पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं जहां तक हम जानते हैं. प्रत्येक व्यक्ति की पसंद एक दूसरे से भिन्न हो सकती है विद्यार्थी बेहतर जॉब की तलाश में एक दूसरे से आगे जाना चाहते हैं और इसके लिए वह अक्सर सोचते रहते हैं की मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ?
दोस्तों यदि आप मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाना चाह रहे हैं और आपको इसके लिए सबसे अच्छे मेडिकल कोर्स के विषय में जानकारी चाहिए तो आज आप बहुत ही सही जगह पर उपस्थित हुए हैं. क्योंकि इस लेख में नीचे सर्वश्रेष्ठ मेडिकल लाइन के कोर्स के विषय में जानकारी दे रहे हैं बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े.
डॉक्टर बनना बहुत से उम्मीदवारों का सपना होता है और इसके लिए वह मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है इसके विषय में जानकारी प्राप्त करके अपने सपने को साकार करना चाहते हैं. डॉक्टर बनने के इच्छुक उम्मीदवार एवं मेडिकल क्षेत्र से संबंधित अन्य तरह की जॉब करने के लिए उम्मीदवारों का यह जानना बेहद अनिवार्य है कि मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ?
नीचे हम लोगों को मेडिकल लाइन के सबसे अच्छे कोर्स के विषय में बताने जा रहे हैं जिनकी पढ़ाई करके आप डॉक्टर या फिर क्लीनिकल के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
Serial number
Highest degree of doctor
full form
1
BSMS
Bachelor of Siddha Medicine and Surgery
2
MBBS
Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery
3
BUMS
Bachelor of Unani Medicine and Surgery
4
BYNS
Bachelor of Yoga and Naturopathy Sciences
5
BDS
Bachelor of Dental Surgery
6
BAMS
Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery
7
MD
Doctor of Medicine
8
D.Pharma
Diploma in Pharmacy
9
B. Pharma
Bachelor of Pharmacy
10
BPT
Bachelor of Physiotherapy
1. MBBS
विवरण
ब्यौरा
पाठ्यक्रम का नाम
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी एमबीबीएस
पाठ्यक्रम की अवधि
5 साल 6 महीने
न्यूनतम आयु
17 वर्ष
पात्रता
कम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीका
राष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्क
सरकारी कॉलेज में 2000 से 7.5 लाख तक प्राइवेट कॉलेज में लगभग 20 लाख
2. MD
विवरण
ब्यौरा
पाठ्यक्रम का नाम
Doctor of Medicine
पाठ्यक्रम की अवधि
55. साल
न्यूनतम आयु
18 वर्ष
पात्रता
कम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीका
(Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्क
3 लाख से भी अधिक
3. BSMS
विवरण
ब्यौरा
पाठ्यक्रम का नाम
बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी बीएमएस
पाठ्यक्रम की अवधि
5 .5 साल
न्यूनतम आयु
17 वर्ष
पात्रता
कम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीका
(Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्क
“सरकारी कॉलेज NR 5,000-30,000 प्राइवेट कॉलेज NR 1,से 3 लाख
4. BUMS
विवरण
ब्यौरा
पाठ्यक्रम का नाम
बैचलर का यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी
पाठ्यक्रम की अवधि
5 साल 5 महीने
न्यूनतम आयु
18 वर्ष
पात्रता
कम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीका
राष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्क
NR 5.6 लाख
5. BYNS
विवरण
ब्यौरा
पाठ्यक्रम का नाम
Bachelor of Naturopathy and Yogic Science
पाठ्यक्रम की अवधि
4.5 साल
न्यूनतम आयु
18 वर्ष
पात्रता
कम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीका
राष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्क
2 लाख से भी अधिक
6. BDS
विवरण
ब्यौरा
पाठ्यक्रम का नाम
बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी बीडीएस
पाठ्यक्रम की अवधि
5 साल
न्यूनतम आयु
17 वर्ष
पात्रता
कम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीका
राष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्क
सरकारी कॉलेज में 1 लाख तथा प्राइवेट कॉलेज में लगभग 30 लाख
7. BAMS
विवरण
ब्यौरा
पाठ्यक्रम का नाम
बैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी बीएएमएस
पाठ्यक्रम की अवधि
5.5 साल
न्यूनतम आयु
17 वर्ष
पात्रता
कम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीका
राष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्क
25000 से 3.2 लाख
8. D.pharma
कोर्स
D.pharma
पूर्ण प्रपत्र
फार्मेसी में डिप्लोमा
अवधि
1-2 वर्ष
पाठ्यक्रम स्तर
डिप्लोमा
क्षमता
पीसीबी के साथ 10+2
फीस
लगभग INR 45,000-1 लाख प्रति वर्ष
प्रवेश प्रक्रिया
योग्यता/प्रवेश परीक्षा के आधार पर
9. B Pharma
पात्रता
12वीं पास साइंस स्ट्रीम
कोर्स का नाम
बी फार्मा (बैचलर ऑफ फार्मेसी)
पाठ्यक्रम की अवधि
चार वर्ष
बी फार्मा वेतन
लगभग 15,000-80,000 रुपये प्रति माह
बी फार्मा कोर्स की फीस
प्रति वर्ष लगभग 40,000-2,00,000 रु
आयु सीमा
17-23 साल की होगी
10. BPT
कोर्स का नाम
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी)
पाठ्यक्रम स्तर
अवर
पाठ्यक्रम की अवधि
चार वर्ष
प्रवेश परीक्षा
CUET, KCET, IPU CET, LPU NEST और NEET
लोकप्रिय कॉलेज
एम्स दिल्ली, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, आदि।
पाठ्यक्रम शुल्क
1 लाख रूपये – 5 लाख रूपये
मेडिकल कोर्स के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं
जैसे कि हम जानते हैं इंटर तक तो केवल पास होने के लिए ही परीक्षाएं देनी होती हैं लेकिन यदि उम्मीदवार बायोलॉजी से इंटर की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स की पढ़ाई करना चाहे,
तो इसके लिए उन्हें प्रवेश परीक्षाएं देनी पड़ेगी दोस्तों अलग-अलग मेडिकल कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं भी अलग-अलग हो सकती हैं नीचे हमने आप लोगों को मेडिकल कोर्स के लिए भारत देश में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के नाम के विषय में जानकारी दी है.
