12 वीं के बाद पशु चिकित्सा कंपाउंडर कोर्स – फीस ,प्रवेश ,पात्रता और कॉलेज | Pashu chikitsak compounder course

दोस्तों आज हम आप लोगों को अपने इस लेख के माध्यम से पशु चिकित्सा कंपाउंडर कोर्स की जानकारी देंगे क्योंकि बहुत से ऐसे छात्र हैं जो एक पशु चिकित्सा बनकर पालतू जानवरों की देखभाल करना चाहते हैं क्योंकि कुछ लोगो को जानवरों से बहुत ही ज्यादा लगाव रहता है.

जिनके कारण उनके घर में यदि किसी जानवर को किसी भी प्रकार की बीमारी या दिक्कत होती है तो वह तुरंत जानवर वाले डॉक्टर से संपर्क करते हैं, अपने जानवर का अच्छे से इलाज करवाते हैं ताकि उनके जानवरों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इस वजह से कुछ छात्र एक पशु चिकित्सा बनकर जानवरों की सेवा करने के लिए कंपाउंड कोर्स करना चाहते हैं.

पशु चिकित्सा कंपाउंडर कोर्स

ताकि बीमार जानवरों का इलाज कर सके और उनकी जान बचा सके अगर आप भी एक पशु चिकित्सा बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कोर्स करना पड़ेगा पशु चिकित्सा के लिए कई सारे कोर्स उपलब्ध हैं जिसके बारे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे तो चलिए हम आपको पशु चिकित्सा कंपाउंडर कोर्स के बारे में बताते हैं.

पशु चिकित्सा कंपाउंडर कोर्स

अगर आप एक पशु चिकित्सा बनकर पालतू जानवरों की सेवा करना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है हमारे देश में जानवरों के डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल क्षेत्र के अंतर्गत कई सारे compounder course उपलब्ध है इसके बारे में हमने आपको नीचे विवरण दे दिया है.

cat

आप हमारे द्वारा दिए गए कोर्स में से 12वीं पास करने के बाद कोई भी कोर्स कर सकते हैं यदि आप रेगुलर पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर प्रैक्टिकल के तौर पर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं और इसके बाद एक पशु चिकित्सा डॉक्टर बनकर जानवरों की देखभाल करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं.

S.R.12th के बाद Veterinary compounder Course
1.Bachelor of Veterinary Science
2.Bachelor in Veterinary Medicine
3.Bachelor of Science in Bio-Veterinary Science
4.Veterinary Nursing Diploma Course
5.Bachelor of Science in Animal Health
6.Bachelor in Bio Veterinary Science
7.Bachelor of Science in Pre-Veterinary Medicine

अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें: पशु चिकित्सक कोर्स नाम- योग्यता, सैलरी, कोर्स और कॉलेज लिस्ट | animal doctor course name

1. Bachelor of Veterinary Science

आप इस कोर्स को 12वीं पास करने के बाद ही कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए आपके पास 12वीं क्लास की मार्कशीट होना जरूरी है इसके साथ ही आप 12th क्लास में physics, chemistry, biology आदि विषय से पढ़ा हुआ होना भी जरूरी है तभी आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा आपको 12वीं क्लास में 50 परसेंट मार्क्स लाना आवश्यक है क्योंकि कुछ ऐसे संस्थान होते हैं जो मेरिट के आधार पर एडमिशन देते हैं और कुछ कॉलेज द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं यह कोर्स लगभग 4 से 5 साल का कोर्स होता है और इसकी फीस लगभग 10,000 से 1 लाख रुपए के बीच होती है.

अन्यथा अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग फीस निर्धारित होती है इसके अलावा यदि आप यह कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आप कहीं पर भी अच्छी खासी सैलरी के साथ नौकरी कर सकते हैं.

2. Bachelor in Veterinary Medicine

छात्रों को पशु चिकित्सा बनने के लिए यह कोर्स बहुत ही बेहतर कोर्स है इसे आप 12वीं क्लास पास करने के बाद कर सकते हैं इसके अंतर्गत आपको Animal Pathology, Animal Dietetics, Animal Farming, जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है यह 4 साल की अवधि वाला कोर्स होता है और इस कोर्स के बाद आप एक अच्छी खासी जॉब के साथ अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

3. Veterinary Nursing Diploma Course

12वीं क्लास पास करने के बाद पशु चिकित्सा बनने के लिए यह एक अच्छा कोर्स है जो 2 साल का होता है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं इसके अंतर्गत विद्यार्थी को जानवरों के विभिन्न रोगों को समझने और उसका इलाज करने के बारे में बताया और पढ़ाया जाता है इस कोर्स को करने के बाद आपको पशुओं के इलाज के बारे में अधिक अनुभव प्राप्त हो जाता है जैसे – जानवरों की बीमारियों का निवारण करने में आप बिल्कुल सक्षम हो जाते हैं.

