हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे पायें ? योग्यताएं, सैलरी और आवश्यक डॉक्यूमेंट | Hospital me guard ki naukari

12th पास करने के पश्चात यदि आप हॉस्पिटल में एक सिक्योरिटी गार्ड बनकर नौकरी करना चाहते हैं लेकिन आपको यह जानकारी नहीं है कि अस्पताल में गार्ड की नौकरी कहां और कैसे मिलेगी इसके लिए आप वेबसाइट का सहारा ले सकते है जैसे – Indeed.com , naukri.com आदि वेबसाइट पर जाकर गार्ड की नौकरी के लिए जानकारी कर सकते है.

हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी

आज के इस लेख में आपको हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसके अलावा गार्ड की नौकरी पाने के लिए योग्यताएं तथा अस्पताल में गार्ड की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी देंगे. इसके लिए आप लोग हमारे इस लेख के अंत तक बन रहे ताकि आपको सभी जानकारियां मिल सके तो चलिए हम आपको हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी के बारें में बताते है.

हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी | Hospital me guard ki naukari

यदि आप हॉस्पिटल में एक गार्ड के पोस्ट पर कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारी वैकेंसी निकलती है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कर सकते हैं तो हम यहां पर जानते हैं सरकारी अस्पताल और प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी के बारे में.

1. सरकारी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी

ज्यादातर कैंडिडेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए सरकारी हॉस्पिटल पाने की तलाश में रहते हैं क्योंकि जो सरकारी अस्पताल होते हैं उसमें समय-समय पर हॉस्पिटल के सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्ती निकलती है और इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे जाते हैं जैसे –

गार्ड

एआईआईएमएस अस्पताल गार्ड भर्तीAIIMS hospital guard recruitment
आरआईएमएस अस्पताल गार्ड भर्तीRIMS Hospital guard recruitment
एसएसजी अस्पताल गार्ड भर्तीSSG Hospital guard recruitment

तथा हमारे भारत देश में जो भी सरकारी अस्पताल है उनमें भी गार्ड के पद पर भर्ती के लिए नौकरी निकलती है हालांकि ऐसे पदों की संख्या ज्यादा नहीं होती है बहुत कम ही भर्ती निकलती है क्योंकि सरकारी अस्पताल में जो भी कैंडिडेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है वह एक सरकारी नौकरी ही मानी जाती है इसलिए इस नौकरी के लिए एक निश्चित प्रक्रिया से गुजरना होता है.

उम्मीदवार को गार्ड की नौकरी के लिए मांगी गई सभी जरूरी शैक्षिक योग्यताओं का होना बहुत ही आवश्यक होता है इसके अलावा वह चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ-साथ और भी कुछ परीक्षाएं हो सकती हैं कैंडिडेट को सभी प्रक्रियाओं को पूरा करके ही सरकारी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिलती है.

2. प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी

प्राइवेट अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाने के लिए सरकारी अस्पताल की अपेक्षा ज्यादा आसान होता है क्योंकि प्राइवेट अस्पताल में अपने स्तर पर गार्ड की भर्ती करते हैं जबकि इसके लिए भी भर्ती निकाली जाती है इसके अलावा हमारे समाज में सरकारी अस्पतालों की तुलना में प्राइवेट अस्पताल की संख्या भी अधिक होती है.

guard

इसके कारण इसमें गार्ड की नौकरी की संख्या भी अधिक रहती है जो बड़े-बड़े शहर होते हैं वहां प्राइवेट हॉस्पिटल अधिक होते हैं जैसे कि दिल्ली , बेंगलुरु,  यूपी , एमपी ,  मुंबई आदि शहरों में प्राइवेट अस्पताल में गार्ड की नौकरी आसानी से मिल सकती है उसके लिए किसी भी प्रकार की परीक्षाएं भी नहीं देनी होती है.

हालांकि कुछ ऐसी प्राइवेट हॉस्पिटल होते हैं जिसमे गार्ड के पद पर नियुक्ति के लिए भर्ती निकलती है तो उसके लिए उम्मीदवार के पास से कुछ जरूरी योग्यताओं और उसकी जरूरी skill मांगी जाती है इसके अलावा इस नौकरी को हासिल करने के लिए आपको इंटरव्यू देना पड़ता है इसके बाद आप एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पा सकते हैं.

कुछ ऐसे app और वेबसाइट भी उपलब्ध है जिनकी सहायता से आप प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं और वहां पर सभी प्रकार की जॉब पोस्टिंग भी देखने को मिल जाती है इसलिए जो भी कैंडिडेट गार्ड की नौकरी पाने के लिए उत्सुक है वह समय-समय पर जॉब पोस्टिंग की जांच करते रहे.