Serial number
Pravesh Pariksha name
1
TS EAMCET
2
NIPER Joint Entrance Examination
3
NEET UG
4
NEET PG
5
KIITEE
6
Jamia Millia Islamia Entrance Exam
7
Central Universities Common Entrance Test
8
AP EAMCET
9
TS ECET
शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्स
नीचे मेडिकल लाइन के शॉर्ट टर्म कोर्स के विषय में जानकारी दी जा रही है प्रत्येक व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार किसी भी शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. मेडिकल लाइन में अपना करियर चुनने के लिए यह कोर्स बेहद उपयोगी एवं फायदेमंद है जिन्हें पढ़ने के बाद आप मेडिकल क्षेत्र की विभिन्न जब खोज सकते हैं.
Serial number
Short term Medical course name
1
Plaster technician certificate course in Orthopaedics
2
Ophthalmic technician course
3
Hospital aides certificate course
4
EEG-EMG technician course certificate
5
CSSD technician course
6
Certificate in Pulmonary function testing & Polysomnography
7
Certificate in Medical records management
8
Certificate in Dialysis technology
9
Certificate in Clinical pastoral education
10
Certificate course in Radiography
11
Certificate course in ECG
12
Certificate course for OT Technicians
13
Postgraduate certificate course in health care administration
मेडिकल लाइन के ऑपरेशन थिएटर कोर्स
दोस्तों मेडिकल लाइन से संबंधित विभिन्न प्रकार के कोर्स हैं डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस कोर्स बेहद अनिवार्य होता है लेकिन यदि आप सर्जन डॉक्टर बनना चाहते हैं.
तब आपको इसके लिए एमबीबीएस कोर्स के पश्चात ऑपरेशन थिएटर कोर्स की पढ़ाई करनी होगी नीचे मेडिकल लाइन के टॉप ऑपरेशन थिएटर कोर्स के विषय में बताया गया है.
Serial number
Operation theatre course name
1
MSc Bioinformatics
2
MSc / Diploma X-Ray technology
3
MSc / Diploma Medical transcription.
4
MSc operation theater techniques
बिना नेट के मेडिकल लाइन कोर्स
यहां पर हम आप लोगों को कुछ ऐसे लोकप्रिय मेडिकल कोर्स के विषय में बताएंगे जिनकी पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का प्रवेश एग्जाम नहीं देना पड़ता है. नीचे उन समस्त मेडिकल कोर्स के नाम दिए गए हैं जिनमें आप बिना किसी प्रवेश परीक्षा के एडमिशन ले सकते हैं.
serial number
without NEET Medical Line Course
1
B.Sc Nursing
2
B.Sc Audiology
3
B.Sc MLT
4
B.Sc Nutrition and Dietetics
5
B.Sc Psychology
6
B.Pharma
7
D. Pharma
सबसे लोकप्रिय डिप्लोमा कोर्स
डिप्लोमा एक छोटी अवधि का कोर्स होता है जो किसी व्यक्ति को किसी विशेष क्षेत्र में प्रशिक्षित करता है और सर्टिफिकेट प्रदान करता है डिप्लोमा करने की अवधि एक साल की होती है.
कई सरकारी और निजी संस्थान इस फील्ड में डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं डिप्लोमा कोर्स मेडिकल टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों से संबंधित होते हैं जिसमें से आप इच्छा अनुसार मेडिकल लाइन से भी डिप्लोमा कर सकते हैं.
Diploma course
Annual salary
infection control nurse
3 lakhs annually
Nursing Incharge –
2 lakhs annually
emergency nurse
2 lakhs annually
community health nursing
3.5 lakh per year
nursing assistant
2.5 lakh per year
Head Nursing Service
4 lakhs annually
FAQ: मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
मेडिकल लाइन में जाने के लिए क्या अनिवार्य है ?
मेडिकल लाइन में जाने के लिए समस्त उम्मीदवारों का 12वीं क्लास साइंस स्ट्रीम से होना बेहद अनिवार्य है क्योंकि इसके अभाव में विद्यार्थी मेडिकल लाइन के किसी भी डिग्री कोर्स की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं.
मेडिकल में सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है ?
आमतौर पर डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी यानी पीएचडी को सबसे बड़ी एकेडमिक डिग्री मानी जाती है.
डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल लाइन के किस कोर्स के अनिवार्यता है ?
भारत देश में डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस कोर्स बेहद अनिवार्य है डॉक्टर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस कोर्स की डिग्री होनी चाहिए.
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस लेख में हमने आप लोगों को मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ? इस तत्व के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया है. हम उम्मीद करते हैं आप लोगों को मेडिकल लाइन के सबसे अच्छे कोर्स से जुड़ी समझते जानकारी मिल गई होगी एवं यह जानकारी आप लोगों को मेडिकल लाइन में अपने सपने को सरकार मदद भी करेगी.