4. Animal Production Diploma Course

पशु चिकित्सा डॉक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद यह कोर्स बहुत बेहतर कोर्स है लेकिन इसके लिए आपकी आयु 17 साल से अधिक होनी चाहिए यह कोर्स 1 से 2 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं और इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप 15 से 20,000 की नौकरी आसानी से कर सकते हैं.

10वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स

अगर आप में से कोई भी छात्र 10वीं की परीक्षा पास की है और वह इसके बाद पशु चिकित्सा डॉक्टर बनना चाहता है लेकिन उसे यह नहीं मालूम है कि पशु चिकित्सा बनने के लिए कौन से कोर्स किए जाते हैं ? तो हमने आप लोगों को दसवीं के बाद पशु चिकित्सा बनने के लिए देश में कराए जाने वाले कोर्सेज के बारे में जानकारी दी है.

animal

आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए कोर्सेज में से किसी भी कोर्स का चयन करके एडमिशन ले सकते हैं सामान्यत: यह सभी कोर्स लगभग 1 या 2 साल के अंदर पूरा हो जाते हैं और कोर्स पूरा करने के बाद पशु चिकित्सा डॉक्टर बनने के योग्य बन जाते है.

S.R.10th के बाद Veterinary Diploma Course  
1.Diploma in Veterinary Assistant
2.Diploma in Veterinary Pharmacy
3.Diploma in Dairy Farming
4.Diploma in Animal Husbandry and Diarying
5.Diploma in Dairy Technology
6.Diploma in Animal Health Care Worker
7.Diploma in Veterinary Lab Technician

पशु चिकित्सा क्या होता है ?

पशु चिकित्सा को वेटरनरी डॉक्टर के नाम से भी जाना जाता है यह वे डॉक्टर होते हैं जो पालतू जानवरों तथा सभी तरह के पशुओं की बीमारी का निवारण करते हैं तथा इसके साथ पशुओं का टीकाकरण भी करते हैं इसके अलावा यदि किसी जानवर का ऑपरेशन करना है तो जरूरत पड़ने पर पशुओं की सर्जरी एवं ऑपरेशन भी करते हैं.

animal treatment

वैसे बात की जाए पालतू जानवरों की तो हमारे देश में लोग पालतू जानवरों से अधिक लगाव रखते हैं कुछ ऐसे घर होते हैं जिनके घर पर यदि जानवर बीमार है तो उसके पीछे अधिक पैसा भी खर्च करते हैं वह किसी अच्छे पशु चिकित्सक को दिखाते हैं ताकि जानवर को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो क्योंकि जैसे हम लोग बीमार होते हैं तो डॉक्टर को दिखाया जाता है इसी तरह जानवरों के लिए भी डॉक्टर होते हैं जिनसे इलाज के लिए संपर्क करते हैं.

पशु चिकित्सा बनने के लिए योग्यताएं

पशु चिकित्सा बनने के लिए आपको आवश्यक योग्यताओं को प्राप्त करना होता है जिनके बारे में हमने नीचे बिंदु के माध्यम से बता दिया है अगर आपके पास यह सभी योग्यताएं प्राप्त नहीं है तो आप पशु चिकित्सा बनने के योग्य नहीं है इसलिए आपको सबसे पहले इन सभी जरूरी योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है तभी आप जानवरों के लिए एक पशु चिकित्सा डॉक्टर बन पाएंगे.

  1. पशु चिकित्सा बनने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा कर पास करना अनिवार्य है क्योंकि कुछ कॉलेज में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है जैसे – NEET, OUAT, AAU VET आदि.
  2. विद्यार्थी की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पूरा होना चाहिए.
  3. विद्यार्थी को 12वीं कक्षा में 45 से 50% मार्क्स लाना जरूरी है.
  4. पशु चिकित्सा के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है.
  5. पशु चिकित्सा के लिए हमारे भारत देश में होने वाले कोर्स की फीस 32,000 से 83,000 के आसपास है.

पशु चिकित्सा के लिए डिप्लोमा कोर्सेज की फीस

अगर हम पशु चिकित्सा के लिए डिप्लोमा कोर्सेज की फीस के बारे में बात करें तो इसकी फीस अलग-अलग विद्यालय में अलग-अलग निर्धारित होती है यह कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपको फीस महंगी पड़ सकती है जबकि सरकारी कॉलेज से यही कोर्स करते हैं तो उसके मुताबिक फीस कम रहती है.

note

लेकिन हम आपको बता दें कि आमतौर पर वेटरनरी डिप्लोमा कोर्सेज की फीस 50,000 से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए के आसपास होती है तथा इससे कम और ज्यादा भी हो सकती है आप लोग जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं पहले उस कॉलेज में जाकर वेटरनरी डिप्लोमा कोर्सेज की फीस के बारे में जानकारी कर सकते है.