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती निकलती रहती है जैसे – 

सुरक्षा पर्यवेक्षक भर्ती वेंकटेश्वर अस्पताल नई दिल्लीSecurity supervisor recruitment Venkateswara hospital New Delhi
सुरक्षा गार्ड भर्ती श्रीमान अस्पताल जालंधरSecurity guard recruitment shriman hospital Jalandhar
सुरक्षा गार्ड भर्ती इंडियाना अस्पताल और हृदय संस्थान मैंगलोर कर्नाटकSecurity guard recruitment Indiana hospital and heart Institute Mangalore Karnataka

इसके अलावा कुछ छोटे-मोटे प्राइवेट हॉस्पिटल होते है जहाँ पर आप खुद जाकर अस्पताल में बात करके डायरेक्ट गार्ड की नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं.

हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे पाएं ? | Hospital me guard ki naukri kaise paye ?

यदि आपने 12th पास कर लिया है और आप एक फ्रेशर है तो अगर आप अस्पताल में गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि गार्ड की नौकरी कैसे पाए तो हम यहां पर आप लोगों को बताएंगे गार्ड की नौकरी पाने के लिए क्या तरीका हो सकता हैं.

गार्ड

गार्ड की नौकरी के लिए अधिकतर हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार का कोई कार्य अनुभव नहीं मांगा जाता है आप अस्पताल में गार्ड की नौकरी तीन तरीकों से पा सकते हैं जिसकी जानकारी हमने नीचे दिए गए लेख में बता दी है.

1. through job website

यदि आप इसी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आप गूगल के माध्यम से जानकारी कर सकते हैं इसके लिए आप गूगल पर Hospital Security Guard Jobs Near Me लिखकर खोज सकते है इसके बाद आपको वहां पर कई सारी जॉब वेबसाइट में गार्ड के लिए  job की वैकेंसी देखने को मिलेगी.

जिसमें आप पूरी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यदि आप जॉब करने के लिए योग्य हैं तो सबसे पहले आपको वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाना है उसके बाद अपना  बायोडाटा अपलोड करेंगे फिर जॉब के लिए आवेदन कर देना है.

यदि आपका बायोडाटा नौकरी के लिए सही लगता है तो कंपनी के HR आपको कॉल करेंगे और नौकरी के लिए Interview देने के लिए आपको बुलाएंगे उसके बाद यदि आप अपना इंटरव्यू निकाल लेते हैं तो आपको अस्पताल में security guard की जॉब मिल सकती है.

गार्ड की नौकरी करने के लिए आप indeed.com , naukri.com जैसी वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं हम यहां पर लिंक शेयर कर देंगे आप लोग लिंक की मदद से वेबसाइट पर जा सकते हैं.

indeed.comनौकरी के लिए अप्लाई करें 
naukri.comनौकरी के लिए अप्लाई करें 
sulekha.comअप्लाई करें 

2. through security services agency

आप हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी सुरक्षा सेवा एजेंसी के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं जो सुरक्षा कार्य की प्लेसमेंट करवाते हैं आप उनके कार्यालय में जाकर नौकरी रिक्ति के बारे में जानकारी कर सकते हैं या फिर आप गूगल की मदद से एजेंसियों का पता लगा सकते हैं.

इसके लिए आपको गूगल पर security guard agency search ( सुरक्षा गार्ड एजेंसी खोज ) करना होगा तभी आपको उनका पता मिल पाएगा लेकिन आपको इस तरह की एजेंसी से बच के रहना होगा क्योंकि वहां पर पैसों की डिमांड की जाती है वैसे कुछ छोटे-मोटे खर्चे तो लोगों के पास होते ही है और वह खर्च करते भी हैं.

लेकिन यदि पैसों की डिमांड ज्यादा करते हैं तो आप उनसे सतर्क हो जाएं इसके अलावा आप एजेंसी में जाकर एक या भी जानकारी कर सकते हैं कि एजेंसी के माध्यम से कितने कैंडिडेट को जॉब दिलाई गई है अर्थात यह विश्सवासनीय है या नहीं.

3. reference के माध्यम से

आप गार्ड की नौकरी के बारे में अपने किसी जान पहचान वाले व्यक्ति से भी संपर्क कर सकते हैं यदि आपका कोई मित्र किसी अस्पताल में जॉब करता है तो आप उससे भी गार्ड की जॉब की वैकेंसी के बारे में जानकारी ले सकते हैं या फिर आप किसी ऐसे व्यक्ति से जानकारी कर सकते हैं.

जिन्हें एक अच्छी सुरक्षा परामर्श एजेंसी के बारे में बहुत ही ज्यादा जानकारी हो तो आप उनकी मदद ले सकते हैं और एक गार्ड की नौकरी हासिल कर सकते हैं.

हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी के लिए योग्यताएं | Hospital me guard ki naukari ke liye abilities

यदि आप आप हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण योग्यताएं होना बहुत ही जरूरी है जो इस प्रकार है –

teacher

  1. गार्ड की नौकरी के लिए मान्यता प्राप्त कॉलेज से 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
  2. गाड़ी की नौकरी पाने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होना अनिवार्य है.
  3. इसके लिए आपका वजन लगभग 55 किलो से अधिक चाहिए.
  4. यदि आप एक पुरुष है तो गार्ड की नौकरी के लिए आपकी ऊंचाई न्यूनतम 160 cm तथा यदि कोई महिला है तो उसके लिए 150 cm की हाइट होना बहुत ही जरूरी है.
  5. गार्ड की नौकरी करने के लिए आपको हिंदी और इंग्लिश आना और लिखना बहुत ही जरूरी है लेकिन अंग्रेजी लिखना जरूर आना चाहिए.
  6. आपको शारीरिक रूप से तथा मानसिक रूप से हर तरह से स्वस्थ होना जरूरी है.
  7. सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
  8. गार्ड की नौकरी पाने के लिए आपकी भाषा सरल और मधुर आवाज में होनी चाहिए और आपका स्वभाव अच्छा होना चाहिए.

हॉस्पिटल में गार्ड की जॉब के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट | Hospital me guard ki job ke liye important documents

अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाने के लिए अस्पताल द्वारा कैंडिडेट से कुछ आवश्यक कागजात मांगे जाते हैं जिसके अनुसार आपको नौकरी मिलती है तो हम यहां पर आवश्यक कागजात के बारे में जानकारी दी है आप लोग सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए सभी कागजात को एकत्रित कर ले .

Document

आवश्यक कागजात जैसे –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • संक्षिप्त विवरण
  • बैंक खाता
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • एनसीसी प्रमाणपत्र ( यदि कोई हो )

हॉस्पिटल में गार्ड की जिम्मेदारियां | Hospital me guard ki Responsibilities

अस्पताल में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की बहुत बड़ी जिम्मेदारियां होती है और उन जिम्मेदारियां को संभालना उनका कर्तव्य है तो हम यहां पर आप लोगों को बिंदु के माध्यम से एक गार्ड की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी है जो आप लोगों के लिए मददगार है.

  • अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड को अस्पताल की रखवाली करना होता है और सभी प्रकार की समस्या का निवारण करना रहता है.
  • अस्पताल में डॉक्टर का या फिर जो भी अधिकारी है उनके द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करना होता है.
  • मरीज के जांच के लिए या जो भी सामान होती है उनको व्यवस्थित काउंटर पर रखना और सभी उपकरणों की देखरेख करना होता है.
  • अस्पताल के सभी डॉक्टर और जो अन्य कर्मचारी होते है उनकी देखरेख करना यानी उनकी जरूरत को पूरा करना रहता है.
  • अस्पताल में आने वाले मरीजों को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षा उपलब्ध करना होता है.
  • अस्पताल के बाहर जो भी वाहन होते हैं उनको सही जगह पर लगाना तथा पार्किंग करवाने में वाहन के चालक की सहायता करना होता है.
  • यदि किसी प्रकार की अस्पताल में भीड़ एकत्रित है तो भीड़ को खत्म करना यानी कंट्रोल करना और लोगों को शांत रखना होता है.
  • अस्पताल में जो भी जरूरी उपकरण रहते है उनकी लोकेशन के बारे में पता रखना जैसे कि आग बुझाने का यंत्र, स्ट्रेचर, व्हीलचेयर आदि की जानकारी रखना होता है.

हॉस्पिटल में गार्ड की सैलरी | Hospital me guard ki salary

जब कोई व्यक्ति अस्पताल में एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने जाता है तो आमतौर पर उसकी सैलरी शुरुआत में लगभग 8000 से 15000 के बीच होती है क्योंकि जब कोई व्यक्ति पहली बार यह नौकरी जॉइन करता है तो उसमें PF and ESI दोनों मिले हुए होते हैं तथा कुछ हॉस्पिटलों में इसके साथ-साथ सिक्योरिटी गार्ड को भोजन एवं आवास भी मुफ्त में दिया जाता है.

note

कुछ ऐसे भी हॉस्पिटल है जिनमे सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी इससे भी ज्यादा रहती है लेकिन उसके पीछे भी कोई ना कोई कारण होता है वैसे सैलरी अधिक होने के तीन कारण है जैसे –

  • अस्पताल का बुनियादी ढांचा कितना बड़ा है ?
  • अस्पताल कहाँ स्थित है ?
  • शामिल होने वाले उम्मीदवार के पास क्या कौशल हैं ?