भारत देश में पशु चिकित्सा कोर्स कराने वाले महाविद्यालय

जो छात्र पशु चिकित्सा कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए हमने यहां पर भारत देश में पशु चिकित्सा कोर्स कराने वाले महाविद्यालय और उनके स्थान के बारे में नीचे की सारणी के माध्यम से विवरण दिया है आप लोग इन सभी कॉलेज में से किसी एक कॉलेज में पशु चिकित्सा कोर्स करने के लिए प्रवेश ले सकते हैं.

S.R.UniversityAddress
1.Apollo College of Veterinary MedicineJaipur Rajasthan
2.College of Veterinary and Animal ScienceMaharashtra
3.Mahatma Gandhi Veterinary CollegeBharatpur Rajasthan
4.Bihar Veterinary CollegePatna
5.MumbaiMumbai University
6.Aligarh Muslim UniversityAligarh Uttar Pradesh
7.By BN UniversityRanchi
8.Veterinary College and Research InstituteChennai
9.Banaras Hindu UniversityBanaras Uttar Pradesh
10.Veterinary CollegeHassan Karnataka

पशु चिकित्सा कोर्स कितने साल का होता है ?

पशु चिकित्सा कोर्स आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन सा कोर्स कर रहे हैं ? वैसे तो अधिकतर डिप्लोमा कोर्स की अवधि 2 से 3 साल के बीच ही होते हैं लेकिन अगर हम पशु चिकित्सा बनने के लिए किसी ग्रेजुएशन डिग्री की बात करें तो इसमें आपको 5 से 6 साल का समय देना पड़ेगा क्योंकि इसमें 6 महीने की इंटर्नशिप भी शामिल रहती है जिसकी वजह से अधिक समय लगता है.

अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें: 10 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स लिस्ट ,फीस और टॉप कॉलेज | 10th ke bad Pashu chikitsa diploma course

पशु चिकित्सा की सैलरी

अगर आप पशु चिकित्सा की सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसकी सैलरी आपके अनुभव पर निर्भर करती है और आप किस पद पर नौकरी करते हैं ? इस पर निर्भर करती है यदि आप बड़े पद की नौकरी कर रहे हैं और आपका अनुभव अधिक है तो आपकी सैलरी ज्यादा रहेगी.

money

इसके अलावा यदि आप किसी बड़े लेवल से छोटे लेवल पर नौकरी कर रहे हैं और आपका तजुर्बा काम करने में अभी कम है तो आपकी सैलरी कम रहेगी लेकिन एक अच्छे पशु चिकित्सा की 1 महीने की सैलरी लगभग 45 से 50,000 के आसपास होती है इसके अलावा आपके अनुभव के मुताबिक सैलरी निर्धारित की जाती है.

FAQ: पशु चिकित्सा कंपाउंडर कोर्स

पशु चिकित्सा के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

अगर आप एक पशु चिकित्सा डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतर कोर्स veterinary science होता है आप इस कोर्स को करने के बाद एक अच्छे पशु चिकित्सा डॉक्टर बन सकते हैं.

12वीं के बाद कौन सा वेटरनरी कोर्स बेस्ट है?

12वीं के बाद वेटरनरी कोर्स करने वाले बेस्ट कोर्सेज निम्नलिखित हैं :
  • DVT (Veterinary Technician Diploma Course)
  • DVN (Veterinary Nursing Diploma Course)
  • DVPD ( Animal Production Diploma Course)
  • DVS (Veterinary Diploma Course) itc.

क्या नीट की परीक्षा बिना पास किए हुए पशु चिकित्सा बना जा सकता है ?

हाँ बिल्कुल आप नीट की परीक्षा बिना पास किए हुए भी पशु चिकित्सा बन सकते हैं क्योंकि कुछ ऐसे कॉलेज होते हैं जिनमे प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन नहीं दिया जाता है बल्कि मेरिट के आधार पर, आपके 12वीं क्लास में आए अंकों के आधार पर भी एडमिशन मिल जाता है इसलिए आपको 12वीं क्लास में अच्छे से अच्छे मार्क्स लाना अनिवार्य है. 

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने आप लोगों को पशु चिकित्सा कंपाउंडर कोर्स के बारे में जानकारी दी है इसके अलावा पशु चिकित्सा से जुड़े अन्य सवालों के भी उत्तर आपको हमारे इस लेख में मिलेंगे क्योंकि हमने ज्यादा से ज्यादा जानकारियां आप लोगों को शेयर कर दी है ताकि आप लोगों को पशु चिकित्सा से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिल सके.

हम उम्मीद करते हैं कि यदि आपने हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बेहद उपयोगी साबित हुई होगी और पशु चिकित्सा कंपाउंडर कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी. धन्यवाद!

Leave a Comment