आदि इन तीनो के आधार पर कुछ हॉस्पिटलों में सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी इससे अधिक भी रहती है.

अपने आस-पास के अस्पताल में गार्ड की नौकरी कैसे ढूंढें ? | Apne aas-paas ke hospital me guard ki naukari kaise dhoodhen ?

अपने आसपास के अस्पताल में गार्ड की नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से नौकरी ढूंढ सकते हैं क्योंकि ऑनलाइन माध्यम से नौकरी मिलने के अवसर ज्यादा रहते हैं और ऑफलाइन माध्यम से नौकरी मिलने के अवसर बहुत ही कम रहते हैं.

क्योंकि आज के युग में कई ऐसी कंपनियां और संगठन है जो जॉब वेकेंसी को ऑनलाइन प्रकाशित करती है और job को अप्लाई करने के लिए Contact Number and Interview Address भी देती है जिसके कारण कैंडिडेट को नौकरी खोजने और अप्लाई करना बहुत ही सरल हो गया है.

गार्ड

तो हमने यहां पर ऐसे ही अपने आसपास के अस्पताल के बारे में ऑनलाइन तरीकों से नौकरी खोजने की जानकारी दी है जिसकी जानकारी हमने नीचे दी गई लिंक की मदद से शेयर की है आप लोग लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने आसपास की नौकरी खोज सकते हैं और अप्लाई करने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

अपने आसपास की नौकरी खोजेंअप्लाई करें 

1. दिल्ली के हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी

यदि आप दिल्ली शहर के हैं या फिर दिल्ली के आसपास क्षेत्र में रहते हैं तो दिल्ली में कई सारे हॉस्पिटल है जहां पर आप गार्ड की नौकरी करने के लिए ज्वाइन कर सकते हैं यहां पर गार्ड की नौकरी की वैकेंसी निकलती रहती है जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं उसके बाद आप गार्ड की नौकरी कर सकते हैं.

दिल्ली के अस्पताल में एक सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी लगभग 12 हजार से 25 हजार रुपए होती है हम यहां पर दिल्ली के अस्पताल में गार्ड की नौकरी करने के लिए लिंक देंगे जिसकी मदद से आप सिक्योरिटी गार्ड की जॉब की लिस्ट देख सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं.

नौकरी का पतादिल्ली
गार्ड की सैलरी12000 से 25 000
नौकरी के लिए सूचीक्लिक करें

2. मुंबई के हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी

मुंबई एक बहुत ही प्रसिद्ध शहर है जहां पर सिक्योरिटी गार्ड की जॉब के अलावा भी कई तरह की जॉब पाने की संभावना रहती है वहां पर अस्पताल में कर्मचारियों की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता रहती है जिसमें सिक्योरिटी गार्ड की भी नौकरी रहती है इसके लिए अगर आप मुंबई या फिर मुंबई के आसपास क्षेत्र में रहते हैं.

तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके मुंबई के हॉस्पिटल गार्ड की नौकरी या अन्य नौकरी के लिए जॉब लिस्ट देख सकते हैं लेकिन मुंबई में एक खास बात यह है की गार्ड की नौकरी के लिए 8th और 10th पास की मार्कशीट मांगी जाती है तो इसलिए आपके पास यह दोनों कक्षाओं की मार्कशीट का होना बहुत ही आवश्यक है.

मुंबई के अस्पताल में एक गार्ड की सैलरी शुरुआत के समय 15 हजार से 25 हजार रुपए तक होती है.

नौकरी का पतामुंबई
सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी15 हजार से 25000
नौकरी के लिए जानकारी करेंक्लिक करें

3. उत्तर प्रदेश के हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी

उत्तर प्रदेश में बहुत सारे हॉस्पिटल है तथा और भी नए-नए बड़े-बड़े अस्पताल बन रहे हैं और वहां पर गार्ड की पद पर जॉब वेकेंसी निकलती रहती है लेकिन यदि आप उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पताल में गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कम से कम और 12th तक के शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता है.

और यदि प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करना चाहते हैं तो यदि आप थोड़ा कम भी पढ़े लिखे या नॉलेज कम होगा तब भी आपको नौकरी मिल सकती है उत्तर प्रदेश के अस्पताल में गार्ड की नौकरी पाने के लिए हमने यहां पर job posting की लिंक शेयर कर दी है आप नौकरी पाने के लिए लिक की मदद से उसके पद तक पहुंच सकते हैं और उसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

गार्ड

उत्तर प्रदेश के अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी 12000 से 20000 रुपए शुरुआती दौर में होती है.

नौकरी का पताउत्तर प्रदेश
वेतन12000 से 20000
नौकरी के लिए जानकारी प्राप्त करेंक्लिक करें

4. मध्य प्रदेश के हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी

मध्य प्रदेश भी उत्तर प्रदेश की तरह एक प्रसिद्ध और उभरता हुआ राज्य है स्वास्थ्यचर्या प्रणाली को सुधारने के लिए सरकार नए-नए अस्पताल क्लिनिक स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं  का निर्माण कर रही है और उसके साथ-साथ कई नए-नए प्राइवेट हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है.

जिसके कारण यहां का स्वास्थ्य प्रणाली काफी अच्छा बन रहा है और लोगों को लगातार रोजगार भी मिल रहा है मध्य प्रदेश के अस्पताल में गार्ड की नौकरी के लिए हजारों वैकेंसी निकलती है उसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं और एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए हमारे द्वारा लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको सिक्योरिटी गार्ड के नौकरी की पूरी लिस्ट देखने को मिल जाएगी और यहाँ के अस्पतालों में सुरक्षा गार्ड की सैलरी 10000 से 20000 रुपए होती है.

नौकरी का पतामध्य प्रदेश
सैलरी10000 से 20000
नौकरी के लिए जांच करेंक्लिक करें

8 घंटे सुरक्षा गार्ड की नौकरी कैसे मिलेगी ? | 8 hours security guard job kaise milegi ?

सभी अस्पताल में नौकरी के लिए अलग-अलग समय निर्धारित रहता है जो कैंडिडेट नौकरी करना चाहता है और वह कितने समय से कितने समय तक कर सकता है यह उसके हिसाब से ही तय किया जाता है.

secuirty गार्ड

जैसे कि अगर आपको 8 घंटे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करना है तो आप अस्पताल में 8 घंटे की सुरक्षा गार्ड की नौकरी रिक्त की निकली हुई भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद आप अस्पताल में 8 घंटे की duty कर सकते हैं.

हॉस्पिटल में गार्ड नौकरी की vacancy कितनी है ? | Hospital me guard job ki vacancy kitni hai ?

अस्पताल में गार्ड की नौकरी के लिए अलग-अलग प्रकार की वैकेंसी निकलती रहती है इसलिए जानकारी के मुताबिक यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि अस्पताल में गार्ड की जॉब की वैकेंसी कितनी है लेकिन हमने अलग-अलग क्षेत्र के अस्पतालों के गार्ड की नौकरी के लिए जानकारी दे दी है आप ऊपर दिए गए लिंक की सहायता से जॉब वैकेंसी देख सकते हैं और नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

FAQ: हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी

अस्पताल में शुरुआत के समय गार्ड की सैलरी कितनी होती है?

अस्पताल में शुरुआत के समय गार्ड की सैलरी लगभग 10 हजार से 15 हजार तक होती है फिर धीरे - धीरे सैलरी बढती रहती है कुछ दिनों बाद अच्छी खासी सैलरी मिलने लगती है.

सिक्योरिटी गार्ड का क्या कार्य होता है?

  • अस्पताल की रखवाली करना.
  • सभी प्रकार की समस्या का निवारण करना .
  • डॉक्टर के द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करना.
  • सभी उपकरणों की देखरेख करना.
  • सभी डॉक्टर और अन्य कर्मचारी की देखरेख करना तथा उनकी जरूरतों को पूरा करना रहता है.
  • मरीजों को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षा उपलब्ध करना.

गार्ड की हाइट कितनी होती है?

उम्मीदवार की लम्बाई कुल 157 cm होनी चाहिए तथा 157 cm हाइट भी होनी चाहिए.

दिल्ली में गार्ड की सैलरी कितनी है?

दिल्ली में गार्ड की नौकरी के लिए वेतन आपके अनुभव और skill पर निर्भर करता है आम तौर पर सैलरी की बात करें तो गार्ड का वेतन 16000 से 30000 तक होता है.

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आप लोगो को अपने इस लेख के माध्यम से हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कर दी है. इसके आलावा हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी आदि अभी तरह की गार्ड से सम्बंधित जानकारी बता दी है. हम उम्मीद करते है कि यदि आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा होगा तो आपको सभी आवश्यक जानकारी मिल जाएँगी और यह लेख फायदेमंद हुआ होगा. धन्यवाद !

Leave a Comment